*उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन एवं जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में विकासखंड अखंडनगर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन*
दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अंतर्गत उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन एवं जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में आज विकासखंड अखंडनगर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मनोज मौर्य जिला मंत्री बीजेपी एवं विशिष्ट अतिथि देवनारायण तिवारी मंडल अध्यक्ष बीजेपी अखंडनगर रहे जिला समन्वयक संदीप द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि महोदय का बुके एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। खंड विकास अधिकारी श्री गौतम कृष्ण यादव द्वारा भी स्मृति चिन्ह एवं बुके देकर महोदय का स्वागत किया गया माननीय मुख्य अतिथि महोदय द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

सर्वप्रथम खंड विकास अधिकारी द्वारा उपस्थित माननीय अतिथि एवं अभ्यर्थियों का संबोधन कर स्वागत किया गया तत्पश्चात विशिष्ट अतिथि महोदय द्वारा युवाओं का उत्साह वर्धन किया गया इसी के क्रम में मुख्य अतिथि महोदय द्वारा अभ्यार्थियों को लक्ष्य प्राप्ति के मार्ग पर अडिग रहकर परिश्रम करने हेतु मार्गदर्शन किया गया माननीय मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि महोदय द्वारा खुशबू पांडे शालू पांडे नीलू शिक्षा प्रियंका जायसवाल शिक्षा अंशिका अग्रहरि आदि 20 अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर वितरित किया गया आज के इस रोजगार मेले में कुल 281 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिनमें से कुल 04 निजी कंपनियों वर्धमान ग्रुप हिमाचल प्रदेश विंसम टैक्सटाइल लिमिटेड हिमाचल प्रदेश हंस बाजार अलीगढ़ धनंजय ऑटो पार्ट्स लिमिटेड औरंगाबाद महाराष्ट्र द्वारा 205 युवाओं का चयन किया गया. जनपद के जिला कौशल प्रबंधक नीरज यादव, मोनू दुबे तथा जिला कार्यक्रम प्रबंधक रोहित यादव, विभांकर सिंह, पंकज तिवारी, पंकज पांडे, केंद्र प्रबंधक विपिन गुप्ता के साथ उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन व जिला सेवायोजन कार्यालय के समस्त कर्मचारीगण मौजूद रहे.
*कोरोना काल में लोगों की मदद कर चर्चा में आई पलक सिंह ने गरीब जरूरतमंदों को किया कंबल वितरण।*
सुल्तानपुर, कोरोना काल में लोगों की मदद कर चर्चा में आई पलक सिंह ने गरीब जरूरतमंदों को किया कंबल वितरण।

*नगर मे निकली विशाल शोभायात्रा में हुई शामिल, लगाए जय श्रीराम के नारे।*

*विधायक सुल्तानपुर एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह की बेटी हैं पलक।* कोरोना काल में लोगों की निस्वार्थ मदद कर चर्चा में आई पलक सिंह ने कड़ाके की ठंड से राहत दिलाने के लिए आज कंबल वितरित किया। कमनगढ़ के एकलव्य चौराहे पर आयोजित इस कार्यक्रम में 100 से ज्यादा गरीब,निराश्रित, जरूरतमंद को कंबल दिया, साथ ही लोगों से रूबरू भी हुई। आज पलक ने आश्वस्त किया की क्षेत्र में किसी भी प्रकार की समस्या होने लोग उनके परिवार से कभी भी मिल सकते हैं। मेरा पूरा परिवार क्षेत्र के लोगों की सेवा में हमेशा तत्पर है। यहांं के बाद पलक नगर क्षेत्र में प्रभु श्रीराम की निकली शोभा यात्रा में शामिल हुई और जय श्रीराम के नारे लगाए। गौरतलब हो की आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा होनी है उसी के मद्देनजर ये शोभात्रा निकाली गई थी।इस दौरान लोहरामऊ मंडल अध्यक्ष राम अभिलाख सिंह, समाजसेवी करुणा शंकर उपाध्याय, किसान मोर्चा के कार्यकारी सदस्य काली सहाय पाठक, मंडल महामंत्री अशोक वर्मा, सेक्टर प्रभारी सोहनलाल, भोए प्रधान योगेश निषाद, मंडल मीडिया प्रभारी नितिन पांडेय,सुनील कुमार सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
*कटका महोत्सव के अवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह एवं जनपद स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता*
