सीएम नीतीश के बयान पर पीके का तीखा कटाक्ष : स्वतंत्र भारत के इतिहास में कोई सिटिंग CM इस तरह की भाषा और उदहारण का प्रयोग विधानसभा के पटल पर करे, ऐसा आज से पहले कभी नहीं देखा


पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विधानसभा में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान खूब चर्चा में है। सीएम के इस बयान पर प्रशांत किशोर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आप कल की बात मत कीजिए कई महीनों से नीतीश कुमार बोलना कुछ चाहते हैं बोल कुछ और जाते हैं। जो उन्होंने फर्टिलिटी पर बात कही है, स्वतंत्र भारत के इतिहास में कोई सिटिंग CM इस तरह की भाषा और इस तरह के उदहारण का प्रयोग विधानसभा के पटल पर करे ऐसा आज तक कोई उदाहरण नहीं दिखता। ऐसे बयान दिखाते हैं कि नीतीश कुमार की मनस्थिति क्या है और मनोदशा क्या है? नीतीश कुमार को या तो समझ नहीं है या वो डेलूजनल हो गए हैं। नीतीश कुमार को समझ में नहीं आ रहा है कि मैं बोल क्या रहा हूं। बिहार की जनता हंस रही है। नीतीश कुमार के राजनीति का अंतिम दौर चल रहा है तो जितना हो सके 4 से 5 महीना खींच लें। 

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के सामने मंच पर अपने भाषण के दौरान कभी कुर्ता उठा रहे थे, कभी गाल खुजला रहे थे तो कभी बाल बनाते नजर आ रहे थे: प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि राजनीति में नीतीश कुमार की असंवेदनशीलता को देखा जा सकता है कभी उलट के दाएं जाते हैं कभी बाएं। आप उनका वक्तव्य उनका भाषण सुनेंगे तो आपको समझ आएगा कि महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के सामने मंच पर दे रहे भाषण के बीच कभी कुर्ता उठा रहे थे, कभी गाल खुजला रहे थे तो कभी बाल बनाते नजर आ रहे थे। 

सार्वजनिक मंच पर जो एक तौर तरीका होता है वो भी भूल गए हैं। बिहार के छपरा में कईयों की मौत हो गई और ये बेशर्म की तरह पॉकेट में हाथ रख हंसकर कह रहे हैं कि जो पीयेगा वो मरेगा। मैं पैदल गांव-गांव चल रहा हूं मैं आपको बता दूं हर गांव घर में थू-थू हो रहा है नीतीश कुमार का। 

चुनाव में जनता को अवसर मिलेगा जब लोग खड़े होकर कहेंगे कि आपके शरीर में तो वस्त्र ही नहीं है: प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने कहा कि एक राजा था उसे महंगे कपड़े पहनने का शौक हुआ तो किसी ने बताया भैया और पतला और पतला, बीच में कोई बुनकर आया और बिना कपड़ा पहनाए हाथी में बैठाने को कहा, राजा घूमने निकला तो उसे लोगों ने देख कहा कितना बढ़िया कितना बढ़िया। राजा नंगा घूम रहा है उसे पता ही नहीं चल रहा है कि मैं नंगा हूं। नीतीश कुमार की हूबहू वही हालत है। नीतीश कुमार और उनके 4 से 5 दरबारी मिलकर बता रहे हैं कि बहुत अच्छा बहुत अच्छा और नीतीश कुमार को लगते जा रहा है कि मैं बहुत बढ़िया होते जा रहा हूं। सच्चाई यह है कि बिहार की जनता उनकी मूर्खता उनकी अज्ञानता उनकी नसमझी पर और उन्हें पता ही नहीं चल रहा है। जनता को अवसर चुनाव में आएगा जब लोग खड़े होकर कहेंगे कि आपके शरीर में तो वस्त्र ही नहीं है।

धीरेन्द्र की रिपोर्ट

हम नेता व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री संतोष कुमार सुमन को मिली कोर्ट से बड़ी राहत, आचार संहिता के उल्लंघन के एक मामले में हुए बरी

औरंगाबाद - औरंगाबाद के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट के न्यायाधीश की अदालत ने मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री व हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा(सेकुलर)के सुप्रीमो जीतन राम मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन को आचार संहिता के उल्लंघन के एक मामले में बरी कर दिया। 

