आराभूषाई महुंवाई फुटबॉल टूर्नामेंट -2023 के महुंवाई मैदान में 15 दिनों बाद हुआ भव्य समापन
हजारीबाग: कटकमसांडी प्रखंड के आराभूषाई महुंवाई में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का आज महुंवाई मैदान में इस टूर्नामेंट का भव्य समापन किया गया । इस टूर्नामेंट में टोटल 16 टीमों ने भाग लिया था ।इस फुटबॉल टूर्नामेंट के भव्य समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हजारीबाग समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा, आराभुषाई पंचायत के मुखिया आदित्य दांगी और सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने इस टूर्नामेंट के किक व फीता काट कर किया उद्घाटन ।
इस टूर्नामेंट के बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह ने कहा की ग्रामीण क्षेत्रों में फुटबॉल के पुराने स्वरूप को जीवंत करने में इस क्षेत्र के विधायक मनीष जायसवाल का योगदान सराहनीय है। उनके द्वारा आयोजित नमो फुटबॉल टूर्नामेंट झारखंड का सबसे बड़ा और लोकप्रिय फुटबॉल टूर्नामेंट बनकर उभरा है।
उन्होंने खेल खिलाड़ियों के उत्थान में हरसंभव मदद की बात कही। विशिष्ट अतिथि कटकमसांडी विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा ने कहा की फुटबॉल ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में रगों में बसने वाला खेल है और इस खेल के प्रोत्साहन और प्रतियोगिता के अयोजन में विधायक मनीष जायसवाल का योगदान अहम है। आराभुषाई पंचायत के मुखिया आदित्य दांगी ने बताया कि इस तरह का फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन होती है तो गांव अस्तर के खिलाडियों को एक अपना कला दिखाने के अवसर प्राप्त होती है और उन्होंने ने कहा कि इस तरह का टूर्नामेंट का आयोजन हमेशा से आयोजित होती है और आगे भी होते रहेगी।इस टूर्नामेंट के सफल संचलित में रेफरी रऊफ अंसारी, सहनवाज,अशोक साव का अहम भूमिका रही है । आज का उद्घाटन मैच भलवारी बनाम लवाकुदर के बीच खेला गया जिस में बेहद ही रोमांचक मैच रहा अंतिम में पेनाल्टी शूट आउट किया गया जिस में लवाकुदर 5 -- 2 से विजय हुआ। विजेता टीम को 20 हजार वा मेडल और रनर विजेता को 10 हजार और मेडल दे कर नवाजा गया।
मौके पे भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य रामचंद्र यादव आराभुषाई पंचायत के मुखिया आदित्य दांगी ,समाज सेवी सुभाष दांगी , संदीप मुंडा,लाखो उरांव,सुशील रजक, बिनोद राम, रविंद्र,सुशील वर्मा,खिरधोर यादव,कपिल दांगी,बिरेंद्र कुमार, रूपेश कुमार, सर्जन यादव, नागेश्वर सिंह,अकबर खान,एवं सेंकड़ों दर्जनों गणमान्य लोगो एंव सेंकड़ों खेल प्रेमी और दर्शकों लोग उपस्थित थे।
Nov 10 2023, 18:25