Hazaribagh

Nov 11 2023, 21:21

खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने चलाया अभियान, जांच हेतू सैंपल किये गए एकत्रित, ,नकली पनीर को भी किया गया नष्ट

हज़ारीबाग: दीपावली व आगामी त्यौहार को लेकर उपायुक्त नैंसी सहाय व एसीएमओ डॉ शशि जयसवाल के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी चंद्र प्रकाश गुग्गी ने हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों जिसमें मेसर्स आशीर्वाद रेस्टोरेंट, लक्ष्मी मिष्ठान भंडार, मेसर्स जलपान स्वीट्स, मेसर्स मां शारदा मिष्ठान भंडार और मेसर्स फ्रंटियर बेकरी में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच को लेकर औचक निरीक्षण किया। 

उन्होंने खाद्य प्रतिष्ठान जैसे मिठाई दुकान, होटल, रेस्तरां एवं खुदरा दुकानों आदि का भी निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने मिठाइयों की गुणवत्ता की जांच के लिए मिठाइयों का सैंपल भी संग्रह किया।

उन्होंने इन प्रतिष्ठानों में खाद्य सुरक्षा के नियमों के अनुपालन के साथ कारोबार करने का निर्देश दिया।

खाना पकाने में साफ़ पानी का उपयोग करने, कर्मियों के स्वच्छता पर ध्यान देने, फूड सेफ्टी के अनुज्ञप्ति के साथ कारोबार करने वाले कारोबारियों से समान की खरीद करने, उचित लेबल के साथ खाद्य सामग्रियों का पैक करने और खाद्य सामग्रियों में अनावश्यक रंगों के इस्तेमाल से परहेज करने का निर्देश दिया गया।

खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने बताया कि कि दीपावली एवं छठ पूजा को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है और किसी भी प्रकार के मिलावटखोरी के विरुद्ध कड़ी कारवाई की जाएगी। विभिन्न स्थानों पर जांच के क्रम में मिलावटी पनीर बनाए जानें की सूचना पर तत्काल उसे तुरंत नष्ट कर दिया गया और सख्त चेतावनी देते हुए पुनः इस प्रकार के कार्य की पुनरावृत्ति होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Hazaribagh

Nov 11 2023, 17:37

विधायक मनीष जायसवाल ने छठ महाव्रतियों के बीच पहुंचकर भेंट कर रहें हैं पूजन साड़ी का सौगात


विधायक कार्यालय सभागार में भाजपा एससी मोर्चा और विधायक समर्थकों द्वारा पूजन साड़ी पैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इन कार्यकर्ताओं और समर्थकों का खुद विधायक मनीष जायसवाल ने साड़ी पैकिंग कार्य में जुटकर उनका हौसला बढ़ाया और उन्हें इस नेक कार्य में सहयोग हेतु धन्यवाद भी दिया ।

इधर साड़ी पैकिंग अभियान में शामिल होने के उपरांत विधायक मनीष जायसवाल हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र और सदर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों से छठ महाव्रतियों के बीच पूजन साड़ी वितरण अभियान का श्रीगणेश किया। इस दौरान विधायक मनीष जायसवाल ने दिनभर क्षेत्र का सघन दौरा किया और सैकड़ों साड़ी का वितरण किया। उन्होंने अपने इस अभियान की शुरूआत

हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 01 स्थित मंडई कला अवस्थित दुर्गा मंडप प्रांगण से करीब डेढ़ दर्जन छठ महाव्रतियों के बीच पूजन साड़ी वितरण कर की। 

जिसके बाद ग्राम पंचायत मंडई खुर्द स्थित कुशवाहा भवन सभागार में 118 महाव्रतियों माता- बहनों के बीच पूजन साड़ी का वितरण किया। तत्पश्चात ग्राम पंचायत बहेरी में घर घर पहुंचकर और डमर चौक में वितरण शिविर लगाकर करीब 65 छठ महाव्रतियों के बीच पूजन साड़ी भेंट किया गया। 

विधायक मनीष जायसवाल का यह पूजन साड़ी पाकर छठ महाव्रती माता बहनों के चेहरे पर अपनत्व भरा मुस्कान से उनका चेहरे खिल उठा और सभी ने छठ मईया और भगवान सूर्य से विधायक मनीष जायसवाल के यशस्वी होने की कामना भी की ।

मौके पर हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने बताया की पिछले साल से हमने एक प्रयास किया है की महापर्व छठ के अवसर पर क्षेत्र के जरूरतमंद छठ महाव्रतियों को जरूरी सामान उपलब्ध हो।