सुल्तानपुर,कटका महोत्सव के अवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह जनपद स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 2023_24 का आयोजन शिक्षा प्रकोष्ठ के द्वारा पंडित प्रताप नारायण बालिका इंटर कॉलेज कटका खानपुर में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ रविंद्र प्रकाश सिंह प्रधानाचार्य परिषद उत्तर प्रदेश ने किया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उदराज वर्मा पंकज ज़िला पंचायत सदस्य रहे। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में अमरनाथ सिंह राष्ट्रीय प्रभारी सत्य क्रांति पार्टी, रूपेश सिंह भाजपा नेता, जया सिंह समाजसेवी रही, जिले स्तर पर प्रथम स्थान पर दीपा मिश्रा रानी लक्ष्मी बाई इंटर कॉलेज कूरेभार , गायत्री विश्वकर्मा दूसरे स्थान पर पंडित प्रताप नारायण बालिका इंटर कॉलेज कटका खानपुर , तीसरे स्थान पर विराट पांडेय ए के शिक्षा निकेतन, अगनाकोल रहें। जिले के 48 विद्यालयों में यह प्रतियोगिता संपन्न कराई गई । इसके बाद टॉप 11 बच्चों को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया । प्रथम द्वितीय तृतीय तीनों बच्चों को साइकिल मेडल और सर्टिफिकेट से नवाजा गया साथ टॉप 11 बच्चों में विद्यालय परिवार घड़ी सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया । इस मौके पर उपस्थिति कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत उदराज वर्मा 'पंकज' ने कहा कि कटक क्लब सामाजिक संस्था समाजिक क्षेत्र के साथ ही बच्चों के भविष्य के लिए विभिन्न प्रकार के निरंतर आयोजन करती रहती है इसके साथ बच्चों का प्रोत्साहन भी करती है कटका क्लब के द्वारा किए जा रहे हैं सामाजिक कार्यों की उन्होंने सहाना की । विशिष्ठ अतिथि के रूप में सत्य क्रांति पार्टी अमरनाथ सिंह राष्ट्रीय प्रभारी ने कहा कि कटका क्लब सामाजिक संस्था जिस प्रकार से समाज सेवा के क्षेत्र में विगत दिनों से निरंतर विभिन्न प्रकार के आयोजन कर रही है वह सराहनी का विषय है और संस्था के लिए हम निरंतर एकजुट रहेंगे । इस मौके पर उपस्थित संस्था के अध्यक्ष सौरभ मिश्र ने आए सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि संस्था इसी प्रकार निरंतर समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करती रहेगी । शिक्षा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शीतल प्रसाद पांडेय ने कहा कि विद्यालय स्तर की पुरस्कार विद्यालयों में पहुंचा जा रहे हैं। प्रतियोगिता में उत्तीर्ण हुए सभी छात्राओं को उन्होंने बधाई शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन सर्वेश कांत वर्मा ने किया।

कार्यक्रम के दौरान रूपेश सिंह, जया सिंह, कांति सिंह, राज कुमार मिश्र, कृष्ण मिश्र, नफीसा खातून, आकाश सिंह,सूरज विश्वास, वीर विक्रम सिंह, सुमित सिंह,वृजेन्द्र मिश्र, अनीता मिश्र, सैकड़ो में लोग उपस्थित रहे ।
*अपने हीरो को कल बुधवार श्रदांजलि देंगें सपाई*
सुल्तानपुर,आज से 16 वर्ष पूर्व 2008 में सुल्तानपुर के हीरो यादव ने दिल्ली के जंतर मंतर पर अपनी सहादत दी थी,तब से प्रत्येक वर्ष बरौसा स्थित रेवारी गांव में सपाई हर वर्ष रणविजय सिंह यादव उर्फ 'हीरो गाँधी की 17 जनवरी को पुण्यतिथि मनाते हैं। समाजवादी पार्टी के एक आन्दोलन में दिल्ली में वह दिवंगत हो गये थे। उक्त पुण्यतिथि में इस बार पंकज पटेल विधायक मुगराबाद शाहपुर जनपद जौनपुर पूर्वान्ह 12.00 बजे सम्मिलित होंगे। जिलाध्यक्ष रघुवीर यादव को पार्टी ने कार्यक्रम आयोजन की व्यवस्था में पार्टी के पदाधिकारियों की ओर से यथोचित सहयोग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। दिल्ली में प्रदर्शन के दौरान 90 फीसदी जला था छात्र नेता *मुलायम सिंह यादव को नजरबंद करने पर आक्रोशित हुए थे सपाई* (सुल्तानपुर) वर्ष 2008 में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव को नजरबंद किए जाने की खबरों के बाद सपा की छात्र इकाई के नेता रणविजय सिंह यादव (22) ने जंतर- मंतर पर आग लगाकर आत्मदाह कर लिया था,इससे वह 90 फीसदी झुलस गया,झुलसे हीरो को राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हीरो को बचाने में दो पुलिसकर्मी भी झुलस गए थे। उस दिन प्रदेश की तत्कालीन बसपा सरकार के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन चल रहा था। दोपहर करीब एक बजे जैसे ही खबर आई कि मुलायम सिंह यादव को घर में नजरबंद कर दिया गया है। दिल्ली प्रदेश समाजवादी छात्र सभा के महासचिव रणविजय सिंह यादव तत्कालीन मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मंच के पास आ गए थे। पुतले को जलाने के लिए लाए गए पेट्रोल को उन्होंने अपने ऊपर डालकर आग लगा ली थी। रणविजय की हालत गंभीर बताई जा रही थी।सपा के पूर्व विधायक व प्रदेश प्रवक्ता अनूप संडा ने बताया कि रणविजय की जेब से एक पर्ची गिरी, जो आधी जल गई थी। उस पर लाल रंग से लोकतंत्र की हत्या बर्दाश्त नहीं की जाएगी लिखा हुआ था। सपा ने रणविजय (22)उर्फ हीरो गांधी को शहीद का दर्जा दिया है।
