गिरिडीह:सूफी साह कलंदर बाबा के आश्रम पर जमीन माफियाओं द्वारा तोड़ फोड़


गिरिडीह:भूमाफियाओं की दबंगता जिले में थम नहीं पा रही है।अब इनकी नजर धार्मिक स्थलो और शहर के प्रसिद्ध सूफी साह कलंदर बाबा के बनखंजो स्थित आश्रम पर भी पड़ चुकी है। 

बीते शनिवार की देर शाम भंडारीडीह के भूमाफिया मुख्तार और कमरान अपने कई गुर्गे के साथ आश्रम पहुंचे और तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया। आश्रम में उस वक्त आश्रम की केयरटेकर मुन्नी नाजिमा और अली खान समेत कई महिलाएं मौजूद थीं।

इस संबंध में जानकारी देते हुए मुन्नी नाजिया और अली खान समेत निजा फातिमा ने कहा कि भंडारीडीह के रहने वाले मुख्तार और कमरान दोनों देर शाम सात बजे अपने कुछ लोगों के साथ आए और गेट पर तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया। इस दौरान दोनो आरोपियों ने मुन्नी और नीजा के साथ बदसलुकी भी की। साथ ही अली खान के साथ मारपीट करने का भी प्रयास किया। जब महिलाओं और अली खान ने पुलिस बुलाने की धमकी दी, तो उल्टा उन्हें ही अपनी उंची पहुंच बताकर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। बताया कि जब इनका विरोध किया गया, तो सारे आरोपी आश्रम से भागे हैं, लेकिन पिछले दस दिनों से सारे आरोपी आश्रम के जमीन को हड़पने के प्रयास में लगे हुए हैं।

गिरिडीह:शेख सय्यद सादिक अली शाह तेफुरि साहब के 60वें उर्स मुबारक को लेकर हुई बैठक

गिरिडीह:शेख सय्यद सादिक अली शाह तेफुरि साहब की 60वां उर्स मुबारक 10 अक्टूबर बरोज़ मंगलवार बाद नमाज ईशा संदली चादर व मिलादुन्नबी व नियाज फातिहा के साथ 4 दिन तक चलने वाले उर्स मुबारक शुरु हो जाएगी।उर्स मुबारक को सफ़लपूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर बाबा के प्रांगण में एक बैठक रखी गयी।

इस बैठक में मुख्य रूप से पचम्बा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह,झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष सह जिप प्रतिनिधि अनवर अंसारी,मुखिया शब्बीर आलम,मुखिया शिवनाथ शाव,मुखिया प्रतिनिधि मुमताज अंसारी,यूसुफ अंसारी,लड्डू खान,अताउर्रहमान उर्फ बाबू,सहित कई गण्यमान्य बुद्धिजीवी उपस्थित रहे।इस बैठक में उपस्थित बुद्धिजीवियों ने बारी बारी से अपनी अपनी नेक मस्वरह दिए। सभी के नेक एंव मुफीद मशवरे से पार्किंग की समुचित व्यवस्था,वोलेंटियर,कंट्रोल रूम, पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी, सीसीटीवी कैमरे से पूरे मेले की निगरानी सहित मेले के सफ़लपूर्वक संचालन के लिए संचालन कमिटी गठित की गई।तो वहीं मौके पर थाना प्रभारी सहित मौजूद सभी जनप्रतिनिधियों ने मेला स्थल की तैयारियों का भी जायजा लिया।

उपस्थित थाना प्रभारी ने कहा कि उर्स को सफ़लतापूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस प्रसासन पूरी तरह से मुस्तेद रहेगी।असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जायेगी,मजार कमेटी द्वारा जानकारी दी गयी कि संचालन कमेटी द्वारा कंट्रोल रूम से सभी वोलेंटियर्स को मोनिटरिंग एंव निगरानी की जाएगी।आपको बता दें कि उर्स के दौरान हर दिन कव्वाली प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा।जिसमें मशहूर मशहूर कव्वाल एंव कव्वाला तशरीफ लाएंगे।जिसमें मुख्य रूप से 14 अक्टूबर को शहंशाह ए कव्वाल रईश अनीश शाबरी, मुम्बई महाराष्ट्र से तशरीफ लाएंगे।

