मोटरसाइकिल पर शराब लेकर जा रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा कारावास

गया/आमस। जिले के आमस थाना की पुलिस ने बुधवार को एक बाइक से शराब की खेप ले जा रहे युवक को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया की एक युवक द्वारा मोटरसाइकिल से शराब ले जाया जा रहा था।जो पुलिस गस्ती वाहन को देखते ही बाइक को तेजी से भागना शुरू कर दिया।

जिसे पुलिस ने पीछा कर धर दबोचा।इस दौरान बाइक को तलाशी लिया गया तो बाइक पर 30 लीटर महुआ शराब पाया गया।जिसे बाइक व शराब को जब्त कर थाना लाया गया है। साथ ही एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है। जिसका पहचान गुरुआ थाना क्षेत्र के अकोठरा गांव निवासी सरयू पासवान के पुत्र सुरेंद्र पासवान बताया गया है। जिसे कड़ी पूछ ताछ के बाद कारावास भेज दिया गया है।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

आमस में एनएच 2 पर बिखरे बालू से परेशान ग्रामीणों ने थाने में किया लिखित शिकायत

गया/आमस। आमस थाना क्षेत्र के करीब 20 किलोमीटर के दायरे में एनएच 2 किनारे कई स्थानों पर बेतरतीब तरीके से बालू का बिखराव किया गया।जिससे आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहें हैं।

इसके बावजूद स्थानीय प्रशासन व एनएचएआई के अधिकारी को इस ओर कोई ध्यान नहीं है। वहीं नारायणपुर मोड़ के पास स्थित महादेव धर्म काटा के पास बिखरे बालू एवं मिट्टी से लोगों ने परेशान होकर बुधवार को आमस थाने में लिखित शिकायत की है।ग्रामीण जुगेश कुमार, जितेंद्र कुमार यादव, त्रिवेणी यादव ने बताया कि नारायणपुर टोला जगरनाथ बिगहा गांव के सामने ही महादेव धर्म काटा खोला गया।

जहां खुलियाम वाहनों द्वारा सड़क पर बालू गिराया जा रहा है। जिससे आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे। कहां उसी सड़क से प्रशासन दिन रात गस्ती कर रही है, लेकिन सब कुछ जानते हुए भी अनजान बनी हुई है। नही इसके जिम्मेदार वाहनों पर करवाई हो रही है और नही धर्म काटा संचालक पर। यहां बालू बिखराव से हमेशा हमलोग को जान माल की खतरा बनी रहती है।और बालू के उड़ते धूल ने हमलोग को रहना मुहाल कर दिया है।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

पूर्व कांड के फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बाराचट्टी। जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाराचट्टी थाने की पुलिस ने मंझौली गांव से पूर्व कांड के फरार चल रहे हैं एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी रूपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि 307 के पूर्व कांड संख्या 994/ 22 के फरार चल रहे मंझौली गांव से बीते रात्रि आरोपी योगेन्द्र मिस्त्री पिता जटु मिस्त्री को इनके घर से छापेमारी कर गिरफ्तार की गई है। श्री सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी को आवश्यक कारवाई हेतु बाद बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

बाराचट्टी से गणेश गुप्ता

छात्र युवाओं का मनोबल तोड़ने से बाज आए सरकार : अभाविप

गया : सिपाही भर्ती प्रतियोगिता का प्रश्न पत्र लीक एक बार फिर वर्तमान बिहार सरकार के मुंह पर तमाचा है। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में इस तरह की लगातार घटनाएं न केवल सरकार की अकर्मण्यता को उजागर करती है परंतु सरकार की हम नहीं सुधरेंगे वाली मानसिकता को भी साबित करती है। 

अभाविप बिहार के प्रान्त सह मंत्री सूरज सिंह ने क्षोभ व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार के युवा वर्षों से परिश्रम करते हुए अपना खून पसीना बहाते हैं। किन्तु येन मौके पर प्रश्न पत्र लीक हो जाना, उनके भविष्य पर कुठाराघात ही है। यह प्रवृति इन छात्र युवाओं को संशय और अनिश्चितता के गर्त में धकेलती है। बिहार के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के लिए तो यह एक अभिशाप ही है। 

