Sitapur

Dec 01 2023, 15:25

एड्स को छुपाएं नहीं, हेल्प लाइन नंबर 1097 पर घर बैठे पाएं जानकारी

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर- बुखार, थकान, सूखी खांसी, वजन कम होना, त्वचा, मुंह, आंख या नाक के पास धब्बे पड़ना और शरीर में दर्द की शिकायत, यह एड्स (एक्वायर्ड इम्यूनो डिफिशिएंसी सिंड्रोम) के लक्षण हैं। एड्स एचआईवी ( ह्यूमन इमयूनोडेफ़िशिएंसी वायरस) की एक अवस्था है , जिसमें जिसमें मानव शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को धीरे-धीरे कमजोर करता है। यह वायरस मनुष्य के शरीर में पाया जाता है। एड्स को छुपाना नहीं चाहिए बल्कि किसी स्वास्थ्य केंद्र पर इसकी जांच करानी चाहिए। लेकिन अधिकांश लोग शर्म और संकोच के चलते अपनी जांच नहीं कराते हैं। ऐसे में वह जानकारी के अभाव में गंभीर स्थिति में पहुंच जाते हैं। ऐसी स्थिति में कोई भी व्यक्ति घर बैठे हेल्प लाइन नंबर 1097 पर फोन करके एड्स से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकता है।

इस टोल फ्री नंबर पर कोई भी व्यक्ति एड्स के कारण, लक्षण की जानकारी प्राप्त करने के साथ ही कहां और कैसे जांच करा सकता है, दवाएं कहां से और कैसे प्राप्त होंगी। एड्स के साथ ही यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य के संबंध में भी जानकारी इसी टोल फ्री नंबर से प्राप्त की जा सकती है।

सीएमओ डॉ. हरपाल सिंह बताते हैं कि जिले में सदर अस्पताल, महिला चिकित्सालय सहित सिधौली व तंबौर सीएचसी पर एड्स की जांच की जाती है। किसी भी ऑपरेशन अथवा रक्तदान से पूर्व संबंधित की जांच की जाती है। इसके अलावा सभी गर्भवती की भी एचआईवी जांच की जाती है। अगर किसी गर्भवती में एचआईवी वायरस पाया जाता है, तो उसके होने वाले बच्चे के एड्स संक्रमित होने की 20 प्रतिशत तक की संभावनाएं होती हैं। लेकिन समय पर महिला के इलाज से बच्चे का यह संक्रमण 10 फीसदी कम किया जा सकता है। वह बताते हैं कि एचआईवी वायरस शरीर में प्रवेश करने के बाद कम से कम तीन माह बाद बीमारी के हल्के लक्षण दिखने शुरू होते हैं। जिले में एचआईवी संक्रमण से ग्रस्त लोगों को चिन्हित करने का कार्य वर्ष 2002 से शुरू हुआ। नेशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (नॉको) के सहयोग से यूपी स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी (यूपी सैक्स) के निर्देश पर जिला एड्स नियंत्रण सोसाइटी यह कार्य कर रही है।

यह है जिले की तस्वीर

एकीकृत परामर्श एवं जांच केंद्र के परामर्शदाता उदय प्रताप सिंह बताते हैं कि इस साल अप्रैल से नवबंर के मध्य 38 नए मरीज चिन्हित हुए हैं। जिसके बाद कुल चिन्हित एड्स रोगियों की संख्या 235 हो गई है। इनमें अधिकांश वे लोग हैं जो यूपी अथवा दूसरे प्रांतों के महानगरों में काम करते हैं, सेक्स वर्कर हैं अथवा इंजेक्शन से नशा लेने के आदी हैं। जिले में करीब 300 लोग ऐसे हैं, जोकि इंजेक्शन के माध्यम से नशा करते हैं। इनमें से 10 लोग एड्स पीड़ित भी हैं। इसके अलावा पांच सौ महिला सेक्स वर्कर में से दस और तीन सौ पुरुष सेक्स वर्कर में से चार लोग एड्स पीड़ित हैं। इनमें अधिकतर प्रवासी हैं। यह लोग अपने काम-धंधे के सिलसिले में लंबे समय तक घरों से बाहर रहते हैं और संक्रमित महिला से संबंध स्थापित कर वायरस ले लेते हैं। जब तक उन्हें इसका पता लगता है तब तक वह कई लोगों को बीमारी का वायरस परोस चुके होते हैं।

