बढ़ते हुए ठण्ढ़ और शीतलहर को देखते हुए निजी सरकारी विद्यालय एवं आँगनबाडी केन्द्र 16 जनवरी तक बंद
नवादा: जिलाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा के निदेशानुसार वर्तमान समय में बढ़ते हुए ठण्ढ़ और शीतलहर को देखते हुए नवादा जिला के सभी निजी सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल एवं आँगनबाडी केन्द्रों सहित) में वर्ग-8 तक शैक्षणिक गतिविधियों को दिनांक 16.01.2024 तक प्रतिबंध लगाया गया है।
वर्ग-9 से उपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियों पूर्वा0 10ः00 बजे से अप0 04ः00 बजे के बीच पर्याप्त सावधानी के साथ जारी रहेगी। मिशन दक्ष एवं बोर्ड परीक्षा हेतु संचालित किये जाने वाली विशेष कक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि नवादा जिला अन्तर्गत न्यूनतम तापमान में गिरावट होने से ठंड एवं शीतलहर के कारण विद्यालय/प्री-स्कूल/ऑगनबाड़ी केन्द्रों में पढ़ने वाले बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पढ़ने की संभावना है। यह आदेश दिनांक 13.01.2024 से दिनांक 16.01.2024 तक लागू रहेगा। अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, रजौली जिला शिक्षा अधिकारी, सभी प्रखंड विकास अधिकारी को इस आदेश का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया है।






Jan 13 2024, 18:37
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.9k