*2 दिन पूर्व प्रदेश से लौटे युवक की जली हुई लाश बरामद,मचा हड़कंप*
सुल्तानपुर, 2 दिन पूर्व प्रदेश से लौटे युवक की जली हुई लाश बरामद। युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से गांव में फैली सनसनी। कोतवाली देहात के मेडिकल कालेज दूबेपुर के पास का मामला। मृतक पूर्व में करता था बकरी पालन व्यवसाय। मृतक की पहचान 24 वर्षीय विक्रांत वर्मा के रूप में हुई, मौके पर भारी भीड़ जमा। कोतवाली देहात थानाध्यक्ष श्यामसुंदर बोले, युवक की आशनाई की वजह से लंबे समय से चल रही परिवार में कलह। घटना‌ के हर पहलू पर की जा रही जांच। पीएम रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी अग्रिम कार्रवाई।
*राम वन गमन मार्ग के साथ सुल्तानपुर शहर का नजारा अब अलग नज़र आएगा*
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में अयोध्या धाम में श्री राम जन्मभूमि के प्राण प्रतिष्ठा पर राम वन गमन मार्ग के साथ पूरे शहर का नजारा अब अलग नजर आएगा। जो शहर के आधा दर्जन पार्क से लेकर डिवाइडर और यही नहीं ऐतिहासिक इमारतें भी होंगे जगमग और तो और पर्यावरण पार्क में भजन गायको की सुरीली आवाज गुजेंगी बल्कि संध्या में राम भजन से पूरा शहर गुजेगा,नगरपालिका अध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल की देखरेख में रामबन गमन मार्ग पर पड़ने वाली पयागीपुर ओवर ब्रिज पर रामायण से जुड़ी चित्रकला से वॉल पेंटिंग भी कराई जा रही है। जिससे आने जाने वाले देख लोगों के दिलों को सुकून मिलेगा।
*रेल पटरियों के दोहरीकरण कार्य और अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के चलते कईयों ट्रेनों के आवागमन रूट में बदलाव*
सुल्तानपुर यूपी से बाराबंकी,अयोध्या कैंट और जफराबाद मार्ग पर रेल पटरियों के दोहरीकरण कार्य चलने और अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के कारण कईयों ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है। जो अयोध्या कैंट से लखनऊ को जाने वाली ट्रेनें थी अब वह सुल्तानपुर से होकर गुजरेगी। वंदेभारत एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनोें के मार्ग को डायवर्ट किया गया है। आनंदविहार टर्मिनस गाड़ी संख्या 22426
से अयोध्या कैंट जाने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस 23 जनवरी को लखनऊ वाया सुल्तानपुर होकर जाएगी। गरीब नवाज एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 15716 जो 22 व 23 जनवरी को लखनऊ वाया सुल्तानपुर होकर जौनपुर जाएगी।स्पेशल साबरमती एक्सप्रेस वहीं गांडी संख्या 09466 जो 22 जनवरी, गाड़ी संख्या 12226 कैफियात एक्सप्रेस 19 जनवरी, गाड़ी संख्या 13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस 18 व 19 जनवरी,फरक्का एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13483 जो 23 जनवरी,सदभावना एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 14017 जो 17 व 18 जनवरी समेत को मऊ-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 15025 जो अब 21 जनवरी सुल्तानपुर होकर जाएंगी।
*सुल्तानपुर के हिमांशु सिंह का मुंबई की रणजी टीम में हुआ सलेक्शन,जनपद में खुशी का माहौल*
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के मोतीगरपुर ब्लॉक के खरगपुर निवासी हिमांशु सिंह का मुंबई की रणजी टीम में चयन हुआ है। अब वह केरल के खिलाफ 19 जनवरी से 22 जनवरी तक त्रिवेंद्रम में होने वाले रणजी मैच में खेलते नजर आएंगे हिमांशु सिंह। इनके पिता वीरसेन सिंह उत्तर प्रदेश पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर देवरिया में कार्यरत हैं और मां सुनीता सिंह ग्रहणी हैं। जनपद
सुल्तानपुर क्रिकेट संघ के सचिव असद ने बताया कि हिमांशु के चयन पर गनपत सहाय पी.जी. कॉलेज स्थित डीसीए ग्राउंड पर सभी खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया है।
*उप महानिदेशक,UIDAI/नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रगति की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।*
*उप महानिदेश क,UID AI/नोडल अधिकारी द्वारा द्वारा विकास खण्ड पी0पी0 कमैचा के ग्राम पंचायत प्रतापपुर कमैचा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में किया गया प्रतिभाग।*

