Ranchi

Oct 09 2023, 20:28

सरायकेला: समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की हुई बैठक

सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजा सम्पन्न कराने को लेकर की गई चर्चा 

सरायकेला : समहरणालय स्थित सभागार में जिला दण्डधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में दुर्गा पूजा/दशहरा को लेकर विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आहूत की गई।

 बैठक में उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला-चांडिल, पुलिस उपाधिक्षक मुख्यलय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चांडिल समेत अन्य पदाधिकारी एवं समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे। 

बैठक के दौरान उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला ने सर्वप्रथम समिति सदस्यों के (सिविल सोसाइटी के सदस्यगण) से क्षेत्र की समस्याओं तथा उसके समाधान को लेकर चर्चा करते हुए पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिए। उपायुक्त नें कहा कि सभी विभागीय पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पूजा कमिटी आपसी तालमेल स्थापित कर आपसी सौहार्द एवं शांतिपूर्ण वातावरण में पूजा सम्पन्न हो यह सुनिश्चित करे। 

उपायुक्त नें कहा सभी पंडालो के आस-पास चलन्त शौचालय, पेयजल, डस्टविन की समुचित व्यवस्था हो, सुरक्षा में मध्येजर पुलिस बल एवं वालंटियर्स की प्रतिनियुक्ति हो तथा पंडाल के आस-पास एवं शहर के मुख्य चौक-चौराहे की ससमय सफाई हो यह सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि अलर्ट मोड में रहते हुए छोटी–बड़ी सभी बातों पर ध्यान रखना होगा। संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी/प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र स्थित पूजा पंडालों का निरीक्षण कर पंडाल निर्माण में गुणवत्ता , सड़क से दुरी, अग्निशमन की व्यवस्था, अलग–अलग प्रवेश और निकासी द्वार, पंडाल के आस-पास सीसीटीवी कैमरा, वाहन पार्किंग जोन में CCTV कैमरा समेत विभिन्न आवश्यक बिन्दुओ का जायजा ले तथा अपने अधीन पदाधिकारियों को क्षेत्र में प्रतिनियुक्ति कर जवाबदेही तय करे।

उपायुक्त ने कहा जागरूकता उदेश्य से सभी पूजा पंडाल के आस-पास क्या करें, क्या ना करें एवं पंडाल के आस पास की व्यवस्था, सड़क मार्ग से सम्बन्धित बैनर स्थापित करें। उन्होंने अतिसंवेदनशील एवं संवेदनशील स्थानों पर प्रशासन एवं समिति सदस्यों की टीम को विशेष निगरानी रखने को कहा।उपायुक्त ने दोनों अनुमंडल पदाधिकारी को विसर्जन के समय विशेष सावधानी बरतने तथा यह सुनिश्चित कराने को कहा कि किसी तरह की अश्लील या भड़काऊ गाने नहीं बजाएं जाएं।

बैठक को सम्बोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने सभी एसडीपीओ – एसडीओ, थाना प्रभारी बीडीओ/सीओ को आपसी तालमेल स्थापित कर शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गापूजा – दशहरा (रावण दहन) संपन्न कराने को लेकर दिशा–निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पूर्व की घटनाओं से सीख लेते हुए अधिक से अधिक सावधानी एवं चौकसी बरतें और सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखें। अगर कहीं भी उन्माद पैदा करने वाले पोस्ट तस्वीर कंटेंट आदि दिखे तो उस पर तत्काल एक्शन लेते हुए एडमिन पर कानूनी कार्यवाही करें। उन्होंने अतिसंवेदनशील – संवेदनशील क्षेत्रों पर ड्रोन, सीसीटीवी कैमरे से निगरानी, थानों को उपलब्ध कराएं गए बल द्वारा नियमित फ्लैग मार्च निकालने को कहा।

Ranchi

Oct 09 2023, 20:26

सरायकेला :नीमडीह थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

सरायकेला : जिले के अधीन नीमडीह थाना प्रभारी मो तंज़िल खान ने शांति कमेटी की बैठक की गई।जिला से निर्देश को लाइसेंस धारी को बताया गया। पुजा में आवाज कम, सफाई,पर विशेष ध्यान देना है।सुर्य अस्त के बाद दुर्गा प्रतिमा विसर्जन नहीं करना है संबंधी बातों और चर्चा हुई।

इस बैठक में लाइसेंस धारी (झिमड़ी )श्री सुरेंद्रनाथ महतो,

मुरू (महूलदीह) के विवेकानंद महतो, काशीपुर के राजेश सिंह, सिरूम से लक्ष्मीनारायण सिंह सरदार , रघुनाथपुर से चंद्रमोहन दास ,आदरडीह से लक्ष्मीकांत कुम्हार,स्टेशन बस्ती चांडिल: तारक कुमार पति ,हूंडरू पथरडीह से सूर्यनारायण सिंह,ऑडिया से सुदेव गांगुली,

दुलमी से भोलानाथ पोद्दार , दूसरा जगन्नाथ हाजरा

जानूम से हराधन कालिंदी बेरासी सिरूम हरमोहन हाजरा ,बामनी , देवी प्रसाद सिंह पात्र गैर लाइसेंसधारी 

चांडिल डाक बंगला : निखिल रंजन महतोमुरु : हरिदास महतोआदरडीह : समीर मंडलसीमा : दीनबंधु कर्मकार

मुरु : प्रताप रुद्र आदित्यदेव स्टेशन बस्ती चांडिल (पुराना पेट्रोल पं : कार्तिक सिंह, पंचायत जनप्रतिनिधियों , आदि उपस्थित थे।

Ranchi

Oct 09 2023, 20:15

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रिसालदार बाबा के मजार पर किया चादर पोशी

रांची: हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा के 5 दिवसीय उर्स मेले के आखिरी दिन झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चादर पोशी किया। उन्होंने राज्य में अमन चैन के साथ राज्य के सर्वांगीण विकास, सलामती और अमन-चैन की दुआ मांगी।

दरगाह कमेटी की ओर से मुख्यमंत्री का परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया। हेमंत सोरेन ने हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा दरगाह की नई कमेटी को मुबारकबाद भी दिए। बता दें कि उर्स 5 से 9 अक्टूबर 2023 तक मनाया जाएगा। पांच दिवसीय उर्स मेले के आखिरी दिन सीएम ने आकर चार चांद लगा दिया।

Ranchi

Oct 09 2023, 15:45

झारखंड में बालू की कालाबाजारी पर एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष कमलेश सिंह ने उठाया बड़ा सवाल


राँची: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और हुसैनाबाद के विधायक कमलेश सिंह ने राज्य में बालू की कालाबाजारी के मुद्दा को उठाते हुए रांची के प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस रखा।

कमलेश सिंह ने कहा कि बालू की कालाबाजारी से गरीबों के लिए पीएम आवास नहीं बन पा रहा है। बालू को लेकर लगातार दो वर्षों से राज्य में भवन निर्माण और विकास कार्य प्रभावित हो रहा है। सरकार को लगातार ध्यान आकृष्ट कराने के बावजूद भी मूकदर्शक बनी हुई है। उन्होंने राज्य सरकार और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अपराधी और पुलिस की गठजोड़ से बालू का अवैध कारोबार फल फूल रहा है।

