शिक्षकों के प्रशिक्षण का द्वितीय बैच का शुभारंभ प्रार्थना और शारीरिक व्यायाम से हुआ
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर,(सीतापुर)। ब्लाक संसाधन केंद्र में सोमवार को शिक्षकों के प्रशिक्षण का द्वितीय बैच का शुभारंभ प्रार्थना और शारीरिक व्यायाम से हुआ। चार दिवसीय प्रशिक्षण में संदर्भ दाताओं ने बुनियादी शिक्षा, राष्ट्रीय पाठ्यचर्या ,नई शिक्षा नीति, निपुण भारत मिशन आदि मुद्दों पर विशेष रूप से चर्चा की।
के आर पी अनवर अली ने चार दिवसीय,एफ एल एन प्रशिक्षण, की आवश्यकता उपयोगिता तथा महत्त्व पर चर्चा करते हुए कहा कि, यह प्रशिक्षण न सिर्फ कक्षा शिक्षण को रोचक,सरल और प्रभावी बनाने बल्कि निपुण भारत मिशन के लक्ष्य को समय से प्राप्त कराने में मददगार सिद्ध होगा। ए आर पी पुष्पेंद्र मौर्य ने साप्ताहिक और दैनिक शिक्षण योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि शिक्षक सभी कालांशों में निर्धारित योजनाओं के अनुसार कक्षा शिक्षण करें जिससे छात्रों को दक्षताएं और लर्निंग आउटकम आसानी से प्राप्त कराया जा सके।
संदर्भदाता सुरेश कुमार ने शिक्षक संदर्शिकाओं और बिगबुक के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उनके प्रभावी प्रयोग के बारे में जानकारी दी। संदर्भदाता संदीप कुमार ने नई शिक्षा नीति तथा 25 सप्ताह की शिक्षण योजना के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर प्रतिभागी शिक्षकों ने विभिन्न कक्षाओं में पढ़ाते समय आने वाली चुनौतियां और उनके समाधान पर समूह चर्चा कर प्रस्तुति दी। प्रशिक्षण में लेखाकार सुनील तिवारी, शिक्षक संदीप वर्मा, कृष्ण मोहन आदि ने तकनीकी सपोर्ट प्रदान किया। प्रशिक्षण में आलोक वर्मा, राम कैलाश रस्तोगी, प्रीति आजाद आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
Dec 04 2023, 18:01