सुलतानपुर,विकसित भारत संकल्प यात्रा के उप महानिदेशक, यू0आई0डी0ए0आई0/नोडल अधिकारी शैलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक सहित सभी सम्बन्धित अधिकारियों के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा। प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। तत्पश्चात नोडल अधिकारी/उप महानिदेशक, UID AI द्वारा विकास खण्ड पी0पी0 कमैचा के ग्राम पंचायत प्रतापपुर कमैचा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नोडल अधिकारी/महानिदेशक, UID AI का राम मन्दिर का प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नोडल अधिकारी/महानिदेशक, UID AI के समक्ष 15 नवम्बर, 2023 से प्रारम्भ विकसित भारत संकल्प यात्रा की अब तक की उपलब्धियों का प्रस्तुतीकरण किया गया। उन्होंने केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से वंचित रह गये लोगों, जो विकसित भारत संकल्प यात्रा में संतृप्त किये गये, का डाटा प्रस्तुत किया गया,जिसकी मा0 नोडल अधिकारी द्वारा सराहना की गयी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि पूरी यात्रा के दौरान अब तक 6,11,588 लोगों ने यात्रा में प्रतिभाग किया। कुल- 2825 विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों द्वारा मेरी कहानी मेरी जुबानी‘ के अन्तर्गत अपने अनुभवों को साझा किया गया। कुल-393 वी.वी.आई.पी. लोगों द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्रतिभाग किया गया। उन्होंने अवगत कराया कि इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉलों को लगाकर अपनी योजनाओं से लोगों को संतृप्त किया गया, जिसकी संख्या- निम्न है। हेल्थ कैम्प में 1,43,955 लोगों की जॉच, टी.बी. जॉच 9,838 लोगों की, सिकल सेल एनीमिया में 52 लोगों की जॉच,आयुष्मान गोल्डेन कार्ड 95,756 बनाये गये, पीएम सुरक्षा बीमा योजना में 5,323, जीवन ज्योति बीमा योजना में 2,589 लोगों को कवर किया गया। इसी प्रकार कृषि क्षेत्र में ड्रोन के माध्यम से नैनो यूरिया व डीएपी का छिड़काव में लगभग 620 गॉवों को कवर किया गया। पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ 13,517 लोगों को दिया गया। किसान क्रेडिट कार्ड 870 लोगों का बनाया गया। इसी प्रकार विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर विभिन्न योजनाओं से वंचित रह गये लाभार्थियों को संतृप्त किया गया। विभिन्न विभागों के लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र वितरित किया गया। बैठक के अन्त में नोडल अधिकारी/उप महानिदेशक, यू0आई0डी0ए0आई0 ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी के कुशल निर्देशन में चलायी गयी विकसित भारत संकल्प यात्रा मा0 प्रधानमंत्री जी के उद्देश्यों को पूरा करने वाली रही है। उन्होंने सभी अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि 15 नवम्बर से प्रारम्भ विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अनुभवों को आप सब आगे भी जारी रखें। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी, 2024 समापन का एक पड़ाव मात्र है, आप सभी अधिकारी इस यात्रा के दौरान मिले अनुभवों को आगे भी जारी रखें तथा केन्द्र/राज्य सरकार की संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुँचायें। उन्होंने इस दौरान वंचित रह गये लोगों को जो यात्रा के दौरान विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं संतृप्त हुए हैं उन्हें भी धन्यवाद दिया। तत्पश्चात नोडल अधिकारी/उप महानिदेशक, यू0आई0डी0ए0आई0 शैलेन्द्र सिंह द्वारा विकास खण्ड पी0पी0 कमैचा के ग्राम पंचायत प्रतापपुर कमैचा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। इस दौरान उन्होंने बी.सी. सखी प्रियंका मौर्या, विद्युत सखी रेखा देवी सहित विभिन्न लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान ब्लाक प्रमुख अध्यक्ष सुषमा जायसवाल, ग्राम प्रधान पी0पी0 कमैचा द्वारा पुष्प गुच्छ देकर नोडल अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी का स्वागत किया गया। इस दौरान बी.सी. सखी प्रियंका मौर्या, विद्युत सखी रेखा देवी द्वारा मेरी कहानी मेरी जुबानी के अन्तर्गत अपने अनुभवों को साझा किया गया। नोडल अधिकारी द्वारा बी.सी. सखी प्रियंका मौर्या के प्रयासों की सराहना की गयी। इस दौरान नोडल अधिकारी/उप महानिदेशक, यू0आई0डी0ए0आई0 द्वारा विभिन्न विभागों यथा- स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, बेसिक शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के द्वारा अन्न प्राशन आदि स्टॉलों का अवलोकन कर संतृप्त किये गये लाभार्थियों की संख्या को जाना। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलों की सराहना की। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 ओ0पी0 चौधरी, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, डीसी मनरेगा अनवर शेख, परियोजना निदेशक(डी0आर0डी0ए0) के0के0 पाण्डेय, उप निदेशक कृषि रामाश्रय यादव, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आशीष कुमार सहित अन्य समस्त जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
