जहानाबाद: शहीद के परिजनों से मुलाकात कर न्याय का दिया भरोसा

जहानाबाद: जिले रसलपुर ग्राम निवासी मनीष कुमार मिश्रा परशुराम सेवा संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष के पहल से गया जिला के शहीद सैनिक नायक नरेंद्र कुमार पांडे के आश्रित पत्नी रेखा कुमारी को प्रताड़ित एवं उनके हिस्से की जमीन नहीं देने के संबंध में अधिकार एवं न्याय दिलाने के लिए फील्ड रेजीमेंट 155 के द्वारा हवलदार राजेश शर्मा आर्मी नंबर 15204803A को यूनिट के द्वारा भेज कर शहीद पांडे जी के परिजनों से मुलाकात कर एवं उनकी सारी समस्याओं को जायजा लेते हुए लिखित रूप में आवेदन लेकर न्याय दिलाने का वादा किए।  

साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि कुछ समय में उनको सारी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द कर दिए जायेंगे एवं ग्रामीणों से के साथ शहीद नायक नरेंद्र कुमार पांडे जी के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन फूल अर्पित किए। 

वहीं ग्रामीणों के द्वारा मांग किया गया की शाहिद नायक नरेंद्र पांडे जी के आदमकद मूर्ति लगाया जाए जिससे की गांव एवं जिले का नाम और ऊंचाई छुए।

जहानाबाद से वरुण कुमार

जहानाबाद: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा पर विधायक, जिला पदाधिकारी ने स॑यूक्त रुप से माल्यार्पण कर किया याद

जहानाबाद: आज पुरा भारत वर्ष देश के महान महात्मा की याद कर श्रद्धांजलि सभा के माध्यम से याद कर रहा है। जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपनी कुर्बानी देने में भी नहीं हिचके। 

इसी कड़ी में आज जिले हृदय स्थली गांधी मैदान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा पर एक सादे समारोह में माननीय विधायक, कृष्ण मोहन उर्फ़ सुदय यादव, जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक दिपक र॑जन,उप विकास आयुक्त परितोष कुमार ने स॑यूक्त रुप से पुष्प अर्पित कर नमन किया। वही कार्यक्रम के पूर्व स्कूली बच्चों द्वारा रघुपति राघव राजा राम,पतित तपावन सीता राम, की गायन की प्रस्तुति कर बापू को याद किया। विधायक कृष्ण मोहन उर्फ़ सुदय यादव ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा का सपना था ग्राम स्वराज की।

आज पुरा भारत उनकी याद में समारोह का आयोजन कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन कर रहा है। वही जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय ने कहा कि गांधी जी 154 वीं जन्म दिन के पूर्व जिले भर में स्वच्छता पखवारा अभियान चलाया गया।

 वही लालबहादुर शास्त्री जी की 119 वीं जयंती पर याद करते हुए पूस्पा॑जली अर्पित कर नमन किया। वही कार्यक्रम में दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहे, तथा बापू को श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया।

जहानाबाद से बरुण कुमार

जिला पदाधिकारी द्वारा (सिपाही भर्ती), परीक्षा केंद्र डॉ भीमराव अम्बेडकर आवासीय बालिका उच्च विद्यालय, काको का किया औचक निरीक्षण

जहानाबाद जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन द्वारा आज केन्द्रीय चयन पार्षद (सिपाही भर्ती), परीक्षा के प्रथम दिन परीक्षा को कदाचार मुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए प्रथम पाली में डॉ भीमराव अम्बेडकर आवासीय बालिका उच्च विद्यालय, काको का औचक निरीक्षण किया गया। 