मौके पर खादिम अब्दुल जब्बार,गद्दीनसीन मो इम्तियाज अली,मो आमिर अली,सदर मकसूद फरीदी,सिकरेट्री मंटू, खचांची मो आफताब अंसारी,गुलाम मुस्तफा,इनामुल,सज्जाद,मो शमसेर,बबलु, मंजर,कैसर सहित आसपास के बाबा के दीवाने मौजूद रहे।

गिरिडीह:भूमि विवाद में हत्या को लेकर एडीजे थर्ड कोर्ट द्वारा 4 को दस साल की सजा सुनाई गई

गिरिडीह: तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सौमेन्द्रनाथ सिकदर की अदालत ने जमीन विवाद में हुई हत्या के मामले में आज चार आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाने के साथ जुर्माना भी लगाया। 

जिन चार अभियुक्तों को सजा मिली है, उनमें पीरटांड थाना क्षेत्र के पालगंज गांव निवासी बजरंगी सोनार,शंकर सोनार,कैलाश सोनार और सूजीत सोनार हैं। चारों जेल में ही बंद हैं। शनिवार को अपर लोक अभियोजक सुधीर कुमार और बचाव पक्ष के अधिवक्ता प्रमोद कुमार अंबष्ठ की दलीलों को सुनने के बाद कोर्ट ने चारों अभियुक्तों को 323/34 में एक साल तो 307/34 में 10-10 साल की सजा सुनाने के साथ ही 10-10 हजार का जुर्माना लगाया। 

वहीं हत्या की धारा 302/34 में आजीवन कारावास की सजा सुनाने के साथ 10-10 का जुर्माना बजरंगी सोनार, शंकर सोनार, कैलाश सोनार व सूजीत सोनार के खिलाफ सुनाया गया।बता दें कि मामला पिछले साल 2022 का है।

गिरिडीह:उपायुक्त की अध्यक्षता में मनरेगा अंतर्गत संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक संपन्न


गिरिडीह:- आज समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, श्री नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में मनरेगा योजना अंतर्गत संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। 

बैठक में उपायुक्त के द्वारा मनरेगा समेत अन्य योजनाओं की क्रमवार समीक्षा की गई एवं वर्तमान प्रगति की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई। उपायुक्त द्वारा मनरेगा से संचालित सभी लंबित योजनाओं को अविलंब पूर्ण करने को लेकर निर्देशित किया गया। 

बैठक में मनरेगा अंतर्गत संचालित योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना एवं अन्य योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए समयावधि में योजना को पूर्ण करने हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा उन्होंने सभी बीपीओ को नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण कर योजनाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए। 

बैठक में उपरोक्त के अलावा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

गिरिडीह जिला प्रशासन कर रही है प्रोटोकॉल का उल्लंघन: छक्कन महतो,आजसू जिला प्रधान सचिव


गिरिडीह:आजसू पार्टी के जिला प्रधान सचिव छक्कन महतो ने शनिवार को एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि जिले में डुमरी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत अतकी के ग्राम बरहमसिया में ग्रामीण विकास विभाग से पथ निर्माण कार्य की स्वीकृति मिली है।

जिसके तहत संवेदक को निर्माण कार्य सम्पन्न करने का कार्यादेश प्राप्त है।उक्त पथ के निर्माण कार्य की स्वीकृति होने की प्रक्रिया के तहत गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की अनुशंसा है।जिला के पदाधिकारी द्वारा अनदेखा एवं उदासीन रवैए के कारण स्थानीय सांसद या उनके प्रतिनिधि को बगैर सूचना के दायरे में रहकर प्रोटोकॉल का उल्लघंन किया गया है।

