Aurangabad

Jan 28 2024, 11:24

बड़ी खबर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे राज भवन, राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को सौंपा अपना इस्तीफा

डेस्क : बिहार की सियासत के लिए आज अहम दिन है. आज बिहार मे सत्ता परिवर्तन हो गया है। अभी-अभी राजभवन पहुंचकर सीएम नीतीश कुमार नें राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दें दिया है।  

इधर मुख्यमंत्री आवास 1, अण्णे मार्ग से लेकर राजभवन तक सुरक्षा के व्यापक इंतजामात किए गए हैं. सुरक्षा बलों को मुस्तैद कर दिया गया है। नीतीश के आवास 1, अण्णे मार्ग से लेकर राजभन तक की सड़क को छावनी में तब्दिल कर दिया गया है। अब से कुछ हीं घंटों में बिहार में एनडीए की सरकार बनने जा रही है. पटना के प्रमुख चाक चौराहों पर सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है। पटना के डीएम, एसएसपी मौके पर मौजूद हैं।

बता दें बिहार के सत्ता परिवर्तन के संभावना को लेकर बीजेपी प्रदेश कार्यालय बैठक हुई है। वहीं दूसरी ओर सीएम आवास पर जदयू विधायक दल की बैठक हुई । बैठक खत्म होने के बाद सीएम नीतीश कुमार राज्यपाल भवन पहुंचे। जहां उन्होंने अपना इस्तीफा दिया। साथ ही बीजेपी के समर्थन से सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

Aurangabad

Jan 28 2024, 11:08

बड़ी खबर : सीएम आवास पर चल रही जदयू विधायक दल की बैठक खत्म, राज्यपाल भवन के लिए निकले सीएम नीतीश कुमार

पटना : बिहार की सियासत के लिए आज अहम दिन है. आज बिहार मे सत्ता परिवर्तन हो सकता है. बिहार में नई सरकार के गठन की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. एक बार फिर से नीतीश कुमार पाला बदलते हुए बीजेपी के समर्थन से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। 

इधर इस अहम बदलाव और एकबार फिर बिहार के सत्ता परिवर्तन के संभावना के बीच एक ओर जहां बीजेपी प्रदेश कार्यालय बैठक जारी है। वहीं दूसरी ओर सीएम आवास पर चल रही जदयू विधायक दल की बैठक खत्म हो गई है। खबर है कि जदयू का महागठबंधन से नाता खत्म हो गया है। 

इसी बीच खबर सामने आई है कि सीएम नीतीश कुमार राज्यपाल भवन के निकल गए है। जहां पहुंच अपना इस्तीफा देंगे। साथ ही बीजेपी के समर्थन से सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। 

पटना से मनीष प्रसाद

Aurangabad

Jan 28 2024, 10:48

बड़ी खबर : बीजेपी विधायक दल की बैठक शुरु, सभी विधायक और वरिष्ठ नेता है मौजूद

पटना : बिहार की सियासत के लिए आज अहम दिन है. आज बिहार मे सत्ता परिवर्तन हो सकता है. बिहार में नई सरकार के गठन की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. एक बार फिर से नीतीश कुमार पाला बदलते हुए बीजेपी के समर्थन से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। 

इधर इस अहम बदलाव और एकबार फिर बिहार के सत्ता परिवर्तन के संभावना के बीच बीजेपी प्रदेश कार्यालय बैठक शुरु हो गई है। 

बैठक में बीजेपी के सभी विधायक के साथ-साथ कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद है। 

पटना से मनीष प्रसाद

Aurangabad

Jan 28 2024, 10:47

बड़ी खबर : सीएम आवास पर जदयू विधायक दल की बैठक शुरु, सभी विधायक और वरिष्ठ नेता है मौजूद

पटना : बिहार की सियासत के लिए आज अहम दिन है. आज बिहार मे सत्ता परिवर्तन हो सकता है. बिहार में नई सरकार के गठन की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. एक बार फिर से नीतीश कुमार पाला बदलते हुए बीजेपी के समर्थन से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। 

इधर इस अहम बदलाव और एकबार फिर बिहार के सत्ता परिवर्तन के संभावना के बीच एक ओर जहां बीजेपी प्रदेश कार्यालय बैठक जारी है। वहीं दूसरी ओर सीएम आवास पर जदयू विधायक दल की बैठक जारी है।  

