डॉ एहसान उल हक बने हजारीबाग जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष
हजारीबाग: शहर के कल्लू चौक मंडई रोड स्थित ओएसिस स्कूल सभागार में हजारीबाग जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन की एक बैठक आयोजित की गई एवं इस बैठक में हजारीबाग बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में चयनित डॉ एहसान उल हक का स्वागत हजारीबाग बास्केटबॉल एसोसिएशन ने किया।
आज से ठीक 1 सप्ताह पूर्व डॉल्फिनों रिसॉर्ट में हजारीबाग जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई थी जिसमें हजारीबाग जिला बास्केटबॉल संघ के पदाधिकारियों का चयन किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय कोच एवं झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव श्री जेपी सिंह तथा तकनीकी विभाग के मोहम्मद आरिफ उपस्थित थे।
हजारीबाग जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन का अध्यक्ष ओएसिस स्कूल के प्राचार्य एवं सीबीएसई के सिटी कोऑर्डिनेटर डॉ एहसान उल हक को बनाया गया था, वहीं जिला सचिव चंदेश्वर दास, कोषाध्यक्ष सौरभ कुमार, उपाध्यक्ष अनिश्कांत सिंह, संयुक्त सचिव सीतांशु मरांडी को बनाया गया था। इस अवसर पर जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के सदस्य सौरभ कुमार, उत्कर्ष कुमार, टेक्निकल प्रमुख आदर्श कुमार, कार्यकारिणी सदस्य सागर राज, निधि कुमारी, दीपक कुमार, विश्वजीत कुमार, अंशु कुमार, उमंग सिंह, विशाल कुमार, मणिकांत एवं चेतन जैन उपस्थित थे। उक्त बैठक में मुख्य अतिथि जेपी सिंह ने हजारीबाग जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के चयनित पदाधिकारी को बधाई देते हुए कहा था कि उन्हें काफी खुशी है कि हजारीबाग बास्केटबॉल एसोसिएशन को डॉक्टर एहसान उल हक सर के रूप में अध्यक्ष मिला सचमुच यह एक सकारात्मक संकेत है।
उन्हें इस बात का पूरा विश्वास है कि डॉ एहसान उल हक के कुशल नेतृत्व में हजारीबाग के होनहार बास्केटबॉल के खिलाड़ियों में नया जोश और उत्साह देखने को मिलेगा और वे स्वयं के साथ अपने जिले, प्रदेश व देश का नाम बास्केटबॉल खेल क्षेत्र में रौशन करेंगे। उन्होंने कहा था कि डॉ एहसान उल हक को बतौर एन टी ए और सी बी एस ई के सिटी कोऑर्डिनेटर एवं प्राचार्य के रूप में उनके कुशल नेतृत्व नेतृत्व क्षमता एवं टीम भावना के साथ किसी भी कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम तक पहुंचाने वाले कप्तान के रूप में जाना है।
अब उनके खेल प्रेम को देखते हुए यह नई जिम्मेदारी उन्हें दी गई उन्होंने यह भरोसा जताया था कि वे इस दायित्व को एक टीम भावना के साथ निभाएंगे और आज के नवनियुक्त पदाधिकारी की टीम के सहयोग से हजारीबाग के होनहार बास्केटबॉल खिलाड़ियों के भविष्य को उज्जवल बनाएंगे ताकि यहां के खिलाड़ी नए कृतिमान गढ़ पाएंगे।
आज की स्वागत समारोह में हजारीबाग बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव चंदेश्वर दास, कोषाध्यक्ष सौरव कुमार एवं भैया अभिमन्यु मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
साथ ही इस अवसर पर शहर के कई गणमान्य बुद्धिजीवी एवं खेल प्रेमियों ने डॉ एहसान उल हक को उनके बास्केटबॉल एसोसिएशन का जिला अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी। इस अवसर पर ओएसिस स्कूल के चेयरमैन श्री शब्बीर अहमद एवम कोषाध्यक्ष श्री तनवीर अहमद ने बधाई देते हुए कहा की डॉ एहसान उल हक का शिक्षा के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि खेल क्षेत्र में भी खेल प्रेम देखने को मिलता रहा है। वे इसके पूर्व जहां दो फुटबॉल क्लबों के संस्थापक रहे वहीं वर्तमान में एक फुटबॉल क्लब के संरक्षक हैं। उन्हें वॉलीबॉल से भी गहरा लगाव रहा है।अब तक जिस प्रकार खिलाड़ियों के प्रति इनका लगाव रहा है निश्चित ही हजारीबाग के खिलाड़ियों को काफी फायदा होगा।
इस अवसर पर बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव चंदेश्वर दास, ओलंपिक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भैया मुरारी, ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष अजीत कुमार, भैया अभिमन्यु ने अपनी बातों को रखा। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष सौरभ कुमार, टेक्निकल हेड आदर्श कुमार, सदस्य सागर राज, अंशु कुमार, दीपक गुप्ता, फैजान अख्तर, राज पटेल एवं सनी सिंह, अजहर खान, सादुल हसन उपस्थित रहे। ओएसिस स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक अरविंद कुमार ने मंच संचालन एवम उप प्राचार्य इम्तियाज आलम ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
Nov 06 2023, 12:22