इस तरह करें बचाव

जिला क्षय रोग अधिकारी व कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. मनोज देशमणि बताते हैं कि असुरक्षित शारीरिक संबंध बनाने से, संक्रमित रक्त चढ़ने से, संक्रमित मां से नवजात में, संक्रमित ब्लेड के प्रयोग से और संक्रमित निडिल के प्रयोग से एड्स का संक्रमण फैलता है। एड्स को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ी है, लेकिन अभी भी लोगों में इस बीमारी को लेकर भ्रांतियां है और वह इसकी जांच कराने नहीं आते हैं। वह बताते हैं कि जिला चिकित्सालय में स्थित एकीकृत परामर्श एवं जांच केंद्र पर अाने वाले मरीज की पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाती है। ऐसे में कोई भी व्यक्ति नि:संकोच आकर अपनी जांच करा सकता है। वह यह भी बताते है कि इन केंद्रों पर यह भी बताया कि जाता है कि कोई भी व्यक्ति एचआईवी के वायरस किस तरह से संक्रमित होता है, साथ ही इससे बचने के लिए सुरक्षित सेक्स व सुरक्षित नशा करने का रास्ता अपनाने की सलाह भी दी जाती है।

Sitapur

Dec 01 2023, 15:24

स्कूली बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

सीतापुर- निर्वाचन नामावलियों में संक्षिप्त संशोधन के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता रैली निकल गई जिसमें नगर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। मतदाता जागरूकता रैली तहसील से शुरू होकर नगर के विभिन्न मार्गो में होती हुई तहसील में समाप्त हुई।

रैली में उप जिलाधिकारी बिसवां मनीष कुमार तहसीलदार बिसवां उमाशंकर त्रिपाठी सभी नायबतहसीलदार एवं राजस्व कर्मी तथा नगर के बुद्धिजीवी भी मौजूद थे। उप जिलाधिकारी ने बताया की मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण हो रहा है। 18 साल की उम्र पूरी करने वाले युवक मतदाता सूची में अपना नाम बढ़ाने का काम कर सकते हैं। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी कहा कि मतदाता सूचियां में नाम बढ़ाने घटाने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने का काम करें।

Sitapur

Dec 01 2023, 15:23

बाइक सवार की टक्कर में जख्मी हुआ साइकिल सवार, बेटे ने दर्ज कराया मामला

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उमरिया कला में 65 वर्षीय साइकिल सवार व्यक्ति को अज्ञात बाइक सवार के द्वारा टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर देने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार ग्राम उमरिया कला निवासी पारस कुमार ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र लेकर अपराध दर्ज कराया है कि उनके 65 वर्षीय पिता हीरालाल विगत 21 नवंबर को साइकिल से शेखनापुर से घर वापस आ रहे थे तभी ग्राम के निकट एक अज्ञात बाइक सवार ने लापरवाही से बाइक चलाते हुए उनके पिता की साइकिल में टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी साइकिल क्षतिग्रस्त हो गई।

सूचना पर उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया गया। पुत्र पारस कुमार के अनुसार घायल पिता हीरालाल का इलाज प्राइवेट हॉस्पिटल में कराया जा रहा है। हालत में सुधार होने पर अब प्रार्थना पत्र लेकर अपराध दर्ज कराया गया है। पुत्र की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने धारा 279, 338, 427 के तहत अपराध दर्ज कर करवाई प्रारंभ की।

Sitapur

Dec 01 2023, 13:24

रास्ते के विवाद में दबंगों ने महिला को पीटा, केस दर्ज

शिवकुमार जायसवाल

सीतापुर- रास्ते के विवाद को लेकर दबंगों ने एक महिला की पिटाई कर दी। इस मामले में महिला द्वारा दी गयी तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सकरन थाना क्षेत्र के पुराना गोडयनपुरवा मजरा मडोर गांव निवासी सुरजाना देवी व सर्वेश की बीच रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था। उसी को लेकर गुरूवार की शाम करीब पांच बजे सर्वेश,अमरेश कुमार,अनिल व लल्लू आदि सुरजाना देवी को गालियां दे रहे थे। जब सुरजाना देवी ने इसका विरोध किया तो उन चारों लोगों ने लाठी डंडों से उसकी पिटाई कर दी।

शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को देख दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गये। सुरजाना देवी ने चारों लोगों के विरूद्ध घटना की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घायल महिला को इलाज के लिए सीएचसी सांडा भेज दिया है।एसओ रोहित दुबे ने बताया कि महिला की तहरीर पर चार लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Sitapur

Nov 30 2023, 16:10

कक्षा शिक्षण में साप्ताहिक शिक्षण चक्र के माध्यम से योजनाओं को व्यवहारिक रूप से प्रयोग करने पर समूह चर्चा की गई

