Ranchi

Oct 09 2023, 11:04

राँची: स्वीडन से दो समाजसेवी विदेशी पर्यटक मैक्लुस्कीगंज के जागृति विहार पहुंचे


राँची, (मैक्लुस्कीगंज): स्वीडेन से दो पर्यटक समाजसेवी स्टेफन (72) व इंजीनियर निकानेन (81) मैक्लुस्कीगंज पहुंचे. दोनों विदेशी पर्यटक जागृति विहार में रुके हैं. 

उनका स्वागत संस्था के सचिव राजेश प्रशांत ने पुष्पगुच्छ देकर किया. पर्यटकों ने बताया कि वे जागृति विहार के संस्थापक स्व सच्चिदानंद उपाध्याय के मित्र हैं. उन्होंने बताया कि वे अलग-अलग देशों में रहकर एक-दूसरे के जन उत्थान कार्यों, पढ़ाई से वंचित बच्चों, आदिवासियों, आदिम जनजातियों के कल्याणकारी कार्यों में आपसी तालमेल से सहयोग करते हैं.

 राजेश प्रशांत ने विदेशी मेहमानों को याद दिलाते हुए कहा कि उनकी संस्था लगभग पांच दशक से मैक्लुस्कीगंज, डुमारो कोयलांचल सहित आसपास के गांव में जन उत्थान व शिक्षण जैसे अन्य सामाजिक कार्य कर रही है. नयी दिल्ली स्थित भारत मंडपम सभागार में भारत सरकार पर्यटन मंत्रालय द्वारा आयोजित रूरल टूरिज्म इंडिया कार्यक्रम के तहत ग्लोबल लॉंच ऑफ ट्रैवेल फॉर लाइफ प्रोग्राम में मैक्लुस्कीगंज को पर्यटन ग्राम 2023 कांस्य श्रेणी में प्रथम पुरस्कार से मिला है.

 पर्यटकों ने कहा कि अब मैक्लुस्कीगंज को पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा व स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. विदेशी मेहमान लपरा, मल्हार व बिरहोर कॉलोनी, कोयलांचल सहित अन्य जगहों पर गये.

Ranchi

Oct 08 2023, 19:59

युवा कांग्रेस मिलन समारोह : संविधान की रक्षा के लिए संगठन को और मजबूत करने तैयारी

रांची: झारखण्ड प्रदेश युवा कांग्रेस कमिटी के द्वारा आज 8 अक्टूबर को युवा कांग्रेस मिलन सम्मेलन का आयोजन "गीतांजलि बैंक्वेट हॉल", मोराबादी में किया गया। इस सम्मेलन में नेताओं ने अपने अपने संबोधन में कांग्रेस संगठन में युवा कांग्रेस की भूमिका तथा युवा कांग्रेस में कार्य के दौरान अपने अनुभवों को साझा किया। 

मंच का संचालन करते हुए युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज कांग्रेस ही एकमात्र राजनैतिक दल है जहां युवाओं को आगे रखा जाता है, जिस का उदाहरण है, वर्तमान में मंत्रिमंडल, तथा बोर्ड -निगम के अध्यक्षगणों में युवाओं की आधी से अधिक भागीदारी है।

कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि यह कार्यक्रम का उद्देश्य जो लेकर चला गया था वो पूर्ण होता नजर आ रहा है। 2000 से लेकर के अब तक के पूर्व पदाधिकारी को एकत्रित करके आने वाले समय में 2024 के चुनाव के लिए पार्टी को मजबूत करने का सफल प्रयास था। उन्होंने सभी को यह आश्वासन दिलाया की पार्टी के प्रति निष्ठा और ईमानदारी रखने पर पार्टी अपने वर्कर के साथ हमेशा खड़ा रहता है। युवा कांग्रेस को विश्वास दिलाया कि जिस तरह मेहनत और लगन से कार्य कर रहे हैं वह निरंतर करते रहें।

 झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि यह कांग्रेस का कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होगा। जिस तरह अथक प्रयास से सभी पूर्व पदाधिकारी को एक मंच में लाने का कार्य किया गया वह सराहनीय है राजेश ठाकुर जी ने कहा कि मैं भी युवा कांग्रेस से आया हूं पुरानी यादें आप सबों ने ताजा कर दिया। 

इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव सह झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के कई विधायको की गरिमामई उपस्थिति रही। वही इस सम्मेलन में झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस की समस्त कार्यकारिणी के अलावा सभी वर्तमान तथा पूर्व जिलाध्यक्ष तथा पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद थे।

