बस की चपेट में आने से युवक की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

नवादा : जिले के कौवाकोल थाना क्षेत्र के सरौनी मोड़ के समीप बस की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। 

मृतक युवक की पहचान पकरीबरावां थाना क्षेत्र के भलुआ गांव निवासी अनूप यादव का 30 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार के रूप में किया गया है। 

बताया जा रहा है कि पिंटू किसी काम से सरौनी गांव गया हुआ था। तभी लौटने के क्रम में वह सड़क किनारे खड़ा था। उसी दौरान एक तेज रफ्तार बस ने उसे रौंद दिया जिससे उसकी मौत हो गई। 

फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

राष्ट्रीय एवं राजकीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में समीक्षा की गयी

नवादा: श्री आशुतोष कुमार वर्मा जिल निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी नवादा के अध्यक्षता में आज समाहरणालय के सभाकक्ष में राष्ट्रीय एवं राजकीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में समीक्षा की गयी। 

   

आज समीक्षा बैठक में प्रारूप का प्रकाशन , विभिन्न प्रपत्रों के आवेदन निष्पादन, प्राप्त दावा/आपत्तियों, ईवीएम के कार्य प्रणाली आदि के संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को विस्तृत जानकारी दी गयी। 

  

  उन्होंने राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों से अपील किया कि जिले के सभी 1795 मतदान केन्द्रों पर अपने स्तर से बीएलए की प्रतिनियुक्ति यथाशीघ्र पूर्ण करें। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन का समय बढ़ाकर 22 जनवरी 2024 कर दिया गया है। दावा/आपत्ति का निष्पादन की समय सीमा बढ़ाकर 12 जनवरी 2024 किया गया है

    

    जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि युवा और युवतियां जो 18 साल पूर्ण कर लिये हैं, उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज करने के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता दें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मतदाता सूची में 

  

  योग्य नागरिक छुटे नहीं और अयोग्य नागरिक जूटे नही। 

  नाम दर्ज करने के लिए प्रपत्र ’6’ जिले में 53235 और प्रपत्र ’7’ 550088 और प्रपत्र ’8’ 75945 प्राप्त हुए हैं। इस प्रकार कुल प्राप्त प्रपत्रों की संख्या जिला में 01 लाख 84 हजार 268 हो गयी है*।  

   

 जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि अनुमंडल कार्यालय नवादा और रजौली में ईवीएम मशीन के संचालन के संबंध में हैंड आॅन ट्रेनिंग मतदाताओं को कार्य अवधि में दी जा रही है। इसमें वोट देने की प्रक्रिया और वीवी पैट से प्राप्त मतों के बारे में जानकारी दी जा रही है। जिले का कोई भी मतदाता अनुमंडल कार्यालय में जाकर मतदान करते हुए मतदान की प्रक्रिया को समझ सकता है। 80 वर्ष से अधिक मतदाताओं की संख्या जिले में 48 हजार से अधिक है। उन्होंने दिव्यांग मतदाताओं को नाम जोड़ने के लिए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से आवश्यक सहयोग करने के लिए कहा। कोई भी योग्य दिव्यांग नागरिक मतदाता सूची में नाम दर्ज करने से पीछे छुटे नहीं। बिना मतदाता सूची में नाम दर्ज किये हुए मतदान नहीं कर पायेंगे। महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ाने के लिए अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया गया।

   

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि इस वर्ष आगामी लोक सभा निर्वाचन में मतदान का प्रतिशत 75 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें आप सभी का अपेक्षित सहयोग भी जरूरी है। 

   

आज की बैठक में श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त, श्री अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, श्री सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, श्री महेश कुमार पासवान उप निर्वाचन पदाधिकारी, श्री हैदर सहायक निर्वाचन पदाधिकारी, श्री विनय कुमार यादव जदयू, श्री उदय यादव आरजेडी, श्री अभिमन्यु कुमार लोजपा आदि राजनीतिक पार्टी के जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।

नवादा: 24 घंटे के अंदर 31 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी


    

