गया पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 8 घंटे के अंदर बिना फिरौती की रकम दिये अपहृता को किया सकुशल बरामद

गया। बिहार के गया में गया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 घंटे के अंदर बिना फिरौती की रकम दिए हुए अपहृत युवक को सकुशल बरामद कर लिया गया। बरामदगी झारखंड राज्य के चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र से की गई। इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने खुलासा किये है। एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि इमामगंज थाना में एक लिखित आवेदन दिया गया कि इनके पुत्र कोचिंग जाने के क्रम में ग्राम केंदुई के पास किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा अपहरण कर ली गई है और 5 लाख रुपए की फिरौती की मांग किया जा रहा है।

इस संबंध में इमामगंज थाना में कांड संख्या 02/24 दर्ज कर मामले की अनुसंधान की गई। इस घटना को काफी गंभीरता से लिया गया और अपहृत युवक की बरामदगी और इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु स्वयं के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इमामगंज, थानाध्यक्ष इमामगंज, थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी तथा तकनीकी शाखा गया के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी को शामिल किया गया। 

उक्त गठित टीम द्वारा के तकनीकी अनुसंधान एवं आसूचना संकलन कर चतरा पुलिस के सहयोग से अपहृत युवक को प्राथमिकी की दर्ज होने के 8 घंटे के अंदर झारखंड राज्य के चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र से बरामद कर किया गया है। इस संबंध में थाना स्तर से आगे की कार्रवाई की जा रही है।।

गया पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 8 घंटे के अंदर बिना फिरौती की रकम दिये अपहृता को किया सकुशल बरामद

गया। बिहार के गया में गया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 घंटे के अंदर बिना फिरौती की रकम दिए हुए अपहृत छात्र को सकुशल बरामद कर लिया गया। बरामदगी झारखंड राज्य के चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र से की गई। अगवा किए गए छात्र इमामगंज थाना क्षेत्र के केन्दुआ गांव के सुरेंद्र प्रजापत के 14 वर्षीय पुत्र हैप्पी कुमार है. अगवा छात्र रानीगंज स्थित राजकीयकृत पब्लिक उच्च विद्यालय टेन प्लस 2 में नवमी कक्षा का छात्र है। 

इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने खुलासा किये है। एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि इमामगंज थाना में एक लिखित आवेदन दिया गया कि इनके पुत्र कोचिंग जाने के क्रम में ग्राम केंदुई के पास किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा अपहरण कर ली गई है और 5 लाख रुपए की फिरौती की मांग किया जा रहा है।

इस संबंध में इमामगंज थाना में कांड संख्या 02/24 दर्ज कर मामले की अनुसंधान की गई। इस घटना को काफी गंभीरता से लिया गया और अपहृत छात्र की बरामदगी और इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु स्वयं के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इमामगंज, थानाध्यक्ष इमामगंज, थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी तथा तकनीकी शाखा गया के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी को शामिल किया गया। 

उक्त गठित टीम द्वारा के तकनीकी अनुसंधान एवं आसूचना संकलन कर चतरा पुलिस के सहयोग से अपहृत छात्र को प्राथमिकी की दर्ज होने के 8 घंटे के अंदर झारखंड राज्य के चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र से बरामद कर किया गया है। इस संबंध में थाना स्तर से आगे की कार्रवाई की जा रही है।।

अगवा छात्र के परिजनों के अनुसार हैप्पी कुमार रोज की तरह सुबह में ट्यूशन के लिए घर से निकला था. ट्यूशन पढ़कर घर नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन की गई. इस क्रम में पता चला कि केंदुआ गांव की पीछे आहर के पिंड पर हैप्पी का किताब फेंका हुआ है. इसके बाद परिजन खोजबीन कर रहे थे, कि इसी क्रम में फिरौती वाला फोन आया था।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

शेरघाटी में बिजली चोरी पर बिजली विभाग का चला डंडा, चोरी करते पकड़ाया, तीन लोगों के विरूद्ध लगाया गया जुर्माना

गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी में साउथ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन शाखा शेरघाटी के कमियों ने अधिनस्थ इलाके में बिजली की चोरी को लेकर अभियान चला कर तीन लोगों के विरूद्ध शेरघाटी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है और आर्थिक दंड लगाया गया है।

मुकदमा कनीय अभियन्ता ने दर्ज कराया है। जिसको लेकर बिजली विभाग के अधिकारी दल-बल के साथ प्रखंड इलाके के गांव मुख्तारगंज पहुंची थी। पड़ताल के क्रम में भोला यादव 'राजमती देवी एवं फुलकेश्वर यादव को नाजायज तौर से बिजली की प्रयुक्त करते पाया। जिसके जुर्म में विभाग की ओर से थाने में मुकदमा दर्ज करायी है और तो और क्रमश: भोला यादव 18265/ रू राजमती देवी - 15695/ रु एवं फुलकेश्वर यादव - 4751/रु आथिर्क दण्ड़ लगाया गया है। 

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

दुष्कर्म करने की असफल कोशिश : पीड़िता ने थाने में आवेदन देकर कराई मुकदमा दर्ज, बधार में जानवर का लाने गई थी चारा

गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र की एक गांव की रहने वाली पीड़िता ने थाने में दुष्कर्म करने की असफल कोशिश को लेकर गांव के ही एक शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज करायी है। 

मामला चेरकी पंचायत के एक गांव से जुड़ा है। जहां उसी गांव का रहने वाला अमित कुमार नामक शख्स के द्वारा गांव की ही रहने वाली एक किशोरी के साथ दुष्कर्म करने की असफल कोशिस की गई। पीडिता ने आवेदन में जिक्र की है कि चालू माह के 2 तारीख को संध्या 4 बजे जब मैं बधार में जानवर के लिए चारा का इंतजाम करने गई थी।

उक्त दरमियान गांव का रहने वाला अमित कुमार नामक शख्स ने गलत नियत से मुझे पीछे से पकड़ते हुए जमीन पर पटक दी। विरोध करने पर मुंह बंद करते हुए मेरे साथ गलत करने की कोशिश करने लगा। जब इसकी नजर गांव के कुछ लोगों को पड़ी तो दुष्कर्मी मुझे छोड़कर भाग गया।

इतना ही नही मेरे घर के सदस्य दुष्कर्मी के घर जाकर शिकायत करने पहुंचे, तब वहां से दुष्कर्मी के परिवारवाले के द्वारा अग्नेयास्त्र दिखाते हुए हम लोगों के साथ मार-पीट की गई और तो और पीडिता की मॉ यानी शिकायतकर्ता के गले में तकरीबन 3 हजार रूपये की मूल्य के जितिया को भी छीन लिया गया। पूछे जाने पर पीड़िता किशोरी ने मीडिया कमिर्यो से आपबीती बताई है। 

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

7 जनवरी को डोभी में हम का गरीब संकल्प सभा : प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने दी जानकारी

गया/डोभी। डोभी प्रखंड क्षेत्र स्थित पोखरा पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के फर्म हाउस पर हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत आगामी 7 जनवरी को डोभी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कंजियार स्कूल के मैदान में होने वाली गरीब संकल्प सभा के सफल आयोजन को लेकर गुरुवार को डोभी प्रखंड क्षेत्र में घूम-घूम कर संकल्प सभा में आने के लिए लोगों को जागरूक किया गया।

इसको लेकर गुरुवार के दिन हम पार्टी के कार्यकर्ताओं के समक्ष हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता इंजीनियर नंदलाल मांझी, जिलाध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी, जिला महासचिव मनोज मांझी, युवा जिला अध्यक्ष आयुष पासवान, प्रखंड अध्यक्ष योगेंद्र मांझी, राष्ट्रीय सचिव दिलीप यादव, मिथिलेश यादव, अनिल यादव के साथ आगामी 7 जनवरी को होने वाले गरीब संकल्प सभा के सफल आयोजन को लेकर विचार विमर्श किया गया।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

