गिरिडीह में निजी स्कूल संचालक पर यौन शोषण व धर्मांतरण का मामला दर्ज;शिक्षिका के साथ दुष्कर्म कर विडियो बना किया यौन शोषण
गिरिडीह:हीरोडीह थाना क्षेत्र स्थित वेल इंटरनेशनल स्कूल के संचालक सोनू एजाज पर शिक्षिका ने यौन शोषण और धर्मांतरण का आरोप लगाया है।मामले को लेकर पीड़िता के पिता ने थाने में आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी है।
हीरोडीह थाना की पुलिस मामले में कार्रवाई करते हुए स्कूल के संचालक सोनू एजाज को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
वहीं मामले को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर झारखंड पुलिस को टैग करते हुए लव जिहाद और जबरन धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
निजी स्कूल संचालक पर एक हिंदू नाबालिग शिक्षिका के साथ उसका दुष्कर्म कर विडीयो बनाने का मामला सामने आया है। फिलहाल आरोपी शिक्षक सोनू एजाज को पुलिस ग्रामीणों के सहयोग से दबोचने में सफल रही। दोनो को एक कमरे से ग्रामीणों ने दबोचा है। हीरोडीह पुलिस के अनुसार जिस कमरे से दोनों आपत्तिजनक हालात में पकड़ाए, वह कमरा भी आरोपी स्कूल संचालक ने किराए पर ले रखा था और स्कूल बंद रखने के बाद भी आरोपी द्वारा कमरे को किराए पर ही रखे हुए था। क्योंकि इस कमरे में सोनू एजाज पहले भी कई लड़कियों को ला चुका था।
ग्रामीणों के हत्थे चढ़ने के बाद कमरे से पुलिस को कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार नाबालिग हिंदू शिक्षिका से उसका संपर्क उसी वक्त हुआ था। जब वो स्कूल चलाया करता था और उसी वक्त आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया था और उसका विडीयो बनाया इसके बाद से आरोपी उसके साथ इसी विडीयो को वायरल करने की धमकी देकर धर्म परिवर्तन कर शादी का दबाव बनाता रहा।
पुलिस के अनुसार आरोपी शिक्षक सोनू एजाज पचम्बा थाना इलाके का रहने वाला है और हीरोडीह में प्राइवेट स्कूल चलाता था। पुलिस के अनुसार आरोपी सोनू एजाज ने ही नाबालिग को पहले अपने झांसे में लिया और उसका दुष्कर्म किया था। ग्रामीणों के सहयोग से जब पुलिस ने दोनों को पकड़ा, तो पीड़िता ने अपनी पहचान मुस्लिम लड़की के रूप में की, लेकिन जब थाने में दोनो से पूछताछ हुई, तो आरोपी ने नाबालिग शिक्षिका की पहचान हिंदू लड़की के रूप में किया।जिसके बाद लड़की के पिता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है।












Oct 02 2023, 15:53
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.8k