•••तो मिट जायेगा पुलिस चौकी महाराजनगर का अस्तित्व
शिवकुमार जायसवाल
सकरन (सीतापुर) पच्चास साल से चली आ रही पुलिस चौकी महाराजनगर का संचालन किया जायेगा बंद क्षेत्रीय लोगों को अपनी फरियाद के लिए अब दस किमी दूर मोहलिया आना पडेगा |
सकरन थाना क्षेत्र के महाराजनगर में वर्ष 1972 से चली आ रही पुलिस चौकी का संचालन बंद करने का निर्णय लिया गया है।
सकरन से करीब 30 किमी दूर स्थित इस पुलिस चौकी क्षेत्र में तीन ग्राम पंचायतें व उसके नौ मजरे आते थे ग्राम पंचायत महाराजनगर के मजरा केवलपुर,बडहरपुरवा,गजनीपुर,गजनीपुर बाजार ग्राम पंचायत सरैंया कलां के मजरा डरचपा,सुल्तानपुर,भगौतीपुर,नेवादा ग्राम पंचायत भिठमनी के मजरा सलेमपुर आदि आते है निजी भवन न होने के कारण पुलिस चौकी का संचालन मस्जिद की बिल्डिंग के एक कमरे में किया जा रहा है ।
इसके अलावा थाना क्षेत्र के मोहलिया में पुलिस पिकेट को पुलिस चौकी का रूप देकर वर्ष 2016 से कार्य किया जाता है मोहलिया पुलिस चौकी क्षेत्र में 13 ग्राम पंचायतें आती है। महाराजनगर पुलिस चौकी में कम गांव होने के चलते विभागीय अधिकारियों ने पुलिस चौकी को वहां से हटा कर मोहलिया में शिप्ट करने का निर्णय लिया है।
अब महाराजनगर पुलिस चौकी क्षेत्र की तीनों ग्राम पंचायतों के फरियादियों को 10 किमी दूर मोहलिया आना पडेगा स्टाप की कमी के चलते विभाग ने क्षेत्र में संचालित दोनों पुलिस चौकियों को एक जगह करने का निर्णय
लिया है |
एसओ रोहित दुबे ने बताया कि महाराजनगर पुलिस चौकी को बंद करने के लिए विभाग से अभी कोई आदेश नही आया है। अधिकारियों द्वारा मौखिक रूप से कहा गया है चौकी का संचालन मोहलिया में किया जा रहा है |
पुलिस चौकी के नये भवन का निर्माण अधर में अटका
शिवकुमार जायसवाल
सकरन (सीतापुर) मस्जिद के किराये के जर्जर भवन में पांच दशक के चली आ रही ।पुलिस चौकी महाराज नगर को निजी भवन देने के लिए वर्ष 2018 में तत्कालीन सीओ बिसवां तौकीर अहमद खां तथा एसएचओ नोवेन्द्र सिंह सिरोही के प्रयास से महाराज नगर में पुरानी पुलिस चौकी के पास करीब एक एकड़ सरकारी जमीन की पैमाइस करवाकर उस पर नवीन पुलिस चौकी का निर्माण कराने के लिए पिलर उठवाये गये थे तथा एक शौचालय का निर्माण भी कराया गया था तभी से करीब दो हजार ईंटे भी नवीन पुलिस चौकी की चिन्हित जमीन पर लगी हुयी है उसके बाद एसएचओ नोवेंद्र सिंह सिरोही की गैर जनपद स्थानांतरण हो जाने की वजह से पुलिस चौकी का निर्माण बंद हो गया था जो वैसे ही रूका हुआ है |
Dec 03 2023, 15:35