Ranchi

Oct 08 2023, 16:23

आजसू की महाधिवेशन के बाद पहली बड़ी बैठक, जातीय जनगणना और केंद्रीय समिति में 30% महिलाओ को आरक्षण पर हुई चर्चा

रांची: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर झारखंड में सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है। और बैठकों का दौर शुरू हो चुका है। साथ ही साथ अपने संगठन के विस्तार पर खासा ध्यान देने लगी है पार्टियां। वहीं आजसू पार्टी भी एक कदम आगे चल रही है। इसे लेकर रांची के हरमू स्थित आजसू के केंद्रीय कार्यालय मे पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो की अध्यक्षता में एक बड़ी बैठक आयोजित की गई। 

इस बैठक में संगठन विस्तार पर खासा चर्चा हुई। वहीं पिछले दिनों मोरहाबादी मैदान में आयोजित महाधिवेशन के विचार को व्यवहार में लाने के लिए भावी कार्यक्रमों पर भी चर्चा हुई। साथ ही इस कार्यक्रम में जातीय जनगणना पर भी चर्चा हुई। आजसू का मानना है कि बिहार की तर्ज पर झारखंड में भी जातीय जनगणना हो। आजसू एक केंद्रीय कमेटी की गठन भी करेगी जिसमें महिलाओं को 30% आरक्षण दिया जाएगा।

आजसू के केंद्रीय कार्यालय में हुई इस बैठक में पार्टी के सांसद, विधायक, पूर्व मंत्रि, जिला परषिद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सभी जिला अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष और प्रमुख नेता मौजूद रहे। जिसमें पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो बैठक में मौजूद पदाधिकारियों को कई टास्क देते हुए भी नजर आए।

हालांकि आपको बता दें कि आजसू की इस बैठक का मुख्य उद्देश्य मिशन 2024 भी है। जहां पार्टी नए जोश के साथ चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी मेंH लगी है। जहां पिछले चुनाव में एक सीट अपने खाते में डाली थी। वहीं इस लोकसभा में एक से ज्यादा सीटें लाने की अपेक्षा के साथ चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में जुट गई है।

Ranchi

Oct 08 2023, 13:27

राँची में आजसू सुप्रीमो ने की आज बैठक, संगठन विस्तार पर हुआ चर्चा

रांची. आजसू पार्टी के संगठन विस्तार पर आज आठ अक्तूबर को दिन के 10 बजे हरमू स्थित पार्टी कार्यालय में बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने की . इस बैठक में पार्टी के सांसद, विधायक, पूर्व मंत्रियों, जिला परिषद अध्यक्षों, उपाध्यक्षों, सभी जिला अध्यक्षों, कार्यकारी अध्यक्षों एवं प्रमुख नेताओं को बुलाया गया है. 

इसमें संगठन विस्तार पर विस्तार से चर्चा होगी. बैठक में महाधिवेशन में लिये गये नवनिर्माण संकल्प समागम के निर्णयों पर चर्चा होगी. साथ ही महाधिवेशन के विचार को व्यवहार में लाने के लिए भावी कार्यक्रमों पर विचार -विमर्श भी किया जायेगा.

Ranchi

Oct 07 2023, 19:19

रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस झारखंड का अपना नागर विमानन कॉम्प्लेक्स बनेगा.


रांची : रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट (रांची एयरपोर्ट) में झारखंड का अपना नागर विमानन कॉम्प्लेक्स बनेगा. यह कॉम्प्लेक्स अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. कॉम्प्लेक्स पूरी तरह से वातानुकूलित और इको फ्रेंडली ग्रीन बिल्डिंग होगा.

इसमें सीसीटीवी, लिफ्ट, फायर अलार्म की सुविधा भी होगी. वर्तमान में नागर विमानन विभाग का कार्य एयरपोर्ट स्थित स्टेट हैंगर से संचालित किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार कॉम्प्लेक्स जी प्लस फर्स्ट फ्लोर का होगा, जो 3.15 एकड़ जमीन पर बनेगा. कॉम्प्लेक्स का निर्माण 42 करोड़ रुपये की लागत से किया जायेगा. इस कॉम्प्लेक्स में कुल 24 कक्ष होंगे.

 यहां मुख्यमंत्री, राज्य के मंत्री, प्रधान सचिव, मुख्यमंत्री के सलाहकार के लिए अलग-अलग कक्ष होगा. वहीं एक कैफेटेरिया, बैठक करने के लिए हॉल, वीआइपी लॉज आदि होंगे. कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए निविदा निकाली गयी है. नवंबर से निर्माण का काम शुरू हो जायेगा.