*प्रभु श्रीराम की होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भगवान कुश की नगरी निकाली गई श्रीराम शोभायात्रा*
अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम की होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भगवान कुश की नगरी कुशभवनपुर यानि सुल्तानपुर में भी जोरशोर से तैयारियां चल रही हैं। इसी कड़ी में आज यहां श्रीराम शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए। इस दौरान कई श्रीराम लक्ष्मण सीता की झाकियों भी निकाली गई। जिसे देखने के लोगों का तांता लग गया। कहा जाता है की सुल्तानपुर कभी प्रभु श्रीराम के पुत्र कुश की राजधानी हुआ करती थी। यहां से अयोध्या की दूरी महज 60 किलोमीटर दूर हैं। ऐसे में आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर यहां भी खासा उत्साह है। जिले के सभी पौराणिक स्थल जहां जहां से प्रभु श्रीराम का नाता जुड़ा हुआ है,जैसे विजेथुआ महावीरन धाम,सीताकुंड घाट, धोपाप धाम इत्यादि पर,वहां वहां 22 जनवरी को तमाम तरह के आयोजन किए जा रहे हैं। ताकि इस ऐतिहासिक दिन को यादगार बनाया जा सके। इसी कड़ी में आज नगर क्षेत्र में एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई। गाजे बाजे के साथ निकाली गई इस शोभायात्रा में महिला पुरुषों के साथ साथ हजारों स्कूली बच्चे भी शामिल हुए और पूरी शोभायात्रा जय श्रीराम के नारों से गूंज उठी। झंडा बैनर के साथ साथ निकली इस शोभायात्रा में तमाम जनप्रतिनिधि भी बढ़चढ़ कर शामिल हुए। इनकी माने तो राम हमारी संस्कृति के प्रतीक हैं और आज हमारा समाज जो चाहे किसी भी धर्म जाति का हो वो उसी परंपरा को जीता है।
*उप जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में चौदहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन हेतु सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक हुई आयोजित।*
सुलतानपुर,उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पंकज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 25 जनवरी, 2024 चौदहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने के सम्बन्ध में सभी सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) द्वारा जिला मुख्यालय सहित समस्त शासकीय कार्यालयों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय, मतदाता पंजीकरण केन्द्र, बूथ स्तर पर मतदाता शपथ ग्रहण का आयोजन 25 जनवरी, 2024 को किया जायेगा। उन्होंने बताया कि आयोग से प्राप्त मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ का हिन्दी, अंग्रेजी व उर्दू अनुवाद की प्रति पूर्व की भॉति समस्त सम्बन्धित को पृथक से प्रेषित की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि चौदहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जनपद के स्कूल व कालेजों में 25.01.2024 को अवकाश की स्थिति में 24.01.2024 को शपथ ग्रहण का आयोजन कराया जायेगा। शपथ कार्यक्रम यथासम्भव खुले मैदान में किया जाय। इस अवसर पर प्रत्येक ईएलईसी से कम से कम 10 प्रतिभागियों की प्रतिभागिता सुनिश्चित करायी जाय तथा पूर्ण कार्यक्रम की उच्च गुणवत्ता के फोटोग्राफ्स/वीडियोग्राफ्स उपलब्ध करायें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस- 2024 का आयोजन प्रातः 11 बजे से तथा मतदाता शपथ का कार्यक्रम 11ः30 बजे से आयोजित किया जाना प्रस्तावित है तथा आयोग से दिशा-निर्देश प्राप्त होने पर समय में परिवर्तन हो सकता है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2024 को प्रभात फेरी का आयोजन किया जाय व उसकी फोटो करवरेज करायी जाय तथा फोटोग्राफ्स कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करायें। सभी सोशल मीडिया हैण्डल्स के