नवादा: श्री अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि 05 जनवरी 2024 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं, मद्य निषेध में 11, अनुसूचित जाति/जनजाति में 02, दहेज हत्या में 01, पोक्सो एक्ट में 02, हत्या के प्रयास में 04 अन्य गिरफ्तारी 11, कुल 31 गिरफ्तारियां हुई। शराब की बरामदगी अन्तर्गत 200 लीटर महुआ शराब एवं 6.75 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। वारंट का निष्पादन की संख्या 47 है। वाहन जाॅच के क्रम में कुल 722 वाहनों की जाॅच की गयी है एवं फाईन की कुल राषि 02 लाख 23 हजार रूपया वसूला गया है। 

    

अन्य बरामदगी अन्तर्गत ट्रैक्टर 01, मोटरसाईकिल 04, टेम्पु 01 एवं महुआ घोल विनष्ट 20 लीटर किया गया।

      

पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने के लिए लगातार संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

राष्ट्रीय आय-सह-मेघा छात्रवृति योजना परीक्षा एकेडेमिक ईयर 2023-24 के सफल संचालन के लिए निर्देश जारी

*

नवादा: 07 जनवरी 2024 (रविवार) को राष्ट्रीय आय-सह-मेघा छात्रवृति योजना परीक्षा एकेडेमिक ईयर 2023-24 (प्रोजेक्ट ईयर 2024-25) के सफल संचालन के लिए श्री आशुतोष कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी, नवादा एवं श्री अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक नवादा के द्वारा संयुक्त आदेष जारी किया गया है। 

परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न होगी। प्रथम पाली में मानसिक योग्यता परीक्षा 10ः30 बजे पूर्वा0 से 12ः00 बजे अप0 तक एवं द्वितीय पाली में शैक्षिक योग्यता परीक्षा 01ः00 बजे अप0 से 02ः30 बजे अप0 तक होगी। दोनों पालियों में निःशक्त जनों के लिए 30 मिनट अतिरिक्त (केवल दृष्टि बाधित एवं लिखने में असमर्थ के लिए) समय दिया जायेगा। 

    

    

राष्ट्रीय आय-सह-मेघा छात्रवृति योजना परीक्षा स्वच्छ, कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संचालन हेतु विभिन्न आदेष दिये गए हैं। परीक्षा कुल तीन केन्द्रों (गाॅधी इंटर स्कूल नगर थाना नवादा, प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय शाकुन्तलम नगर नवादा एवं कन्हाई इंटर विद्यालय कन्हाई नगर नवादा) होगी। परीक्षा केन्द्र में सषस्त्र/लाठी बल के साथ स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है साथ ही गष्तीदल में सषस्त्र लाठी बल के साथ भी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। उड़नदस्ता दल में सषस्त्र/लाठी बल के साथ दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। परीक्षा केन्द्र पर प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी को निर्देष दिया गया है कि केवल परीक्षार्थियों को ही परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर उनके प्रवेष पत्र को देखकर ही अंदर जाने देंगे। किसी भी स्थिति में परीक्षार्थियों एवं परीक्षा कार्य में संलग्न पदाधिकारी एवं कर्मचारी के अतिरिक्त अन्य व्यक्तियों का प्रवेष निषेध रहेगा। परीक्षार्थी किसी भी प्रकार का चीट-पुर्जा, इलेक्ट्राॅनिक उपकरण, गेस, गाईड, पुस्तक आदि सामग्री परीक्षा केन्द्र के अंदर नहीं ले जायेंगे। इसके लिए दंडाधिकारी ठीक प्रकार से फ्रिक्सिंग कार्य परीक्षा के पूर्व करना सुनिश्चित करेंगे। 

   

राष्ट्रीय आय-सह-मेघा छात्रवृति योजना परीक्षा एकेडेमिक ईयर 2023-24 (प्रोजेक्ट ईयर 2024-25) में कदाचार के विरूद्ध छः महीने का कारावास या दो हजार रूपये तक का जुर्माना देना होगा। इसके लिए श्री अखिलेश कुमार अनुमंडल दंडाधिकारी नवादा सदर को प्राधिकृत किया गया है। जिला षिक्षा पदाधिकारी नवादा को उनके विभिन्न दायित्वों को सौंपा गया है। 