राज्य सरकार ने फ्लाइंग एकेडमी शुरू करने की दी थी सलाह

आपको बता दें कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में नागर विमानन विभाग को और बेहतर तथा क्रियाशील बनाने के लिए बैठक हुई थी. बैठक में मुख्यमंत्री ने विभाग को एक रेवेन्यू मॉडल के रूप में विकसित करने को कहा था. इससे राज्य में विमानन सेवाओं को और बेहतर बनाने में मदद मिलेगी.

राज्य में अपना नागर विमानन कॉम्प्लेक्स होगा

झारखंड नागर विमानन विभाग के निदेशक (संचालन) कैप्टन एसपी सिन्हा ने कहा कि आने वाले दिनों में राज्य का अपना नागर विमानन कॉम्प्लेक्स होगा. इसके लिए भवन निर्माण विभाग द्वारा निविदा निकाली गयी है. नवंबर से निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है.

Ranchi

Oct 07 2023, 12:24

रांची बुंडू मार्ग पर यात्री ने निर्धारित भाड़ा से 20 रुपये ज्यादा देने से किया इनकार तो बस संचालक ने कर दी पिटाई, मामला दर्ज,पुलिस कर रही कार्रवा
रांची बुंडू मार्ग पर यात्री ने निर्धारित भाड़ा से 20 रुपये ज्यादा देने से किया इनकार तो बस संचालक ने कर दी पिटाई, मामला दर्ज,पुलिस कर रही कार्रवाई रांची, मनमाना किराया वसूल करने के चक्कर में बस संचालकों ने एक यात्री की जमकर पिटाई कर दी,हालांकि इस मामले में पुलिस मामला दर्ज कर करवाई शुरू कर दी है।लेकिन रांची से बुंडू जाने वाली बस में यह रोजमर्रा की बाते हैं। विदित हो सरकार ने बस का किराया नहीं बढ़ाने का निर्देश भी दिया है इसके बावजूद रांची-बुंडू मार्ग पर बस संचालकों की मनमानी लगातार बढ़ती जा रही है। बस संचालक यात्रियों से मनमाना किराया वसूलते हैं और अगर कोई यात्री विरोध करता है तो उससे मारपीट करते हैं। ऐसा ही एक मामला शुक्रवार को सामने आया। बुंडू से रांची जा रही एक बस के संचालक ने एक यात्री से 20 रुपये ज्यादा भाड़ा मांगा। जब यात्री ने मना किया तो बस संचालक ने उससे मारपीट शुरू कर दी। यात्री को लात-घूंसे मारकर बस से बाहर निकाल दिया गया। बस स्टैंड पर कहीं भी बस किराये का कोई बोर्ड नहीं लगाया गया है। बसों में भी किराये का कहीं कोई बोर्ड नहीं लगा है। इसी वजह से बस संचालक मनमाना किराया वसूल रहे हैं। सरकार को बस स्टैंड और बसों में किराये के बोर्ड लगाने चाहिए। इससे यात्रियों को किराये का पता चल जाएगा और वे मनमाने किराये से बच सकेंगे।

रांची बुंडू मार्ग पर यात्री ने निर्धारित भाड़ा से 20 रुपये ज्यादा देने से किया इनकार तो बस संचालक ने कर दी पिटाई, मामला दर्ज,पुलिस कर रही कार्रवाई रांची, मनमाना किराया वसूल करने के चक्कर में बस संचालक

Ranchi

Oct 07 2023, 12:18

रांची बुंडू मार्ग पर यात्री ने निर्धारित भाड़ा से 20 रुपये ज्यादा देने से किया इनकार तो बस संचालक ने कर दी पिटाई, मामला दर्ज,पुलिस कर रही कार्रवा


रांची, मनमाना किराया वसूल करने के चक्कर में बस संचालकों ने एक यात्री की जमकर पिटाई कर दी,हालांकि इस मामले में पुलिस मामला दर्ज कर करवाई शुरू कर दी है।लेकिन रांची से बुंडू जाने वाली बस में यह रोजमर्रा की बाते हैं।

विदित हो सरकार ने  बस का किराया नहीं बढ़ाने का निर्देश भी दिया है इसके बावजूद रांची-बुंडू मार्ग पर बस संचालकों की मनमानी लगातार बढ़ती जा रही है। बस संचालक यात्रियों से मनमाना किराया वसूलते हैं और अगर कोई यात्री विरोध करता है तो उससे मारपीट करते हैं।