संभावना जताई जा रही है कि बैठक खत्म होने के बाद सीएम नीतीश कुमार जदयू और बीजेपी के विधायकों के साथ राज्यपाल भवन पहुंच अपना इस्तीफा देंगे। साथ ही बीजेपी के समर्थन से सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। 

पटना से मनीष प्रसाद

Aurangabad

Jan 28 2024, 10:33

नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ आने पर बोलें बीजेपी के नेता व पूर्व मंत्री जनक चमार, राजनीति में कुछ भी असंभव नही

पटना : बिहार की सियासत के लिए आज अहम दिन है. आज बिहार मे सत्ता परिवर्तन हो सकता है. बिहार में नई सरकार के गठन की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. एक बार फिर से नीतीश कुमार पाला बदलते हुए बीजेपी के समर्थन से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। 

 वही नीतीश कुमार के एकबार फिर बीजेपी के साथ आने पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री जनक चमार ने कहा कि राजनीति मे दरवाजा खुलना और ना खुलना लगा रहता है। हमलोग दरवाजे पर् हिी खड़े है।जो भी पार्टी का निर्णय होगा उसे बीजेपी का हर कार्यकर्ता मानेगा।

वहीं आज दोपहर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के पटना आने की बात पर कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष है। उनके आने पर खुशी होती है।

पटना से मनीष प्रसाद

Aurangabad

Jan 28 2024, 10:32

कुछ देर बाद शुरु होने जा रही बिहार बीजेपी विधायक दल की बैठक, नेताओं का पार्टी कार्यालय पहुंचना जारी

पटना : बिहार की सियासत के लिए आज अहम दिन है. आज बिहार मे सत्ता परिवर्तन हो सकता है. बिहार में नई सरकार के गठन की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. एक बार फिर से नीतीश कुमार पाला बदलते हुए बीजेपी के समर्थन से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। 

इधर इस अहम बदलाव और एकबार फिर बिहार के सत्ता में आने की संभावना के बीच बिहार बीजेपी विधायक दल की अहम बैठक कुछ देर में ही शुरु होने वाली है। 

बैठक में शामिल होने के लिए बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का पार्टी कार्यालय पहुंचने का सिलसिला शुरु हो चुका है। बीजेपी सांसद व केन्द्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय, पूर्व डिप्टी सीएम रेणू देवी, सैयद शाहनवाज हुसैन, मंगल पांडेय समेत कई वरिष्ठ नेता पार्टी कार्यालय पहुंच चुके है। 

पटना से मनीष प्रसाद

Aurangabad

Jan 28 2024, 09:47

*बड़ी खबर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलने का मांगा समय, सुबह 10.30 बजे होगी दोनो की मुलाकात*

डेस्क : बिहार की सियासत के लिए आज अहम दिन है. आज बिहार मे सत्ता परिवर्तन हो सकता है. बिहार में नई सरकार के गठन की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. एक बार फिर से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. भाजपा के सरकार में शामिल होने से पहले शनिवार की शाम भाजपा विधायकों की बैठक हुई. भाजपा नेतृत्व ने बैठक के दौरान विधायकों से समर्थन पत्र पर साईन करा लिया. अपने विधायकों के समर्थन पत्र को भाजपा नेतृत्व अब नीतीश कुमार को सौंपेगा.  

इसी बीच इस वक्त एक बड़ी खबर मुख्यमंत्री आवास से निकलकर सामने आ रही है. सीएम नीतीश कुमार ने राजपाल से मिलने का समय मांग लिया है वहीं राज्यपाल की ओर से आज सुबह 10:30 बजे मिलने का समय मिला है. ऐसी संभावना है कि सीएम राज्यपाल से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपेंगे और नई सरकार बनाने का सीएम नीतीश कुमार दावा पेश करेंगे या नीतीश कुमार 9 वीं बार मुख्यमंत्री पद का शपथ लेंगे और यह शपथ ग्रहण समारोह देर शाम होने की पूरी संभावना जताई जा रही है।

वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में आज होने वाली बैठक के बाद विधानमंडल दल के नेता विजय सिन्हा बिहार प्रभारी विनोद तावड़े समर्थन पत्र लेकर सभी विधायकों के साथ एनडीए विधानमंडल की बैठक में सम्मिलित होंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यपाल को त्याग पत्र सौंप कर एनडीए के नेतृत्व में नई सरकार बनाने का राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के समक्ष दावा पेश करेंगे। दोपहर बाद नई सरकार शपथ लेगी.

