पितृपक्ष मेला के दौरान दिख रहा सेवा भाव का नजारा, मेयर, स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य व पार्षदों ने फल्गु नदी की सफाई और घाटों पर लगाई झाड़ू

बिहार के गया में पितृपक्ष मेला के दौरान अतिथि देव भव के तर्ज पर सेवा भाव का नजारा भी दिख रहा है। शनिवार की शाम गया नगर निगम के मेयर डॉ. वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य सह पूर्व डिप्टी मेयर डॉ. अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव व पार्षदों ने नाव पर बैठकर फल्गु नदी की व्यापक साफ-सफाई और घाटों पर खुद से झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया है। निगम के जनप्रतिनिधियों की ऐसी सेवा का भावना देख वहां पर मौजूद तीर्थयात्रियों भी हैरान हो गए। मौके पर मौजूद तीर्थयात्रियों ने उनका अभिवादन तालियां बजाकर किया। उस दौरान मेयर और पूर्व डिप्टी मेयर व पार्षद हाथों में खुद झाड़ू लेकर घाटों की साफ सफाई व्यापक रूप से की। इसके अलावा उन्होंने स्वच्छता के सिपाही यानी सफाईकर्मियों भी सम्मान पूर्वक सम्मानित किया। 

उस दौरान मेयर ने कहा कि पितृमुक्ति का महासंगम में हमसब एक होकर तीर्थयात्रियों की सेवा में है। निरन्तर हर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया जा रहा है और कई जरूरी निर्देश दिए जा रहे है। सिर्फ इसी उद्देश्य से तीर्थयात्रियों को किसी प्रकार से कठिनाई न हो। आज निगम के स्टैंडिंग कमेटी सदस्य सहित निगम तमाम पार्षदों ने फल्गु नदी और घाटों की व्यापक रूप से साफ सफाई की। इसलिए कि एक स्वच्छता का संदेश जाएं कि हम सब एक होकर उनकी सेवा में तत्पर और कृत संकल्पित हैं।

वहीं स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि तीर्थयात्रियों की सेवा में गया नगर निगम पूरी तरह गंभीर और कृत संकल्पित है। सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में निगम द्वारा स्वच्छता, जलापूर्ति, प्रकाश व्यवस्था सहित तमाम सुविधाओं का निरन्तर जायजा लिया जा रहा है। इसी क्रम आज सभी निगम के जनप्रतिनिधियों ने घाटों और तर्पण के दौरान फल्गु में जो भी गंदगी दिख रही, उसकी साफ सफाई की गई। इसके अलावा घाटों की साफ सफाई व्यापक रूप से की गई। सिर्फ इसी उद्देश्य से स्वच्छता के संदेश के साथ हमारे सफाई योद्धा को हौसला मिलें, जो 24 घण्टा उनकी सेवा में लगे हुए हैं। पितृपक्ष मेला में लगातार नगर सरकार तीर्थयात्रियों की सेवा अतिथि देव भव के तर्ज पर उनका स्वागत में जुटा हुआ है। 

निरीक्षण दौरान घाट पर काम कर रहे सफाईकर्मियों को भी सम्मानित किया गया है।

मौके पर पार्षद विनोद यादव, मनोज कुमार, रणधीर कुमार गौतम, डिम्पल कुमार, दीपक चंद्रवंशी, ओम यादव, भगत सिंह, उदय श्रीवास्तव, सुनील बम्बईया, गोपाल कुमार, धर्मेंद्र कुमार, मो. मोज़म्मिल हुसैन सहित अन्य मौजूद थे।

बाराचट्टी एवं मोहनपुर प्रखंड में दो दिनों में 2 लोगो की हुई मौत, पानी में डूबने से हुआ मौत

गया/बाराचट्टी। जिले के बाराचट्टी एवं मोहनपुर प्रखंड में दो दिनों में दो लोगो का मौत हो गया है। मोहनपुर थाना क्षेत्र के खरडीह गांव के तेतरिया पुल के पास लगभग 11 बजे चैया नदी में डूबने से विजय यादव के पुत्र अरविंद कुमार उम्र लगभग 14 वर्ष का मौत हो गया। जिसके बाद सूचना पाकर स्थानीय थाना घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अंतिम परीक्षण हेतु गया भेज दिया है। जिसका पुष्टि मोहनपुर थाना ने दूरभाष पर किया है।

साथ ही जानकारी के अनुसार बाराचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत भलुआ पंचायत के सिमरातरी गांव के पुनाय उर्फ बिफन सिंह, पिता गोवर्धन सिंह उम्र लगभग 45 वर्ष बताया जा रहा है। जिसका मृत्यु पानी में डूबने से हो गया। लोगो का कहना है कि बीते दिन लगभग 4 बजे महाने नदी में उक्त मृतक नहाने गया था, जब शाम को घर नही आया तब खोजबीन के बाद सुबह नदी में तैरता हुआ मिला। इसके 2 लड़का और एक लड़की है जिसमे एक पुत्र शादी शुदा है। परिजनों ने अंतिम परीक्षण करने से इंकार किया। इधर, जानकारी पाकर पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि तिलेश्वर सिंह भोक्ता ने शोक संवेदना व्यक्त किया है। 

बाराचट्टी से गणेश गुप्ता

बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर पहुंचे गया, पूर्वजों की आत्मा की शांति को लेकर किया पिंडदान व कर्मकांड

गया: बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर शनिवार को गया पहुंचे जहां उन्होंने विश्व प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर के प्रांगण में अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति को लेकर पिंडदान कर्मकांड किया. इस दौरान सुरक्षा को लेकर कड़े प्रबंध किए गए थे. 