*मकर संक्रान्ति का पर्व दान,स्नान कर हिंदू रीति रिवाज परंपरागत ढंग से मनाया गया*
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में सोमवार को मकर संक्रान्ति का पर्व हिंदू रीति रिवाज परंपरागत ढंग से मनाया गया। कई जगह पर खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। खिचड़ी के मौके पर उड़द, चावल, तिल, चिवड़ा की जमकर खरीदारी की। जहां जिले के सीताकुंड घाट समेत अनेकों घाटों पर लोगों ने स्नान,दान कर पुण्य अर्जित किया। वही दोपहर बाद धूप खिली तो पार्कों व खुले स्थान पर बच्चों ने पतंगबाजी का आनंद लिया। शहर के गोमती हास्पिटल एवं रिसर्च सेंटर के 24 वें स्थापना दिवस पर हास्पिटल परिसर में हवन-पूजन व खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। हास्पिटल की निदेशक पल्लवी वर्मा एवं भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने प्रात सुन्दरकाण्ड पाठ एवं हवन-पूजन किया।
इसके बाद आगन्तुकों का स्वागत करते हुए मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी। इस दौरान यहां पर लोगों के शुगर व ब्लड प्रेशर की निशुल्क जांच भी की गई। वर्मा ने कहा कि मकर संक्रांति सामाजिक समरसता का पर्व है। यह पर्व सभी को उन्नति, कर्तव्य परायणता एवं सामाजिक समरसता का संदेश देता है। खिचड़ी भोज में बड़ी संख्या में समाजसेवी, डॉक्टर्स, बुद्धिजीवी एवं भाजपा के लोग शामिल हुए। जिसमें प्रमुख रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक श्रीप्रकाश ,जिला प्रचारक आशीष, पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ एमपी सिंह, डॉ सीताशरण त्रिपाठी, एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक सीताराम वर्मा, विनोद सिंह आदि मौजूद रहे।
*अमहट ट्रॉमा सेंटर सीटी स्कैन मशीन तकनीकी खामियों के चलते तीन दिनों तक रहा ठप*
सुल्तानपुर जिले में लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर अमहट ट्रॉमा सेंटर सीटी स्कैन मशीन तकनीकी खामियों के चलते तीन दिनों से है ठप। जिसके चलते मरीजों की जांच नहीं हो पा रही है। लोगों को मजबूरी में निजी डायग्नोस्टिक सेंटरों का सहारा लेना पड़ रहा है। बाहर से जांच कराने में उनकी जेबे ढीली हो रही है। विभागीय अधिकारी इस गंभीर समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं जिसके कारण आज मरीज परेशान हैं। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप व्यवस्था के तहत संचालित सीटी स्कैन जांच केंद्र की हालत इन दिनों बेहद खराब है। बीते शनिवार दोपहर बाद तकनीकी खराबी के चलते मशीन का संचालन ठप हो गया। केंद्र प्रभारी ने इसकी जानकारी मेडिकल कॉलेज प्रशासन व केंद्र संचालक डायग्नोस्टिक सेंटर के अधिकारियों को दी।
*सांसद का आखिर कब जिला महिला अस्पताल सुधारेगा,क्योंकि आए दिन होती है गर्भवती महिलाओं की मौत*
सांसद मेनका गांधी के संसदीय सुल्तानपुर का मेडिकल कॉलेज महिला अस्पताल का रवैया सुधारने का नाम ही नही ले रहा है। महिला अस्पताल में आए दिन रातभर चीखती चिल्लाती रहती गर्भवती महिलाएं और यही हुआ दिन रातभर चीखती रही गर्भवती महिला की बिना इलाज मौत हो जाने के बावजूद अस्पताल में कोई सुधार नजर नहीं आ रहा है। सोमवार सुबह इमरजेंसी के नाम पर दो घंटे तक चिकित्सक ओपीडी से नदारद रहे। जिसके चलते गर्भवती महिलाओं को तीन घंटे से ज्यादा समय तक लाइन में खड़ा रहना पड़ा। जिससे कई गर्भवती महिलाओं की तो हालत खराब हो गई। महिला अस्पताल की हालत लंबे समय से खराब चलते चली आ रही है। यहां मरीजों को समय से इलाज और सुविधाएं मिल पाने में न जाने दिक्कतों की शिकायतें आम हैं। करीब एक माह पहले ही यहां एक गर्भवती महिला रातभर चीखती रही लेकिन कोई डॉक्टर या स्टाफ उसे देखने नहीं आया जिससे उसकी मौत हो गई थी। जिसके बाद अधिकारियों ने सख्ती की तो.... उसके बाद प्राचार्य और पुरुष अस्पताल के सीएमएस तो सक्रिय हुए और कइयों के खिलाफ कार्यवाही की थी। लेकिन महिला अस्पताल में इसके बावजूद कोई सुधार नहीं दिखाई दे रहा है,लेकिन अब तो यहां मुख्य चिकित्साधिकारी महोदय को इस पर लगाम लगाने की जरूरत है। इसलिए नजरें जरा इधर भी इनायत करिएगा साहब......
