आकांक्षी जिला कार्यक्रम के केन्द्रीय प्रभारी आराधना पटनायक ने किया हजारीबाग का निरीक्षण
आंकाक्षी जिला योजना की समीक्षा कर मानकों एवं गुणवत्ता में सुधार लाने का दिया निर्देश।
हज़ारीबाग: आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत जिले में स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, कौशल विकास, कृषि एवं जल संरक्षण के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा केन्द्रीय प्रभारी सह संयुक्त सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार आराधना पटनायक के द्वारा किया गया।
समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को आयोजित इस समीक्षा बैठक में श्रीमती पटनायक ने पोषण स्तर में सुधार लाने पर बल देते हुए बच्चों एवं धातृ माताओं को नियमित पोषक आहार, स्वास्थ्य जांच एवं सुविधाओं का दायरा बढ़ाने को कहा। मौके पर उन्होंने जिले में शिक्षा के स्तर में गुणवत्ता लाने के लिए किये जा रहे प्रयासों को बढ़ाने पर बल दिया साथ ही पिरामल फाउण्डेशन व अन्य कार्यकारी एजेंसियों के कार्यों के प्रभाव का मुल्यांकन जिला प्रशासन एवं निष्पक्ष एजेंसी से कराने का निर्देश दिया।
बैठक में उन्होंने जिले में बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने खासकर सुदूरवर्ती एवं फोकस एरिया में मेडिकल कैम्प लगाकार ग्रामीणों को मेडिकल जांच एवं चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इस क्रम में अंगदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए शिक्षण संस्थानों, एनजीओ व सरकारी उपक्रमों के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया। साथ ही गर्भवती महिलाओं का शतप्रतिशत निबंधन कराने और संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने सहित संबंधित आंकड़ों को पोर्टल दर्ज कराने का निर्देश दिया। वहीं 9-11 माह के शिशुओं को लगने वाले आवश्यक टीका संबंधी आंकड़ों को अपडेट करने को कहा।
बैठक में एनिमिया मुक्त भारत, मॉस ड्रग्स अभियान, आभा कार्ड निर्माण सहित एनआरएचएम के माध्यम से संचालित विशेष अभियानों के तहत रोगियों की पहचान कर आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराने का निर्देश श्रीमती पटनायक द्वारा दिया गया।
मौके पर उन्होंने कृषि एवं जल संसाधान विभाग की समीक्षा के क्रम में पशुओं के टीकाकरण में दायरा बढ़ाने सहित लघु सिंचाई परियोजनाओं से किसानों के खेतों तक सिंचाई सुविधा पहुंचाने का निर्देश दिया। वहीं जल जीवन मिशन योजना के तहत प्रत्येक आबादी के हर घर तक नल से जल सुविधा पहुंचे यह सुनिश्चित करने को कहा। इस क्रम में उन्होंने कहा कि पीभीटीजी/जनजातीय गांवों में राज्य सकरार द्वारा संचालित पेयजल आपूर्ति योजनाओं से सभी लक्षित समूह लाभान्वित हो रहें हैं यह सुनिश्चित करें।
मौके पर उपायुक्त नैन्सी सहाय के द्वारा श्रीमती पटनायक को यह जानकारी दी कि चौपारण एवं कटकमदाग प्रखण्ड को आकांक्षी प्रखण्ड के रूप में चयनित किया गया। जहां आंकाक्षी जिला योजना के तहत विशेष फोकस करते हुए योजनाओं के मानकों पर कार्य किया जा रहा है। वहीं जिला स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं में चिकित्सकों की कमी को पूरा करने के लिए डीएमएफटी मद से कई पदों पर विशेषज्ञों सहित मेडिकल कर्मियों की नियुक्तियां की गई है। साथ ही स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में बुनियादी स्ट्रक्चर निर्माण सहित उपस्करणों की व्यवस्था कराई गई है। मौके पर उन्होंने कई अन्य योजनाओं की जानकारी दी।
जिला भ्रमण के क्रम में केन्द्रीय प्रभारी श्रीमती पटनायक ने सदर अस्पताल में अवस्थित ब्लड बैंक, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पतरात सुदर का निरीक्षण कर उपलब्ध सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं से अवगत हुईं।
इस मौके पर केन्द्रीय प्रभारी के अलावा, उपायुक्त नैन्सी सहाय, डीडीसी प्रेरणा दीक्षित, सदर एसडीओ विद्या भूषण कुमार, नगर आयुक्त शैलेन्द्र कुमार लाल, सिविल सर्जन एवं संबंधित विभागों के वरीय अधिकारी आदि मौजूद थे।
Nov 10 2023, 18:23