कहा कि गरीब और किसान परिवार के लोग अपने जमीन, पशु और गहने बेच कर अपने बच्चो को साल भर परीक्षा की तैयारी कराते है और जब इनके बच्चे पढ़ाई कर परीक्षा देने जाते है तो पश्न पत्र ही लिक हो जाता है। जिससे गरीब, किसान परिवार के साथ-साथ उनके बच्चो का मनोबल टूट जाता है और वो पढ़ाई छोड़कर बिहार से पलायन कर बाहर मजदूरी करने पर बाध्य हो जाते है। जिसके जिम्मेवार बिहार सरकार है। क्योकि ऐसे बच्चो को एक तय समय सीमा में अपने परिवार के लिए रोटी की व्यवस्था उनकी मजबूरी होती है। अभाविप राज्य सरकार से शीघ्र परीक्षा की तिथि घोषित करने और स्वच्छ व शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा आयोजित कराने की मांग करती है। 

वही, जिला संयोजक राजीव रंजन कुमार ने कहां कि बिहार कि सरकार पूरी तरह फेल हो गई है। पढ़ाई करने बाले बच्चो के लिए यह सरकार अभिशाप है चाचा- भतीजे कि सरकार पर्सन पत्र लिक करने वाले को रोकने में पुरी तरह नाकाम है। आज बिहार के छात्र-छात्राएं असमंजस में है कि वो सरकारी नौकरी के लिए तैयारी करे या ना करें।

आज बिहार पूरे देश में प्रश्न पत्र लिक बाला राज्य के नाम से मशहूर हो गया है जो कि बिहार के आम जनमानस के लिए शर्म कि बात हो गई है। आज निकम्मी सरकार के कारण पूरे बिहार के छात्रों का भविष्य अंधकार में चला गया है। बिहार सरकार अगर जल्द से जल्द प्रश्न पत्र लीक करने वाले पर कार्रवाई नही करती है और निष्पक्ष परीक्षा नही कराती है तो बिहार के छात्र एवं अभाविप पूरे जोरदार प्रदर्शन पूरे बिहार में करने का कार्य करेगी। 

इस पुतला दहन में राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य पशुपतिनाथ उपमन्यु, प्रदेश सह मंत्री सूरज सिंह, विभाग संयोजक प्रवीण यादव,प्रदेश कार्यकारणी सदस्य प्रिया सिंह,महानगर मंत्री मैक्स अवस्थी, गया कॉलेज अध्यक्ष विनायक कुमार, जगजीवन कॉलेज अध्यक्ष अविनाश पांडे, अनुग्रह काॅलेज उपाध्यक्ष विपिन साव, मंत्री शिवम शर्मा, आर्यन कुमार, लक्ष्मीकांत कुमार, उपाध्यक्ष हर्ष कुमार, राहुल कुमार, विवेक कुमार, अंकित कुमार, रौशन गुप्ता आदि मौजूद थे।

गया से मनीष कुमार

पितृपक्ष मेला 2023: सुविधाओं का जायजा लेने सीताकुंड पहुंचे जिलाधिकारी, पूरी अलर्ट एव मुस्तैदी से कार्य करने का निर्देश

गया : पितृपक्ष मेला 2023 के अवसर पर देश विदेश से आए लाखों की संख्या में पिंडदानियों को जिला प्रशासन द्वारा दिए जा रहे सुविधाओं का जायजा लेने जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम सीताकुंड पहुंचे। उन्होंने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा बनाए गए शौचालय तथा नगर निगम गया द्वारा बनाए गए शौचालयों के सफाई का घूम घूम कर निरीक्षण किया। 

उन्होंने पीएचईडी के कर्मी एवं नगर निगम के सफाई कर्मी को सख्त हिदायत दिया कि शौचालयों की साफ सफाई और निरंतर ढंग से करवाएं ताकि तीर्थयात्री उसे अच्छे से प्रयोग कर सकें।

निरीक्षण के दौरान घाट पर यत्र तत्र साफ-सफाई देखकर काफी प्रशंसा जाहिर करते हुए कहा कि इसी निरंतर ढंग से साफ सफाई व्यवस्था शेष बचे पितृपक्ष मेला के तिथियों में करावे। 

उन्होंने एसडीआरएफ की टीम को निर्देश दिया कि नाव के माध्यम से लगातार फल्गु नदी का निगरानी रखें ताकि कहीं कोई समस्या आने पर उसे तुरंत रिस्पॉन्ड करते हुए बचाया जा सके। 

जिलाधिकारी ने घाट पर अनेक तीर्थ यात्रियों से प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों के संबंध में फीडबैक भी लिया। सभी तीर्थ यात्रियों ने बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन की तारीफ करते हुए कोटि-कोटि धन्यवाद दिया। 

इसके उपरांत सीता कुंड से सीता पथ होते हुए डैम के पूल होते हुए देव घाट शमशान घाट तक असामाजिक तत्वों को रोको टोको करवाया गया एवं उनलोगों से जानकारी ली गयी कि किस कारण से भीड़ में बेवजह खड़ा है, स्पष्ट जबाब नही देने वाले को घाट से बाहर भेजने का निर्देश दिए।

इसके उपरांत गजाधर घाट पर एक अति बुजुर्ग तीर्थयात्री जो चल नहीं सकते थे, उन्हें जिलाधिकारी ने स्वयं अपने हाथों से पकड़कर उन्हें नदी से बाहर लाया एव व्हील चेयर पर बैठा कर उन्हें देवघाट से मंदिर के बाहर पहुंचाया तथा ई रिक्शा के माध्यम से चांद चौरा भिजवाया। वह यात्री भी जिला प्रशासन द्वारा इतनी सुसज्जित तरीके से तीर्थ यात्रियों के लिए किए गए व्यवस्था पर काफी प्रशंसा जाहिर की। 

देवघाट पर पिंड दान कर रहे एक यात्री ने देखा कि डीएम साहब व्यवस्था का जायजा ले रहे, उतने में वो यात्री सामने आकर व्यवस्थाओ पर कोटि कोटि ध्यानवाद देने लगे। 

यात्री ने कहा कि हम सभी तीर्थ यात्रियों के बारे में इतना कुछ सोचकर हर एक छोटी-छोटी चीजों पर व्यापक व्यवस्थाएं रखी है। साफ सफाई की उन्दा व्यवस्था रखी है।यह काफी काबिले तारीफ है और तीर्थ धामो के अपेक्षा में गया जिला में अत्यंत काफी उत्कृष्ट व्यवस्था इस वर्ष बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा रखी गई है।

तीर्थ यात्री ने डीएम से आग्रह किया कि आप कभी हमारे उज्जैन के आश्रम में आवे। विष्णुपद मंदिर गर्वगृह निरीक्षण के दौरान कहा कि यात्रियों की भीड़ ज्यादा है, हर हाल में फिसलन को रोकना है। गर्वगृह के निकास द्वार से लेकर पीछे के दक्षिण की ओर दरवाजा तक एव सोलह वेदी की ओर आने वाले रास्ता में पूरी तरह कार्पेट बिछाने का निर्देश दिया। यात्रियों की निकास प्रोपर अच्छा से करवाते रहने को कहा। 

उन्होंने कहा कि सुबह 5 बजे से 12 बजे तक ही ज्यादा भीड़ रहती है, उसके बाद लोग अपने अपने आवासन में चले जाते हैं। सुबह के समय पूरी अलर्ट एव मुस्तैदी से कार्य करे। सभी चीजो पर निगरानी रखे। 

निरीक्षण के क्रम में वरीय उप समाहर्ता अमित पटेल, वरीय उप समाहर्ता अभिषेक कुमार, अमित राजन, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, पुलिस उपाधीक्षक नगर, डीसीएलआर नीमचक बथानी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

गया से मनीष कुमार

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के द्वारा डोभी में निकाला गया शौर्य जागरण रथ यात्रा

गया : जिले के डोभी नगर पंचायत के स्थानीय बाजार में विश्व हिंदू परिषद के बजरंग दल के द्वारा डोभी बाजार में शौर्य जागरण यात्रा निकाली गई। इसमें काफी संख्या में राम भक्त महिला पुरुष श्री राम के जयकारे लगाते दिखे।

इस शौर्य जागरण यात्रा रथ पर विराजमान भगवान श्री राम, माता सीता, भाई लक्ष्मण थे। यह यात्रा सासाराम के मुंडेश्वरी धाम से शुरू होकर जीटी रोड के रास्ते डोभी ठाकुरबाड़ी पहुंची। ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर में भगवान श्री राम का मंगल आरती मंगलवार की संध्या की गई। इसके बाद शौर्य जागरण रथ को डोभी बाजार के चतरा मोड़ होते हुए डोभी मोड़ के रास्ते गया शहर की ओर निकल पड़ा।

इस जागरण यात्रा में काफी संख्या में महिला पुरुष सहित काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इस कार्यक्रम में शेरघाटी एसडीओ, डोभी प्रभारी अंचलाधिकारी अंजली शर्मा, डोभी पुलिस बहेरा ओपी पुलिस शामिल होकर शांतिपूर्ण जागरण शौर्य यात्रा को सफल बनाने में कामयाब हुए।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

