दौड़ में शामिल और ना ही मुख्यमंत्री पद का इच्छुक ही- धरमलाल कौशिक
बिलासपुर- राज्य की सत्ता में भाजपा की दमदार वापसी के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर प्रदेश में अटकलबाजी का दौर जारी है। सीएम की दौड़ में नए नाम भी शामिल होते रहे हैं। शनिवार को संभागीय भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा के कद्दावर नेता व बिल्हा के विधायक धरमलाल कौशिक ने साफ कहा कि न मेरी मुख्यमंत्री बनने की इच्छा है और ना ही मैं दौड़ में शामिल हूं। भाजपा आलाकमान ने केंद्रीय पर्यवेक्षकों की तैनाती कर दी है। पर्यवेक्षक विधायकों से चर्चा के बाद विधायक दल के नेता की घोषणा करेंगे।
भाजपा नेता कौशिक ने साफ कहा कि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक रायपुर में आकर मुख्यमंत्री की घोषणा करेंगे। संभवत रविवार या फिर सोमवार को स्पष्ट हो जाएगा कि छत्तीसगढ़ के निर्वाचित भाजपा विधायक किसे मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। कौशिक ने ओड़िसा के कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों से आयकर विभाग द्वारा बरामद किए गए करोड़ों रुपये नकदी की चर्चा करते हुए तंज कसा कि मुहब्बत की दुकान में 200 करोड़ रुपसे मिले । कांग्रेस सांसदों और नेताओं के यहां से बरामद हो रहे यह रुपये शराब ,मनरेगा भूमि घोटाले आदि की रकम है।
कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य के ओड़िसा,पश्चिम बंगाल,झारखंड आदि के संस्थानों में आइटी द्वारा मारे गए छापों में 200 करोड़ रुपये की बरामदगी हुई है।नकद राशि इतनी कि नोट गिनने वाली मशीनें बंद हो गई ,झोले भी कम पड़ गए तो ट्रक से नकद रकम को ले जानी पड़ी। कांग्रेस के चंद नेताओं के पास भारी भरकम रुपये हैं तो आम जनता का क्या होगा।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब सत्ता में आए तो सबसे बड़ा मुद्दा भ्रष्ट्राचार ही था ।कांग्रेस की सरकारें भ्रष्टाचार में डूबी रही। पीएम मोदी इसी भ्रष्ट्राचार के जड़ से समाप्त करने सत्ता में आए।देश की जनता भी भ्रष्ट्राचारी कांग्रेस सरकार से मुक्ति चाहती थी। पीएम मोदी ने जीरो टारलेंस पर काम शुरू किया इसीलिए मोदी और उनकी सरकार को देश की जनता ने दोबारा मौका दिया। कांग्रेस की सरकारों ने देश को दीमक की तरह चाटने जा काम किया।
घमंडिया गठबंधन का नाम गांधी करप्शन सेंटर रख देना चाहिए
कांग्रेस के लोग मोदी के ऊपर ईडी और आइटी का दुरुउपयोग करने का आरोप लगाते है। प्रश्न उठता है क्यों न करे उपयोग और फिर इसमें गलत क्या है। देश की कमाई का सारा पैसा क्या कांग्रेस के पास ही रहे। कौशिक ने कहा देश के विभिन्न राज्यों में कांग्रेस के लोगो के पास मनरेगा,भूमि घोटाला और कोयला तथा शराब घोटाला आदि के सैकड़ों करोड़ है जिसे मोदी की सरकार द्वारा निकलवाया जा रहा है। जिसका घमंडी गठबंधन द्वारा विरोध किया जा रहा है। इस घमंडी गठबंधन का नाम तो गांधी करप्शन सेंटर रख देना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट कह दिया है कि गरीबों के पैसे खाने वालो को नहीं बख्शा जाएगा और लगातार कार्रवाई की जाएगी । कौशिक ने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन पर सवाल उठाए जाने पर कहा कि पिछले चुनाव में जब कांग्रेस ने 67 सीटों पर जीतकर सरकार बनाई थी तो ईवीएम पर सवाल नही उठाया गया और अब इस चुनाव में मुंह की खानी पड़ी है तो मशीन के ऊपर हार का ठीकरा फोड़ा जा रहा है।
Dec 10 2023, 12:09