माध्यम से #NVD 2024 प्रचारित किया जाय। उन्होंने बताया जनपद में राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2024 के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे- रंगोली, मेहंदी, पोस्टर, चित्रकला प्रतियोगिता आदि के साथ प्वाइंट विशेष रूप से PwD friendly बनाया जाय, सक्षम एप, सी-विजिल एप VHA व CEO Wbsite के क्यू0आर0 कोड का प्रदर्शन किया जाय। पुनरीक्षण-2024 में 18 वर्ष के पहली बार बने मतदाताओं को च्ूक् एवं थर्ड जेण्डर मतदाताओं को बैच लगाकर व मतदाता पहचान-पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। स्कूल/कालेजों व अन्य शैक्षणिक संस्थाओं में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित कर विजेताओं को सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 80 वर्ष से अधिक आयु के समस्त मतदाताओं का सत्यापन करा लिया जाय एवं 80 से वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सम्मानित किया जायेगा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पूरे उत्साह के साथ आयोजित किया जाये आयेगा। इस अवसर पर प्रत्येक बूथ पर तथा विभिन्न स्तरों पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने वाले मतदाताओं द्वारा शपथ ली जायेगी। पूर्वान्ह में बी0एल0ओ0 द्वारा बूथ पर, निर्वाचक/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा वी0आर0सी0 पर, ई0एल0सी0 पर तथा जिला मुख्यालय पर शपथ ग्रहण समारोह पूर्वान्ह 11ः30 बजे आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि आयोजन को सफल बनाने के लिये सिविल सोसाइटी, नेहरू युवा केन्द्र संगठन, नेशनल सर्विस स्कीम (एनएसएस) के स्वीप कोआर्डिनेटर, एनसीसी तथा भारत स्काउट गाइड के वॉलेन्टियर्स, मीडिया इत्यादि का सहयोग प्राप्त किया जाय। प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में सर्वोत्तम कार्य करने वाले बी0एल0ओ0 को तहसील स्तर पर पुरस्कृत भी किया जायेगा। इस अवसर पर सभी सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
*उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन एवं जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में विकासखंड अखंडनगर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन*
दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अंतर्गत उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन एवं जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में आज विकासखंड अखंडनगर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मनोज मौर्य जिला मंत्री बीजेपी एवं विशिष्ट अतिथि देवनारायण तिवारी मंडल अध्यक्ष बीजेपी अखंडनगर रहे जिला समन्वयक संदीप द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि महोदय का बुके एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। खंड विकास अधिकारी श्री गौतम कृष्ण यादव द्वारा भी स्मृति चिन्ह एवं बुके देकर महोदय का स्वागत किया गया माननीय मुख्य अतिथि महोदय द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

सर्वप्रथम खंड विकास अधिकारी द्वारा उपस्थित माननीय अतिथि एवं अभ्यर्थियों का संबोधन कर स्वागत किया गया तत्पश्चात विशिष्ट अतिथि महोदय द्वारा युवाओं का उत्साह वर्धन किया गया इसी के क्रम में मुख्य अतिथि महोदय द्वारा अभ्यार्थियों को लक्ष्य प्राप्ति के मार्ग पर अडिग रहकर परिश्रम करने हेतु मार्गदर्शन किया गया माननीय मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि महोदय द्वारा खुशबू पांडे शालू पांडे नीलू शिक्षा प्रियंका जायसवाल शिक्षा अंशिका अग्रहरि आदि 20 अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर वितरित किया गया आज के इस रोजगार मेले में कुल 281 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिनमें से कुल 04 निजी कंपनियों वर्धमान ग्रुप हिमाचल प्रदेश विंसम टैक्सटाइल लिमिटेड हिमाचल प्रदेश हंस बाजार अलीगढ़ धनंजय ऑटो पार्ट्स लिमिटेड औरंगाबाद महाराष्ट्र द्वारा 205 युवाओं का चयन किया गया. जनपद के जिला कौशल प्रबंधक नीरज यादव, मोनू दुबे तथा जिला कार्यक्रम प्रबंधक रोहित यादव, विभांकर सिंह, पंकज तिवारी, पंकज पांडे, केंद्र प्रबंधक विपिन गुप्ता के साथ उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन व जिला सेवायोजन कार्यालय के समस्त कर्मचारीगण मौजूद रहे.