Hazaribagh

Nov 10 2023, 18:25

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रखंड सभागार में आहुत की गई विभागीय वैठक।


हज़ारीबाग: राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में "आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम का आयोजन 24 नवम्बर से 26 दिसंबर तक किया जाएगा। 

इस अभियान के तहत प्रत्येक पंचायत में शिविर आयोजित कर अबुआ आवास योजना, बिरसा सिंचाई कूप योजना, जाति आय जन्म मृत्यु दिव्यांगता प्रमाण पत्र, जमीन से संबंधित म्यूटेशन, लगान रसीद निर्गत करना, वनाधिकार पट्टा, 15 वें वित्त से संबंधित योजनाओं सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ केरेडारी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में आयोजित शिविर में लाभुकों को लाभान्वित किया जाएगा।

इस अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रखंड सभागार में प्रमुख सुनीता देवी, अंचलाधिकारी राम रतन कुमार वर्णवाल एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी अमीत कुमार की उपस्थिति में प्रखंड स्तरीय सभी विभाग के पर्यवेक्षक एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे। 

प्रमुख ने उपस्थित पदाधिकारियों से सरकार की इस महात्वाकांक्षी जनकल्याणकारी अभियान को जनहित में सभी जरूरतमंद लोगों तक शिविर के माध्यम से सफलतापूर्वक पहूंचाने का निर्देश दिया।

Hazaribagh

Nov 10 2023, 18:23

आराभूषाई महुंवाई फुटबॉल टूर्नामेंट -2023 के महुंवाई मैदान में 15 दिनों बाद हुआ भव्य समापन


हजारीबाग: कटकमसांडी प्रखंड के आराभूषाई महुंवाई में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का आज महुंवाई मैदान में इस टूर्नामेंट का भव्य समापन किया गया । इस टूर्नामेंट में टोटल 16 टीमों ने भाग लिया था ।इस फुटबॉल टूर्नामेंट के भव्य समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हजारीबाग समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा, आराभुषाई पंचायत के मुखिया आदित्य दांगी और सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने इस टूर्नामेंट के किक व फीता काट कर किया उद्घाटन । 

इस टूर्नामेंट के बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह ने कहा की ग्रामीण क्षेत्रों में फुटबॉल के पुराने स्वरूप को जीवंत करने में इस क्षेत्र के विधायक मनीष जायसवाल का योगदान सराहनीय है। उनके द्वारा आयोजित नमो फुटबॉल टूर्नामेंट झारखंड का सबसे बड़ा और लोकप्रिय फुटबॉल टूर्नामेंट बनकर उभरा है। 

उन्होंने खेल खिलाड़ियों के उत्थान में हरसंभव मदद की बात कही। विशिष्ट अतिथि कटकमसांडी विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा ने कहा की फुटबॉल ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में रगों में बसने वाला खेल है और इस खेल के प्रोत्साहन और प्रतियोगिता के अयोजन में विधायक मनीष जायसवाल का योगदान अहम है। आराभुषाई पंचायत के मुखिया आदित्य दांगी ने बताया कि इस तरह का फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन होती है तो गांव अस्तर के खिलाडियों को एक अपना कला दिखाने के अवसर प्राप्त होती है और उन्होंने ने कहा कि इस तरह का टूर्नामेंट का आयोजन हमेशा से आयोजित होती है और आगे भी होते रहेगी।इस टूर्नामेंट के सफल संचलित में रेफरी रऊफ अंसारी, सहनवाज,अशोक साव का अहम भूमिका रही है । आज का उद्घाटन मैच भलवारी बनाम लवाकुदर के बीच खेला गया जिस में बेहद ही रोमांचक मैच रहा अंतिम में पेनाल्टी शूट आउट किया गया जिस में लवाकुदर 5 -- 2 से विजय हुआ। विजेता टीम को 20 हजार वा मेडल और रनर विजेता को 10 हजार और मेडल दे कर नवाजा गया।

मौके पे  भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य रामचंद्र यादव आराभुषाई पंचायत के मुखिया आदित्य दांगी ,समाज सेवी सुभाष दांगी , संदीप मुंडा,लाखो उरांव,सुशील रजक, बिनोद राम, रविंद्र,सुशील वर्मा,खिरधोर यादव,कपिल दांगी,बिरेंद्र कुमार, रूपेश कुमार, सर्जन यादव, नागेश्वर सिंह,अकबर खान,एवं सेंकड़ों दर्जनों गणमान्य लोगो एंव सेंकड़ों खेल प्रेमी और दर्शकों लोग उपस्थित थे।