आमस के समाजसेवी अर्जुन यादव ने गरीबों के बीच वितरण किया कंबल

गया - जिले में इन दिनों पड़ रही भीषण ठंड से सभी लोग पूरी तरह से परेशान है लेकिन सबसे बुरा हाल गरीबों का है। गरीबों के सुख-दुख में साथ रहने वाले समाज सेवी अर्जुन यादव हर वर्ष सर्दी के दिनों में गांवों में पहुंचकर लोगो के बीच कंबल सहित अन्य कपडों को वितरण करते है। 

आज गुरुवार को भी उन्होंने नवगढ़ के देवी मंदिर के समीप पहुंच कर लोगों के बीच लगभग 22 कंबल का वितरण किया। समाज सेवी से पूछे जाने पर बताया कि इस साल अन्य वर्ष की अपेक्षा कुछ ज्यादा ही सर्दी पड़ रही है। जिससे गरीबों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए समाज के सभी लोगों को इनकी मदद के लिए आगे आना होगा। बता दे कि बीते वर्ष भी समाजसेवी गरीबों के बीच जरूरत मंद सामग्री का वितरण किया था। सर्दी के दिनों में लोगों के सहयोग से कंबल मिलने पर गरीबों की सर्दी आसानी से कट जाती है। कंबल मिलते ही गरीबों बहुत प्रसन्न दिखें। 

इस मौके पर उप मुखिया ब्रजेश यादव, राजद नेता राजेंद्र यादव, रामविलास यादव, सरपंच कौलेश्वर राम, बनार्शी यादव, रामप्रवेश यादव उर्फ सिपाही, प्रमोद यादव, अवधेश यादव, संजय यादव, जितेंद्र यादव, सतेंद्र यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

मांग पत्र और गुलाब फुल देकर अभाविप ने सभी सीनेट सदस्यों को छात्र हित में सीनेट सदन में उठाने का किया आग्रह

गया - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मगध विश्वविद्यालय बोधगया द्वारा सीनेट सदन की बैठक के दौरान सभी सीनेट सदस्यो को मांग पत्र और गुलाब फुल देकर छात्र हित में सभी अठारह सूत्री मांगों को कुलाधिपति राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर जी के समक्ष रखकर अविलंब कार्रवाई करने का आग्रह किया।

मगध विश्वविद्यालय सीनेट में आए बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर से मिलकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मांग पत्र देकर छात्र हित में अविलंब कार्रवाई करने का आग्रह किया जिसपर कुलाधिपति आर्लेकर ने जल्द समाधान करने को आश्वस्त किया साथ कुलपति को अभाविप के सभी मांगों पर अविलंब कार्रवाई कर जल्द समाधान करने को कहा।

अभाविप प्रदेश सह मंत्री सूरज सिंह ने कहा कि मगध विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है किंतु इन समस्याओं का कोई समाधान नहीं हो रहा है। आज मगध विश्वविद्यालय में सबसे जटिल समस्या छात्रों को परीक्षा परिणाम न दिया जाना है इस विश्वविद्यालय में नई शिक्षा नीति (CBCS) लागू करना स्वागत योग्य है। परन्तु इस पाठ्यक्रम में अध्धयन के लिए छात्र छात्राओं को विश्वविद्यालय व कॉलेजों द्वारा न पुस्तक उपलब्ध है, न पुस्तकालय है, न प्रयोगशाला है, न ही आधारभूत संरचना है जिससे छात्रों को समस्या उत्पन्न हो रहा है। अभाविप द्वारा किए गए मांग पर विश्वविद्यालय प्रशासन को संज्ञान लेते हुए जल्द कार्रवाई करना होगा। 