सर्वप्रथम राज्यपाल गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचे, जहां से वे सड़क मार्ग से विष्णुपद मंदिर पहुंचे. इसे लेकर शहर के कई जगहों पर बैरिकेडिंग की गई थी. साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था. उनके पुरोहित बच्चू लाल चौधरी के द्वारा विष्णुपद मंदिर के प्रांगण में पूरे विधि-विधान के साथ पिंडदान कर्मकांड कराया गया.

इस मौके पर पुरोहित बच्चू लाल चौधरी ने कहा कि राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर दूसरी बार पिंडदान करने गयाजी पहुंचे है। उन्होंने अपने माता-पिता, चाचा-चाची, सास-ससुर सहित अन्य पितरों की मोक्ष की कामना को लेकर पिंडदान किया है। पूरे धार्मिक विधि विधान के साथ पिंडदान कर्मकांड की प्रकिया को सम्पन्न कराया गया है। पितरों की आत्मा की शांति मिले व परिजनों का जीवन सुखमय हो, इसी कामना के साथ पिंडदान कराया गया है।

प्रकाश मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में रविवार को नि:शुल्क एंडोस्कोपी जांच शिविर लगेगा, पहले करा ले इन नंबर पर रजिस्ट्रेशन

गया। गया शहर के गेवाल बीघा, गया कॉलेज रोड के समीप मोहन नगर के सामने प्रकाश मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में कल रविवार को नि:शुल्क एंडोस्कोपी जांच शिविर लगाया जाएगा। 

इसकी जानकारी प्रकाश मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के जनरल सर्जन पेट एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ जेपी सिंह ने दी है। डॉ जेपी सिंह ने बताया कि कल रविवार को सुबह 10:00 बजे से प्रकाश मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में निशुल्क एंडोस्कोपी जांच शिविर लगाया जाएगा।

इसलिए गया जिले के तमाम नागरिकों से अनुरोध है कि एंडोस्कोपी जांच कराने के लिए रजिस्ट्रेशन कराकर निशुल्क जांच शिविर का लाभ उठाएं। इस हॉस्पिटल में पेट व छाती में जलन एवं दर्द, गैस की समस्या, पेट फूलना, भूख कम लगना, वजन कम होना, निगलने में कठिनाई, खून की उल्टी, काला मल इत्यादि रोगों से संबंधित इलाज किए जाते हैं।

इन नंबर कराएं रजिस्ट्रेशन: 9709727319, 7903935811, 6205010748

सेना में अहिर रेजिमेंट के मांग के लिए नीमा में सम्मेलन

गया/डोभी। जिले के डोभी प्रखंड क्षेत्र के मखरौर गांव मे अहिर रेजिमेंट के मांग हेतु जन सम्मेलन का आयोजन हुआ। सम्मेलन मे मुख्य अतिथि मेरठ से चलकर आये गगन यादव मौजूद रहे।

गगन यादव ने मौजूद जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हिन्दुस्तान मे कई जातियो के नाम पर सेना मे रेजिमेंट है। ऐसे में भारत मे यादवो का वीरता स्वर्णिम अक्षरो मे दर्ज है। इसलिए अहिर रेजिमेंट हमारा हक है और इसे लेने के लिए हम संघर्ष करेंगे। इस मौके पर युवा राजद के जिला महासचिव तारकेश्वर यादव ने मौजूद लोगो से एकजुट होकर अहिर रेजिमेंट मांग के आवाज बुलंद करने को कहा और बताया कि अहिर रेजिमेंट बनने से भारतीय सेना मजबूत होगी।

इसके अलावे संतोष लाल यादव, बार भरारी के मुखिया राजेश यादव, चिताब पंचायत के मुखिया जितेन्द्र यादव ने भी सभा को संबोधित किया। इस मौके पर सरपंच सौदागर यादव, विनेश यादव, खेलावन यादव, मदन यादव, रौशन यादव, श्रवण यादव सहित सैकड़ो की संख्या मे यदुवंशी समाज के लोग उपस्थित थे।

एसएसपी ने पितृपक्ष मेला का किया निरीक्षण, कहा-श्रद्धालुओं की सेवा में 24 घंटा जुटी है पुलिस

