विधायक OP चौधरी का कांग्रेस के राज्यसभा सांसद पर हमला, कहा- कांग्रेस भ्रष्टाचार से नहीं आएगी बाज
![]()
रायगढ़- भारतीय जनता पार्टी विगत दिनों 3 राज्यों का विधानसभा चुनाव जीतने के बाद अब आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है. रायगढ़ के नवनिर्वाचित विधायक ओपी चौधरी ने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू से जुड़े ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग के छापे में मिली भारी भरकम रकम को लेकर कांग्रेस को आड़े हाथ लिया है. साथ ही नरेंद्र मोदी को आगामी लोकसभा चुनाव में वोट देने की अपील की है.
ओपी चौधरी ने कहा, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकाने से 300 करोड़ रुपए की नकदी जब्त किए जाने की सूचना है. जिस पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि, जनता से लूटी गई रकम की पाई-पाई लौटानी होगी. यह मोदी की गारंटी है. इसी बात को लेकर ओपी चौधरी ने मोदी को ईमानदार बताते हुए भाजपा के साढ़े नौ सालों की उपलब्धियां बताई गिनाई.
इस दौरान ओपी चौधरी ने कांग्रेस शासनकाल के घोटालों की सूची गिनाई और भाजपा के भ्रष्टाचार रहित कार्यकाल को भी बताया. वहीं ओपी चौधरी ने जब्त किए नोटों की तस्वीर दिखाते हुए कहा कि, कांग्रेस कभी भ्रष्टाचार से बाज नहीं आएगी. देश में भ्रष्टाचार रहित साफ-सुथरी सरकार और सुशासन के लिए जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आगामी लोकसभा चुनाव में वोट देना चाहिए.



Dec 10 2023, 12:30
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0