सूरज सिंह ने कहां कि कुलाधिपति महोदय ने हम सभी कि सारी मांगों को गम्भीरतापूर्वक सुनते हुए छात्र हित के मांगों कि सराहना कि और कहें कि छात्र हित में जो भी मांग अभाविप द्वारा कि गई है उस पर तत्काल कार्रवाई कि जायेगी। अभाविप ने मगध विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओ कि आवाज कुलाधिपति तक पहुंचाने का कार्य किए है हम सभी को पुरा विश्वास है कि कुलाधिपति छात्र हित कि सारे मांगों को पूरा करेंगे। 

जिला संयोजक राजीव रंजन कुमार ने कहा कि मगध विश्वविद्यालय सीनेट बैठक के पूर्व छात्र-छात्राओं के हित में सीनेट सदन में अठारह सूत्री मांगों को उठाने और अविलंब अमल करने के लिए मांग पत्र दिया। मगध विश्वविद्यालय में गरीब, वंचित और साधारण परिवार से अधिक छात्र छात्राएं है पर यहां इन सभी को मूलभूत सुविधाओं से वंचित, सत्र अनियमित, आर्थिक शोषण व अन्य समस्या उत्पन्न कर परेशान किया जा रहा है। जिसपर विश्वविद्यालय प्रशासन अविलंब कार्रवाई कर सुधार करें और शैक्षणिक वातावरण को बेहतर बनाएं। ऑनलाइन के नाम पर विश्वविद्यालय पैसे लेकर पटना और दिल्ली से पंजीयन, डिग्री व रिजल्ट जारी करें और विश्वविद्यालय परिसर में सुनने वाला और त्रुटि सुधार करने वाले कोई न रहे यह नहीं चलेगा।

प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रिया सिंह ने कही कि मगध विश्वविद्यालय में छात्राओ को काफी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान राशि का लाभ मगध विश्वविद्यालय के गलती के कारण छात्राओ को नही मिल रहा है। आज मगध विश्वविद्यालय के अंगीभूत महिला महाविद्यालयों में कई ऐसा कोर्स है जिसकी पढ़ाई नही हो रही, महिला महाविद्यालयों में वोकेशनल एवं प्रोफेशनल कोर्सों कि भी स्थिति खराब है। छात्राओं को मूलभूत सुविधाओ से वंचित रखा जा रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन सर्वप्रथम मगध विश्वविद्यालय में पढ़ रही छात्राओं के लिए एवं सभी महिला महाविद्यालयों के लिए एक विशेष पैकेज लायें। जिससे मगध विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रही छात्राओ का विकास हो सके।

अभाविप ने छात्र हित में निम्न मांग किया

1). मगध विश्वविद्यालय के सभी अंगिभूत एवं संबध्दता प्राप्त कॉलेज की सभी प्रकार के शुल्क एक समान किया जाए।

2). मगध विश्वविद्यालय बोधगया द्वारा अब तक ली गई सभी परीक्षाओं (वोकेशनल, प्रोफेशनल, सामान्य) की परीक्षा परिणाम अति शीघ्र प्रकाशित किया जाए साथ ही अंक पत्र, प्रोविजनल एवं टीआर कॉलेज को अतिशीघ्र भेजा जाए।

3). ऑनलाइन प्रक्रिया एवं विवरणिका देने के नाम पर ली जा रही अवैध राशि अभिलंब बंद किया जाए। 

4). अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज गया के प्राचार्य के विरुद्ध जांच प्रतिवेदन के आधार पर अविलंब कार्रवाई किया जाए।

5). मगध विश्वविद्यालय के गलती के कारण पंजीयन संख्या, नाम, पिता नाम एवं अन्य त्रुटि सुधार के नाम पर छात्र-छात्राओ से ली जा रही शुल्क अभिलंब बंद किया जाए।

6). सभी छात्र-छात्राओं को मूल प्रमाण-पत्र हेतु आवेदन जमा करने के 10 दिनों के अंदर प्रमाण पत्र देना सुनिश्चित किया जाए। 

7).एस•डी• कॉलेज कलेर में फर्जी नामांकन घोटाला करने वाले प्रभारी प्राचार्य व अन्य दोषियों पर अविलंब कार्रवाई किया जाए। 

