ट्रकों एवं भारी वाहनों के कारण अक्सर लगने वाले जाम के झाम से राहगीर और वाहन चालक परेशान
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। - क्षेत्र के ग्राम केशरीगंज मुख्य बाजार में गन्ने के ट्रकों एवं भारी वाहनों के कारण अक्सर लगने वाले जाम के झाम से राहगीर और वाहन चालक परेशान । जाम का मुख्य कारण सड़क पर खड़े वाहन और सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण मुख्य है। शनिवार को लगभग एक घंटे तक मुख्य बाजार में जाम लगी रही मुख्य बाजार में लगी 1 घंटे की जाम में राहगीर और वाहन स्वामी परेशान नजर आए। ज्ञातव्य है कि केसरी गंज में जाम का मुख्य कारण सड़क किनारे खड़े वाहन व दुकानदारों द्वारा किया गया अतिक्रमण है।
ज्ञातव्य है कि हरगांव अवध शुगर मिल के प्रारंभ हो जाने से इस मुख्य बाजार से होकर सैकड़ो ट्रक गन्ना प्रतिदिन हरगांव मिल को जा रहा है सड़क के संकरा हो जाने के कारण अब आए दिन इन गन्ना लदे ट्रकों के चलते जाम लग रही है। शनिवार को लगे भीषण जाम को हटाने में पुलिस कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी तब जाकर जाम को खुलवाया जा सका और तभी सारे वाहन अपने गंतव्य स्थान पर रवाना हो सके।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि हर वर्ष हरगांव शुगर मिल के शुरू होने पर भारी संख्या में गन्ने से भरे ट्रक प्रतिदिन इस मार्ग से होकर हरगांव मिल को जाते हैं यही नहीं लखीमपुर, हरगांव, भदफर जाने वाले भारी वाहन बसे ट्रकें भी केसरीगंज होकर ही गुजरती हैं जिसके चलते दोनों तरफ से भारी वाहनों के निकलने पर मार्ग सकरा होने के कारण जाम लग जाती है और राहगीरों एवं दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय मनोज कुमार, कन्हैया गुप्ता, राम निकेत सिंह, जय सिंह, संजय शुक्ला, चक्रेशवर जैन, बाबूराम, आदि ने केसरीगंज तिराहे से भदफर चौराहे तक बने कच्चे बायपास मार्ग को ठीक करा कर भारी वाहन इस मार्ग से निकल जाने की मांग की है जिससे कि लोगों को जाम के झाम से मुक्ति मिल सके।
Dec 02 2023, 18:22