गया जिला का 159वां स्थापना दिवस पर 159 मामबत्तियां जला कर और केक काटकर मनाई गई, DM ने कहा- आज का दिन ऐतिहासिक

गया। गया जिला स्थापना दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती द्वारा आज शाम में समाहरणालय परिसर में गया जिला के बने मानचित्र पर 159 मामबत्तियां जलाकर समारोह का आगाज किया है।

इसके उपरांत केक काटकर एक दूसरे को खिलाते हुए खुशी प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि आज का दिन यह काफी ऐतिहासिक दिन है पूरे गया जिला वासियो के लिए। गया जिले के स्थापना दिवस के अवसर पर मीडिया को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि गया ज़िला के लिये आज का दिन ऐतिहासिक दिन है और यह ऐतिहासिक जिला है। इस जिले में लोग जानते हैं कि सभी धर्म का एक महासंगम है। हिन्दू धर्म का काफी प्राचीन पितृपक्ष मेला महासंगम चल रहा है।

इसके अलावा महात्मा बुद्ध को भी ज्ञान प्राप्ति भी यही से हुआ है। बौद्ध धर्म के लिए भी गया जिला काफी प्रसिद्ध है। हर धर्म का यहां काफी महत्व है एवं स्थल हैं, जिसमें कई देश-विदेश के लोग कोने-कोने से आते हैं। हम सभी का जिम्मेवारी है कि सभी जिला वासियों को सुख शांति के साथ आगे बढ़ाते रहें। हम सभी जानते हैं कि किस प्रकार सरकार द्वारा गंगाजल घर-घर पहुंचाया गया है। गया एवं बोधगया में पहुंचाया गया है। वर्ष 2051 तक के जनसंख्या को दृष्टिकोण में रख करके यह एतिहासिक काम किया गया है ताकि बोधगया एवं गया में पानी का कोई कमी नहीं हो। इसमें कई विभाग द्वारा आकलन कर बताया गया है कि 178 मिलियन लीटर ग्राउंड वाटर लेवल का बचत प्रतिदिन हो रही है, गंगा पानी गया एवं बोधगया तक के घरों तक पहुचाने से। इन सभी को देखते हुए सरकार द्वारा यह योजना लाई गई और लोगों को लाभान्वित करवाने का कार्य किया गया।

इसके अलावा गयाजी डैम भी बना कर सालो भर पानी रहने हेतु सरकार प्रायोरिटी के साथ काम पूर्ण करवाकर गया जिला वासियों के बीच समर्पित करने का कार्य किया है। अन्य और भी कई जन सरोकार से जुड़े कल्याणकारी योजना भी लोगों के हित में उठाए गए हैं जो भविष्य में काफी लाभ मिलेगा। महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र हो या बोधगया में अन्य विकास के काम लिए गए हो, लोगों के हित में लगातार काम एवं विकास हेतु विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित करवाया जा रहा है। हम सभी लोग संकल्प लेते हैं कि विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला जो चल रहा है हम सभी को गया जिला वासियों को संकल्प लेना है कि सब लोग एक साथ मिलकर कर के एक साथ गया जिला को और आगे बढ़ाने गया जिला को और आगे ले जाने के लिए प्रशासन एवं सरकार के साथ कदम से कम मिला करके आगे बढ़ाएं। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने जिला स्थापना दिवस के अवसर पर सभी गया वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दिया है।

इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि गया जिला के 159वां स्थापना दिवस के अवसर पर ज़िले वासियो को धन्यवाद दिया। यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण क्षण है, जो गया जिला वासियों के लिए है। गया जिला धार्मिक रूप से ऐतिहासिक रूप से काफी महत्वपूर्ण जिला है। इसके अलावा इकोनामिक के क्षेत्र में भी काफी महत्वपूर्ण जिला है। यहां के लोगों में काफी अमन एवं शांति के साथ सामाजिक सौहार्द बना रहा है। इसी प्रकार गया जिला के सभी नागरिक एक दूसरे के साथ सामाजिक सौहार्द के साथ रहे और गया जिले में अमन और शांति बनी रहे। इसलिए पुलिस प्रशासन लगातार प्रयास करते रहती है। हमेशा पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें सभी जिला वाशी करते रहे। जिले वासियों को गया जिला स्थापना दिवस पर काफी हार्दिक शुभकामनाएं। इस अवसर पर अपर समाहर्ता राजस्व, वरीय उप समाहर्ता अभिषेक कुमार, रविन्द्र कुमार दिवाकर, सिविल सर्जन, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी, ज़िले के कई समाज सेवी यथा जितेंद्र कुमार, विनोद कुमार सहित अन्य गण्यमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