Hazaribagh

Nov 10 2023, 18:00

आकांक्षी जिला कार्यक्रम के केन्द्रीय प्रभारी आराधना पटनायक ने किया हजारीबाग का निरीक्षण


आंकाक्षी जिला योजना की समीक्षा कर मानकों एवं गुणवत्ता में सुधार लाने का दिया निर्देश।

हज़ारीबाग: आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत जिले में स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, कौशल विकास, कृषि एवं जल संरक्षण के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा केन्द्रीय प्रभारी सह संयुक्त सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार आराधना पटनायक के द्वारा किया गया।

 समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को आयोजित इस समीक्षा बैठक में श्रीमती पटनायक ने पोषण स्तर में सुधार लाने पर बल देते हुए बच्चों एवं धातृ माताओं को नियमित पोषक आहार, स्वास्थ्य जांच एवं सुविधाओं का दायरा बढ़ाने को कहा। मौके पर उन्होंने जिले में शिक्षा के स्तर में गुणवत्ता लाने के लिए किये जा रहे प्रयासों को बढ़ाने पर बल दिया साथ ही पिरामल फाउण्डेशन व अन्य कार्यकारी एजेंसियों के कार्यों के प्रभाव का मुल्यांकन जिला प्रशासन एवं निष्पक्ष एजेंसी से कराने का निर्देश दिया।

बैठक में उन्होंने जिले में बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने खासकर सुदूरवर्ती एवं फोकस एरिया में मेडिकल कैम्प लगाकार ग्रामीणों को मेडिकल जांच एवं चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इस क्रम में अंगदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए शिक्षण संस्थानों, एनजीओ व सरकारी उपक्रमों के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया। साथ ही गर्भवती महिलाओं का शतप्रतिशत निबंधन कराने और संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने सहित संबंधित आंकड़ों को पोर्टल दर्ज कराने का निर्देश दिया। वहीं 9-11 माह के शिशुओं को लगने वाले आवश्यक टीका संबंधी आंकड़ों को अपडेट करने को कहा। 

बैठक में एनिमिया मुक्त भारत, मॉस ड्रग्स अभियान, आभा कार्ड निर्माण सहित एनआरएचएम के माध्यम से संचालित विशेष अभियानों के तहत रोगियों की पहचान कर आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराने का निर्देश श्रीमती पटनायक द्वारा दिया गया। 

मौके पर उन्होंने कृषि एवं जल संसाधान विभाग की समीक्षा के क्रम में पशुओं के टीकाकरण में दायरा बढ़ाने सहित लघु सिंचाई परियोजनाओं से किसानों के खेतों तक सिंचाई सुविधा पहुंचाने का निर्देश दिया। वहीं जल जीवन मिशन योजना के तहत प्रत्येक आबादी के हर घर तक नल से जल सुविधा पहुंचे यह सुनिश्चित करने को कहा। इस क्रम में उन्होंने कहा कि पीभीटीजी/जनजातीय गांवों में राज्य सकरार द्वारा संचालित पेयजल आपूर्ति योजनाओं से सभी लक्षित समूह लाभान्वित हो रहें हैं यह सुनिश्चित करें। 

मौके पर उपायुक्त नैन्सी सहाय के द्वारा श्रीमती पटनायक को यह जानकारी दी कि चौपारण एवं कटकमदाग प्रखण्ड को आकांक्षी प्रखण्ड के रूप में चयनित किया गया। जहां आंकाक्षी जिला योजना के तहत विशेष फोकस करते हुए योजनाओं के मानकों पर कार्य किया जा रहा है। वहीं जिला स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं में चिकित्सकों की कमी को पूरा करने के लिए डीएमएफटी मद से कई पदों पर विशेषज्ञों सहित मेडिकल कर्मियों की नियुक्तियां की गई है। साथ ही स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में बुनियादी स्ट्रक्चर निर्माण सहित उपस्करणों की व्यवस्था कराई गई है। मौके पर उन्होंने कई अन्य योजनाओं की जानकारी दी। 

जिला भ्रमण के क्रम में केन्द्रीय प्रभारी श्रीमती पटनायक ने सदर अस्पताल में अवस्थित ब्लड बैंक, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पतरात सुदर का निरीक्षण कर उपलब्ध सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं से अवगत हुईं। 

इस मौके पर केन्द्रीय प्रभारी के अलावा, उपायुक्त नैन्सी सहाय, डीडीसी प्रेरणा दीक्षित, सदर एसडीओ विद्या भूषण कुमार, नगर आयुक्त शैलेन्द्र कुमार लाल, सिविल सर्जन एवं संबंधित विभागों के वरीय अधिकारी आदि मौजूद थे।

Hazaribagh

Nov 10 2023, 17:27

हज़ारीबाग: उप विकास आयुक्त द्वारा अबूआ आवास योजना को लेकर जागरूकता रथ रवाना किया गया


हज़ारीबाग: कच्चे मकान में रह रहे परिवार एवं आवास विहिन परिवारों को पक्का आवास का लाभ देने हेतु अबूआ आवास योजना का शुभारंभ झारखंड सरकार द्वारा किया गया है ।

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम अंतर्गत दिनांक 15 नवंबर 2023 से 29 दिसंबर 2023 तक प्रत्येक पंचायत में शिविर में योग्य परिवारों से अबुआ आवास योजना के लिए आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। 

पंचायत शिविर में योग्य लाभुक को आवेदन देने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार के लिए आज दिनांक 10 नवम्बर 2023 को उप विकास आयुक्त हजारीबाग द्वारा जागरूकता रथ जिला से रवाना किया गया है । जागरूकता रथ के माध्यम से जिले के सभी पंचायत एवं गांव में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा ।

Hazaribagh

Nov 09 2023, 16:46

हजारीबाग विधायक छठ महाव्रतियों को लागातार दुसरे साल भेंट करेंगे पूजन साड़ी

हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र की जरूरतमंद माता-बहनों के बीच विभिन्न पर्व- त्योहारों में साड़ी का वितरण करने और क्षेत्र की जरूरतमंद बेटियों को उनके शादी के अवसर पर पिछले कई वर्षों से निरंतर आकर्षक लहंगा भेंट करने के उपरांत पिछले साल के तर्ज़ पर वर्तमान साल भी आने वाले छठ महापर्व को लेकर जरूरतमंद छठ महाव्रतियों के बीच व्यापक स्तर पर पूजन साड़ी उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।

पिछले साल करीब 7 हज़ार पूजन साड़ी का वितरण किया गया था और इस बार 10 हज़ार छठ महाव्रती माता- बहनों तक उनका यह भेंट पहुंचाने की तैयारी है ।

पिछले कुछ समय से हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल पार्टी के निर्देश पर छत्तीसगढ़ राज्य के विधानसभा चुनाव में बतौर चार विधानसभा के प्रभारी छत्तीसगढ़ के प्रवास पर हैं लेकिन उनकी पैनी दृष्टि हजारीबाग विधानसभा में बनी रहती है।

जन- जरूरत के हर एक मसले को लेकर उनसे जुड़े विधायक प्रतिनिधि घन भी लगातार संकल्पित है कि हजारीबाग विधानसभा के विकास की गति को रोकने नहीं दिया जाए।

इसी कड़ी के तहत क्षेत्र की जरूरतमंद छठ महाव्रती माता-बहनों के बीच विनम्रतापूर्वक और श्रद्धापूर्वक लगातर दुसरे वर्ष पूजन साड़ी वितरण की तैयारी को लेकर कार्य आरंभ कर दिया गया है। हजारीबाग विधायक सेवा कार्यालय में गुरुवार को भाजपा महिला मोर्चा की बहनों के नेतृत्व में कई विधायक प्रतिनिधि और नमो खेल श्रृंखला से जुड़े विधायक समर्थकों की उपस्थिति में साड़ी पैकिंग का कार्य का विधिवत श्रीगणेश हो गया है। भाजपा महिला मोर्चा की बहनों के द्वारा सामूहिक रूप से छठ गीत गायन के साथ साड़ी पैकिंग अभियान की शुरूआत हुई। जल्द ही इन पूजन साड़ी के वितरण कार्य भी सूचीबद्ध तरीके से शुरु किया जायेगा।

खुद हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल अपने हाथों से छठ महाव्रतियों को पूजन साड़ी भेंटकर साड़ी वितरण अभियान की शुरूआत करेंगे ।

मौके पर हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने बताया की छठ जैसे परम पूज्य व पवित्र अनुष्ठान में महा व्रतियों को लगातार दुसरे साल पूजन साड़ी भेंटकर सहयोग कर पाना हमारे लिए सौभाग्य की बात होगी ।

प्रथम दिन के साड़ी पैकिंग अभियान में विशेषरूप से भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष रेणुका कुमारी, विधायक प्रतिनिधि ज्योत्सना देवी, लीलावती देवी, सत्यभामा, मनोरमा राणा, कंचन शर्मा, मीरा मेहता, रीना रॉय ब्रह्मभट्ट, रूणा देवी, सरोज देवी, ललिता देवी, रेखा सिंह, सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह राठौड़, खेलकूद के विधायक प्रतिनिधि बंटी तिवारी, जयप्रकाश, नमो खेल श्रृंखला से जुड़े विधायक समर्थक हेमंत कुमार, शैलेंद्र कुशवाहा, विक्की पासवान सहित अन्य गणमान्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा।

Hazaribagh

Nov 08 2023, 20:40

मिठाइयों में मिलावटखोरी पर नकेल कसने को लेकर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने चलाया जांच अभियान


हजारीबाग: दीपावली व आगामी त्यौहार को लेकर उपायुक्त नैंसी सहाय व एसीएमओ डॉ शशि जयसवाल के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी चंद्र प्रकाश गुग्गी ने हजारीबाग शहरी क्षेत्र के कई प्रतिष्ठानों में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच को लेकर औचक निरीक्षण किया। उन्होंने खाद्य प्रतिष्ठान जैसे मिठाई दुकान, होटल, रेस्तरां एवं खुदरा दुकानों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के क्रम में फ्रंटियर बेकरी, बाबुवा होटल, मेसर्स समीक्षा फूड एवं अन्य रेस्तरां का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने मिठाइयों की गुणवत्ता की जांच के लिए मिठाइयों का सैंपल भी संग्रह किया।

उन्होंने प्रतिष्ठानों में खाद्य सुरक्षा के नियमों के अनुपालन के साथ कारोबार करने का निर्देश दिया।

खाना पकाने में साफ़ पानी का उपयोग करने, कर्मियों के स्वच्छता पर ध्यान देने, फूड सेफ्टी के अनुज्ञप्ति के साथ कारोबार करने वाले कारोबारियों से समान की खरीद करने, उचित लेबल के साथ खाद्य सामग्रियों का पैक करने और खाद्य सामग्रियों में अनावश्यक रंगों के इस्तेमाल से परहेज करने का निर्देश दिया गया।

खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने बताया कि कि दीपावली एवं छठ पूजा को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है और किसी भी प्रकार के मिलावटखोरी के विरुद्ध कड़ी कारवाई की जाएगी।

Hazaribagh

Nov 08 2023, 16:53

राधा गोविंद विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में कार्यक्रमों का आयोजन

रामगढ़:- राधा गोविन्द विश्वविद्यालय में दीपावली के शुभ अवसर पर विधि विभाग द्वारा ग्रीन इंडिया क्लीन इंडिया कान्सेप्ट, भूगोल एवं इतिहास विभागा द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

विधि विभाग में दीपावली महोत्सव ग्रीन इंडिया क्लीन इंडिया के कान्सेप्ट पर मनाया गया। इस दौरान छात्र - छात्राओं द्वारा रंगोली, दिए बनाना और पटाखे रहित दिवाली पर वाद विवाद प्रतियोगिता हुई। इसमें विधि विभाग के छात्र - छात्राओं ने खुब बढ़- चढ़कर भाग लिया और ग्रीन इंडिया क्लीन इंडिया के कान्सेप्ट को समझाया। 

विभागाध्यक्ष रुचिका कौशल ने दीपावली की शुभकामनाएँ दी। संचालन ज्योति मुखर्जी व धन्यवाद ज्ञापन मनीषा झा ने किया।

भूगोल विभाग में दीपावली के उपलक्ष्य पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें स्नातक एवं स्नात्तकोत्तर के छात्र - छात्राओं ने बढ़ - चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों की रुचि एवं प्रतिभा का विकास करना है। छात्रों ने विभिन्न विषयों पर रंगोली बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. अनुराधा लकड़ा एवं धन्यवाद ज्ञापन बुद्वदेव महतो ने किया।

इतिहास विभाग द्वारा दीपावली महोत्सव के उपलक्ष्य पर रंगोली और दीप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्नातक एवं स्नात्तकोत्तर के छात्र - छात्राओं ने हिस्सा लिया इस प्रतियोगिता में छात्रों ने अपने प्रतिभा को दिखाते हुए विभिन्न विषयों पर रंगोली बनाकर अपने कला का प्रदर्शन किया। इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष डाॅ. पूनम ने कहा कि दीपावली प्रकाश का त्यौहार है इसमें संकल्प लेकर सभी अंधेरे से उजाले की ओर आगे बढ़ेंगे।

