Sitapur

Dec 04 2023, 16:26

पैसा जमा करने के बाद सचिव द्वारा नहीं दी जा रही सूचना की प्रतियां

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) पैसा जमा करने के बाद भी पंचायत सचिव द्वारा सूचनाओं की छायाप्रति न दिये जाने की शिकायत डीएम से की है |विकास खंड की ग्राम पंचायत सकरन निवासी रामचन्द्र यादव पुत्र बीरबल ने विगत 18 अगस्त को जन सूचना अधिकार के तहत ग्राम पंचायत में प्रधान सन्तोषी देवी यादव द्वारा वर्ष 2015 से 2023 तक कराये गये आवास निर्माण,शौचालय निर्माण, मिट्टी पटाई कार्य मनरेगा के तहत वार्षिक कार्य योजना अनुरूपक कार्य योजना पक्के कार्यों की सामग्री सूची कोटेशन टेंडर प्रकाशन समाचार पत्र की छाया प्रति सामुदायिक शौचालय,खडंजा निर्माण कैटल सेट आदि मनरेगा व राज्यवित्त तथा चौदहवें व पंद्रहवें वित्त से कराये गये कार्यों की लागत समेत सूचना मांगी थी।

 जिसमें खंड विकास अधिकारी द्वारा 2370 पन्नों की सूची के 4770 रूपये रामचन्द्र यादव द्वारा सरकारी कोष में जमा किये जा चुके है रामचन्द्र का आरोप है कि पैसा जमा किये दो माह बीत जाने के बाद भी सचिव द्वारा सूचनाओं की छाया प्रति नही दी जा रही है रामचन्द्र ने मामले में जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर जन सूचना के तहत मांगी गयी प्रतियां दिलाये जाने की मांग की है |इस सम्बंध में जब पंचायत सचिव संतलाल पटेल के बात की गयी तो उन्होने बताया कि जल्द ही छाया प्रति की कांपी दे दी जायेंगी |

Sitapur

Dec 04 2023, 16:25

35 रुपये की धनराशि से 52 लाख की सहायता

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर)।टीचर्स सेल्फ केयर टीम उ.प्र. के संस्थापक विवेकानंद आर्य की दूरगामी सोच से वह असम्भव कार्य आज सम्भव हो गया है जिसकी कल्पना भी नही की जा सकती थी।10 दिन में मात्र 35 रुपये की सहयोग राशि से अपने ही बीच के दिवंगत शिक्षकों के परिजनों को 52 लाख की बड़ी धनराशि की मदद पहुँचाना किसी आश्चर्य से कम नहीं है। 

प्रतिमाह चलने बाले सहयोग के क्रम में इस बार 5 दिवंगत शिक्षकों के परिजनों के आर्थिक सहयोग का आह्वान किया गया था जिसमे स्व0 कमलजीत जी की नॉमिनी ज्ञानदेवी,स्व0 संतोष कुमार की नॉमिनी रेनू सिंह, स्व0 प्रभात पारासर की नॉमिनी महिमा दीक्षित, स्व0 रामशरन जी के नॉमिनी शरद कुमार तथा स्व0 सत्यप्रकाश की नॉमिनी शिला देवी के खातों में कुल 2 करोड़ 60 लाख की धनराशि सहायता के रूप में भेजी गई है। अब तक तीन वर्ष के अल्पकाल मे 137 परिवारों को 35 करोड़ 51 लाख 67 हजार रुपये का सहयोग संस्था के माध्यम से हुआ हैं।

जनपद सीतापुर के शिक्षकों द्वारा इस मुहिम में सक्रिय भागीदारी करते हुए लगभग 4 हजार से अधिक दानदाताओं के माध्यम से लगभग 7 लाख की धनराशि दिवंगत शिक्षकों के परिजनों को उलब्ध कराई है। जिला संयोजक विजय श्रीवास्तव ने बताया कि संस्थापकों की दूरगामी सोच से ऐसे परिवारों को आर्थिक सम्बल मिला है जिनके कमाने वाले सदस्य दिवंगत हो गए हैं। जिला व ब्लाक टीम की तरफ से प्रवक्ता प्रदीप कुमार द्वारा सभी दानदाता साथियों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि मात्र 35 रु से किसी परिवार को मिलने वाले 52 लाख उन्हें काफी हद तक आर्थिक दुश्वारियों से दूर करेंगे जिसके लिये सभी सदस्य आभार व्यक्त करते हैं।

Sitapur

Dec 04 2023, 16:24

रास्ते के विवाद को लेकर दबंगों ने युवक को पीटा, केस दर्ज

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) रास्ते के विवाद में दबंगों ने एक ब्यक्ति की लाठी डंडों से पिटाई कर दी पीडित द्वारा दी गयी तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है |सकरन थाना क्षेत्र के बेलवा बोहरा गांव निवासी पवन व अनमोल के बीच रास्ते को लेकर विवाद चल रहा जिसको लेकर रविवार को दोनो के बीच गाली गलौज होने लगा इसी बीच अनमोल उर्फ माधव,वेदराम,श्रीकेशन आदि ने लाठी डंडों से पवन की पिटाई कर दी।

 जिससे पवन गम्भीर रूप से घायल हो गया चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों के आ जाने पर हमलावर भाग गये पवन ने तीनों लोगों के बिरूद्ध सकरन थाने पर तहरीर दी है पुलिस ने आरोपियों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर घायल को इलाज के लिए सीएचसी सांडा भेज दिया है |एसओ रोहित दुबे ने बताया कि मामले में तीन लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है |

Sitapur

Dec 03 2023, 18:01

विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन नगर के मोहल्ला आजाद नगर में किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर की डीएनए कैरियर इंस्टिट्यूट के तत्वाधान में एक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन नगर के मोहल्ला आजाद नगर में किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी में आइकॉन हॉस्पिटल के डायरेक्टर अशरफ बिलाल ने कहा कि, दुनिया में जितने भी आविष्कार हुए हैं उसे ऐसे ही लोगों ने किया है जिनके पास सीमित संसाधन थे, लेकिन उनके पास कार्य करने का जुनून था।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद हसीन अंसारी ने कहा कि तहसील क्षेत्र के अंदर इस तरह विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन पहली बार किया जा रहा है जिसमें लहरपुर क्षेत्र के लोगों ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है वह अपने आप में अद्भुत है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से केपी ग्रुप के डायरेक्टर मौलाना आफताब अहमद काशमी, मोहम्मद ताहिर अंसारी, डॉ रशीद अली, डॉक्टर सद्दन खान, अब्दुल खालिक, मोहम्मद अहमद, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद जफर, अब्दुल राबे, मोहम्मद अरकान, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद हसनैन, रिया वर्मा, साकिब, मुस्कान, शौर्य जायसवाल, वर्तिका वर्मा, कोमल वर्मा, रिया वर्मा सहित गण मान्य नागरिक तथा छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।

Sitapur

Dec 03 2023, 17:58

ग्राम फतेहपुर माफी में भारत विकसित संकल्प यात्रा का कार्यक्रम का किया गया आयोजन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। परसेंडी विकासखंड के ग्राम पकरिया धामुपुर व ग्राम फतेहपुर माफी में भारत विकसित संकल्प यात्रा का कार्यक्रम का किया गया आयोजन। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेतामनोज कुमार त्रिवेदी ने इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए देश और प्रदेश की भाजपा सरकार कृत संकल्पित है।

भाजपा सरकार ने समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए कार्य किया है। इस मौके पर उन्होंने सरकार के द्वारा किसानों गरीबों मजदूरों महिलाओं व्यापारियों के लिए चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि, देश प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है। कार्यक्रम को पंचायत सचिव अनिलेश यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि, पंचायत विभाग के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। एक अन्य कार्यक्रम फतेहपुर माफी में अभी आयोजित किया गया जहां सरकार की उपलब्धियां को एलईडी वैन के द्वारा दशार्या गया।

Sitapur

Dec 03 2023, 17:57

22 जनवरी को होने वाली भगवान श्री राम की भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए योजना बनाई गई

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज परिसर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सम वैचारिक संगठनों की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें आगामी 22 जनवरी को होने वाली भगवान श्री राम की भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए योजना बनाई गई।

बैठक में प्रमुख रूप से जिला प्रचारक पंकज ने कार्यकतार्ओं को संबोधित किया और बताया की किस तरह से इस कार्यक्रम को हम सभी कार्यकर्ता मिलकर दीप उत्सव का रूप दे सकते है। बैठक खंड संघ चालक केशव राम, सह नगर संघ चालक नगर, खंड प्रचारक लव , अमित, राजन, अजय, सलिल , सुरेश, देवेश, प्रमोद, रमेश, महेंद्र , अपूर्व, राजेश्वर, सहित सभी विचार परिवार के लोग उपस्थित रहे।

Sitapur

Dec 03 2023, 16:04

युवक फोन करके बार-बार कर रहा परेशान, पुलिस से की शिकायत

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दोस्तपुर टकेला निवासिनी एक विवाहिता ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, उसका पति बाहर काम करता है और वह अपने घर में अपने बच्चे के साथ रहती है गांव का ही एक युवक उसे फोन पर काफी परेशान करता है और गंदी-गंदी चैटिंग करता है।

इस संबंध में उसने अपने पति को बताया था जिस पर उक्त युवक ने अपनी गलती मान कर दोबारा फोन न करने का वादा किया था लेकिन उसके बाद द्वारा उसे बराबर परेशान किया जा रहा है और गंदी-गंदी जाति सूचक गालियां दी जा रही हैं और मना करने पर लड़ाई पर अमादा होते हैं, पीड़िता ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि जांच की जा रही है, जांच के उपरांत कार्रवाई की जाएगी।

Sitapur

Dec 03 2023, 15:35

भारत के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ राजेंद्र की जयंती अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाई गई

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। लहरपुर बार एसोसिएशन के तत्वाधान में बार भवन में रविवार को भारत के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ राजेंद्र की जयंती अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाई गई।

इस मौके पर अधिवक्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता बालकृष्ण वर्मा, प्रमोद बाजपेई व अपूर्व त्रिवेदी ने डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डॉ राजेंद्र प्रसाद एक प्रसिद्ध अधिवक्ता एवं प्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे।

जिन्होंने भारत को स्वतंत्रता दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की और देश की आजादी के लिए कई बार जेल गए। इस मौके पर प्रमुख रूप से, एडवोकेट राम सुचित, कृपासंकर पांडे, जेड आर रहमानी, प्रेम शंकर शुक्ला, रोहित पांडे, सर्वेश तिवारी, मनोज वर्मा, रोहित त्रिपाठी सहित भारी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे।

Sitapur

Dec 03 2023, 15:33

•••तो मिट जायेगा पुलिस चौकी महाराजनगर का अस्तित्व

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) पच्चास साल से चली आ रही पुलिस चौकी महाराजनगर का संचालन किया जायेगा बंद क्षेत्रीय लोगों को अपनी फरियाद के लिए अब दस किमी दूर मोहलिया आना पडेगा |

सकरन थाना क्षेत्र के महाराजनगर में वर्ष 1972 से चली आ रही पुलिस चौकी का संचालन बंद करने का निर्णय लिया गया है।

सकरन से करीब 30 किमी दूर स्थित इस पुलिस चौकी क्षेत्र में तीन ग्राम पंचायतें व उसके नौ मजरे आते थे ग्राम पंचायत महाराजनगर के मजरा केवलपुर,बडहरपुरवा,गजनीपुर,गजनीपुर बाजार ग्राम पंचायत सरैंया कलां के मजरा डरचपा,सुल्तानपुर,भगौतीपुर,नेवादा ग्राम पंचायत भिठमनी के मजरा सलेमपुर आदि आते है निजी भवन न होने के कारण पुलिस चौकी का संचालन मस्जिद की बिल्डिंग के एक कमरे में किया जा रहा है ।

इसके अलावा थाना क्षेत्र के मोहलिया में पुलिस पिकेट को पुलिस चौकी का रूप देकर वर्ष 2016 से कार्य किया जाता है मोहलिया पुलिस चौकी क्षेत्र में 13 ग्राम पंचायतें आती है। महाराजनगर पुलिस चौकी में कम गांव होने के चलते विभागीय अधिकारियों ने पुलिस चौकी को वहां से हटा कर मोहलिया में शिप्ट करने का निर्णय लिया है।

अब महाराजनगर पुलिस चौकी क्षेत्र की तीनों ग्राम पंचायतों के फरियादियों को 10 किमी दूर मोहलिया आना पडेगा स्टाप की कमी के चलते विभाग ने क्षेत्र में संचालित दोनों पुलिस चौकियों को एक जगह करने का निर्णय

लिया है |

एसओ रोहित दुबे ने बताया कि महाराजनगर पुलिस चौकी को बंद करने के लिए विभाग से अभी कोई आदेश नही आया है। अधिकारियों द्वारा मौखिक रूप से कहा गया है चौकी का संचालन मोहलिया में किया जा रहा है |

पुलिस चौकी के नये भवन का निर्माण अधर में अटका

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) मस्जिद के किराये के जर्जर भवन में पांच दशक के चली आ रही ।पुलिस चौकी महाराज नगर को निजी भवन देने के लिए वर्ष 2018 में तत्कालीन सीओ बिसवां तौकीर अहमद खां तथा एसएचओ नोवेन्द्र सिंह सिरोही के प्रयास से महाराज नगर में पुरानी पुलिस चौकी के पास करीब एक एकड़ सरकारी जमीन की पैमाइस करवाकर उस पर नवीन पुलिस चौकी का निर्माण कराने के लिए पिलर उठवाये गये थे तथा एक शौचालय का निर्माण भी कराया गया था तभी से करीब दो हजार ईंटे भी नवीन पुलिस चौकी की चिन्हित जमीन पर लगी हुयी है उसके बाद एसएचओ नोवेंद्र सिंह सिरोही की गैर जनपद स्थानांतरण हो जाने की वजह से पुलिस चौकी का निर्माण बंद हो गया था जो वैसे ही रूका हुआ है |

Sitapur

Dec 03 2023, 15:32

उलाहना देने पर दबंगों ने पिता,पुत्र व पुत्रियों को पीटा

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) बकरे के पैर पर ट्रैक्टर का पहिया चढाने पर उलाहना देने गये पिता पुत्र व पुत्रियों को दबंगों ने लाठी डंडों से मारा पीटा थाने पर दी गयी तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीन लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है |

सकरन थाना क्षेत्र के रूद्रपुर गांव निवासी शहरूक शनिवार की साम करीब सात बजे ट्रैक्टर लेकर घर जा रहा था ट्रैक्टर के पहिए के नीचे गांव के ही निवासी इद्दू का बकरा आ गया जिससे वह चोटिल हो गया ।शहरूक ट्रैक्टर लेकर अपने घर चला गया उसके बाद जब इद्दू उसके घर बकरे को चोटिल करने का उलाहना लेकर गया तो शहरूक,भुल्लन,बबलू आदि ने गालियां देते हुये उसे लाठी डंडों से मारा पीटा बीच बचाव करने आयी पुत्री शबनम,गुड्डी,व पुत्र गुड्डू को भी दबंगों ने मारा पीटा।

जिससे चारो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये ग्रामीणों के आ जाने पर हमलावर भाग गये इद्दू ने तीनों लोगों के बिरूद्ध थाने पर तहरीर दी है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घायलों को इलाज के लिए सीएचसी सांडा भेज दिया है |

एसओ रोहित दुबे ने बताया कि पीडित की तहरीर पर तीन लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है |