परीक्षा में कार्बन युक्त ओएमआर उत्तर काॅपी उपलब्ध कराया जायेगा। अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर के द्वारा परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में धारा 144 के तहत् दिनांक 07.01.2024 को निषेधाज्ञा आदेष जारी रहेगा। सभी पुलिस बल एवं पुलिस पदाधिकारी को आदेष दिया गया है कि दिनांक 07.01.2024 को 08ः00 बजे पूर्वा0 में अपना-अपना स्थान ग्रहण कर लेंगे। 

   

परीक्षावधि में अनुमंडल पदाधिकारी, नवादा सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नवादा सदर विधि-व्यवस्था पर सतत् निगरानी रखेंगे। पूरे परीक्षा के शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संचालन एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु श्री उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहत्र्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी नवादा एवं श्री कल्याण आनन्द पुलिस उपाधीक्षक (मु0) नवादा पूर्ण वरीय प्रभार में रहेंगे।

नवादा :- विदेशी शराब के साथ उत्पाद विभाग ने गोगन गांव के दो युवक को किया गिरफ्तार।

नवादा उत्पाद विभाग विशेष अभियान चलाकर नवादा नगर थाना क्षेत्र के न्यू एरिया कृष्ण मेमोरियल कॉलेज के समीप विदेशी शराब के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों युवक के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई किया गया।

गिरफ्तार दोनों युवक को जेल भेजने से पूर्व मेडिकल जांच के लिए नवादा सदर अस्पताल लाया गया। गिरफ्तार दोनों युवक की पहचान अकबरपुर प्रखंड अंतर्गत नेमदारगंज थाना क्षेत्र के गोगन गांव निवासी सुरेश सिंह के पुत्र रविंद्र कुमार और पवन सिंह के पुत्र रवि शंकर कुमार के रूप में किया गया है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

नवादा :-24 घंटे के अंदर 73 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी

   अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि 03 जनवरी 2024 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं, मद्य निषेध में 15, डकैती में 01, लूट में

01, हत्या के प्रयास में 04, अनुसूचित जाति/जनजाति में 01, दहेज हत्या में 01, साईबर क्राईम में 12 एवं अन्य गिरफ्तारी 38, कुल 73 गिरफ्तारियां हुई। शराब की बरामदगी अन्तर्गत 151 लीटर महुआ शराब एवं 3.75 लीटर विदेशी बरामद किया गया।

वारंट का निष्पादन की संख्या 174 है। वाहन जाॅच के क्रम में कुल 695 वाहनों की जाॅच की गयी है एवं फाईन की कुल राषि 60 हजार रूपया वसूला गया है। 

    

अन्य बरामदगी अन्तर्गत ट्रैक्टर 08, मोटरसाईकिल 02, स्कूटी 01, अपहृता 01, मोबाईल 30, कस्टमर डाटा 90, धान 135 किलोग्राम बरामद किया गया। 

     

 पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने के लिए लगातार संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !

साइबर अपराध कर रहे 12 साइबर अपराधियों को नवादा पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 

गैंगलेडर द्वारा Meesho company से शॉपिंग कर रहे ग्राहकों का customer data कराया जाता था उपलब्ध।

गौरतलब है कि वारिसलीगंज थाना अंतर्गत गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि जिले के सोढीपुर ग्राम स्थित छिलका के समीप बगीचे कुछ साईबर अपराधी लक्की ड्रा के नाम पर भोले भाले लोगों को ठग रहे हैं।

प्राप्त सूचना के सत्यापन एवम आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस टीम वज्रा टीम के साथ अविलंब घटनास्थल पहुंची।

घटनास्थल पहुंच छापामारी क्रम में 12 साइबर अपराधियों को 30 मोबाइल फोन,02 मोटरसाइकल,90 पेज का व्यक्तिगत जानकारी लिखा हुआ डाटाशीट तथा 01 इलेक्ट्रिक साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। तत्काल बरामद सामानों को जप्त कर इनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष उपस्थापन हेतु अग्रसारित किया जा रहा है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

सेवानिवृत शिक्षक शिव बालक सिंह के दिवंगत पत्नी सावित्री देवी की मनाई गई दूसरी पुण्यतिथि।

राकेश कुमार चंदन हिसुआ।

हिसुआ प्रखंड के सकरा गांव निवासी सेवा निवृत्त शिक्षक शिकवालक सिंह की धर्मपत्नी स्वर्गीय सावित्री देवी की दूसरी पुण्यतिथि बुधवार को देर रात में श्रद्धा पूर्वक मनाई गई।

कार्यक्रम पैतृक गांव सकरा अपने निवास स्थान पर हुई। इस दौरान पंचायत के कई जनप्रतिनिधि समेत अन्य स्वजनों ने समारोह स्थल पर पहुंचकर उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया।

श्रद्धांजलि उपरांत मौजूद समाजसेवी मुरारी कुमार, सेवा निवृत्त शिक्षक उमेश प्रसाद सिंह सहित अन्य ने कहा कि सावित्री देवी पूरे परिवार के लिए प्रिय थीं और वह धर्मपरायण महिला थी।

उनका निधन होने से इस परिवार के लिए अपूरणीय क्षति पहुंची है। इस दौरान मौजूद सभी महिला पुरुष के आंखों में आंसू झलक रहे थे। इस मौके पर रामसागर सिंह चंद्रभूषण सिंह सुबोध सिंह पवन कुमार नंदन कुमार राजेश कुमार उमा देवी, बच्ची देवी, विभा देवी, नीलम देवी, विक्की कुमारी, अनिशा कुमारी के अलावा परिवार के अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।

गिफ्ट कॉर्नर सह रेडीमेड दुकान में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति का हुआ नुकसान

नवादा :- जिले के कौवाकोल में स्थित गिफ्ट कार्नर सह रेडिमेड दुकान में भीषण आग लग गयी जिसमें लाखों का नुकसान हुआ है। आग लगने की सुचना मिलते ही अफरा-तफरी मच गयी। शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। 

आगलगी की यह घटना नवादा जिले के कौवाकोल बाजार की है जहां स्थानीय निवासी छोटेलाल के गिफ्ट कार्नर सह रेडिमेड दुकान में आग लग गयी। आगलगी की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गयी। लेकिन जबतक फायर ब्रिगेट की टीम मौके पर पहुंची। तब तक काफी नुकसान हो चुका था। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। 

पीड़ित दुकानदार की माने तो करीब 10 लाख का सामान आग से जलकर नष्ट हो गया। नये साल में उन्हें बेहतर दुकानदारी की उम्मीद थी। पर साल के पहले सप्ताह में ही उन पर परेशानियों का पहाड़ टूट पड़ा है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

समुदाय विशेष के बुजुर्ग व्यक्ति के साथ अभद्रता मामले मे पुलिस की त्वरित कार्रवाई, 3 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

नवादा : समुदाय विशेष के बुजुर्ग व्यक्ति के साथ अभद्रता मामले मे पुलिस नु त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में रजौली SDPO ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि कल यानि दिनांक 02/01/2024 की संध्या सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो नवादा पुलिस की संज्ञान में आया। जिसमे तीन असामाजिक तत्व एक समुदाय विशेष के बुजुर्ग व्यक्ति के साथ अभद्रता कर रहे थे।

इस वीडियो को नवादा पुलिस ने काफी गंभीरता से लिया तथा संबधित सीतामढ़ी थाना प्रभारी को अविलंब प्राथमिकी दर्ज करते हुए शीघ्रता से एक्शन लेने हेतु निर्देशित किया गया। 

वायरल वीडियो में दिख रहे तीनो असामाजिक तत्वों की तुरंत पहचान की गई तथा वीडियो वायरल होने के कुछ ही घंटों के अंदर ही तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

किसी भी तरह की सांप्रदायिक घटना में संलिप्त असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही करने के लिए नवादा पुलिस कृत्संकल्प है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट