Sitapur

Dec 01 2023, 19:24

विकसित भारत यात्रा कार्यक्रम संपन्न, कल्याणकारी योजनाओं की दी जा रही थी जानकारी

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- विकसित भारत यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खंड परसेंडी की ग्राम पंचायत महमूदपुर में जनसभा एवं ग्राम पंचायत अढावल खुर्द में विकसित भारत यात्रा का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज कुमार त्रिवेदी जिला सहसंयोजक मीडिया भाजपा थे। इस मौके पर उन्होंने सरकार की उपलब्धियां का बखान करते हुए कहा प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है और गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है।

कार्यक्रम को ग्राम पंचायत अधिकारी श्याम कुमार ने संबोधित करते हुए कहा शासन द्वारा प्राप्त होने वाली सभी योजनाओं को गांव में ही पंचायत भवन में सारी सुविधाओं उपलब्ध कराई गई आप सभी ग्राम के निवासी पंचायत भवन में जाकर पंचायत सहायक से सभी विभागों के फॉर्म ऑनलाइन कर सकते हैं। कार्यक्रम में सचल गाड़ी के द्वारा सरकार की उपलब्धियां के विषय में पिक्चर भी ग्रामीणों को दिखाई गई, कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया।

Sitapur

Dec 01 2023, 18:54

विश्व एड्स दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली, दूर किए गए लोगों के भ्रम

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- विश्व एड्स दिवस के अवसर पर लोगों को एड्स जैसी बीमारियों से जागरूक करने के लिए आईकॉन हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर के डॉक्टरों के द्वारा एक जागरूकता रैली नगर के विभिन्न मार्गो पर निकाली गई। इस मौके पर आइकॉन कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग कि छात्राओं ने एड्स से बचाव संबंधी बैनर पोस्टर लेकर लोगों को एड्स जैसी गंभीर बीमारियों से बचने के लिए जागरूक किया।

रैली में प्रमुख रूप से कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा, अशरफ बिलाल शकील अहमद अस्पताल के छात्रों ने प्रतिभाग किया और लोगों को एड्स से बचने के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर आइकॉन कॉलेज ऑफ नर्सिंग एव हॉस्पिटल के स्टाफ तथा ANM/ GNM के छात्र / छात्राओं ने रैली के माध्यम से गनेशपुर से लहरपुर नगरपालिका भवन तक चार्ट एव बैनर तथा नारों के माध्यम से लोगों को AIDS से बचाव एव इसके प्रभाव को बताया , जिसमें सड़क के नियम तथा अनुशासन का ख्याल रखा गया।

Sitapur

Dec 01 2023, 18:53

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर महिला नसबंदी शिविर का आयोजन

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को महिला नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया जिसमें में परिवार कल्याण को इच्छुक 47 महिलाओं ने अपना-अपना पंजीकरण कराया।

इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा ने बताया कि सभी 47 महिलाएं ऑपरेशन के लिए फिट पाई गई और उनका सफल ऑपरेशन गायनो सर्जन डॉक्टर गोविंद गुप्ता के द्वारा किया गया, ऑपरेशन के उपरांत सभी महिलाओं को जांच के उपरांत दवाइयां देकर उन्हें एंबुलेंस के द्वारा उनके घर भेज दिया गया, इस मौके पर स्टाफ नर्स बबली रावत, ओटी टेक्नीशियन अमित कुमार व अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

Sitapur

Dec 01 2023, 18:52

स्कूलों में मंथ ऑफ स्टार कार्यक्रम के तहत सबसे ज्यादा उपस्थिति वाले बच्चों को किया गया सम्मानित

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों की उपस्थिति को बेहतर बनाने के लिए उच्च प्राथमिक और प्राथमिक विद्यालयों में मंथ आफ स्टार कार्यक्रम के माध्यम से सबसे ज्यादा उपस्थिति वाले बच्चों को सम्मानित किया गया।

उच्चप्राथमिकविद्यालय डिंगुरा पुर में कक्षा 6 के छात्रों में आफताब, प्रियांशु और मनोज , कक्षा 7 में संध्या देवी रुकैया बानो और विवेक और कक्षा 8 में सानिया, सुबूही, सबीना व लव कुश को मंथ आफ स्टार चुना गया। विधालय के प्रधानाध्यापक मुशीर अहमद ने इस मौके पर मौजूद छात्रों और अभिभावकों का आवाहन किया कि सभी मिलकर प्रयास करें कि विधालय में शत-प्रतिशत उपस्थित सुनिश्चित करें।

उपस्थिति अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालय ईरापुर, प्राथमिक विद्यालय शाहाबाद, उच्च प्राथमिक विद्यालय मानपुर आदि में भी कार्यक्रम आयोजित कर छात्रों को सम्मानित किया गया।

Sitapur

Dec 01 2023, 17:20

विश्व एड्स दिवस पर लहरपुर पब्लिक स्कूल में एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- विश्व एड्स दिवस पर लहरपुर पब्लिक स्कूल में एड्स जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन। कार्यक्रम में इस वर्ष मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नीशियन का कोर्स पूरा कर चुके छात्रों को सम्मानित भी किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद हसीन अंसारी ने एड्स के बारे में उपस्थित लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि एड्स बहुत ही खतरनाक बीमारी है जो लाइलाज है। हम सबको कोई भी ऐसा कार्य नहीं करना है, जिससे हमारे समाज में सिर नीचा हो और इस तरह की लाइलाज बीमारी से जूझना पड़े। हमें अपने बच्चों को जागरूक करना है, शिक्षित करना है और एक बेहतर समाज का निर्माण करना है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मोहम्मद सलीम, मोहम्मद अफ्फान, तुषार मिश्रा, डॉ अब्दुल गनी, मोहित,क अरविंद वर्मा, बशर, अफरोज जहां, अदनान, दाउद अहमद, विजय सक्सेना, टीनू सिंह, अबरार, डॉ मोहम्मद जावेद, डॉक्टर शाबान, मौलाना हयात, डॉ जावेद, उस्मान गनी, मोहम्मद ओसामा समेत गण मान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Sitapur

Dec 01 2023, 17:15

दिव्यांग बच्चों के उत्साह वर्धन के लिए खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- समग्रशिक्षा के समेकित शिक्षा विभाग द्वारा दिव्यांग बच्चों के उत्साह वर्धन के लिए ब्लॉक संसाधन केंद्र प्रांगण में तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं में दिव्यांग बच्चों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम के मुख्य कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बच्चों का उत्सवर्धन करते हुए हरी झण्डी दिखा कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और विजयी बच्चों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन के आर पी अनवर अली ने किया। इस प्रतियोगिता में बेहटा, परसेंडी तथा लहरपुर ब्लाकों के दिव्यांग बच्चों ने प्रतिभाग किया इस अवसर पर बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए ।

कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने उपस्थित अभिभावकों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि, दिव्यांग बच्चों को भी सामान्य बच्चों की तरह जीवन जीने, पढ़ने, खेलने और जीवन में आगे बढ़ने का अधिकार है, अभिभावक अपने दिव्यांग बच्चे को पूरे उत्साह औरख उमंग के साथ परवरिश करें उनसे निराश न हों, क्योंकि वर्तमान समय में सभी क्षेत्रों में दिव्यांग बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मौके पर विशेष शिक्षक अनूप कुमार शुक्ला ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में शिक्षक मुशीर अहमद अशोक कुमार अवस्थी, वार्डेन सुनीता भार्गव , विशेष शिक्षक राजीव कुमार, दुर्गेश कुमार, आशा तिवारी, इन्दु देवी, अर्चना पाठक सहित भारी संख्या में अभिभावक मौजूद थे।

Sitapur

Dec 01 2023, 15:25

एड्स को छुपाएं नहीं, हेल्प लाइन नंबर 1097 पर घर बैठे पाएं जानकारी

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर- बुखार, थकान, सूखी खांसी, वजन कम होना, त्वचा, मुंह, आंख या नाक के पास धब्बे पड़ना और शरीर में दर्द की शिकायत, यह एड्स (एक्वायर्ड इम्यूनो डिफिशिएंसी सिंड्रोम) के लक्षण हैं। एड्स एचआईवी ( ह्यूमन इमयूनोडेफ़िशिएंसी वायरस) की एक अवस्था है , जिसमें जिसमें मानव शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को धीरे-धीरे कमजोर करता है। यह वायरस मनुष्य के शरीर में पाया जाता है। एड्स को छुपाना नहीं चाहिए बल्कि किसी स्वास्थ्य केंद्र पर इसकी जांच करानी चाहिए। लेकिन अधिकांश लोग शर्म और संकोच के चलते अपनी जांच नहीं कराते हैं। ऐसे में वह जानकारी के अभाव में गंभीर स्थिति में पहुंच जाते हैं। ऐसी स्थिति में कोई भी व्यक्ति घर बैठे हेल्प लाइन नंबर 1097 पर फोन करके एड्स से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकता है।

इस टोल फ्री नंबर पर कोई भी व्यक्ति एड्स के कारण, लक्षण की जानकारी प्राप्त करने के साथ ही कहां और कैसे जांच करा सकता है, दवाएं कहां से और कैसे प्राप्त होंगी। एड्स के साथ ही यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य के संबंध में भी जानकारी इसी टोल फ्री नंबर से प्राप्त की जा सकती है।

सीएमओ डॉ. हरपाल सिंह बताते हैं कि जिले में सदर अस्पताल, महिला चिकित्सालय सहित सिधौली व तंबौर सीएचसी पर एड्स की जांच की जाती है। किसी भी ऑपरेशन अथवा रक्तदान से पूर्व संबंधित की जांच की जाती है। इसके अलावा सभी गर्भवती की भी एचआईवी जांच की जाती है। अगर किसी गर्भवती में एचआईवी वायरस पाया जाता है, तो उसके होने वाले बच्चे के एड्स संक्रमित होने की 20 प्रतिशत तक की संभावनाएं होती हैं। लेकिन समय पर महिला के इलाज से बच्चे का यह संक्रमण 10 फीसदी कम किया जा सकता है। वह बताते हैं कि एचआईवी वायरस शरीर में प्रवेश करने के बाद कम से कम तीन माह बाद बीमारी के हल्के लक्षण दिखने शुरू होते हैं। जिले में एचआईवी संक्रमण से ग्रस्त लोगों को चिन्हित करने का कार्य वर्ष 2002 से शुरू हुआ। नेशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (नॉको) के सहयोग से यूपी स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी (यूपी सैक्स) के निर्देश पर जिला एड्स नियंत्रण सोसाइटी यह कार्य कर रही है।

यह है जिले की तस्वीर

एकीकृत परामर्श एवं जांच केंद्र के परामर्शदाता उदय प्रताप सिंह बताते हैं कि इस साल अप्रैल से नवबंर के मध्य 38 नए मरीज चिन्हित हुए हैं। जिसके बाद कुल चिन्हित एड्स रोगियों की संख्या 235 हो गई है। इनमें अधिकांश वे लोग हैं जो यूपी अथवा दूसरे प्रांतों के महानगरों में काम करते हैं, सेक्स वर्कर हैं अथवा इंजेक्शन से नशा लेने के आदी हैं। जिले में करीब 300 लोग ऐसे हैं, जोकि इंजेक्शन के माध्यम से नशा करते हैं। इनमें से 10 लोग एड्स पीड़ित भी हैं। इसके अलावा पांच सौ महिला सेक्स वर्कर में से दस और तीन सौ पुरुष सेक्स वर्कर में से चार लोग एड्स पीड़ित हैं। इनमें अधिकतर प्रवासी हैं। यह लोग अपने काम-धंधे के सिलसिले में लंबे समय तक घरों से बाहर रहते हैं और संक्रमित महिला से संबंध स्थापित कर वायरस ले लेते हैं। जब तक उन्हें इसका पता लगता है तब तक वह कई लोगों को बीमारी का वायरस परोस चुके होते हैं।

इस तरह करें बचाव

जिला क्षय रोग अधिकारी व कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. मनोज देशमणि बताते हैं कि असुरक्षित शारीरिक संबंध बनाने से, संक्रमित रक्त चढ़ने से, संक्रमित मां से नवजात में, संक्रमित ब्लेड के प्रयोग से और संक्रमित निडिल के प्रयोग से एड्स का संक्रमण फैलता है। एड्स को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ी है, लेकिन अभी भी लोगों में इस बीमारी को लेकर भ्रांतियां है और वह इसकी जांच कराने नहीं आते हैं। वह बताते हैं कि जिला चिकित्सालय में स्थित एकीकृत परामर्श एवं जांच केंद्र पर अाने वाले मरीज की पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाती है। ऐसे में कोई भी व्यक्ति नि:संकोच आकर अपनी जांच करा सकता है। वह यह भी बताते है कि इन केंद्रों पर यह भी बताया कि जाता है कि कोई भी व्यक्ति एचआईवी के वायरस किस तरह से संक्रमित होता है, साथ ही इससे बचने के लिए सुरक्षित सेक्स व सुरक्षित नशा करने का रास्ता अपनाने की सलाह भी दी जाती है।

Sitapur

Dec 01 2023, 15:24

स्कूली बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

सीतापुर- निर्वाचन नामावलियों में संक्षिप्त संशोधन के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता रैली निकल गई जिसमें नगर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। मतदाता जागरूकता रैली तहसील से शुरू होकर नगर के विभिन्न मार्गो में होती हुई तहसील में समाप्त हुई।

रैली में उप जिलाधिकारी बिसवां मनीष कुमार तहसीलदार बिसवां उमाशंकर त्रिपाठी सभी नायबतहसीलदार एवं राजस्व कर्मी तथा नगर के बुद्धिजीवी भी मौजूद थे। उप जिलाधिकारी ने बताया की मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण हो रहा है। 18 साल की उम्र पूरी करने वाले युवक मतदाता सूची में अपना नाम बढ़ाने का काम कर सकते हैं। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी कहा कि मतदाता सूचियां में नाम बढ़ाने घटाने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने का काम करें।

Sitapur

Dec 01 2023, 15:23

बाइक सवार की टक्कर में जख्मी हुआ साइकिल सवार, बेटे ने दर्ज कराया मामला

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उमरिया कला में 65 वर्षीय साइकिल सवार व्यक्ति को अज्ञात बाइक सवार के द्वारा टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर देने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार ग्राम उमरिया कला निवासी पारस कुमार ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र लेकर अपराध दर्ज कराया है कि उनके 65 वर्षीय पिता हीरालाल विगत 21 नवंबर को साइकिल से शेखनापुर से घर वापस आ रहे थे तभी ग्राम के निकट एक अज्ञात बाइक सवार ने लापरवाही से बाइक चलाते हुए उनके पिता की साइकिल में टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी साइकिल क्षतिग्रस्त हो गई।

सूचना पर उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया गया। पुत्र पारस कुमार के अनुसार घायल पिता हीरालाल का इलाज प्राइवेट हॉस्पिटल में कराया जा रहा है। हालत में सुधार होने पर अब प्रार्थना पत्र लेकर अपराध दर्ज कराया गया है। पुत्र की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने धारा 279, 338, 427 के तहत अपराध दर्ज कर करवाई प्रारंभ की।

Sitapur

Dec 01 2023, 13:24

रास्ते के विवाद में दबंगों ने महिला को पीटा, केस दर्ज

शिवकुमार जायसवाल

सीतापुर- रास्ते के विवाद को लेकर दबंगों ने एक महिला की पिटाई कर दी। इस मामले में महिला द्वारा दी गयी तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सकरन थाना क्षेत्र के पुराना गोडयनपुरवा मजरा मडोर गांव निवासी सुरजाना देवी व सर्वेश की बीच रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था। उसी को लेकर गुरूवार की शाम करीब पांच बजे सर्वेश,अमरेश कुमार,अनिल व लल्लू आदि सुरजाना देवी को गालियां दे रहे थे। जब सुरजाना देवी ने इसका विरोध किया तो उन चारों लोगों ने लाठी डंडों से उसकी पिटाई कर दी।

शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को देख दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गये। सुरजाना देवी ने चारों लोगों के विरूद्ध घटना की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घायल महिला को इलाज के लिए सीएचसी सांडा भेज दिया है।एसओ रोहित दुबे ने बताया कि महिला की तहरीर पर चार लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।