*कोरोना काल में लोगों की मदद कर चर्चा में आई पलक सिंह ने गरीब जरूरतमंदों को किया कंबल वितरण।*
सुल्तानपुर, कोरोना काल में लोगों की मदद कर चर्चा में आई पलक सिंह ने गरीब जरूरतमंदों को किया कंबल वितरण।

*नगर मे निकली विशाल शोभायात्रा में हुई शामिल, लगाए जय श्रीराम के नारे।*

*विधायक सुल्तानपुर एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह की बेटी हैं पलक।* कोरोना काल में लोगों की निस्वार्थ मदद कर चर्चा में आई पलक सिंह ने कड़ाके की ठंड से राहत दिलाने के लिए आज कंबल वितरित किया। कमनगढ़ के एकलव्य चौराहे पर आयोजित इस कार्यक्रम में 100 से ज्यादा गरीब,निराश्रित, जरूरतमंद को कंबल दिया, साथ ही लोगों से रूबरू भी हुई। आज पलक ने आश्वस्त किया की क्षेत्र में किसी भी प्रकार की समस्या होने लोग उनके परिवार से कभी भी मिल सकते हैं। मेरा पूरा परिवार क्षेत्र के लोगों की सेवा में हमेशा तत्पर है। यहांं के बाद पलक नगर क्षेत्र में प्रभु श्रीराम की निकली शोभा यात्रा में शामिल हुई और जय श्रीराम के नारे लगाए। गौरतलब हो की आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा होनी है उसी के मद्देनजर ये शोभात्रा निकाली गई थी।इस दौरान लोहरामऊ मंडल अध्यक्ष राम अभिलाख सिंह, समाजसेवी करुणा शंकर उपाध्याय, किसान मोर्चा के कार्यकारी सदस्य काली सहाय पाठक, मंडल महामंत्री अशोक वर्मा, सेक्टर प्रभारी सोहनलाल, भोए प्रधान योगेश निषाद, मंडल मीडिया प्रभारी नितिन पांडेय,सुनील कुमार सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
*कटका महोत्सव के अवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह एवं जनपद स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता*
सुल्तानपुर,कटका महोत्सव के अवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह जनपद स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 2023_24 का आयोजन शिक्षा प्रकोष्ठ के द्वारा पंडित प्रताप नारायण बालिका इंटर कॉलेज कटका खानपुर में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ रविंद्र प्रकाश सिंह प्रधानाचार्य परिषद उत्तर प्रदेश ने किया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उदराज वर्मा पंकज ज़िला पंचायत सदस्य रहे। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में अमरनाथ सिंह राष्ट्रीय प्रभारी सत्य क्रांति पार्टी, रूपेश सिंह भाजपा नेता, जया सिंह समाजसेवी रही, जिले स्तर पर प्रथम स्थान पर दीपा मिश्रा रानी लक्ष्मी बाई इंटर कॉलेज कूरेभार , गायत्री विश्वकर्मा दूसरे स्थान पर पंडित प्रताप नारायण बालिका इंटर कॉलेज कटका खानपुर , तीसरे स्थान पर विराट पांडेय ए के शिक्षा निकेतन, अगनाकोल रहें। जिले के 48 विद्यालयों में यह प्रतियोगिता संपन्न कराई गई । इसके बाद टॉप 11 बच्चों को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया । प्रथम द्वितीय तृतीय तीनों बच्चों को साइकिल मेडल और सर्टिफिकेट से नवाजा गया साथ टॉप 11 बच्चों में विद्यालय परिवार घड़ी सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया । इस मौके पर उपस्थिति कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत उदराज वर्मा 'पंकज' ने कहा कि कटक क्लब सामाजिक संस्था समाजिक क्षेत्र के साथ ही बच्चों के भविष्य के लिए विभिन्न प्रकार के निरंतर आयोजन करती रहती है इसके साथ बच्चों का प्रोत्साहन भी करती है कटका क्लब के द्वारा किए जा रहे हैं सामाजिक कार्यों की उन्होंने सहाना की । विशिष्ठ अतिथि के रूप में सत्य क्रांति पार्टी अमरनाथ सिंह राष्ट्रीय प्रभारी ने कहा कि कटका क्लब सामाजिक संस्था जिस प्रकार से समाज सेवा के क्षेत्र में विगत दिनों से निरंतर विभिन्न प्रकार के आयोजन कर रही है वह सराहनी का विषय है और संस्था के लिए हम निरंतर एकजुट रहेंगे । इस मौके पर उपस्थित संस्था के अध्यक्ष सौरभ मिश्र ने आए सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि संस्था इसी प्रकार निरंतर समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करती रहेगी । शिक्षा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शीतल प्रसाद पांडेय ने कहा कि विद्यालय स्तर की पुरस्कार विद्यालयों में पहुंचा जा रहे हैं। प्रतियोगिता में उत्तीर्ण हुए सभी छात्राओं को उन्होंने बधाई शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन सर्वेश कांत वर्मा ने किया।

कार्यक्रम के दौरान रूपेश सिंह, जया सिंह, कांति सिंह, राज कुमार मिश्र, कृष्ण मिश्र, नफीसा खातून, आकाश सिंह,सूरज विश्वास, वीर विक्रम सिंह, सुमित सिंह,वृजेन्द्र मिश्र, अनीता मिश्र, सैकड़ो में लोग उपस्थित रहे ।