8). मगध विश्वविद्यालय परिसर एवं सभी अंगिभूत कॉलेजों में रोजगार युक्त पाठ्यक्रम की पढ़ाई प्रारम्भ किया जाए। 

9). मगध विश्वविद्यालय अंतर्गत आने वाले सभी अंगिभूत कॉलेजों में सभी संकाओ में स्नातक की पढ़ाई प्रारम्भ की जाए।

10). मगध विश्वविद्यालय परिसर एवं सभी अंगिभूत कॉलेज में दैनिक दर पर कार्यरत कर्मचारियों को बिहार गजट महंगाई भत्ता के अनुसार मासिक वेतन दी जाए। 

11). गया, नवादा, अरवल, औरंगाबाद एवं जहानाबाद जिले के सभी अंगिभूत कॉलेज में स्नातकोत्तर की पढ़ाई अविलंब प्रारंभ की जाए। 

12). नई पाठ्यक्रम (CBCS) कोर्स के तहत सभी कॉलेजों में पाठ्य-पुस्तक, प्रयोगशाला एवं स्मार्ट वर्ग कक्ष की व्यवस्था की जाए। 

13). मगध विश्वविद्यालय परिसर में छात्रावास, खेलकूद परिसर का निर्माण कराया जाए साथ ही 

14).परिसर के मुख्य प्रवेश द्वार के पास युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी की आदमकद प्रतिमा एवं विशाल तिरंगा झंडा लगाया जाए। 

15). मगध विश्वविद्यालय परिसर एवं अंगिभूत कॉलेजों (वोकेशनल, प्रोफेशनल एवं सामान्य) के विषयों में प्राध्यापको की कमी को दूर किया जाए और प्राध्यापकों की नियुक्ति की जाए एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाए। 

16). मगध विश्वविद्यालय परिसर एवं सभी अंगिभूत कॉलेज में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा कर्मी नियुक्त कि जाय एवं परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाया जाए. 

17). मगध विश्वविद्यालय परिसर एवं सभी अंगिभूत कॉलेज में छात्रा सुरक्षा सेल, स्टूडेंट ग्रीवांस सेल, प्लेसमेंट सेल का गठन किया जाए. 

18). मगध विश्वविद्यालय परिसर व सभी अंगिभूत संबद्धता प्राप्त कॉलेजों में मुलभुत सुविधा उपलब्ध कराई जाए साथ-ही मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में आ रहे छात्राओं की समस्या को अभिलंब दूर कर छात्राओं को उसका लाभ अविलंब दिया जाए.

इस अवसर पर अभाविप के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पशुपतिनाथ उपमन्यु, प्रदेश सहमंत्री सुरज सिंह, विश्वविद्यालय अध्यक्ष देवेश दुबे, विभाग संयोजक प्रवीण कुमार यादव, जिला संयोजक राजीव रंजन कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रिया सिंह, सत्यम कुशवाहा, सुबोध पाठक, विशेष आमंत्रित सदस्य मैक्स अवस्थी, गया नगर मंत्री विनायक सिंह, अंकित सागर, रौशन कुमार, शिवम शर्मा मौजूद रहे।

गया से मनीष कुमार

गया में पति-पत्नी की सोये अवस्था मे निधन, हृदय गति रुकने से हुई निधन, उठ रहे है कई सवाल

गया/टनकुप्पा। जिले के टनकुप्पा प्रखंड के ढिबर पंचायत के शिला गांव निवासी दिनेश मिस्त्री 40 वर्ष पति, रिंकू देवी 35 वर्षीय पत्नी की बुधवार की रात में सोए अवस्था मे हृदय गति रुकने से निधन हो गया।

घटना की जानकारी उस वक्त हुई जब बेटी अपनी मां को रात में किसी काम के लिए उठाने गई। उस वक्त देखी दोनो मृत पड़े है। घर मे रोने की आवाज सुनकर पड़ोस के लोग पहुचे और स्थिति को देखे। पति पत्नी को किसी प्रकार का कोई रोग नहीं था। दिनेश बाहर में कारपेंटर का काम करता था। बेटी का रिश्ता तय करने के लिए घर आया था।

इसी बीच ये घटना घट गई। बड़ा बेटा जयकेश कुमार चेन्नई में रहता है। घटना की जानकारी पाकर फ्लाइट से घर आ रहा है। शाम तक घर पहुचने की संभावना है। उसके बाद दाह संस्कार किया जाएगा। मुखिया रंजु देवी एवं मुखिया पति लालु यादव घटना की जानकारी पाकर मृतक के परिजनों से मिलकर दुख प्रकट करते हुए संतावना दिए।

वहीं, बेटी काजल कुमारी (17) ने बताया कि पापा-मम्मी को बीते एक सप्ताह से दौरा आ रहा था। पापा ने रात में उल्टी की थी। मौत की सूचना पर गांव की महिलाएं दोनों मृतक के कान में मोबाइल लगाकर मंत्र फूंकवा रही थी। इस मामले में पुलिस का कहना है कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं मिली है।

बीते एक सप्ताह से दौरा आ रहा था, रात में उल्टी की थी

बेटी काजल कुमारी ने बताया कि दोनों अचानक से चिल्लाने लगते थे। उनका गांव के डॉक्टर से इलाज भी कराया गया था, लेकिन डॉक्टर ने कहा था कि उन्हें कोई भी बीमारी नहीं है। उसने बताया कि बुधवार की रात दोनों खाना खाकर अपने कमरे में सो गए थे। उन्हें रात में देखने के लिए करीब 11 बजे गई तो मम्मी खाट के नीचे गिरी पड़ी थी। पापा खाट पर ही थे, लेकिन उन्होंने उल्टी की थी। यह देख शोर मचाया। गांव वाले पहुंचे तो देखा कि दोनों अधमरे पड़े हैं। आनन-फानन में दोनों को गांव के डॉक्टर के पास ले जाएगा। डॉक्टर ने दोनों के मौत हो जाने की बात कही। इस पर दोनों की बॉडी घर ले आए।

रिपोर्ट: राहुल कुमार।

जीबीएम कॉलेज की एनसीसी इकाई द्वारा रैंक समारोह का हुआ आयोजन : कैडेट को रैंक से किया गया सम्मानित

गया : गौतम बुद्ध महिला कॉलेज की 6 बिहार बटालियन की एनसीसी इकाई के तत्वावधान में आयोजित रैंक समारोह में 6 बिहार बटालियन के कमांडिंग अॉफिसर कर्नल एम. के. शुक्ला, सूबेदार मेजर अमलेंदु मंडल, प्रधानाचार्य प्रो डॉ जावैद अशरफ़ तथा एनसीसी केयर टेकर ऑफिसर डॉ. कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी की उपस्थिति में कैडेट रागिनी कुमारी को सीनियर अंडर ऑफिसर(एसयूओ) तथा कैडेट आकांक्षा कुमारी एवं कैडेट पूनम कुमारी को अंडर अॉफिसर (यूओ) के रैंक लगाये गये।

कमांडिंग ऑफिसर कर्नल शुक्ला ने समारोह में उपस्थित सभी कैडेटों को रैंक से सम्मानित की गयीं कैडेटों से प्रेरणा लेते हुए शैक्षणिक गतिविधियों के साथ एनसीसी द्वारा आयोजित विभिन्न शिविरों तथा गतिविधियों में सक्रियता एवं उत्कृष्टता के साथ भाग लेने का परामर्श दिया। प्रधानाचार्य प्रो. जावैद अशरफ़ तथा सीटीओ डॉ. रश्मि प्रियदर्शनी ने कैडेट रागिनी, आकांक्षा तथा पूनम कुमारी को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं। प्रधानाचार्य ने सभी कैडेटों को नियमित रूप से एनसीसी की परेड तथा कक्षाओं में उपस्थित रहने की सलाह दी।