खबर है कि मुख्यमंत्री के अलावे तीन दल के नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे. वे नौवीं दफे आज रविवार को सीएम पद की शपथ लेंगे. इनके साथ भाजपा कोटे से दो लोग डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे. 

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री को छोड़कर जेडीयू और भाजपा से तीन-तीन लोगों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी. वहीं एक जीतनराम मांझी की पार्टी हम से मंत्री बनाया जाएगा. हालांकि मांझी ने नई डिमांड रख दी है. जीतनराम मांझी की तरफ से कहा गया है कि उन्हें दो मंत्री का पद मिले. बताया जाता है कि भाजपा कोटे से जो दो डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे उसमें एक अतिपिछड़ा समाज से होगा. वहीं एक दलित वर्ग से होगा. वहीं एक अपर कास्ट से मंत्री बनाए जाएंगे. जेडीयू की बात करें तो तीन लोगों में विजय चौधरी,बिजेन्द्र प्रसाद यादव संजय झा या अशोक चौधरी में से किसी एक को मंत्री बनाया जाएगा.

Aurangabad

Jan 27 2024, 20:20

बीआरबीसीएल में हर्षोल्लास से मनाया गया 75 वां गणतंत्र दिवस

नबीनगर(औरंगाबाद): बीआरबीसीएल में 26 जनवरी को हर्षोल्लास के साथ 75वें गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रवि प्रकाश ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान सीआईएसएफ के जवानों ने कदम-ताल कर राष्ट्र के प्रति अपनी श्रद्धा और सम्मान का प्रदर्शन किया। 

गणतंत्र दिवस पर संबोधित करते हुए श्री प्रकाश ने परियोजना परिवार के समस्त सदस्यों तथा आसपास के ग्रामीणजनों को हार्दिक शुभकामनायें दी। राष्ट्र निर्माण में स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को याद किया। 

साथ ही बीआरबीसीएल परियोजना की उपलब्धियों का ज़िक्र करते हुए सभी को बधाई दी। कार्यक्रम के अवसर पर परियोजना के विभिन्न विभागों में कार्य कर रहे कर्मचारियों में से पिछले वर्ष के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को सीईओ मेरिटोरियस पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 

बाल भवन और श्री श्री अकादमी के बच्चों द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें राष्ट्रीय एकता तथा देश भक्ति पर आधारित गीत एवं नृत्य के कई आकर्षक कार्यक्रम शामिल थे।

 नेताजी सुभाष चंद्र बोस खेल परिसर में अयोजित समारोह में संगिनी लेडीज क्लब सहित विभागाध्यक्षों, वरिष्ठ अधिकारियों, सीआईएसएफ़ के अधिकारियों एवं जवानों, यूनियन, एसोसिएशन के प्रतिनिधियों सहित सोन ऊर्जा टाउनशिप और आसपास के गांवों वासियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Aurangabad

Jan 27 2024, 20:12

किशोर न्याय अधिनियम पर मण्डल कारा के किशोर कैदियों के बीच आयोजित किया गया जागरूकता कार्यक्रम

  

       

औरंगाबाद: माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार जेलो में किशोरो की पहचान करने और कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए अखिल भारतीय अभियान के तहत मण्डल कारा, औरंगाबाद में किशोर न्याय अधिनियम पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। 

इस कार्यक्रम के तहत 10 दिवसीय चलने वाले वृहत कार्यक्रम के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुकुल राम द्वारा मण्डल कारा, औरंगाबाद के किशोर कैदियों के बीच जागरूकता कार्यक्रम का पहला चरण शुरू करते हुए जागरूक किया गया। इस अवसर पर काराधीक्षक सुजीत कुमार झा उपस्थित रहें। 

        