गौरतलब है कि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व हमसे नेता संतोष कुमार सुमन ने 2015 में औरंगाबाद के कुटुम्बा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था। हमसे प्रत्याशी के रूप में नामांकन के दौरान उनपर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ था। इसी मामले में एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने उन्हे साक्ष्य के अभाव में मामले से बरी कर दिया। 

मामले में फैसले के बाद संतोष कुमार सुमन ने कोर्ट तथा कानून के प्रति अपनी आस्था जताई। कहा कि कानून तथा न्याय प्रणाली पर उन्हें पूरा भरोसा था। यही वजह है कि सत्य की एक बार फिर से जीत हुई है। इधर हम नेता संतोष मांझी को कोर्ट द्वारा दोषमुक्त किए जाने पर पार्टी समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। 

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सुनील कुमार चौबे ने कहा कि न्याय की जीत हुई है। हमारे नेता संतोष मांझी कोर्ट और कानून का सम्मान करते है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण/लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण अंतर्गत "स्वच्छ गांव स्वच्छ त्योहार"अभियान का सफल संचालन को लेकर हुई बैठक

औरंगाबाद - आज दिनांक 07 नवंबर 2023 को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण/लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण अंतर्गत "स्वच्छ गांव स्वच्छ त्योहार"अभियान का सफल संचालन के लिए जिला स्तरीय अभिसरण बैठक कृष्णा कुमार निदेशक-सह-सदस्य सचिव, जिला जल एवं स्वच्छता समिति की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

     

गौरतलब हो की लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के विभागीय दिशा निर्देश अनुसार सभी ग्राम पंचायतों में दिनांक - 07.11.2023 से 22.11.2023 तक आयोजित किया जाएगा। इसके तहत गावों में पुराने कचड़े का ढेर, नालियों,सार्वजनिक स्थल,पर्यटन एवं महत्वपूर्ण हाट बाजार,स्कूल,छठ घाट ,प्रमुख मार्ग इत्यादि का साफ सफाई गतिविधियां का संचालन किया जाना है।सुरक्षित शौचालय सुरक्षित घर अभियान, हर दिन एक गांव अभियान,मेरी वार्ड मेरी जिम्मेदारी अभियान का संचालन प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी,कर्मी, जनप्रतिनिधि,जीविका सदस्य,ग्रामीण जनता,स्वच्छता कर्मी के सहयोग से व्यापक रूप से किया जाना है।

इस बैठक में जिला पंचायत राज पदाधिकारी रत्ना प्रियदर्शनी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका पवन कुमार, जिला समन्वयक अजीत कुमार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सभी प्रखंड समन्वयक, स्वच्छता पर्यवेक्षक, स्वच्छता कर्मी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

छठ पूजा को लेकर जिलाधिकारी ने जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के साथ की बैठक, दिए कई जरुरी निर्देश

औरंगाबाद - आज दिनांक 07 नवंबर 2023 को जिला पदाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री द्वारा अगामी कार्तिक छ्ठ मेला के मद्देनजर समाहरणालय सभाकक्ष में सभी जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

जिला पदाधिकारी द्वारा देव कार्तिक छठ मेला के दौरान बनाई गई सभी कोषांग के साथ समीक्षा की गई। आवासन स्थलों की समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी आवासन स्थलों पर अग्निशामक वाहन, पेयजल, शौचालय, बिजली आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही सभी आवासन स्थलों पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया। सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 04 अस्थाई एवं 08 स्थाई मेडिकल कैंप की व्यवस्था की जाएगी।

अंचल अधिकारी, देव द्वारा बताया गया कि राजा जगन्नाथ हाई स्कूल, माले नगर, हरि कीर्तन बीघा, सिंचाई कॉलोनी, मध्य विद्यालय चांदपुर, लखी बगीचा, नरची गेट के पीछे दिवाकर नगर, संत विजय दास धर्मशाला एवं थाना के पास आवासन की व्यवस्था की जाएगी।