आज के सिपाही भर्ती परीक्षा के कुल 10 अभ्यर्थियों को निष्कासित किया गया, जिसमें प्रथम पाली में 02 अभ्यर्थी तथा द्वितीय पाली में 08 अभ्यर्थी को निष्कासित हुए हैं। प्रथम पाली के परीक्षा में 02 अभ्यर्थी डॉ भीमराव अंबेडकर बालिका उच्च विद्यालय, दक्षिणी, काको में तथा द्वितीय पाली में 02 अभ्यर्थी डॉ भीमराव अम्बेडकर बालिका उच्च विद्यालय, दक्षिणी, काको में, 04 अभ्यर्थी प्रतिभा पल्लवन पब्लिक स्कूल, एरोड्रम, जहानाबाद एवं 04 अभ्यर्थी राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय, जहानाबाद के है। सिपाही भर्ती परीक्षा में आज के प्रथम पाली के परीक्षा में 6984 अभ्यर्थियों में से 6287 अभ्यर्थी शामिल हुए तथा द्वितीय पाली की परीक्षा में 6984 अभ्यर्थियों में से 6388 अभ्यर्थी शामिल हुए।

     

 परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न किया गया। सिपाही भर्ती परीक्षा दो-दो पालियों में दिनांक 01, 07 एवं 15 अक्टूबर 2023 आयोजित होनी है। जहानाबाद जिले में 11 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा लिया जा रहा है। सभी परीक्षा केन्द्रों पर द.प्र.सं. की धारा 144 लगाई गई है। आज की परीक्षा स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई।

जहानाबाद से वरुण कुमार

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत आज अक्टूबर डीएम के नेतृत्व मे एक घंटा श्रमदान कार्यक्रम का किया गया आयोजन

जहानाबाद : नगर विकास एवं आवास विभाग के निदेशानुसार कचरा मुक्त भारत बनाने के उद्देश्य से स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा एवं Indian Swachhata League 2.0 के तहत 01 अक्टूबर, 2023 एक घंटा श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय के नेतृत्व में किया गया। 

इस अवसर पर नगर परिषद द्वारा स्पोर्ट्स कंपलेक्स, मल्लहचक से लेकर हॉस्पिटल मोड़ तक विशेष सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें जिला पदाधिकारी,अध्यक्ष नगर परिषद जहानाबाद, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद जहानाबाद, वार्ड पार्षद वार्ड नंबर 12 एवं 10 द्वारा सफाई कर एक घंटे का श्रमदान दिया गया। 

जिला पदाधिकारी द्वारा लोगों को स्वच्छता से संबंधित आदतों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया गया तथा अपने घर-आंगन के साथ-साथ आस पड़ोस को भी साफ रखने की अपील की गई। 

उनके द्वारा एक स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित करने का अनुरोध किया गया। नगर परिषद को बेहतर काम करने के लिए प्रोत्साहित किया गया और एकल उपयोग प्लास्टिक के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर छापेमारी करने का निर्देश दिया गया।

जहानाबाद से वरुण कुमार

शकूराबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास लगा कूड़े का अंबार, बीमारी फैलने का बढ़ा खतरा

जहानाबाद : जिले के रतनी प्रखंड शकूराबाद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सारी सुविधाएं से लैस पांच म॑जिला भवन का निर्माण कर स्वास्थ्य सेवा बहाल कर दिया गया है।  

पर॑तु चौंकाने वाली बात सामने आई है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शकूराबाद के बगल में ही ग॑दगी का अ॑वार देखने को मिलता है। भवन के पूर्व में कूड़ा के अ॑वार के साथ खुला शौच भी आम आवाम के द्वारा करने के फलस्वरूप हमेशा बाजार में दुर्गन्ध फ़ैल रहा है। 

बाजार वासियों का कहना है कि आये दिन शौच के दुरग॑ध से महामारी फैलने की संभावना बनी रहती है। 

यहां यह बता दें कि शकूराबाद बाजार में घनी आबादी के बावजूद भी अभी आजादी के 77 साल बीत जाने के बाद भी सामुहिक शौचालय का निर्माण नहीं हो सका। 

करोड़ों रुपए खर्च से बिहार सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवा के लिए भवन निर्माण कराया जा चुका है।पर॑तु सामुहिक शौचालय निर्माण न कराए जाने से बाजार वासियों तथा बाजार में आए लोगों के बीच शौच के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। महिलाओं को तो और परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 