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। ब्लाक संसाधन केंद्र पर चल रहे शिक्षकों के चार दिवसीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन गुरुवार को प्रशिक्षण का शुभारंभ प्रार्थना एवं योग व शारीरिक व्यायाम के साथ हुआ। प्रशिक्षकों द्वारा शैक्षिक गतिविधियों के प्रभावी प्रयोग करने तथा कक्षा शिक्षण में साप्ताहिक शिक्षण चक्र के माध्यम से योजनाओं को व्यवहारिक रूप से प्रयोग करने पर समूह चर्चा की गई।

ए आर पी पुष्पेंद्र मौर्य ने विधालयों में शिक्षण कार्य करते समय बच्चों को लर्निंग आउटकम प्राप्त कराने में आने वाली बाधाओं के समाधान पर प्रकाश डाला। के आर पी अनवर अली ने शिक्षक संदर्शिकाओं की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए उनके प्रयोग करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी।ए आर पी सुरेश कुमार, संदर्भ दाता संदीप कुमार वर्मा ने उपचारात्मक शिक्षण तथा कार्यपुस्तिका के उपयोग के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षण में कम्प्यूटर आपरेटर सौरभ शुक्ला, लेखाकार सुनील तिवारी, शिक्षक कृष्ण मोहन, संदीप कुमार वर्मा ने तकनीकी सपोर्ट प्रदान किया। इस मौके पर शिक्षक जुबेर वारिस, संदीप कुमार, लोकेन्द्र सिंह, ललित कुमार, आरिफ, अज्मी क़ासिम, मोहम्मद आसिफ,प्रीत राजपूत, अंजना कनौजिया, शैलेन्द्र कुमार आदि ने भी अपने विचार और अनुभव प्रस्तुत किए।

Sitapur

Nov 30 2023, 14:46

पर्याप्त पर्चियां न मिलने से परेशान किसान कम कीमत पर बेंच रहे गन्ना

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) पर्याप्त मात्रा में पर्चियां न मिलने के कारण किसान अपना गन्ना कम कीमत पर बेचने पर विवश है किसानों ने मिल प्रवंधतंत्र से पर्चियों में बढोत्तरी किए जाने की मांग की है |

सकरन क्षेत्र के सुमरावां,सकरन,चीतपुर,लखुआबेहड़,पलौली,धनपुरिया,कल्ली आदि में दि अवध शुगर फैक्ट्री हरगांव के गन्ना क्रय केन्द्र लगे हुये है चीनी मिल द्वारा पर्याप्त मात्रा में पर्चियां न मिलने के कारण क्षेत्रीय किसान अपना गन्ना गुड बेलों पर 180 से 200 रूपया प्रति कुंतल बेचने पर मजबूर है नवम्बर माह बीत जाने के बाद भी किसान अपने खेतों में सरसों व गेहूं की बुआई नही कर पा रहे है पर्ची न आने के कारण किसानों के खेतों में लगी पेंडी प्रजाति की गन्ने की फसल नही कट पा रही है जिसकी वजह से किसान रवी की बुआई नही कर पा रहे है क्षेत्रीय किसान हरद्वारी लाल यादव,बिशम्भर दयाल बाजपेई,जगदीश प्रसाद मिश्र,वीरेन्द्र यादव,राजितराम,शिवनरेश,सन्तोष आदि ने चीनी

मिल से पर्याप्त पर्चियां दिये जाने की मांग की है ।

गन्ना विकास अधिकारी विनय अवस्थी ने बताया कि पर्चियों की बढोत्तरी के लिए चीनी मिल के अधिकारियों से बात की गयी है जल्द ही समस्या का समाधान किया जायेगा |

Sitapur

Nov 30 2023, 14:04

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान टीम के द्वारा एआरपी के द्वारा गोद लिए गए 30 स्कूल का एक साथ किया गया आकलन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों की, निपुण लक्ष्य प्राप्त करने की स्थिति को धरातल पर परखने के उद्देश्य से, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान इसकी टीम के द्वारा ए आर पी के द्वारा गोद लिए गए 30 विधालयों का एक साथ आकलन गुरुवार को किया गया।