 पलामू में एक ओर जहां सुखाड़ की मार है तो दूसरी ओर बालू की किल्लत। जिससे यहां के जनता की परेशानी को बढ़ा दिया है। सुखाड़ के बाद किसान मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहे थे। लेकिन अब बालू की समस्या ने पलामू सहित अन्य जगहों पर विकराल रूप ले लिया है। तमाम निर्माण कार्य ठप पड़ गए हैं। कहीं बालू मिल भी रहा है तो वह चार से पांच हजार रुपये प्रति ट्रैक्टर। पलामू में बालू घाटों की नीलामी नहीं होने से अवैध बालू ढुलाई का धंधा जोर शोर से जारी है। हर दिन सैकड़ो ट्रैक्टर नदी से निकाल कर बेचा जा रहा है। इस खेल में स्थानीय प्रशासन से लेकर जिले के बड़े अधिकारी तक शामिल हैं। यह भी कह सकते है कि सरकार भी बालू की कालाबाजारी में संलिप्त है। पर अब इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। अब बालू के मुद्दे को लेकर एनसीपी आर-पार की लड़ाई लड़ेगी। अगर जल्द बालू घाट की नीलामी नहीं हुई तो पार्टी राज्य में बड़ा आंदोलन करेगी। सरकार तैयार रहे...

वही एनसीपी की लड़ाई में कमलेश सिंह ने कहा कि हम अजीत पवार जी के साथ है। हमारे नेता अजीत पवार है। वो जिस जिस गटबंधन के साथ रहेंगे हम उनका साथ देगे। अब देखने वाली बात होगी की घड़ी किनके साथ होता है, शरद पवार या अजीत पवार के खेमे में रहता है।

Ranchi

Oct 09 2023, 11:19

आज सारठ में सिकटिया बराज के पास आयोजित कार्यक्रम में पहुंचेंगे सीएम हेमंत सोरेन, देवघर और जामताड़ा के किसानों को देंगे बड़ी सौगात


राँची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को सारठ में सिकटिया बराज के पास आयोजित कार्यक्रम में देवघर और जामताड़ा के किसानों को 484 करोड़ की सौगात देंगे. मुख्यमंत्री दोनों जिले के किसानों के लिए बहुत उपयोगी मेगा लिफ्ट इरीगेशन प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे. 

रविवार को तैयारी का जायजा लेने जलसंसान विभाग के सचिव प्रशांत कुमार और देवघर डीसी विशाल सागर सिकटिया पहुंचे. अधिकारियों ने शिलान्यास स्थल, हैलीपेड एव सभा स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद विभागीय सचिव और डीसी ने कंट्रोल रूम में अभियंताओं एवं जिले के आला अधिकारियों के साथ तैयारी की समीक्षा की. डीसी ने जानकारी दी कि हैलीपैड, शिलान्यास स्थल और सभा स्थल पर सारी तैयारी कर ली गयी है. 

सभास्थल पर 8 से 10 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गयी है. कार्यक्रम दोपहर एक बजे से 2.30 बजे तक होगा. शिलान्यास समारोह को लेकर सभी जगहों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. निरीक्षण के दौरान डीडीसी डॉ ताराचंद, विभागीय अभियंता प्रमुख नागेश मिश्र, मुख्य अभियंता मोतीलाल पिंगवा, कार्यपालकअभियंता जगेश्वर रजवार सहित जिला प्रशासन के सभी अधिकारी मौजूद थे.

Ranchi

Oct 09 2023, 11:06

धनबाद : रिपयरिंग काम को लेकर मैथन व शिवलीबाड़ी क्षेत्र में आज तीन घंटे ठप रहेगी बिजली

धनबाद: मैथन. सोमवार को 33/11 केवी सब स्टेशन संजय चौक से खराब पांच एमवीए के पावर ट्रांसफॉर्मर को स्विच यार्ड से बाहर निकाला जायेगा. 

इसके कारण सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक विद्युतापूर्ति ठप रहेगी. इससे शिवलीबाड़ी, संजय चौक मैथन, डाइक एरिया, मैथन चौक, मैथन रोड, मेढ़ा, एग्गारकुंड क्षेत्र प्रभावित होंगे. इसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों ने दी.q

Ranchi

Oct 09 2023, 11:05

कोल इंडिया की वेतन निर्धारण के लिए वेज विवाद पर जबलपुर हाईकोर्ट के डबल बेंच में आज होगी सुनवाई


धनबाद: वेज विवाद को लेकर कोल इंडिया की ओर से जबलपुर हाईकोर्ट के डबल बेंच में दायर अपील पर सोमवार को सुनवाई होगी. संभवत: कोल इंडिया की ओर से सोलिसिटर जेनरल बहस में हिस्सा ले सकते हैं. 

