हादसे में जान गंवाने वाले हॉकर के परिवार के सहयोग के लिए आगे आया बीएसपीएस
रायपुर- प्रियांशु निर्मलकर की सड़क हादसे में असामयिक मौत के बाद परिवार की मदद के लिए भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ आगे आया है, प्रियांशु जो की मीडिया के सबसे छोटे और मजबूत कार्य यानी की हॉकर का काम करता था, संगठन ने प्रियांशु के परिजनों से मुलाकात कर परिवार को सांत्वना दी और संगठन के तरफ से इस दुख की घड़ी में उन्हें सहायता राशि प्रदान की साथ ही संगठन ने परिवार को आश्वस्त किया की आगे भी हर संभव सहायता के लिए संगठन हमेशा उनके साथ खड़ा रहेगा। इस दुखद घटना के लिए परिवार को कानूनी सहायता भी मुहैया कराएगा। उल्लेखनीय है की सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाला प्रियांशु निर्मलकर नूतन स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ता था, जो हॉकर का काम कर के परिवार की आर्थिक सहायता करता था और उसकी एक छोटी बहन हैं जो छठवीं क्लास में पढ़ती है, प्रियांशु के पिताजी नगर निगम की कचरा गाड़ी में सफाई कर्मचारी हैं ,और उनकी मां घरों का काम कर के जीवन यापन करती हैं। परिजनों से और कुछ चश्मदीदों से मिली जानकारी के अनुसार हादसे के दौरान जो गाड़ी चला रहा उम्र कम वाला युवक था जबकि गिरफ्तार होने वाला एक व्यक्ति एक ड्राइवर है ,इन तथ्यों की जांच भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ करेगी और परिवार को न्याय दिलाने में सहायता करेगा। इस दुख की घड़ी में ढांढस बंधाने पहुंचे भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय सचिव नितिन चौबे के साथ प्रदेश महासचिव गंगेश द्विवेदी, प्रदेश उपाध्यक्ष सुखनंदन बंजारे , प्रदेश सचिव विक्की पंजवानी, प्रदेश सचिव राहुल पाली, प्रदेश संयुक्त सचिव संतोष महानंद जिला अध्यक्ष दिलीप साहू, जिला सचिव लविंदर सिंह व फोटोग्राफर जर्नलिस्ट किशन लोखंडे शामिल थे।
Dec 10 2023, 12:01