जागरूकता कार्यक्रम में सचिव सुुकुल राम ने किशोर बंदियों से कहा कि 26 जनवरी गणतत्र दिवस के अवसर पर किशोरो की पहचान करने और उन्हें विधिक सहायता उपलब्ध कराने हेतु अखिल भारतीय अभियान शुरू किया गया है इसी कड़ी में आज यह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया है। 

इस अवसर पर बताया गया कि किशोरो की पहचान करने के लिए जेल भ्रमण अधिवक्ता समूह की टीम आप लोगो से जो भी जानकारी मांगती है तथा पुछती है तो आप बेहिचक समस्त जानकारियो को दें कोई भी जानकारी ऐसी नहीं मांगी जा रही है जो आपके विरूद्ध हो बल्कि समस्त जानकारियों में आपका ही हक अधिकार एवं लाभ पहुचाने के उद्देष्य से ही मांगी जा रही है ताकि डाटा तैयार कर आपसे प्राप्त जानकारियो के उपरान्त आपको किशोर के तहत प्रदत्त हक एवं अधिकार उपलब्ध कराया जा सके। 

अतः बेहिचक आप जानकारी उपलब्ध करायें। प्राधिकार पुरी तरह से आपके किशोर हक के लिए कार्य कर रहा है। साथ ही आप लोगो को किसी भी तरह की विधिक सहायता की जरूरत हो तो आप टीम के सदस्य को अथवा जेल भ्रमण अधिवक्ता को बतायें हम तत्काल आप सभी को विधिक सहायता उपलब्ध कराने का विश्वास दिलाते है।

        

इस अवसर पर काराधीक्षक सुजीत कुमार झा द्वारा सचिव को बताया गया कि प्रारम्भिक तौर पर किशोरो की पहचान की गयी है और किशोरो से सम्बन्धित कुछ दस्तावेजों को इकत्र करने की कार्रवाई की जा रही है। काराधीक्षक द्वारा बताया गया कि माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किशोरो की पहचान और इससे सम्बन्धित प्राप्त पृष्ठभूमि के आलोक में कारा स्तर से कार्रवाई करने में हर संभव सहयोग किया जायेगा।

Aurangabad

Jan 27 2024, 19:20

एनटीपीसी नबीनगर में धूम धाम से मना 75वां गणतंत्र दिवस, भारत के विकास में एनटीपीसी का अहम् योगदान : मुख्य महाप्रबंधक, एनटीपीसी नबीनगर

एनटीपीसी नबीनगर (नबीनगर सुपर थर्मल पावर स्टेशन) ने 75वां गणतंत्र दिवस आवासीय परिसर स्थित स्टेडियम में धूमधाम से मनाया।

 

समारोह के मुख्य अतिथि, मुख्य महाप्रबंधक श्री चन्दन कुमार सामंता 

ने राष्ट्र ध्वज फहराकर परेड की सलामी को स्वीकार किया। आयोजित परेड में CISF के साथ साथ बाल भारती पब्लिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय एवं बाल भवन के छात्र- छात्रों ने भी भाग लिया।

इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री चन्दन कुमार सामंता ने परियोजना परिवार के समस्त सदस्यों को हार्दिक शुभकामनायें देते हुए कहा की भारत के विकास में एनटीपीसी का अहम् योगदान है।

परेड के बाद बाल भारती पब्लिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय एवं बाल भवन के छात्र छात्राओं तथा स्वरा महिला संघ के सदस्यों द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें राष्ट्रीय एकता तथा देश भक्ति पर आधारित गीत एवं नृत्य के कई आकर्षक कार्यक्रम शामिल थे।

इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक ने प्लांट के कर्मचारियों को उनकी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मेरिटोरियस पुरस्कार के सम्मानित किया। 

साथ ही केन्द्रीय केंद्रीयऔद्योगिक सुरक्षा बल के जवानो एवं DGR Guards को भी उनके प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। मुख्य महाप्रबंधक श्री चन्दन कुमार सामंता के अलावा DG CISF श्री राघवेन्द्र सिंह भी कार्यकर्म में उपस्थित रहे। समारोह के अन्त में अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री रॉय थॉमस ने सभी को कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए धन्यवाद दिया।