जिला नजारत उप समाहर्ता एवं अंचल अधिकारी देव को मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे का अधिष्ठापन करने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक अभियंता विद्युत को मेला क्षेत्र में विद्युत विभाग के कर्मियों की प्रति नियुक्ति करने का निर्देश दिया गया।

जिला योजना पदाधिकारी को देव सूर्यकुण्ड तालाब पर कुंड के पास हाई मास्ट लाइट का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त देव सूर्य कुंड पर सीढ़ियों का रंग रोगन पूर्ण करने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत देव को दिया गया। इसके अतिरिक्त सूर्यकुंड एवं देव रूद्र कुंड का बैरिकेडिंग यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग को सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर ड्रॉप गेट की व्यवस्था को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

बताया गया कि देव मेला क्षेत्र में निशुल्क यातायात की भी व्यवस्था की गई है जो देव मोड़ से लेकर बहुआरा मोड तक एवं मालेनगर से बहुअरा मोड़ तक छठ व्रतियों को सेवा प्रदान करेगी। 

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती स्वप्नाजी मेश्राम, अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन, उप विकास आयुक्त अभयेंद्र मोहन सिंह, डीटीओ शैलेश कुमार दास, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत देव मनोज कुमार, एसडीएम विजयंत, मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंदन कुमार, वरीय अमित कुमार सिंह, वरीय उप समाहर्ता कृष्ण कुमार, वरीय उप समाहर्ता आलोक कुमार, भूमि सुधार उपसमाहर्ता श्वेतांक लाल, जिला भू अर्जन पदाधिकारी सच्चिदानंद सुमन, जिला योजना पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

सरकार ने औरंगाबाद के नबीनगर में पुलिस अनुमंडल की दी स्वीकृति, विधान सभा में उठी थी इसकी मांग

औरंगाबाद - बिहार सरकार ने औरंगाबाद के नबीनगर में पुलिस अनुमंडल की स्वीकृति दे दी है। जदयू नेता व काराकाट के सांसद के नबीनगर प्रतिनिधि राजीव रंजन सिंह उर्फ राजा बाबू ने बताया कि औरंगाबाद के पूर्व सांसद व नबीनगर के पूर्व विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह ने एमएलए रहने के दौरान विधानसभा में सवाल उठाया था। इसी के आलोक में राज्य सरकार ने नबीनगर को पुलिस अनुमंडल बनाने की स्वीकृति दे दी है।

नबीनगर में शीघ्र ही अनुमंडल पुलिस मुख्यालय आरंभ होने जा रहा है। शीघ्र ही यह प्रत्यक्ष रूप में दिखेगा।

इसके लिए नबीनगर वासियों के तरफ से वीरेंद्र बाबू को जिला प्रवक्ता औरंगाबाद राजीव रंजन सिंह उर्फ राजा बाबू, जदयू नेता मुकेश कुमार सिंह, जदयू जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, जदयू जिला उपाध्यक्ष महावीर मेहता, जदयू जिला उपाध्यक्ष सूर्यवंश सिंह, जदयू जिला उपाध्यक्ष विभूति पांडे, जदयू जिला महासचिव रणजीत सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष नबीनगर कमलेश कुमार सिंह, जदयू नेता बिंदेश्वरी सिंह, रणजीत सिंह, जिला सचिव केसर अली, भंडारी सिंह, जदयू किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बृजमोहन मेहता, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जितेंद्र चंद्रवंशी, सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष राकेश सिंहसहित अन्य लोगों ने बधाई दिए।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

जिलाधिकारी ने जिला आपूर्ति शाखा की समीक्षा की, दिए कई जरुरी निर्देश

औरंगाबाद : आज दिनांक 07 नवंबर 2023 को जिला पदाधिकारी, श्री श्रीकांत शास्त्री द्वारा समाहरणालय सभा कक्ष में जिला आपूर्ति शाखा की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि माह अक्टूबर 2023 से प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बारुण, मदनपुर, गोह एवं हसपुरा द्वारा जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं का निरीक्षण विभागीय निर्देश के अनुरूप नहीं किया गया है। प्रखंड स्तर पर राशन कार्ड निर्गत करने हेतु प्राप्त ऑनलाइन आवेदन पत्र काफी संख्या में लंबित है।