कहा,इसलिए संबंधित पदाधिकारी व संवेदक पर मानहानि का मुकदमा दायर होना चाहिए।संवेदक द्वारा सरकार की आड़ में अन्य और कई कार्य किए गए हैं, जिसमें गुणवत्ता पूर्ण कार्य सम्पन्न नहीं किया गया है।उन्होंने कहा कि इसके कार्य पर जांच बैठाने की आवश्यकता है।

गिरिडीह:नक्सल प्रभावित पीरटांड़ की बच्चियों ने स्कूल में शौचालय की स्वच्छता को लेकर किया सड़क जाम

गिरिडीह:जिले में पीरटांड प्रखण्ड के खुखरा में जैसे शिक्षा का अलख जग रहा है।विद्यालय में पढ़ने वाली बच्चियों ने आज शौचालय में स्वच्छता की मांग को लेकर आज सामूहिक रूप से कक्षा का त्याग कर कर दिया सड़क जाम।आखिरकार अपनी मांग मनवाकर ही हटी।इससे पहले वे सभी देर तक डटी रहीं।

आज गुरुवार को स्कूली छात्राओं ने चिरकी-पलमा रोड को जाम कर दिया। छात्राओं द्वारा किए गए रोड जाम के कारण ही कुछ पल के लिए वाहनों का परिचालन ठप हो गया।वहीं इसकी जानकारी खुखरा थाना प्रभारी और पीरटांड बीडिओ को मिली। 

रोड जाम कर रही प्लस टू हाई स्कूल बरियारपुर की छात्राओं में शारदा कुमारी, आयशा प्रवीण समेत अन्य छात्राओं ने विद्यालय प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि हर वक्त स्कूल प्रबंधन मनमानी करता रहता है। छात्राओं की शिकायत को सुना तक नहीं जाता। जबकि छात्राओं को ना तो स्कूल द्वारा आईडी कार्ड दिया गया है और ना ही स्कूल का शौचालय ही साफ रहता है। जबकि आईडी कार्ड के लिए छात्राओं से पैसे भी लिए गए। यहां तक कि स्कूल की छत से पानी टपकता रहता है। कई बार शिकायत किए जाने के बाद भी स्कूल के प्राचार्य शिकायतों को गंभीरता से नहीं लेते। छात्राओं को गंदे शौचालय में जाना पड़ता है। मिली जानकारी के अनुसार स्कूल में दो शौचालय ही है। इसमें एक का इस्तेमाल छात्राओं द्वारा किया जाता है तो दुसरे शौचालय का इस्तेमाल शिक्षकों द्वारा किया जाता है।

 आरोप है कि छात्राओं को गंदे शौचालय का ही इस्तेमाल करना पड़ता है। पहले भी कई बार शिकायत किए जाने के बाद हालात में कोई सुधार नहीं हुआ। इसी से गुस्साई छात्राओं ने गुरुवार को रोड जाम कर दिया। 

इधर स्कूल के प्राचार्य अलेकअली ने बताया कि गंदे शौचालय की शिकायत मिला था। लेकिन सफाई कर्मी नहीं होने के कारण शौचालय साफ कराने में परेशानी हो रही है। लेकिन अब जल्दी ही शौचालय को साफ करा लिया जाएगा। इस दौरान प्राचार्य ने छात्राओं को जल्दी आईडी कार्ड उपलब्ध कराने की बात कही है।

गिरिडीह : पुलिस ने 32 गोवंश लदे वाहन को पकड़ा,बिहार से उसे गिरिडीह, धनबाद होते बंगाल ले जाया जा रहा था


गिरिडीह: गिरिडीह एसपी को मिली सूचना के आधार पर कि मवेशी लदे हुए

कुछ मालवाहक वाहन बिहार से चलकर गिरिडीह जिला से होते हुए धनबाद के रास्ते बंगाल ले जाए जा रहे थे।जिसके बाद तत्परता दिखाते हुए बीती रात पुलिस ने उक्त वाहन को पकड़ लिया।

