*मकर संक्रान्ति का पर्व दान,स्नान कर हिंदू रीति रिवाज परंपरागत ढंग से मनाया गया*
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में सोमवार को मकर संक्रान्ति का पर्व हिंदू रीति रिवाज परंपरागत ढंग से मनाया गया। कई जगह पर खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। खिचड़ी के मौके पर उड़द, चावल, तिल, चिवड़ा की जमकर खरीदारी की। जहां जिले के सीताकुंड घाट समेत अनेकों घाटों पर लोगों ने स्नान,दान कर पुण्य अर्जित किया। वही दोपहर बाद धूप खिली तो पार्कों व खुले स्थान पर बच्चों ने पतंगबाजी का आनंद लिया। शहर के गोमती हास्पिटल एवं रिसर्च सेंटर के 24 वें स्थापना दिवस पर हास्पिटल परिसर में हवन-पूजन व खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। हास्पिटल की निदेशक पल्लवी वर्मा एवं भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने प्रात सुन्दरकाण्ड पाठ एवं हवन-पूजन किया।
इसके बाद आगन्तुकों का स्वागत करते हुए मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी। इस दौरान यहां पर लोगों के शुगर व ब्लड प्रेशर की निशुल्क जांच भी की गई। वर्मा ने कहा कि मकर संक्रांति सामाजिक समरसता का पर्व है। यह पर्व सभी को उन्नति, कर्तव्य परायणता एवं सामाजिक समरसता का संदेश देता है। खिचड़ी भोज में बड़ी संख्या में समाजसेवी, डॉक्टर्स, बुद्धिजीवी एवं भाजपा के लोग शामिल हुए। जिसमें प्रमुख रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक श्रीप्रकाश ,जिला प्रचारक आशीष, पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ एमपी सिंह, डॉ सीताशरण त्रिपाठी, एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक सीताराम वर्मा, विनोद सिंह आदि मौजूद रहे।
*अमहट ट्रॉमा सेंटर सीटी स्कैन मशीन तकनीकी खामियों के चलते तीन दिनों तक रहा ठप*
सुल्तानपुर जिले में लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर अमहट ट्रॉमा सेंटर सीटी स्कैन मशीन तकनीकी खामियों के चलते तीन दिनों से है ठप। जिसके चलते मरीजों की जांच नहीं हो पा रही है। लोगों को मजबूरी में निजी डायग्नोस्टिक सेंटरों का सहारा लेना पड़ रहा है। बाहर से जांच कराने में उनकी जेबे ढीली हो रही है। विभागीय अधिकारी इस गंभीर समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं जिसके कारण आज मरीज परेशान हैं। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप व्यवस्था के तहत संचालित सीटी स्कैन जांच केंद्र की हालत इन दिनों बेहद खराब है। बीते शनिवार दोपहर बाद तकनीकी खराबी के चलते मशीन का संचालन ठप हो गया। केंद्र प्रभारी ने इसकी जानकारी मेडिकल कॉलेज प्रशासन व केंद्र संचालक डायग्नोस्टिक सेंटर के अधिकारियों को दी।
*सांसद का आखिर कब जिला महिला अस्पताल सुधारेगा,क्योंकि आए दिन होती है गर्भवती महिलाओं की मौत*
सांसद मेनका गांधी के संसदीय सुल्तानपुर का मेडिकल कॉलेज महिला अस्पताल का रवैया सुधारने का नाम ही नही ले रहा है। महिला अस्पताल में आए दिन रातभर चीखती चिल्लाती रहती गर्भवती महिलाएं और यही हुआ दिन रातभर चीखती रही गर्भवती महिला की बिना इलाज मौत हो जाने के बावजूद अस्पताल में कोई सुधार नजर नहीं आ रहा है। सोमवार सुबह इमरजेंसी के नाम पर दो घंटे तक चिकित्सक ओपीडी से नदारद रहे। जिसके चलते गर्भवती महिलाओं को तीन घंटे से ज्यादा समय तक लाइन में खड़ा रहना पड़ा। जिससे कई गर्भवती महिलाओं की तो हालत खराब हो गई। महिला अस्पताल की हालत लंबे समय से खराब चलते चली आ रही है। यहां मरीजों को समय से इलाज और सुविधाएं मिल पाने में न जाने दिक्कतों की शिकायतें आम हैं। करीब एक माह पहले ही यहां एक गर्भवती महिला रातभर चीखती रही लेकिन कोई डॉक्टर या स्टाफ उसे देखने नहीं आया जिससे उसकी मौत हो गई थी। जिसके बाद अधिकारियों ने सख्ती की तो.... उसके बाद प्राचार्य और पुरुष अस्पताल के सीएमएस तो सक्रिय हुए और कइयों के खिलाफ कार्यवाही की थी। लेकिन महिला अस्पताल में इसके बावजूद कोई सुधार नहीं दिखाई दे रहा है,लेकिन अब तो यहां मुख्य चिकित्साधिकारी महोदय को इस पर लगाम लगाने की जरूरत है। इसलिए नजरें जरा इधर भी इनायत करिएगा साहब......