ऐसा ही एक मामला शुक्रवार को सामने आया। बुंडू से रांची जा रही एक बस के संचालक ने एक यात्री से 20 रुपये ज्यादा भाड़ा मांगा। जब यात्री ने मना किया तो बस संचालक ने उससे मारपीट शुरू कर दी। यात्री को लात-घूंसे मारकर बस से बाहर निकाल दिया गया।

बस स्टैंड पर कहीं भी बस किराये का कोई बोर्ड नहीं लगाया गया है। बसों में भी किराये का कहीं कोई बोर्ड नहीं लगा है। इसी वजह से बस संचालक मनमाना किराया वसूल रहे हैं।

सरकार को बस स्टैंड और बसों में किराये के बोर्ड लगाने चाहिए। इससे यात्रियों को किराये का पता चल जाएगा और वे मनमाने किराये से बच सकेंगे।

Ranchi

Oct 07 2023, 11:03

गिरिडीह:सेक्स टोर्शन के मामले में पुलिस ने 2 साइबर अपराधियों को दबोचा


गिरिडीह:लोगों को अपात्तिजनक लिंक भेजकर सेक्स टोर्शन करने व लाखो रुपए ऐंठने के आरोप में पुलिस ने निमियाघाट थाना क्षेत्र के नगरी से एक साइबर अपराधी नंद किशोर मंडल और सरिया थाना क्षेत्र से एक साइबर अपराधी 

मुकेश मंडल को गिरफ्तार किया।साथ ही दो मोबाइल तथा एक बाइक भी बरामद किया।

यह अपराधी दोनों मिलकर इंटरनेट में फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर अपनी प्रोफाइल में लड़कियों की फोटो लगाकर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा करते थे।साथ ही ऐप के जरिए ऑनलाइन सेक्स हेतु इन्वाइट करता था।वहीं ऑनलाइन डेटिंग ऐप के जरिए स्क्रीन शॉट लेकर यूजर्स को ब्लैक मेल कर रूपये की मांग किया करता था।

इस तरह उसने कई लोगों से लाखो रुपए झटक लिए।पुलिस ने उसके पास से दो मोबाइल फोन और बाइक भी बरामद किया।

बताया जाता है कि इन मोबाइल फोन में गंभीर अपराध की श्रेणी में कई अपात्तिजनक फोटो/वीडियो के साथ लिंक मिले हैं।दोनों द्वारा अपना अपराध कबूल किए जाने की बात बताई जा रही है।

Ranchi

Oct 07 2023, 10:48

जमशेदपुर में मरम्मत कार्य को लेकर इन 8 इलाके में आज से रहेगी बिजली बाधित

(झा. डेस्क)

जमशेदपुर. दुर्गापूजा को लेकर बिजली विभाग की ओर से शनिवार को मरम्मत कार्य किया जाना है, इस कारण सुबह दस बजे से के शाम चार बजे तक छोटागोविंदपुर समेत शहर के आठ इलाकों में तीन से छह घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.

 इसमें बारीडीह फीडर में जोन नंबर 6, गीतांजलि अपार्टमेंट व आसपास क्षेत्र में सुबह दस बजे से लेकर शाम चार बजे तक, सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक भुइयांडीह फीडर में (भुइयांडीह, निर्मल नगर, चंडीनगर, छायानगर), छोटागोविंदपुर नया थाना क्षेत्र (ट्रांसफॉर्मर) में सुबह दस बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक और दोपहर दो बजे से लेकर शाम चार बजे तक राममंदिर का ट्रांसफॉर्मर बंद रहेगा.

 यह जानकारी छोटागोविंदपुर विद्युत एसडीओ चंद्रशेखर ने दी.

Ranchi

Oct 07 2023, 10:42

रांची विवि द्वारा लाइब्रेरी ओरिएंटेशन कार्यक्रम आज से शुरू,पीजी के नये विद्यार्थी व रिसर्च स्कॉलर भाग ले सकेंगे

(झा.डेस्क)

रांची विवि द्वारा लाइब्रेरी ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन सात अक्तूबर से किया जा रहा है. पहले दिन साइंस फैकल्टी, 10 अक्तूबर को सोशल साइंस व ह्यूमैनिटिज, 11 को कॉमर्स व टीआरएल और 12 अक्तूबर को वोकेशनल/सेल्फ फाइनांसिंग विभाग व मास कम्यूनिकेशन, योगा, आर्कियोलॉजी व म्यूजियोलॉजी विभाग के पीजी के नये विद्यार्थी व रिसर्च स्कॉलर भाग ले सकेंगे.