नवादा: जीविका दीदी रसोई घर का हुआ उद्घाटन

नवादा : जिलाधिकारी नवादा एवं पुलिस अधीक्षक नवादा ने आज भीम राव अम्बेदकर बालिका आवासीय विद्यालय (प्रथम से 10+2) नवादा में संयुक्त रूप से फीता काटकर जीविका दीदी रसोई घर का उद्घाटन किये। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अब विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को गुणवत्ता एवं पौष्टिक के साथ प्रतिदिन खाना और नास्ता मिलेगा। उन्होंने छात्राओं को बेहतर बनने के लिए मार्गदर्शन दिये। हुनरमंद बनने के लिए कई प्रकार का संदेश छात्राओं को दिये।

   

श्री अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक, नवादा ने अध्ययनरत बालिकाओं से संवाद स्थापित किये। उन्होने उज्ज्वल भविष्य की कामना किये और परिवार समाज का नाम रौशन करने के लिए कई संदेश दिये और हौसला बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किये। 

   

    

पुलिस अधीक्षक श्री अम्ब्रीष राहुल ने कहा कि यहाँ पढाई के लिए अच्छी व्यवस्था है तथा दीदी के रसोई खुलने से पौष्टिक भोजन मिलेगा, जिससे पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।

    

जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक मनोज कुमार गिरी ने कहा कि आज जीविका दीदी की रसोई का शुभारंभ हो गया है। अब इस विद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्राओंको खान-पान एवं विद्यालय परिसर की साफ-साफ सेवा जीविका दीदियों के द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि निर्धारित मेन्यु के अनुसार विद्यार्थियों को नास्ता एवं खाना प्रतिदिन उपलब्ध कराया जाएगा।

सभी छात्राएं अपने पास जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को देखकर काफी खुश हुए।

    

इस अवसर जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी सत्येन्द्र प्रसाद, नवादा सदर के प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजनी कुमार ,प्रखंड कल्याण पदाधिकारी प्रतिमा कुमारी, विद्यालय के प्रधानाचार्य नवनीत कुमार,जीविका के प्रबंधक - नॉन फार्म टुनटुन साह, प्रबंधक-संचार राजीव रंजन, प्रखंड परियोजना प्रबंधक फरहत परवीण आदि उपस्थित थे।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

नवादा : लक्ष्य के अनुरूप कार्य नही करने पर प्रभारी पदाधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रोह, गोविन्दपुर, कौआकोल से पूछा गया स्पष्टीकरण

      

नवादा: जिलाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा के अध्यक्षता में आज समाहरणालय के सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग के मासिक समीक्षात्मक बैठक हुई। आज बैठक में संस्थागत प्रसव, सिजिरियन आॅपरेशन, टीकाकरण, ओपीडी, हेमोग्लोबीन आदि की विस्तृत समीक्षा की गई। संस्थागत प्रसव की समीक्षा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नवादा के द्वारा बेहतर कार्य किया गया है। जबकि मेसकौर, नरहट, रजौली और रोह को संस्थागत प्रसव में वृद्धि करने का निर्देश प्रभारी पदाधिकारी को दिया गया। 

    

    

स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिये गए लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं करने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी पदाधिकारी रोह, गोविन्दपुर और कौआकोल से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया। 

आज की बैठक में बिना सूचना के पकरीबरावां के प्रभारी पदाधिकारी अनुपस्थित पाये गए। जिनसे भी 24 घंटा के अंदर स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया। गोविन्दपुर और रोह के प्रभारी पदाधिकारी के कार्याें पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी और कार्य कलाप में अपेक्षित सुधार लाने के लिए नसीहत दिया गया। टीकाकरण में 82 प्रतिशत उपलब्धि पाया गया जिसको जिलाधिकारी ने 90 प्रतिशत से उपर ले जाने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिये। 

    

ओपीडी में गोविन्दपुर, मेसकौर और पकरीबरावां की स्थिति काफी खराब पायी गयी जिसको अपक्षित सुधार लाने का सख्त निर्देश दिया गया.

     

जिलाधिकारी ने कहा कि मरीजों की सेवा सरकार के मानक के अनुरूप कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने आकांक्षी जिला के द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं की भी समीक्षा किया। आकांक्षी जिला के योजनाओं को तेजी से अमल लाने के लिए जिला योजना पदाधिकारी को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया। 

   

आज की बैठक में श्रीराम कुमार प्रसाद सिविल सर्जन, डाॅ0 अशोक कुमार डीआईओ, डाॅ0 अरैयर उपाधीक्षक सदर अस्पताल नवादा, डाॅ0 एसकेपी चक्रवर्ती, श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, एमओआईसी, स्वास्थ्य प्रबंधक आदि उपस्थित थे।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

24 घंटे के अंदर 55 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी

   श्री अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि 10 जनवरी 2024 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं,

मद्य निषेध में 20, अनुसूचित जाति/जनजाति में 03, महिला उत्पीड़न में 01, साईबर क्राईम में 02 एवं अन्य गिरफ्तारी 29, कुल 55 गिरफ्तारियां हुई। शराब की बरामदगी अन्तर्गत 415.5 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। वारंट का निष्पादन की संख्या 30 एवं कुर्की का निष्पादन की संख्या 03 है। वाहन जाॅच के क्रम में कुल 722 वाहनों की जाॅच की गयी है एवं फाईन की कुल राषि 01 लाख 88 हजार रूपया वसूला गया है। 

    अन्य बरामदगी अन्तर्गत ट्रक 01, हाईवा 02, जेसीबी 01, मोटरसाईकिल 02, गैस सिलेंडर 01, गैस चुल्हा 01, पाईप 02, महुआ घोल विनष्ट 04, भट्टी विनष्ट 1000 लीटर किया गया।

     पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने के लिए लगातार संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

जिलाधिकारी ने समाहरणालय परिसर में स्थित सभी शाखाओं का किया औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा ने आज समाहरणालय परिसर में स्थित सभी शाखाओं का औचक निरीक्षण किये। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सभी प्रभारी पदाधिकारी को साफ-सफाई रखने का निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि समाहरणालय परिसर को साफ-सुथरा एवं सौन्दयीकरण करनें का निर्देश दिये। 

  जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार के गाईडलाइन के तहत सभी अधिकारियों और कर्मियों को ससमय अपने कार्यालय में उपस्थित होकर कर्तव्यों का पालन करना सुनिश्चित करेंगे। 

  आज निरीक्षण के समय श्री महेश कुमार पासवान जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, श्रीमती अमु अमला गोपनीय प्रभारी, श्रीमती अनुपम सिंह जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, श्री राजीव कुमार डीआईओ, श्री आनन्द किशोर स्टोनो के साथ-साथ अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

पुलिस ने 2 साइबर अपराधियों को 7 ATM के साथ किया गया गिरफ्तार

नवादा :- साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए जिले की पुलिस दृढ़ संकल्पित है। पुलिस द्वारा लगातार इनके खिलाफ इनकी गिरफ्तारी की जा रही है। इसी कड़ी में एकबार फिर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 2 साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। 

जानकारी के अनुसार वारिसलीगंज थाना अंतर्गत गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति बजाज फाइनेंस के नाम पर लोगों से ठगी कर रहे हैं। प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करती हुई पुलिस टीम घटनास्थल पहुंचकर सघन छापामारी की। 

उसी क्रम में 02 व्यक्तियों को 10 मोबाइल फोन,07 एटीएम कार्ड,01JIO वाईफाई के साथ गिरफ्तार किया गया। तत्काल बरामद सामान को जप्त कर इनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष उपस्थापन हेतु अग्रसारित किया जा रहा है।

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट

नवादा :- डकैती–कांड में फरार रहे अंतिम अभियुक्त को गिरफ्तार कर नवादा पुलिस ने किया कांड का सफल उद्भेदन।

वर्ष 2022 में एक व्यक्ति से हथियार के बल पर अन्य 03 अपराधियों के साथ मिलकर डकैती को दिया था अंजाम।

गौरतलब है कि वर्ष 2022 में रूपौ थाना अंतर्गत डकैती से संबंधित आवेदन दर्ज कराया गया था। पुलिस द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर पूर्व में 03 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। इस कांड में संलिप्त अंतिम फरार अभियुक्त के हरसंभव छिपे जाने वाले स्थान पर छापामारी की जा रही थी।

अंततः पुलिस के अथक प्रयास की बदौलत इसे गिरफ्तार कर कांड का सफल उद्भेदन किया गया। तत्काल इसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष उपस्थापन हेतु अग्रसारित किया जा रहा है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !

बढ़ते ठंड के मद्देनजर डीएम के निर्देश पर जिला आपदा प्रबंधन शाखा द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर अलाव के साथ कंबल का किया जा रहा है वितरण, रैन बसेरों

नवादा : डीएम के निर्देश पर वरीय अधिकारियों द्वारा ठंड से बचाव कार्यों का लगातार अनुश्रवण किया जा रहा है। 

वरीय अधिकारी रात्रि में निकलकर अलाव स्थलों, रैन बसेरों तथा जरूरतमंदों के बीच कंबल के वितरण कार्य का निरीक्षण करते हैं तथा लोगों से फ़ीडबैक लेते हैं।

कई चौक-चौराहों, बाजारों, रैन बसेरों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, अस्पताल सहित भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर अलाव जलाया जा रहा है। 

 आज नवादा जिला में 93से अधिक स्थानों पर अलाव जलाया जा रहा है। सभी अंचल अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत मुख्य स्थानों पर अलाव जलाया जा रहा है।

नगर परिषद क्षेत्र में जगह पर स्थायी एवं अस्थायी रैन बसेरा तथा आश्रय स्थल का संचालन किया जा रहा है जिसमें अभी तक आश्रय लेने वालों की संख्या सैकड़ो में है।  

सभी रैन बसेरा में एक विशेष फीडबैक का रजिस्टर भी है जहां आश्रय लेने वाले लोग अपना फीडबैक दे सकते हैं।रैन बसेरे में विशेष बेड की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही यहां केयरटेकर के रूप में पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी की गई है। 

रैन बसेरा में आमजन के लिए निःशुल्क रहने की व्यवस्था की गई है। सभी रैन बसेरों में कार्पेट , चौकी, गद्दा, चादर, तकिया, तकिया कवर, कम्बल, कम्बल कवर, आदि की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन

24 घंटे के अंदर 27 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी :- एसपी

    

नवादा :- पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल ने बताया कि 09 जनवरी 2024 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं, मद्य निषेध में 03, अनुसूचित जाति/जनजाति में 03, डकैती में 02 एवं अन्य गिरफ्तारी 19, कुल 27 गिरफ्तारियां हुई। 

शराब की बरामदगी अन्तर्गत 11 लीटर महुआ शराब एवं 289.5 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। वारंट का निष्पादन की संख्या 08 एवं कुर्की का निष्पादन की संख्या 02 है। वाहन जाॅच के क्रम में कुल 722 वाहनों की जांच की गयी है एवं फाईन की कुल राशि 01 लाख 24 हजार रूपया वसूला गया है। अन्य बरामदगी अन्तर्गत ट्रैक्टर 04, मोटरसाईकिल 02 एवं कार 01 बरामद किया गया।

      

पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने के लिए लगातार संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

काशीचक मे एएफपी व तत्काल लुंज पुंज लकवा एवं मिजिल्स और रुबेला को लेकर दिया गया प्रशिक्षण

नवादा :- जिले के काशीचक्र प्रखंड मुख्यालय स्थित सीएचसी सभागार में ग्रामीण चिकित्सकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। जिसमे तत्काल किसी अंग में लुंजपुंज लकवा मिजिल्स और रूबेला के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। 

इस संबंध में सीएमओ वर्षभ राज ने बताया कि जीरो वर्ष से लेकर 15 वर्ष के आयु वाले लोगों को अगर किसी भी अंग में कमजोरी व लुंज पुंज लकवा की स्थिति उत्पन्न हो तो नजदीक रहे सरकारी अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी एसएमओ तथा डीआईओ को अभिलंब सूचित करें ताकि इसका ससमय जांच व इलाज किया जा सके । 

मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर जीवेश कुमार ने बताया कि फाइलेरिया के मरीजों को सर्टिफिकेट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अथवा अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र या जिला स्वास्थ्य केंद्र में अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें। 

प्रशिक्षण में डॉक्टर अतुल्ला हक डब्लूएचओ मॉनिटर अनिल कुमार , हेल्थ मैनेजर सौरव सुमन आशुतोष कुमार , ग्रामीण चिकित्सा डॉo प्रमोद कुमार डॉo रामजी प्रसाद वर्मा एवं काशीचक के आरएमपी सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

24 घंटे के अंदर 19 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी : एसपी

नवादा :- बीते 8 जनवरी 2024 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं। इस बात की जानकारी देते हुए एसपी अम्बरीष राहुल ने बताया कि 0 मद्य निषेध में 05, अनुसूचित जाति/जनजाति में 01, हत्या के प्रयास में 03 अन्य गिरफ्तारी 10, कुल 19 गिरफ्तारियां हुई।

शराब की बरामदगी अन्तर्गत 50 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। वारंट का निष्पादन की संख्या 65 एवं कुर्की का निष्पादन की संख्या 03 है। वाहन जाॅच के क्रम में कुल 720 वाहनों की जांच की गयी है एवं फाईन की कुल राशि 01 लाख 18 हजार रूपया वसूला गया है।

अन्य बरामदगी अन्तर्गत ट्रैक्टर 04, महुआ घोल विनष्ट 200 लीटर, भट्टी विनष्ट 01, तसला 02, चुलाई मशीन 01 एवं गैस सिलेंडर 01 बरामद किया गया।

पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने के लिए लगातार संकल्पित है।

अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट