32वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा कंजियार स्कूल के मैदान में लगा निःशुल्क चिकित्सा सेवा
गया/डोभी। 32वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल डोभी, के द्वारा कमांडेंट श्री ललित कुमार के मार्गदर्शन में कंजियार स्कूल के मैदान में वाहिनी के कार्य क्षेत्र के तीन गावों के लोगो के बीच निः शुल्क चिकित्सा परामर्श एवम दवा का वितरण किया गया।
इस दौरान बताया गया की नगर पंचायत के कंजीयार, केसापी, ओरमा के लोगो ने इस शिविर में सामिल हुए। शिविर में डॉ. हिमांशु गिरि, सहायक कमांडेंट (चिकित्सा), 32 वी वाहिनी एवं उनकी टीम के द्वारा नागरिकों के स्वास्थ्य की जाँच कर उचित परामर्श दिया गया।
इस चिकित्सा शिविर में पुरुषों महिलाओं एवं बच्चों को आवश्यकता के अनुसार ओ.पी.डी. परामर्श के साथ साथ कुछ दवाईयां भी मुफ्त में वितरित की गई। डोभी पंचायत के उप वार्ड पार्षद श्री योगेन्द्र यादव ने पूरे कार्यक्रम के दौरान अपनी उपस्थित बनाकर आयोजन को सफल बनाने में महतवपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के दौरान तीनो गावों के कुल 156 नागरिको ने आवश्यकता के अनुसार निःशुल्क OPD एवं मुफ्त दवा वितरण का लाभ उठाया।
तीनो कार्यक्रमों के दौरान चिकित्साधिकारी डॉ. हिमांशु गिरि ने ग्रामवासियों को उनके स्वस्थ जीवनशैली एवं जीवनशैली से सम्बंधित बिमारियों से बचाव के बारे में भी अवगत कराया गया।
रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।
Jan 06 2024, 09:35