एनसीसी सीटीओ सह कॉलेज पीआरओ डॉ. रश्मि ने बतलाया कि कैडेट रागिनी कुमारी की एनसीसी के थल सैनिक कैंप-2022 तथा श्रीनगर में आयोजित स्पेशल नेशनल इंटिग्रेटेड कैंप 2023 में सक्रिय भागीदारी रही है। साथ ही, कैडेट आकांक्षा कुमारी तथा कैडेट पूनम कुमारी डीजीएनसीसी दिल्ली में आयोजित अॉल इंडिया थल सैनिक कैंप-2023 में एनसीसी के बिहार तथा झारंखड डॉयरेक्टरेट का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं, जो समस्त महाविद्यालय परिवार के लिए गौरव एवं हर्ष का विषय है। रैंक समारोह में कैडेट प्रियंका कुमारी, आकृति सिंह, आकृति किशोर, अनुराधा कुमारी, अनीषा भारती, आरोही सिंह, राजश्री गुप्ता, स्वीटी सिंह, श्रेया, बबीता, संजनी, मनु, लक्ष्मी, राखी, शिखा, संजना, सोनाली, कृतिका, आरसी, नेहा, पार्वती, सृष्टि, खुशी, काजल, सिंकी आदि भी उपस्थित थीं।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

डिप्टी सीएम तेजस्वी ने दलाई लामा का लिया आशीर्वाद, अयोध्या जाने का लालू-नीतीश को न्योता के सवाल पर बोले-हमें मालूम नहीं

गया - बिहार के बोधगया में बुधवार से पहुंचे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने गुरुवार को बौद्ध धर्म गुरु से मुलाकात की. बौद्ध धर्म गुरु के साथ डिनर भी किया और उनका आशीर्वाद भी लिया. इसके बाद महाबोधि मंदिर में पहुंचकर डिप्टी सीएम ने भगवान बुद्ध को नमन किया. वहीं डिप्टी सीएम ने लालू- नीतीश को अयोध्या जाने का निमंत्रण के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि उन्हें इस संबंध में मालूम नहीं है. वहीं, कांग्रेस के 291 सीट के दावे को लेकर भी कुछ भी प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया.

बौद्ध धर्मगुरू दलाई लामा का लिया आशीर्वाद 

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने गुरुवार को बोधगया स्थित तिब्बती मंदिर में पहुंचकर बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा का आशीर्वाद लिया. तेजस्वी ने बौद्ध धर्म गुरु के साथ डिनर भी किया. इसके बाद विश्व प्रसिद्ध महाबोधि मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की. करीब 15 मिनट तक उन्होंने मंदिर में भगवान बुद्ध की पूजा अर्चना की.

लालू- नीतीश को न्योता पर कहा-हमें नहीं मालूम 

वहीं, अयोध्या में राम मंदिर में रामलला के विराजमान होने के दिन शामिल होने को लेकर लालू- नीतीश को मिले न्योता के बाबत पूछे जाने पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्हें इस संबंध में कुछ मालूम नहीं है. वहीं, इंडिया गठबंधन में चल रहे रस्सा कस्सी के बीच कांग्रेस के 291 सीटों के दावे पर भी उन्होंने कुछ भी प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया.

बोधगया में पर्यटन का होगा विस्तार

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि आज बौद्ध धर्म गुरु से मुलाकात किया और उनका आशीर्वाद लिया है. महाबोधि मंदिर में पहुंचकर भगवान बुद्ध का भी आशीर्वाद लिया. कहा कि पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ महाबोधि मंदिर का मुआयना भी किया है. विस्तार को लेकर मुुआयना किया गया है. सीएम ने निर्देश दिया है, जिसे लेकर उन्होंने यह मुआयना किया. बोधगया और महाबोधि मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है, ऐसे में मेडिटेशन, बैठने की व्यवस्था की जाएगी. पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक भी आज करेंगे.

गया से मनीष कुमार