उम्मीद है कि इस सुनवाई के बाद ही कोल इंडिया प्रबंधन कोलकर्मियों के मासिक वेतन भुगतान के बारे कोई निर्णय ले सकती है. मालूम हो कि अक्टूबर के पहले सप्ताह तक किया जाने वाला सितंबर माह के वेतन का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है. इसको लेकर मजदूर संगठनों व कोलकर्मियों में रोष है.

 वेतन भुगतान की मांग को लेकर कोल इंडिया की अनुषांगिक इकाइयों के एरिया व परियोजना स्तर पर मजदूर व मजदूर संगठन लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वेतन भुगतान का मामला नहीं सुलझा तो कोल इंडिया में 12 अक्टूबर से घोषित तीन दिवसीय हडताल के टलने के कम ही आसार है.

Ranchi

Oct 09 2023, 11:04

राँची: स्वीडन से दो समाजसेवी विदेशी पर्यटक मैक्लुस्कीगंज के जागृति विहार पहुंचे


राँची, (मैक्लुस्कीगंज): स्वीडेन से दो पर्यटक समाजसेवी स्टेफन (72) व इंजीनियर निकानेन (81) मैक्लुस्कीगंज पहुंचे. दोनों विदेशी पर्यटक जागृति विहार में रुके हैं. 

उनका स्वागत संस्था के सचिव राजेश प्रशांत ने पुष्पगुच्छ देकर किया. पर्यटकों ने बताया कि वे जागृति विहार के संस्थापक स्व सच्चिदानंद उपाध्याय के मित्र हैं. उन्होंने बताया कि वे अलग-अलग देशों में रहकर एक-दूसरे के जन उत्थान कार्यों, पढ़ाई से वंचित बच्चों, आदिवासियों, आदिम जनजातियों के कल्याणकारी कार्यों में आपसी तालमेल से सहयोग करते हैं.

 राजेश प्रशांत ने विदेशी मेहमानों को याद दिलाते हुए कहा कि उनकी संस्था लगभग पांच दशक से मैक्लुस्कीगंज, डुमारो कोयलांचल सहित आसपास के गांव में जन उत्थान व शिक्षण जैसे अन्य सामाजिक कार्य कर रही है. नयी दिल्ली स्थित भारत मंडपम सभागार में भारत सरकार पर्यटन मंत्रालय द्वारा आयोजित रूरल टूरिज्म इंडिया कार्यक्रम के तहत ग्लोबल लॉंच ऑफ ट्रैवेल फॉर लाइफ प्रोग्राम में मैक्लुस्कीगंज को पर्यटन ग्राम 2023 कांस्य श्रेणी में प्रथम पुरस्कार से मिला है.

 पर्यटकों ने कहा कि अब मैक्लुस्कीगंज को पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा व स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. विदेशी मेहमान लपरा, मल्हार व बिरहोर कॉलोनी, कोयलांचल सहित अन्य जगहों पर गये.

Ranchi

Oct 08 2023, 19:59

युवा कांग्रेस मिलन समारोह : संविधान की रक्षा के लिए संगठन को और मजबूत करने तैयारी

रांची: झारखण्ड प्रदेश युवा कांग्रेस कमिटी के द्वारा आज 8 अक्टूबर को युवा कांग्रेस मिलन सम्मेलन का आयोजन "गीतांजलि बैंक्वेट हॉल", मोराबादी में किया गया। इस सम्मेलन में नेताओं ने अपने अपने संबोधन में कांग्रेस संगठन में युवा कांग्रेस की भूमिका तथा युवा कांग्रेस में कार्य के दौरान अपने अनुभवों को साझा किया। 

