जालसाजों ने सिपाही के खाते से धोखाधड़ी कर निकाले उनसठ हजार रुपए
लखनऊ। नेपाल राज्य के जिला गुल्मी ,थाना हस्तीचौर के ग्राम व पोस्ट हस्ती चौर निवासी सिपाही के एस पदम बहादुर थापा ने पुलिस को बताया की मैं 91बटालियन सीआरपीएफ बिजनौर में तैनात हूं ।जो की जीसी सीआरपीएफ कैंप में स्थित है ।सिपाही का आई सी आई सी आई क्रेडिट कार्ड का वैलिड थ्रो 9/30 का गोपनीय पिन 7000818430 कार्ड डिपार्टमेंट से फोन आया।जिसका नंबर 7458979421 है द्वारा बताया गया कि आपके कार्ड से छह सौ रुपए कटेगा और बंद करने के लिए लिंक भेज रहा हूं।
जिसे सक्रिय करो ।जैसे लिंक सक्रिय किया।वैसे ही आई सी आई सी आई क्रेडिट कार्ड नंबर से 333276 से 40,472,00 रुपए का ट्रांजेक्शन और 542886 से 18718, 30 कुल 59,190,30 रुपए धन राशि की कटौती की गई, जो दो बजकर छत्तीस से दो बजकर अड़तीस मिनट तक के बाद मैसेज आया कि आपका पैसा कट गया है। सिपाही के एस पदम बहादुर थापा ने एक शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराया है।
Nov 02 2023, 19:15