*आज बीती रात संदिग्ध अवस्था में एक अधेड़ व्यक्ति की मौत से मचा हड़कंप*
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में आज बीती रात संदिग्ध अवस्था में एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। अधेड़ का शव ट्यूबेल के पास जमीन पर पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।घटना गोसाईगंज थानाक्षेत्र के अन्नपूर्णानगर गांव की है,जहां पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
*बिजेथुआ महावीरन धाम गांव की रहने वाली अलका ने SSC भर्ती की प्री और मेंस परीक्षा उत्तीर्ण कर जिले का नाम रोशन का मान बढ़ाया है*
सुल्तानपुर जनपद के बिजेथुआ महावीरन धाम गांव की रहने वाली अलका ने SSC भर्ती की प्री और मेंस परीक्षा उत्तीर्ण कर जिले का नाम रोशन का मान बढ़ाया है और यही नहीं लकी उसने केंद्रीय लोक निर्माण विभाग में बतौर कनिष्ठ अभियंता पद पर चयनित होकर क्षेत्र को गौरवांवित भी किया है। अलका के पिता राकेश जिला पंचायत सुल्तानपुर में सीनियर क्लर्क पर तैनात है और मां राजकुमारी गृहणी हैं जिसको लेकर जिला पंचायत विभाग समेत सभी लोगों में खुशी की माहौल है।
*मकर संक्रांति पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी जनपद सुलतानपुर द्वारा रात्रि भ्रमण कर किया गया कंबल वितरण।*
*गरीबों के बीच सेवा समर्पण का भाव प्रस्तुत करते वरिष्ठ वालिंटियर।*

सुलतानपुर,जनपद सुलतानपुर में मकर संक्रान्ति के पावन पर्व पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी जनपद सुलतानपुर द्वारा रात्रि कर भ्रमण कर शीतलहर व ठंड से ठिठुरते हुए जीवन को कंबल प्रदान कर, उन्हें राहत देने का प्रयास किया। इस क्रम में रेड क्रॉस के वालिंटियर बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, दीवानी, कलेक्टरी, जिला अस्पताल आदि स्थलों पर पहुंचकर जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण करते दिखाई दे रहे हैं। बताते चलें कि सेवा समर्पण का भाव को देखते हुए आज रात्रि शीतलहर में माननीय जिलाधिकारी अध्यक्ष, मुख्य विकास अधिकारी उपाध्यक्ष, डॉ0 डी.एस. मिश्रा चेयरमैन के मंशानुरूप डॉ0 चन्द्रभान सिंह सचिव के संरक्षण में विवेक सिंह, शिवांचल, सिद्धार्थ आदि युवा रेड क्रॉस वालेंटियर शीतलहर से जनजीवन को बचाने निकले, सचिव डॉ0 चन्द्रभान सिंह जी ने बताया कि रेड क्रॉस द्वारा पिछले कई वर्षों से सेवा के सच्चे हकदार की तलाश कर समय-समय पर उनकी सुविधाओं का ख्याल रखने का काम करते हैं। विवेक सिंह ने बताया कि शीतलहर से जन-जीवन को बचाने की ये मुहिम माननीय जिलाधिकारी अध्यक्ष, मुख्य विकास अधिकारी उपाध्यक्ष , डॉ0 डी. एस. मिश्रा चेयरमैन के उचित मार्गदर्शन और प्रेरणा से किया जाता है। इस अवसर पर संस्था के प्रयागराज माघ मेला प्रभारी उत्तर प्रदेश जय प्रकाश शुक्ल ने सभी वालिंटियर को उनके इस प्रयास की बधाई देते हुए, भविष्य में इस प्रकार के कार्य निरंतर करने की शुभकामना दी।