*आज बीती रात संदिग्ध अवस्था में एक अधेड़ व्यक्ति की मौत से मचा हड़कंप*
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में आज बीती रात संदिग्ध अवस्था में एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। अधेड़ का शव ट्यूबेल के पास जमीन पर पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।घटना गोसाईगंज थानाक्षेत्र के अन्नपूर्णानगर गांव की है,जहां पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
*बिजेथुआ महावीरन धाम गांव की रहने वाली अलका ने SSC भर्ती की प्री और मेंस परीक्षा उत्तीर्ण कर जिले का नाम रोशन का मान बढ़ाया है*
सुल्तानपुर जनपद के बिजेथुआ महावीरन धाम गांव की रहने वाली अलका ने SSC भर्ती की प्री और मेंस परीक्षा उत्तीर्ण कर जिले का नाम रोशन का मान बढ़ाया है और यही नहीं लकी उसने केंद्रीय लोक निर्माण विभाग में बतौर कनिष्ठ अभियंता पद पर चयनित होकर क्षेत्र को गौरवांवित भी किया है। अलका के पिता राकेश जिला पंचायत सुल्तानपुर में सीनियर क्लर्क पर तैनात है और मां राजकुमारी गृहणी हैं जिसको लेकर जिला पंचायत विभाग समेत सभी लोगों में खुशी की माहौल है।
*मकर संक्रांति पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी जनपद सुलतानपुर द्वारा रात्रि भ्रमण कर किया गया कंबल वितरण।*
*गरीबों के बीच सेवा समर्पण का भाव प्रस्तुत करते वरिष्ठ वालिंटियर।*

सुलतानपुर,जनपद सुलतानपुर में मकर संक्रान्ति के पावन पर्व पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी जनपद सुलतानपुर द्वारा रात्रि कर भ्रमण कर शीतलहर व ठंड से ठिठुरते हुए जीवन को कंबल प्रदान कर, उन्हें राहत देने का प्रयास किया। इस क्रम में रेड क्रॉस के वालिंटियर बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, दीवानी, कलेक्टरी, जिला अस्पताल आदि स्थलों पर पहुंचकर जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण करते दिखाई दे रहे हैं। बताते चलें कि सेवा समर्पण का भाव को देखते हुए आज रात्रि शीतलहर में माननीय जिलाधिकारी अध्यक्ष, मुख्य विकास अधिकारी उपाध्यक्ष, डॉ0 डी.एस. मिश्रा चेयरमैन के मंशानुरूप डॉ0 चन्द्रभान सिंह सचिव के संरक्षण में विवेक सिंह, शिवांचल, सिद्धार्थ आदि युवा रेड क्रॉस वालेंटियर शीतलहर से जनजीवन को बचाने निकले, सचिव डॉ0 चन्द्रभान सिंह जी ने बताया कि रेड क्रॉस द्वारा पिछले कई वर्षों से सेवा के सच्चे हकदार की तलाश कर समय-समय पर उनकी सुविधाओं का ख्याल रखने का काम करते हैं। विवेक सिंह ने बताया कि शीतलहर से जन-जीवन को बचाने की ये मुहिम माननीय जिलाधिकारी अध्यक्ष, मुख्य विकास अधिकारी उपाध्यक्ष , डॉ0 डी. एस. मिश्रा चेयरमैन के उचित मार्गदर्शन और प्रेरणा से किया जाता है। इस अवसर पर संस्था के प्रयागराज माघ मेला प्रभारी उत्तर प्रदेश जय प्रकाश शुक्ल ने सभी वालिंटियर को उनके इस प्रयास की बधाई देते हुए, भविष्य में इस प्रकार के कार्य निरंतर करने की शुभकामना दी।
*सुलतानपुर,कर्मयोगी नगर स्थित बैडमिंटन कोर्ट ग्राउंड में कौशिल्या गुप्ता स्मारक बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया*
* सुलतानपुर,कर्मयोगी नगर स्थित बैडमिंटन कोर्ट ग्राउंड में कौशिल्या गुप्ता स्मारक बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में कुल 12 टीमों ने प्रतिभाग किया। फाइनल मैच अनूप गुप्ता/ रैयान और ए. सी.मौर्या /पंकज सिंह की जोड़ी से हुआ, जिसमें अनूप गुप्ता व रैयान की जोड़ी ने ए.सी. मौर्या और पंकज सिंह की जोड़ी को सीधी सीटों में 21-11 21-17 से हराकर फाइनल मुकाबला जीत लिया। मैच के आयोजक अजय आनंद गुप्ता ने विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार, मोमेंटो, सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को भी सर्टिफिकेट दिया गया। इस प्रतियोगिता में श्यामलाल गुप्ता, राजेश गुप्ता, जुल्फिकार, कैफी आशुतोष, चित्रसेन राय, मनीष सिंह, आशीष पाण्डेय, संजय पाल, दिनेश सिंह, आशुतोष, श्रीवास्तव, गिरीश, अमन, शशांक, आलोक, आदि मौजूद रहे।
*जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन द्वारा 14 जनवरी से 21 जनवरी, 2024 तक चलने वाले विशेष स्वच्छता अभियान का किया गया शुभारम्भ।*
सुलतानपुर में आज 14 जनवरी/आगामी अयोध्या में आयोजित होने वाले रामोत्सव कार्यक्रम व श्रीराम चरणपादुका यात्रा के दृष्टिगत मकर संक्रान्ति के अवसर पर 14 जनवरी से 22 जनवरी, 2024 तक चलने वाले विशेष स्वच्छता अभियान का मुख्यमंत्री, यूपी के शुभारम्भ के पश्चात जनपद में विशेष स्वच्छता अभियान जनप्रतिनिधियों विधान परिषद सदस्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह,विधायक सुलतानपुर/पूर्व मंत्री विनोद सिंह,विधायक सदर जयसिंहपुर राज प्रसाद उपाध्याय, विधायक लम्भुआ सीताराम वर्मा,अध्यक्ष नगर पालिका परिषद प्रवीन अग्रवाल,सांसद प्रतिनिधि रंजीत सिंह,भाजपा कार्यकर्ता रामचन्द्र मिश्र आदि तथा जिला प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना, पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा,मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक,अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पंकज सिंह सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगणों द्वारा झाड़ू लगाकर व कूड़ा उठाकर विशेष स्वच्छता अभियान का शुभारम्भ किया गया। इस दौरान पूरे जनपद में सभी धार्मिक शिवालयों, सरकारी भवनों, कार्यालयों, ग्राम व नगर पंचायतों में विशेष स्वच्छता अभियान 14 जनवरी से 22 जनवरी, 2024 तक चलाया जायेगा। इस दौरान जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान को व्यापक स्तर पर प्रसारित करने का संदेश दिया। इस अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार ग्राम व नगर स्तर पर हर घर तक पहुँचाना लक्ष्य है। इस दौरान स्वच्छता व साफ-सफाई अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया गया। जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन द्वारा स्वयं झाडू़ लगाकर सीताकुण्ड घाट की साफ-सफाई की गयी। इसी प्रकार जनपद के सभी ग्राम सभाओं, नगर निकायों, विकास खण्डों, तहसीलों व स्वयं सेवी संगठनों द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर सभासद रमेश सिंह (टिन्नू), सभासद दिनेश चौरसिया, उपजिलाधिकारी सदर सी.पी. पाठक, पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवम मिश्रा, जिला पंचायतराज अधिकारी अभिषेक शुक्ला, तहसीलदार के.पी. सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका श्यामेन्द्र मोहन सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
*बच्चें देश की धरोहर व भविष्य है : जया सिंह*
*भाजपा महिला मोर्चा ने मेधावी बच्चों को किया सम्मानित*

सुल्तानपुर,भाजपा महिला मोर्चा ने शनिवार को एस कान्वेंट पब्लिक स्कूल, सौरमऊ के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया।कार्यक्रम की जिला संयोजक व भाजपा महिला मोर्चा जिला महामंत्री जया सिंह के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में एस कान्वेंट पब्लिक स्कूल के 10 मेधावी छात्रों को खेल,पढ़ाई, चित्रकला आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रशस्तिपत्र व मेडल देकर सम्मानित व प्रोत्साहित किया गया। यहां पर संबोधित करते हुए कार्यक्रम संयोजिका जया सिंह ने कहा बच्चें देश के भविष्य व धरोहर है।मेधावी बच्चों को प्रोत्साहित करने से अन्य बच्चों को भी प्रेरणा व ऊर्जा मिलती है।महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रेखा निषाद ने कहा भारतीय जनता पार्टी लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों बच्चों को प्रोत्साहित करने का काम कर रही है।मेघावी छात्र सुभि पांडे,प्रिंस सिंह, इकरा हासमी आदि 10 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया।इस मौके पर महिला मोर्चा की क्षेत्रीय मंत्री कंचन कोरी जिला उपाध्यक्ष रेनू तिवारी,कांति सिंह,रीना जयसवाल,स्कूल की प्रिंसिपल सुमन शुक्ला सहित स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।
*पयागीपुर चौराहे के पास मिलेनियम वर्ल्ड स्कूल में सिखों का प्रमुख त्योहार लोहड़ी का कार्यक्रम आयोजन*
सुल्तानपुर,शहर के पयागीपुर चौराहे के पास मिलेनियम वर्ल्ड स्कूल में सिखों का प्रमुख त्योहार लोहड़ी का कार्यक्रम आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रबंधक सुशील त्रिपाठी द्वारा किया गया।त्यौहार का शुभारंभ स्कूल के प्रिंसिपल आनंदन द्वारा किया। इसमें मुख्य अतिथि आत्मजीत सिंह टीटू एंव हरविंदर सिंह तनेजा रहे। हर वर्ष पौष माह के अंतिम दिन लोहड़ी का पर्व बड़े उत्साह व उमंग के साथ मनाया जाता है। यूं तो लोहड़ी का पर्व प्रमुख रूप से पंजाब में हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। लेकिन,देश के अन्य हिस्सों में भी इसकी खास धूम रहती है।लोहड़ी का पर्व किसानों के लिए विशेष महत्व रखता है। क्योंकि इस समय खेतों में फसल लहलहाने लगती है। इस पर्व पर रात में आग जलाई जाती है। जिसे लोहड़ी कहा जाता है। Vo - दरअसल आपको बता दे कि उत्सव की शुरुआत तालाब के चारों ओर एक पारंपरिक उद्घाटन समारोह के साथ हुआ।जिसमें आशीर्वाद का आहवान किया गया और खुशी के अवसर की शुरुआत हुई ताजा पॉप कार्न और मूंगफली लोहड़ी के मुख्य व्यंजन की सुगंध हवा में फैल गई। जिससे उत्सव का माहौल और बढ़ गया स्कूल का सभागार जीवंत पंजाबी संस्कृति को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच में तब्दील हो गया रंग-बिरंगे परिधानों में सजेछात्रों ने भंगड़ा और कितना जैसे मनमोहन लोक के नित्य प्रस्तुत किए उनके ऊर्जावान कदम ढोल की आवाज़ के साथ थिरक रहे थे मधुर पंजाबी गीतों से माहौल गूंज उठा जिन्हें छात्रों और पंजाबी समुदाय के सदस्यों दोनों ने उत्साह से समारोह में भाग लेने के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था स्कूल में लोड़ी सिर्फ एक उत्सव से कहीं अधिक थी पिड़ियो को जोड़ने और विविध संस्कृतियों को बढ़ावा देने वाला एक पूल था इस कार्यक्रम में छात्रों को पंजाबी परंपराओं का प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान किया जिससे विभिन्न समुदायों के प्रति उनकी समझ और सम्मान मजबूत हुआ जैसे-जैसे लोहड़ी का जश्न खत्म होने लगा अपने पीछे अंगारों और सुख यादव की छाप छोड़ते हुए स्पष्ट हो गया कि इसमें भाग लेने वाले सभी लोगों के दिलों में एकता संस्कृति सद्भाव की भावना प्रज्वलित हो गई थी। आलाव जलाने की रस्म से पहले पंजाबी समुदाय की महिलाओं के लिए म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता आयोजित की गई रंग बिरंगे सूट कम होती कुर्सियों के चारों ओर घूम रही थी तो हवा प्रत्याशा से गूंज उठी रोमांचक दोनों की एक श्रृंखला के बाद श्रीमती नवनीत कौर चैंपियन बनकर उभरी जिनकी विजई हंसी पूरे सभागार में गूँज उठी करीबी दावेदार श्रीमती शिल्पी पूरी की सही भागीदारी के लिए सर्दियों की हल्की-फुल्की प्रतियोगिता में शाम के लिए पूरी तरह से माहौल तैयार कर दिया और सभी को उसे चंचल भावना और सामुदायिक उत्साह की याद दिला दी जो लोहड़ी की पहचान है। बाइट - आनंदन प्रिंसिपल बाइट - अमन दीप कौर