गया : बिहार के गया में इन दिनों पितृपक्ष मेला चल रहा है जिसमें देश-विदेश व अन्य राज्यों से प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु गया जी पहुंच रहे हैं और अपने पूर्वजों का पिंडदान एवं तर्पण कर रहे हैं। देश विदेश व अन्य राज्यो से आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षा के दृष्टि से गया पुलिस के द्वारा विभिन्न चौक चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कतें व सामना नहीं करना पड़े। इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने विष्णुपद मंदिर के निरीक्षण के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहीं। 

एसएसपी आशीष भारती ने निरीक्षण के बाद बताया कि गया जी प्रतिदिन 2 लाख से ऊपर श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टि से गया में व्यापक तरीके से पुलिस बल की तैनाती की गई है। अभी तक किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं घटित हुई है। 

भारी संख्या में श्रद्धालुओं की सेवा में पुलिस बल की तैनाती की गई है और पुलिस अपने कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक अनुपालन कर श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे हुए हैं। श्रद्धालुओं से चिंताई करने वाले कई महिला व पुरुष को गिरफ्तारी की गई है। ट्रैफिक व्यवस्था भी पूरी अच्छी तरीके से चल रही है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नगर आयुक्त के निर्देश पर सभी वार्डो में फॉगिंग एवं एंटी लार्वा का किया गया छिड़काव

गया - गया नगर निगम के नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा के निर्देश पर डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सभी वार्डो में फॉगिंग एवं एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है। 

पितृपक्ष मेला में देश-विदेश से लाखों की संख्या में तीर्थ यात्रियों के आगमन को देखते हुए कुल 05 फॉगिंग मशीन से मेला क्षेत्र एवं आवासन स्थलों में फॉगिंग प्रतिदिन कराया जा रहा है।

पितृपक्ष मेला क्षेत्र के अतिरिक्त शहर के अन्य वार्डों में 10 फॉगिंग मशीन से फॉगिंग कराया जा रहा है। 

आई.एमए हॉल, गया म्यूजियम, शहीद आरक्षित विद्यालय, गया कॉलेज गया, डंकन स्कूल, जी.एस कन्या विद्यालय, संजय सिंह यादव कॉलेज, महेश सिंह यादव कॉलेज, महावीर स्कूल इत्यादि आवासन स्थलों एवं मेला क्षेत्र में नियमित रूप से फॉगिंग ब्लीचिंग एवं एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है।

गया से मनीष कुमार

बिहार के महामहिम राज्यपाल का कल गया में होगा आगमन, विष्णुपद में करेंगे तर्पण

गया - बिहार के महामहिम राज्यपाल का कल गया में आगमन होने जा रहा है जिसको लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। 

बिहार के महामहिम राज्यपाल गया पहुंचने के बाद सीधे विष्णुपद जाएगे जहां तर्पण करेंगे। 

महामहिम राज्यपाल के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने आमजनों से अपील किया है कि कल सुबह 09:00 से 09.20 तक घुगड़ीताड़ बाईपास होते हुए नारायणी पूल- बंगाली आश्रम रोड उस अवधि तक अवरुद्ध रहेगी।

गया से मनीष कुमार

मेरा माटी मेरा देश, मिट्टी को नमन वीरों को बंदन कार्यक्रम के तहत घर-घर से सभी मुखिया एवं वार्ड सदस्यों द्वारा मिट्टी प्रखंड मुख्यालय में लाया गय

गया/शेरघाटी। आजादी के 75 वर्ष अमृत महोत्सव, मेरा माटी मेरा देश, मिट्टी को नमन वीरों को बंदन कार्यक्रम के तहत शेरघाटी प्रखंड के सभी पंचायतों के घर-घर से सभी मुखिया एवं वार्ड सदस्यों द्वारा मिट्टी प्रखंड मुख्यालय में लाया गया।

जहां से प्रखंड विकास पदाधिकारी स्नेहिल आनंद अंचल, अधिकारी सुधीर तिवारी, प्रमुख नरेश कुमार, मुखिया प्रतिनिधि जावेद खां, जितेंद्र प्रसाद यादव, सतीश भारती, मुखिया राजेश कुमार यादव, मो मुमताज अंसारी, संजय सिंह एवं अन्य गन्य मान्य लोगों ने सेना के जवानों को मिट्टी देकर सम्मान के साथ विदा किया।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

रामपुर पंचायत में आम सभा का किया गया आयोजन, साफ सफाई पर हुई विचार विमर्श

गया/आमस। जिले के आमस प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में आम सभा का आयोजन किया गया। जिसके तहत रामपुर पंचायत सरकार भवन में मुखिया अनुराग कुमार रंजन की अध्यक्षता में आम सभा का आयोजन किया गया।

इस सभा में विकास को लेकर चर्चा हुई।जिसमे इंद्रा आवास, मनरेगा, तथा साफ सफाई पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान उप मुखिया ब्रजेश यादव, पंचायत सचिव, पीआरएस संतोष कुमार, वार्ड सदस्य रंजीत कुमार, राजेश प्रकाश, वीरेंद्र यादव सहित सैकड़ों आम जनता उपस्थित थें।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।