रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस झारखंड का अपना नागर विमानन कॉम्प्लेक्स बनेगा.
रांची : रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट (रांची एयरपोर्ट) में झारखंड का अपना नागर विमानन कॉम्प्लेक्स बनेगा. यह कॉम्प्लेक्स अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. कॉम्प्लेक्स पूरी तरह से वातानुकूलित और इको फ्रेंडली ग्रीन बिल्डिंग होगा.
इसमें सीसीटीवी, लिफ्ट, फायर अलार्म की सुविधा भी होगी. वर्तमान में नागर विमानन विभाग का कार्य एयरपोर्ट स्थित स्टेट हैंगर से संचालित किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार कॉम्प्लेक्स जी प्लस फर्स्ट फ्लोर का होगा, जो 3.15 एकड़ जमीन पर बनेगा. कॉम्प्लेक्स का निर्माण 42 करोड़ रुपये की लागत से किया जायेगा. इस कॉम्प्लेक्स में कुल 24 कक्ष होंगे.
यहां मुख्यमंत्री, राज्य के मंत्री, प्रधान सचिव, मुख्यमंत्री के सलाहकार के लिए अलग-अलग कक्ष होगा. वहीं एक कैफेटेरिया, बैठक करने के लिए हॉल, वीआइपी लॉज आदि होंगे. कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए निविदा निकाली गयी है. नवंबर से निर्माण का काम शुरू हो जायेगा.
राज्य सरकार ने फ्लाइंग एकेडमी शुरू करने की दी थी सलाह
आपको बता दें कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में नागर विमानन विभाग को और बेहतर तथा क्रियाशील बनाने के लिए बैठक हुई थी. बैठक में मुख्यमंत्री ने विभाग को एक रेवेन्यू मॉडल के रूप में विकसित करने को कहा था. इससे राज्य में विमानन सेवाओं को और बेहतर बनाने में मदद मिलेगी.
राज्य में अपना नागर विमानन कॉम्प्लेक्स होगा
झारखंड नागर विमानन विभाग के निदेशक (संचालन) कैप्टन एसपी सिन्हा ने कहा कि आने वाले दिनों में राज्य का अपना नागर विमानन कॉम्प्लेक्स होगा. इसके लिए भवन निर्माण विभाग द्वारा निविदा निकाली गयी है. नवंबर से निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है.
Oct 09 2023, 11:19