विकास क्षेत्र में प्रत्येक ए आर पी के नेतृत्व में 10 प्राथमिक विद्यालयों को 31दिसम्बर तक निपुण लक्ष्य प्राप्त कराने का दायित्व दिया गया है, उसकी हकीकत को जानने के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान खैराबाद द्वारा टीमों का गठन कर क्षेत्र के 30 विधालयों के कक्षा एक से कक्षा तीन तक लगभग 360 बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता की जांच कर आख्या उच्च अधिकारियों को प्रेषित की गई।ए आर पी सुरेश कुमार ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय डिंगुरा पुर, प्राथमिक विद्यालय न्यामूपुर, प्राथमिक विद्यालय खैरूललापुर, प्राथमिक विद्यालय रूढ़ा,अकबरपुर,अहिरन पुरवा,निमौची , पूरनपुर पाण्डेय सरायं आदि विधालयों का आकलन किया गया जिनकी प्रगति संतोषजनक पाई गई।

Sitapur

Nov 29 2023, 20:21

स्थानीय ब्लॉक सभागार में बुधवार को निवर्तमान भाजपा विधायक सुनील वर्मा का केक काटकर मनाया गया जन्मदिन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय ब्लॉक सभागार में बुधवार को निवर्तमान भाजपा विधायक सुनील वर्मा का केक काटकर मनाया गया जन्मदिन।

स्थानीय ब्लाक सभागार में नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा ब्लॉक प्रमुख उमाशंकर वर्मा की मौजूदगी में निवर्तमान भाजपा विधायक सुनील वर्मा का जन्मदिन केक काटकर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

इस मौके पर उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने के काटकर भगवान से उनके दीर्घायु होने की विशेष प्रार्थना की। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख उमाशंकर वर्मा, पूर्व नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, उत्तम वर्मा, संतोष पाण्डेय, कृष्णकांत मिश्रा,धर्मेंद्र पाण्डेय, रामलखन वर्मा, योगेश मिश्रा, पुष्कर,रामचंद्र द्विवेदी, सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Sitapur

Nov 29 2023, 20:19

कोतवाली तालगांव क्षेत्र के ग्राम भूडकुडी में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या का आरोप

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली तालगांव क्षेत्र के ग्राम भूडकुडी में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या का आरोप। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सांडा थाना बिस्वां निवासी रफीक पुत्र जाबिर ने तालगांव पुलिस को प्रार्थना पत्र लेकर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपनी बहन मुन्नी 25 वर्ष की शादी थाना ताल गांव निवासी नफीस पुत्र जुम्मन के साथ उचित दहेज देकर की थी परंतु ससुरालीजन दहेज से संतुष्ट नहीं थे और मेरी बहन को लगातार प्रताड़ित कर रहे थे 2 वर्ष पूर्व ससुराली जनों के द्वारा उसे जलाकर मार डालने का प्रयास किया गया था।

संयोग से वह बच गई थी और उसका इलाज हम लोगों के द्वारा कराया गया था तब से वह मायके में ही रह रही थी 1 वर्ष पूर्व ससुराली जन उसे विदा कर कर ले गए थे तब से लड़की से कोई भी संपर्क मायके वालों से संपर्क नहीं होने दे रहे थे आज बुधवार को मेरी बहन मुन्नी को मार कर रेलवे ट्रैक पर डाल दिया गया और ससुराली जनों द्वारा घटना की कोई भी सूचना नहीं दी गई पड़ोसियों के द्वारा घटना की सूचना मिली है। मृतका के भाई रफीक ने तालगांव पुलिस से न्याय की गुहार लगाई।

इस संबंध में कोतवाली प्रभारी ताल गांव वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि रेलवे पुलिस के द्वारा घटना की जानकारी मिली है, शव को पीएम के लिए भेजा गया है कोई भी प्रार्थना पत्र प्राप्त नहीं हुआ है, मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Sitapur

Nov 29 2023, 17:00

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार घायल

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) बीती रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया जहां हालत गम्भीर देखते हुये डाक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर भेज दिया है |

सकरन थाना क्षेत्र के मतुआ सकरन मार्ग पर कड़बड़ा क्रेसर के पास रात करीब 9 बजे एक बाइक सवार को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे बाइक चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डायल 112 की 1813 के आरक्षी योगेन्द्र सिंह ने घायल को गाडी में डाल कर आनन फानन में सीएचसी सांडा लेकर गये जहा हालत गम्भीर देखते हुये डाक्टरों ने उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।

बाइक चालक हेलमेट नही लगाये था उसकी पहचान पिंकू (30) पुत्र किशन कुमार निवासी ग्राम सहादतनगर थाना इमलिया सुल्तानपुर के रूप में हुयी है जो सकरन के सिरकिंडा गांव में अपनी ससुराल आ रहा था |