जिला पदाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को विभागीय निदेश के अनुसार उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण करने एवं राशन कार्ड निर्गत करने हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों का ससमय निस्तारण करने का निर्देश दिया गया।

इस बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत, दाउदनगर अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार, प्रभारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्वेतांक लाल, वरीय उप समाहर्ता आलोक कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

औरंगाबाद अपनी विभिन्न मांगों को लेकर डाटा इंट्री ऑपरेटर ने दिया एक दिवसीय धरना

औरंगाबाद: बिहार राज्य डाटा इन्ट्री कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ, जिला ईकाई, औरंगाबाद के बैनर तले बेल्ट्रोन के माध्यम से बिहार सरकार के विभिन्न कार्यालयों में आउटसोर्स द्वारा संविदा के आधार पर बहाल डाटा इंट्री ऑपरेटर ने रविवार को शहर के दानी बिगहा स्थित बस स्टैंड के समीप एक दिवसीय धरना दिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

धरना दे रहे डाटा इंट्री ऑपरेटर ने बताया कि बिहार में लगभग बीस हजार से अधिक कर्मी सरकार के विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत है। 

मगर आउटसोर्स के माध्यम से नियुक्त होने के कारण प्रत्येक माह प्रत्येक डाटा इन्ट्री ऑपरेटर आदि अन्य आई० टी० कर्मी से 18% GST के अलावा वाह्य एजेंसी के लिए सेवा कर के रूप में अलग से पैसा काटती है। दोनों मिलाकर प्रत्येक माह बीस (20) करोड़ रूपये से अधिक की राशि केन्द्र सरकार तथा वाह्य एजेंसी को व्यर्थ में भुगतान किया जा रहा है। 

अगर उक्त सभी डाटा इन्ट्री ऑपरेटर आदि अन्य आई० टी० कर्मी का सेवा सीधे विभाग में समायोजन कर दिया जाय तो एक और सरकार पर भी कोई अतिरिक्त वित्तीय भार नहीं पड़ेगा साथ ही उपरोक्त कर्मियों की सेवा भी सुरक्षित हो जायेगी। जिसके फलस्वरूप सभी डाटा इन्ट्री ऑपरेटर आदि अन्य आई० टी० कर्मी दुगुने उत्साह के साथ सरकार के कार्यों का निष्पादन करेंगे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

औरंगाबाद: ठाकुरबारी रोड स्थित सूर्य मंदिर प्रांगण में योग सत्र का आयोजन

औरंगाबाद: शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र औरंगाबाद के लिए कार्यरत योग प्रशिक्षक श्रेया थापा द्वारा आज ठाकुर बारी रोड स्थित सूर्य मंदिर में योग सत्र का आयोजन किया गया. विदित हो कि गुणवत्तापूर्ण एवं विस्तारित प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों में भी में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर खोलने का कार्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है. इसी क्रम में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत नगर क्षेत्र औरंगाबाद में एक अर्बन प्रायमरी हेल्थ सेंटर का संचालन जिला अंतर्गत किया जा रहा है जिसे हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में विकसित किया गया है. 

इस आशय की सूचना देते हुए जिला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा बताया गया कि हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर योग गतिविधियों का आयोजन प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों के द्वारा किया जा रहा है. भारत सरकार द्वारा हेल्थ एंड वैलनेस कार्यक्रम के अंतर्गत गैर संचारी रोगों यथा हाइपरटेंशन, डायबिटीज, एवं कैंसर रोगों की स्क्रीनिंग एवं प्रबंधन पर पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. उल्लेखित बीमारियों का कारण ख़राब जीवन शैली को भी माना जाता है. जीवन शैली में सुधार के लिए आवश्यक है कि व्यक्ति विशेष योग को अपनाए. योग प्रशिक्षकों के माध्यम से योग सत्रों का आयोजन औरंगाबाद नगर क्षेत्र में विभिन्न चिन्हित स्थानों पर कराने की योजना है. उन्होंने आह्वान किया कि अधिक से अधिक लोग योग सत्रों में शामिल हों.