मंच का संचालन करते हुए युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज कांग्रेस ही एकमात्र राजनैतिक दल है जहां युवाओं को आगे रखा जाता है, जिस का उदाहरण है, वर्तमान में मंत्रिमंडल, तथा बोर्ड -निगम के अध्यक्षगणों में युवाओं की आधी से अधिक भागीदारी है।

कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि यह कार्यक्रम का उद्देश्य जो लेकर चला गया था वो पूर्ण होता नजर आ रहा है। 2000 से लेकर के अब तक के पूर्व पदाधिकारी को एकत्रित करके आने वाले समय में 2024 के चुनाव के लिए पार्टी को मजबूत करने का सफल प्रयास था। उन्होंने सभी को यह आश्वासन दिलाया की पार्टी के प्रति निष्ठा और ईमानदारी रखने पर पार्टी अपने वर्कर के साथ हमेशा खड़ा रहता है। युवा कांग्रेस को विश्वास दिलाया कि जिस तरह मेहनत और लगन से कार्य कर रहे हैं वह निरंतर करते रहें।

 झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि यह कांग्रेस का कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होगा। जिस तरह अथक प्रयास से सभी पूर्व पदाधिकारी को एक मंच में लाने का कार्य किया गया वह सराहनीय है राजेश ठाकुर जी ने कहा कि मैं भी युवा कांग्रेस से आया हूं पुरानी यादें आप सबों ने ताजा कर दिया। 

इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव सह झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के कई विधायको की गरिमामई उपस्थिति रही। वही इस सम्मेलन में झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस की समस्त कार्यकारिणी के अलावा सभी वर्तमान तथा पूर्व जिलाध्यक्ष तथा पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद थे।

Ranchi

Oct 08 2023, 16:23

आजसू की महाधिवेशन के बाद पहली बड़ी बैठक, जातीय जनगणना और केंद्रीय समिति में 30% महिलाओ को आरक्षण पर हुई चर्चा

रांची: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर झारखंड में सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है। और बैठकों का दौर शुरू हो चुका है। साथ ही साथ अपने संगठन के विस्तार पर खासा ध्यान देने लगी है पार्टियां। वहीं आजसू पार्टी भी एक कदम आगे चल रही है। इसे लेकर रांची के हरमू स्थित आजसू के केंद्रीय कार्यालय मे पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो की अध्यक्षता में एक बड़ी बैठक आयोजित की गई। 

इस बैठक में संगठन विस्तार पर खासा चर्चा हुई। वहीं पिछले दिनों मोरहाबादी मैदान में आयोजित महाधिवेशन के विचार को व्यवहार में लाने के लिए भावी कार्यक्रमों पर भी चर्चा हुई। साथ ही इस कार्यक्रम में जातीय जनगणना पर भी चर्चा हुई। आजसू का मानना है कि बिहार की तर्ज पर झारखंड में भी जातीय जनगणना हो। आजसू एक केंद्रीय कमेटी की गठन भी करेगी जिसमें महिलाओं को 30% आरक्षण दिया जाएगा।

आजसू के केंद्रीय कार्यालय में हुई इस बैठक में पार्टी के सांसद, विधायक, पूर्व मंत्रि, जिला परषिद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सभी जिला अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष और प्रमुख नेता मौजूद रहे। जिसमें पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो बैठक में मौजूद पदाधिकारियों को कई टास्क देते हुए भी नजर आए।

हालांकि आपको बता दें कि आजसू की इस बैठक का मुख्य उद्देश्य मिशन 2024 भी है। जहां पार्टी नए जोश के साथ चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी मेंH लगी है। जहां पिछले चुनाव में एक सीट अपने खाते में डाली थी। वहीं इस लोकसभा में एक से ज्यादा सीटें लाने की अपेक्षा के साथ चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में जुट गई है।