प्रतापगढ़ में हुई लूट की घटना में वांछित 25 हजार का इनामियां गिरफ्तार
लखनऊ । एसटीएफ उत्तर प्रदेश को थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ में लूट की घटना में वांछित 25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित अभियुक्त दिलीप यादव को प्रतापगढ़ से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है। अभियुक्त ग्राम विरचौली थाना आसपुर देवसरा प्रतापगढ़ का रहने वाला है। इसके कब्जे से एक मोबाइल फोन, 1770 रुपये नकद बरामद किया है।
एसटीएफ को विगत काफी दिनों से फरार व पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाएं कारित करने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थीं। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों व टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन में सत्यसेन यादव, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफके पर्यवेक्षण में टीम गठित की गई थी। टीम लगातार इनामियां के गिरफ्तारी के लिए जानकारी एकत्र कर रही थी।
इस दौरान गुरुवार को टीम को मुखबिर एवं विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ में लूट के मुकदमे में वांछित 25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित अभियुक्त दिलीप यादव थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ क्षेत्र अर्न्तगत लवेदा गांव को जाने वाले रास्ते के किनारे चाय की दुकान पर मौजूद है। यदि शीघ्रता की जाये तो पकड़ा जा सकता हैं। प्राप्त सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा स्थानीय पुलिस को साथ लेकर अभियुक्त दिलीप यादव को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त दिलीप यादव ने पूछताछ के दौरान बताया कि लूट में जो हिस्सा मिला था, वह खर्च हो गया है। मुझ पर गिरफ्तारी हेतु ईनाम होने के कारण छिपछिपाकर रह रहा था।गिरफ्तार अभियुक्त दिलीप यादव को काे प्रतापगढ़ पुलिस को सौप दिया गया है।
Nov 02 2023, 19:10