सत्र के दौरान योग प्रशिक्षक द्वारा बताया गया कि योगासन, प्रणायाम आदि शरीर, मन और आत्मा को नियंत्रित करने में मदद करते हैं. शरीर और मन को शांत करने के लिए यह शारीरिक और मानसिक अनुशासन कर संतुलन बनाता है. योग तनाव और चिंता का प्रबंधन करने में भी सहायक है. योग को शरीर में ताकत, लचीलेपन और आत्मविश्वास विकसित करने के लिए जाना जाता है.

आयोजित योग सत्र के दौरान डीपीसी नागेंद्र कुमार केसरी, पतंजलि योग प्रचारक विनोद कुमार, जितेंद्र कुमार गुप्ता, योग प्रशिक्षिका ममता दीदी, राजू गुप्ता, भोला जी, महेन्द्र सिंह, अवधेश कुमार, मदन मोहन जी सहित तीस योग साधकों ने हिस्सा लिया.

बिहार में लोकसभा की सभी 40 सीटों पर जीत के प्रति लोजपा(आर) हुई संकल्पित

औरंगाबाद: कार्यकर्ताओं में आत्मबल भरने और आगामी लोकसभा चुनाव में 40 सीटों पर जीत दिलाने के प्रति समर्पित करने को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास बिहार के विभिन्न जिलों में दौरे पर है।

उसी क्रम में अपने दौरे के दूसरे दिन शनिवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने प्रेसवार्ता कर बिहार के 40 सीटों पर एनडीए गठबंधन की उम्मीदवारों की जीत का बड़ा ऐलान किया है।

 सीट शेयरिंग पर बोलते हुए श्री तिवारी ने कहा कि इसको लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में बड़े स्तर पर बाते की जा रही है जिसमे एक राज्य सभा तथा छह लोकसभा की सीट शामिल है।उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर पार्टी के सभी सदस्य सभी 40 सीटों पर एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार की जीत के प्रति संकल्पित है।

उन्होंने कहा कि पार्टी का उद्देश्य बिहार को सर्वश्रेष्ठ राज्य का दर्जा दिलाना है और यह तभी संभव होगा जब हम राज्य में अपनी सरकार बनायेंगे।इस दिशा में काम तेजी से किया जा रहा है।पार्टी अपने गठबंधन दल के साथ मिलकर बिहार से बेरोजगारी को दूर कर रोजगार का सृजन करेगी। लॉ एंड ऑर्डर की व्यवस्था दुरुस्त करेगी।

अपराध पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करेगी।राज्य में शिक्षा, चिकित्सीय व्यवस्था, कृषि, सिंचाई पर विशेष जोर देगी ताकि बिहार एक समृद्ध और खुशहाल राज्य के रूप में विकसित हो।उन्होंने मौजूदा सरकार पर भी जमकर प्रहार किया और कहा कि बिहार भगवा भरोसे चल रहा है। 

इस मौके पर जिला संयोजक सोनू सिंह ,युवा जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह, निखिल सिंह, कुसुम देवी महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रंजू वर्मा समेत कई कार्यकता उपस्थित थे।

औरंगाबाद: नारकोटिक्स विभाग एवं अंबा थाना की टीम ने मिलकर दो गांजा तस्कर को किया अरेस्ट, 5 क्विंटल गांजा बरामद

औरंगाबाद: नारकोटिक्स विभाग एवं अंबा थाना की टीम ने मिलकर दो गांजा तस्कर को अरेस्ट किया है। इन दोनों के पास से 5 क्विंटल गांजा बरामद किया गया है। गाजा को लेकर ये भूसे में छिपाकर ट्रक से ले जा रहे थे।

मामला अबा थाना क्षेत्र के संडा के समीप की है। जहां संदेह के आधार पर ट्रक को रोक कर तालाशी में गांजा की खेप पकड़ी गई। इस दौरान ट्रक को जब्त कर थाना लाया गया है। पूछ-ताछ के दौरान तस्करों ने बताया कि वह झारखंड से आ रहे हैं और उत्तर प्रदेश के बलिया जा रहे थे।

थानाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने गांजे की एक बड़ी खेप पकड़ी गई है। ट्रक से गांजे की तस्करी की जा रही थी। गांजे को भूसे के अंदर छिपाया गया था। संदेह के आधार पर पुलिस ने ट्रक रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान ट्रक से 5 क्विंटल गांजा बरामद कर दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।