सड़क निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल करने के विरोध में ग्रामीणों का प्रदर्शन
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के रहीमाबाद क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बनायी जा रही सड़क में घटिया सामग्री इस्तेमाल करने का आरोप लगते हुए ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। नाराज ग्रामीण ठेकेदार की शिकायत करने उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुचे मगर शुक्रवार का दिन होने की वजह से एसडीएम से ग्रामीणों की मुलाकात नही हो सकी।
रहीमाबाद क्षेत्र में भतोईया से गौंदा मुअज्जमनगर जाने वाले मार्ग पर पीडबल्यूडी विभाग द्वारा सड़क बनाई जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क पर काफी दिनों से काम चल रहा है। इसमे जो सामग्री इस्तेमाल की जा रहा वह मानक के विपरीत है।
उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण में किये जा रहे घटिया सामग्री के इस्तेमाल को बन्द कर की शिकायत कार्यदायी संस्था के ठेकेदार से भी की गयी है। मगर उसने भी कोई ध्यान नही दिया है। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी शिकायत ग्राम प्रधान सुशील कुमार से की। मौके पर पहुचे प्रधान ने देखा कि सड़क पर डाली जा रही गिट्टी अभी से उखड़ रही है।
जिसके बाद ग्राम प्रधान पत्र लिखकर ग्रामीणों के साथ एसडीएम मलिहाबाद से शिकायत करने पहुंचे जहां वह नहीं मिली। इसके बाद वह वापस लौट आए और सड़क निर्माण में घटिया सामग्री प्रयोग किए जाने का विरोध जताते हुए नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर ही प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की।











Nov 03 2023, 19:57
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.0k