सशस्त्र सीमा बल के द्वारा मेरी माटी, मेरी देश कार्यक्रम का किया गया आयोजन


गया : जिले के आमस प्रखंड कार्यालय परिसर में आज मंगलवार को शास्त्र सीमा बल के 29 वीं वाहिनी के कमांडेंट एच के गुप्ता के निर्देश पर भालुवाही के सहायक कमांडेंट के नेतृत्व में मेरी माटी मेरी देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम के उपलक्ष्य में स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। सहायक कमांडेंट के द्वारा मेरी माटी मेरी देश के अमृत कलश आमस प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा गया।

इस मौके केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के इंस्पेक्टर, भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष रौशन गुप्ता, उपेंद्र सिंह, सुधीर कुमार, अखिल सिंह, बब्लू गुप्ता सहित अन्य सैकड़ों लोग उपस्थित थें।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

छात्र जदयू ने एमयू के प्रशासन पर छात्र विरोधी रवैया अपनाने का लगाया आरोप, निकाला मशाल जुलूस

गया : छात्र जनता दल यूनाइटेड के बैनर तले मगध विश्वविद्यालय, बोधगया में व्याप्त कुव्यवस्था, प्रशासनिक तानाशाही एवं सेशन लेट लतीफ के खिलाफ विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ मशाल जुलुस निकाला गया।

इसका नेतृत्व करते हुए छात्र जदयू के विश्वविद्यालय अध्यक्ष यश वर्मा उर्फ उत्तम कुशवाहा ने कहा कि आज का मशाल जुलूस मगध विश्वविद्यालय के प्रशासनिक तानाशाही रवैया के खिलाफ है।

छात्रों के साथ लगातार इस विश्वविद्यालय में शोषण हो रहा है। कोई सुनने और देखने वाला नही है। विगत गई दिनों से डिग्री की समस्याएं है लेकिन विश्वविद्यालय के कुलपति को इससे कोई लेना देना नही है।

हमसबों की आशा थी कि स्थायी कुलपति के आने से समस्या का समाधान होगा लेकिन ऐसा कुछ नही हुआ। विश्वविद्यालय का सत्र पहले से विलंब चल रहा था वो आज भी कायम है। परीक्षा फॉर्म भरवाकर परीक्षा नही ली जा रही है। पीएचडी फॉर्म भरे कई महीने बीत गये लेकिन अभी तक परीक्षा नही लिया गया है।

पारंपरिक पाठ्यक्रमों पर विश्वविद्यालय प्रशासन ध्यान नही दे रहा है। व्यवसायिक पाठ्यक्मों में कमीशनखोरी चल रहा है। पांच हजार छात्रों की परीक्षा लेने में ये टेंडर और कॉपी का बहाना नही बनाते है लेकिन जब हम स्नातक और स्नाकोत्तर की परीक्षा लेने को छात्र कहते है तो ये कई बहाने बनाने लगते है। विश्वविद्यालय परिषद संध्या होते ही अंधेरे में डूब जाता है। जिसके कारण छात्रवासों में रहने वाले छात्र छात्राओं के साथ आवासीय कर्मचारियों और शिक्षकों को काफी परेशानी होतो है। छात्रवास में कोई सुविधा नही है। छात्र येन केन रहने को मजबूर है।

स्वायत्तता के नाम विश्वविद्यालय प्रशासन बिहार सरकार और नीतीश कुमार को बदनाम कर रहे है। छात्र जदयू ये कतई बर्दाश्त नही करेगा।

वही छात्र जदयू के अन्य छात्र नेताओं ने कहा कि मगध विश्वविद्यालय में एक व्यक्ति को कई पद दिया गया है। जबकि विगत दिनों यह आदेश निर्गत किया गया था कि एक व्यक्ति एक पद पर काबिज होंगे। ऐसे पदाधिकारी लगातार छात्रों के साथ गुंडागर्दी करते है। विश्वविद्यालय के साथ साथ गया कॉलेज की स्थिति भयावह है। व्यवसायिक पाठ्यक्रम के एक शिक्षक की गुंडागर्दी और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया गया। कुलपति को सूचना के बाद भी कोई कार्यवाही नही किया गया है। विश्वविद्यालय के पिछड़ा और अतिपिछड़ा छात्रों और शिक्षकों के साथ लगातार शोषण किया जा रहा है। नीतीश कुमार के न्याय के साथ विकास के बिहार मॉडल को ध्वस्त यहाँ के प्रशासन कुलपति महोदय के संरक्षण में कर रहे है।