इससे पहले जानकारी मिलने के बाद सभी थाना को अलर्ट किया गया और ताराटांड थाना प्रभारी प्रदीप महतो भी दलबल के साथ रास्ते में जुट गए। इस बीच अहिल्यापुर मोड़ के पास उक्त मवेशी लदे वाहन को पकड़ लिया गया। इस वाहन में जैसे तैसे ठूंस कर कुल 32 गोवंश लोड थे। हालांकि दो मालवाहक वाहन जंगल में भागने में सफल रहे।वहीं जंगल के रास्ते भागे दोनों मालवाहक वाहन को खोजने में भी पुलिस लग गई।

इस संबंध में एसपी दीपक शर्मा ने कहा कि किसी भी तरह के अवैध कार्य पर पूरी तरह रोक लगाने को लेकर पुलिस निरंतर कार्य की जा रही है। इस एक महीने के दौरान पशु तस्करों के खिलाफ एक के बाद एक कार्रवाई की गई है। इस बार भी जिस वाहन को पकड़ा गया है, उसका पूरा डिटेल निकाला जा रहा है, इस धंधे में शामिल सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

गिरिडीह:राजगढ़िया बाला हनुमान मंदिर से हुई चोरी के मामले में अभी भी पुलिस के हाथ खाली

गिरिडीह:शहर के टुंडी रोड के राजगढ़िया बालाजी मंदिर में मूर्ति नगद समेत 10 लाख से अधिक के जेवरात चोरी की जांच पड़ताल पुलिस द्वारा लगातार की जा रही है।मामले में कोई बड़ी सफलता नहीं मिलने का दावा पुलिस द्वारा किया जा रहा है।वहीं बताया जा रहा है कि नगर थाना पुलिस ने मंदिर चोरी मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गया गया व्यक्ति शहर का आईएसएम रोड निवासी संजय यादव बताया जा रहा है।

जिसके बाद हिरासत में लिए गए संजय यादव से पूछताछ के आधार पर शहर के लक्ष्मी मुहल्ला से एक जेवर कारोबारी को भी हिरासत में लिया गया है। जिसके पास से कुछ जेवरात मिलने की बात सामने आई है।

हालांकि मामले में किसी पुलिस पदाधिकारी द्वारा अधिकारिक पुष्टि तो नहीं की गई है,और ना ही कोई पदाधिकारी कुछ बताने को तैयार है। लेकिन पुलिस सूत्रों की मानें तो लक्ष्मी मुहल्ला से हिरासत में लिए गए जेवर कारोबारी के पास से बरामद जेवरात मंदिर से चोरी हुए जेवरात के होने की बात कही जा रही है। क्योंकि पूछताछ में संयज यादव ने मंदिर से चुराए गए जेवरात को इसी जेवर कारोबारी के पास बेचने की बात स्वीकार की है।

इधर संजय यादव से पूछताछ के आधार पर नगर थाना पुलिस ने लक्ष्मी मुहल्ला से जेवर कारोबारी को हिरासत में लिया। जिसके पास से कुछ संदिग्ध जेवरात बरामद किए गए हैं ।

गिरिडीह:भूमि विवाद में एक वर्ष पूर्व हुई हत्याकांड में एडीजे कोर्ट ने 4 लोगों पर किया आरोप गठित, शनिवार को सजा के बिंदुओं पर होगा फैसला

गिरिडीह: ज़िले में पीरटांड प्रखण्ड अंतर्गत पालगंज निवासी बजरंगी सोनार, शंकर सोनार, कैलाश सोनार और सूजीत सोनार पर साल 2022 में घटित हत्या के मामले में 4 अक्टूबर को अपर लोक अभियोजक सुधीर कुमार थर्ड एडीजे कोर्ट ने आरोप गठित किया।

मामले को लेकर कांड जमीन विवाद को लेकर जुड़ा हुआ है।जिसमें चारों आरोपियों ने पालगंज के ही निवासी रवीन्द्र वर्मा की हत्या धारदार हथियार और लाठियों से पीट कर कर दी थी।