 इस कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्राध्यापिका डाॅ. ममता कुमारी ने किया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर लक्ष्मी ग्रुप द्वितीय स्थान को कुबेर का खजााना ग्रुप, तृतीय स्थान भाग्य लक्ष्मी व गणेश ग्रुप ने प्राप्त किया। 

विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी.एन. साह ने सभी को दीपावली की ढेर सारी अग्रिम शुभकामानाएँ देते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिता से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ता है और अपनी कला को भी प्रदर्शित करने का मौका मिलता है।

 कुलपति प्रो.(डाॅ.) शुक्ला महन्ती ने कहा कि हमें इको - फ्रेंडली दीपावली मनाने के लिए सभी को प्रेरित करना चाहिए जिसमें सुरक्षित तरीके से बिना पर्यावरण को प्रदूषित किए हम त्यौहार का आनंद ले सकें। 

कुलसचिव डाॅ. निर्मल कुमार मंडल ने दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि दिवाली का यह पर्व प्रकाश का पर्व है, हमें अपने अंदर के बुराइयों को मिटाते हुए अन्धकार से प्रकाश की ओर अग्रसर होना चाहिए।

मौके पर राधा गोविन्द शिक्षा स्वास्थ्य ट्रस्ट के सचिव प्रियंका कुमारी, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डाॅ. संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक डाॅ. अशोक कुमार, सहायक परीक्षा नियंत्रक डाॅ. रश्मि, समिति सदस्य अजय कुमार, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं छात्र - छात्राएँ उपस्थित थे।

Hazaribagh

Nov 08 2023, 16:49

मौजा- हजारीबाग, थाना संख्या-140 का नामान्तरण, लगान रसीद निर्गत एवं एल०पी०सी० निर्गत करने के संबंध में उपायुक्त ने दिया ऐतिहासिक फैसला



  


हजारीबाग: वर्षों से लंबित झारखण्ड नगरपालिका अधिनियम,2011 में भूमि का नामांतरण नहीं होने तथा तत्कालीन उपायुक्त के मौखिक आदेश के कारण मौजा हजारीबाग, थाना नंबर 140, कुल रकबा -187 एकड़,01 कठ्ठा,13 धूरं,5 धुरकी भूमि का दाखिल खारिज, नामांतरण एवं लगान रसीद निर्गत से संबंधित कार्य लंबित था। इन क्षेत्रों में निवास कर रहे निवासियों को रजिस्ट्री व अन्य जमीन संबंधी परेशानियों को ध्यान में रखते हुए माननीय मुख्यमंत्री के अनुमोदन से उपायुक्त नैंसी सहाय ने ऐतिहासिक फैसला दिया है।

प्रासंगिक पत्र से नगर आयुक्त, नगर निगम, हजारीबाग को निदेशित किया गया है कि अपर मुख्य सचिव, राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग, झारखण्ड, राँची की अध्यक्षता में हजारीबाग नगर निगम अन्तर्गत थाना संख्या-140 से संबंधित भूमि पर नामान्तरण, भू-लगान रसीद एवं भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र निर्गत करने के संबंध में 21 जून 22 को हुई बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार अभिलेखों के हस्तान्तरण के अनुशंसा के अनुरूप भू-अभिलेखों को हस्तान्तरित किया जाना है यह कार्य अब राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा किया गया जाएगा तत्पश्चात् प्रशासक, नगर निगम, हजारीबाग के ज्ञापांक 2566 / सा०प्र० दिनांक 28.06.2023 द्वारा मौजा-हजारीबाग, थाना संख्या-140 से संबंधित अभिलेख को हस्तान्तरित कर दी गयी है।

उपायुक्त द्वारा प्रमाण-पत्र निर्गत करने की स्वीकृति प्रदान की गयी है। उन्होंने निदेशानुसार निदेशित किया है कि मौजा- हजारीबाग, थाना संख्या-140 से संबंधित भूमि का विधि के अनुरूप विहित प्रक्रिया का पालन करते हुए नियमानुकूल तरीके से नामान्तरण, लगान रसीद एवं भू-स्वामित्व प्रमाण-पत्र निर्गत करने की कार्रवाई की जा सकेगी।