बिहार सरकार द्वारा निर्देशित पिछड़ा- अतिपिछड़ा कल्याण संबंधित कमिटियों में गैर पिछड़ा-अतिपिछड़ा लोगों को पद दिया जा रहा है।

अन्यथा छात्र जदयू अपने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की छवि को धुंधला नही होने देंगा। स्वायत्त के नाम पर बिहार के छात्रों के ऊपर शोषण करना बंद करें। हम सभी छात्र जदयू के समस्त कार्यकर्ता मगध के तानाशाही प्रशासन के खिलाफ गोलबंद होकर सरकार को अवगत करवायेंगे।

इस मशाल जूलूस में शिव शक्ति, राहुल, अमरजीत, सुमित कुंदन अमित, गोरेलाल, अनिल, सौरभ, बिट्टू रोशन, रवि, राहुल आदित्य, प्रिंस जयप्रकाश जयप्रकाश रौनक, सत्यम अन्य के साथ छात्र जदयू के सदस्य और मगध विश्वविद्यालय के छात्रों की सहभागिता रही।

गया से मनीष कुमार

गांधी जयन्ती पर केके कॉम्पिटेटिव क्लासेज संस्थान में लेखन प्रतियोगिता का आयोजन: सफल प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

गया/शेरघाटी। शेरघाटी शहर व ग्रामीण इलाके में आज बडे धूम-धाम से गॉधी जयंती मनाई गई। कहीं, स्वच्छता कार्यक्रम के तहत लोगों के बीच जागरूकता को लेकर रैली निकाली गई। वहीं, दूसरी ओर सरकारी व निजि विद्यालयों में गांधी जी नामक विष्य पर वाद-विवाद एवं लेखन प्रतियोगता का आयोजन किया गया। 

इसी के तहत केके कॉम्पिटेटिव क्लासेज शेरघाटी नामक कोचिगं संस्थान की ओर से प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत गांधी जी की तैलिय चित्र पर माल्यापर्ण एवं पुष्प अर्पित कर शुरू की गई। जिसको लेकर कोचिंग संस्थान की ओर से कोचिंग के छात्र-छात्राओं के बीच गांधी जी का सम्पूर्ण घटनाक्रम नामक विषय पर लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसमें कोचिंग के 50 की संख्या में छात्र एवं छात्राए शामिल हुए। उनमें शामिल 10, छात्र एवं छात्राओं ने सर्वाधिक अंक प्राप्त किये। सर्वाधिक 45 अंक राहुल कुमार को प्राप्त हुए। वही, रिकीं कुमारी को 43, आरयु कुमार को 42 अक, बादशाह को 41, एमडी रिजवान एवं विकास कुमार चौधरी को 40, जबकि अवन्तिका कुमारी, सोनम कुमारी एवं मंटू कुमार को महज 39 अकं प्राप्त हुए। संस्थान के डायरेक्टर कुन्दन कुमार ने अपने संबोधन में बच्चों को उत्सवर्धन करते हुए गांधी जी के बताये रास्ते पर चलने का आवाहन की। 

वही, बतौर मुख्य अतिथि के रुप में सहायक कारा अधीक्षक उपकार शेरघाटी अभिषेक कुमार ने भी प्रतियोगिता में शामिल बच्चों को गांधी जी कि विचारो को अपनाने कहा। हरेक प्रतियोगिता परीक्षा में गांधी जी से जुडे प्रश्न पूछे जाते है, जो सफलता का कारण बन सकता है। साथ ही बच्चो की बेहतर भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियो को कार्यक्रम में शामिल शहर के जाने-माने मशहूर चाइल्ड स्पेसलीस्ट बतौर मुख्य अतिथि डा0 राज नन्दन चौधरी एवं सहायक कारा अधीक्षक अभिषेक कुमार के द्वारा प्रतियोगिता में सफल प्रतिभीगियों के बीच पुरस्कार वितरीत की।

रिपोर्ट ; अरविंद कुमार सिंह।