घटना के दौरान मृतक के पुत्र संजय सोनी और संदीप ने जब पिता की जान बचाने का प्रयास किया।तो चारों आरोपियों ने संदीप और संजय के साथ भी मारपीट किया था। घटना के बाद मृतक के पुत्र संजय कुमार सोनी ने पीरटांड थाना में केस दर्ज कराया था।

वहीं केस दर्ज होने के बाद चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।जबकि आगामी शनिवार को माननीय न्यायालय द्वारा सजा के बिंदुओं पर फैसला सुनाया जाएगा।

गिरिडीह: डुमरी अनुमंडल पदाधिकारी ने अतिवृष्टि के मद्देनजर राहत कार्य हेतु किया निर्देश जारी


गिरिडीह: क्षेत्र में इन दिनों लगातार हो रही वर्षा के कारण अनुमण्डल पदाधिकारी,डुमरी ने अतिवृष्टि से क्षति यथा- मकानों की क्षति इत्यादि पर प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत पहुँचाने / पुल-पुलिया के उपर तक जलस्तर आने पर जल स्तर के कम हो जाने तक परिवहन पर रोक लगाने एवं चिन्हित नदियों, डैम, तालाबों पर स्थानीय तैराकों / गोताखोरों को तैनात करने के संबंध में निर्देश जारी किया है।

इस संबंध में अनुमंडल अंतर्गत अंचल अधिकारी-सह-इन्सीडेन्ट कमान्डर, आपदा प्रबंधन, डुमरी / पीरटांड़ तथा सभी थाना प्रभारी, डुमरी अनुमण्डल क्षेत्र को कहा गया है कि लगातार हो रहे अतिवृष्टि के कारण किसी भी प्रकार की उत्पन्न अप्रिय घटनाओं को रोकने के निमित्त सभी अंचल अधिकारी जन प्रतिनिधियों एवं अन्य के माध्यम से अतिवृष्टि के कारण क्षतिग्रस्त मकानों की सूचना प्राप्त कर तत्काल पीड़ित परिवारों के रहने हेतु व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है। 

साथ ही क्षतिग्रस्त मकानों का आकलन कर मुआवजा भुगतान हेतु अविलंब प्रस्ताव अभिलेख सभी वांछित दस्तावेजों के साथ अग्रसारित करना सुनिश्चित करने,अतिवृष्टि के कारण पुल-पुलिया के उपर तक जल स्तर पहुँचने पर स्थानीय थाना प्रभारियों के साथ संबंधित स्थलों में जल स्तर कम होने तक परिवहन पर रोक लगाना सुनिश्चित करने, सड़क पर पेड़, डाली, विद्युत पोल इत्यादि गिरने के फलस्वरूप परिवहन बाधित न हो को दृष्टिगत रखते हुए ऐसी स्थिति से निबटने हेतु जेसीबी वाहन की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए उक्त बाधा को दूर करने की बात कही गई है।

वहीं विद्युत से संबंधित मामलों पर उपरोक्त अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को अपने स्तर से विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर अग्रेत्तर कार्रवाई करने को कहा गया है।

साथ ही अतिवृष्टि के कारण नदी, डैम एवं तालाबों में डूबने से संबंधित मामलों से निपटने के लिए स्थानीय तैराकों / गोताखोरों को चिन्हित कर नदी, डैम, तालाब पर तैनात करने की कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया गया है।

जबकि प्रखण्ड / अंचल स्तर पर बचाव कैम्प गठन कर कच्चा माकान इत्यादि गिरने पर पिडित परिवारों को कैम्प में रहने हेतु समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं प्लास्टिक तिरपाल, लाईट की व्यवस्था हेतु जेनेरेटर इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही गई है।साथ ही स्थिति सामान्य होने तक इसपर अपने स्तर से सतत् निगरानी रखने का भी आदेश जारी किया गया है।