ग्रामीण गोरख साव,म॑टु कुमार, अजय कुमार, सुनील कुमार, सहित दर्जनों लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि शकूराबाद बाजार में दुर दराज से महिलाओं तथा पुरुष बाजार करने आते हैं , जिन्हें शौच करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

उनलोगो ने बताया कि जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधि द्वारा भी कोई ध्यान नहीं दिया गया है।।हमलोगो ने अनेकों बार ध्यान आकृष्ट किया परन्तु अभी तक शौचालय का निर्माण न होने से हमलोगो को हमेशा रोग फैलने की संभावना बनी रहती है। 

मामला चाहे जो कुछ भी हो लोगों ने जिला प्रशासन से प्रेस के माध्यम से स॑ज्ञान लेने का अनुरोध किया है, कि यथाशीघ्र शकूराबाद बाजार में सामुहिक शौचालय निर्माण कार्य कराने का आग्रह किया है।

जहानाबाद से वरुण कुमार

आज अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के मौके पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन, बड़ी संख्या वृद्धगण हुए शामिल

जहानाबाद : आज 1 अक्टूबर अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में जिले के काफी वृद्ध गण शामिल हुए।  

कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने किया मंच संचालक राजीव कुमार अधिवक्ता ने किया। 

अपने संबोधन में अनुमंडल पदाधिकारी ने वृद्ध जनों को मिलने वाले सरकार के सभी योजना के बारे में बताया और उन्हें एक पेड़ के रूप में बताया कि हम सब इस इनके छाया में सदा सुरक्षित रहेंगे ,इनके मान सम्मान को सदा बनाए रखे।

पैनल अधिवक्ता ने राजीव कुमार ने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा चलाए जा रहे सीनियर सिटीजन एक्ट 2016 के बारे में भी जानकारी दिया और वृद्ध जनों के लिए निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं उनको मिलने वाले अधिकार संविधान के अनुच्छेद 21 द्वारा सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अधिकार प्रदान करता है जो कि बुजुर्गों को मिलना चाहिए। 

उनके अधिकारों का हनन होने पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। कार्यक्रम में पेंशनर समाज के अध्यक्ष अंबिका शर्मा ने भी अपने विचार रखे और बैजनाथ शर्मा सचिव उन्होंने भी अपना संबोधन में बुजुर्गों को कैसे जीवन जीना चाहिए इसके बारे में बताया। 

साथ ही शिव किशोर शर्मा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में अनुमंडल अधिकारी कार्यालय के नाजिर सतीश कुमारशशि ने भी सहयोग प्रदान किया साथ ही साथ पराविधिक स्वयंसेवक अरुण कुमार सिंह एवं संतोष कुमार गुप्ता ने भी अपना सहयोग प्रदान किया और कार्यक्रम को सफल बनाया।

जहानाबाद से बरुण कुमार

गांधी जयंती के पूर्व दिवस पर स्वच्छता पखवारा अभियान के तहत सी एच आई द्वारा जहानाबाद रेलवे स्टेशन तथा परिसर में किया गया सफाई

जहानाबाद : जिले के कोर्ट स्टेशन तथा जहानाबाद जंक्शन रेलवे स्टेशन तथा परिसर को सी.एच.आई स॑स्था की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिन के पूर्व दिवस के अवसर पर स्वच्छता पखवारा अभियान के तहत साफ सफाई अभियान चलाया गया।

साफ सफाई का नेतृत्व कर सफाई कर्मी सुपरवाइजर दीपक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वैसे तो हम लोग स्टेशन परिसर को साफ सुथरा करने का प्रयास किया जाता है रहता है।पर॑तु सरकार द्वारा निर्धारित कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर ‌स्टेशन परिसर से रेलवे लाइन पर की साफ सफाई स्वच्छता पखवारा अभियान के तहत विशेष रूप से कार्य कराया गया है।

वही उन्होंने बताया कि हमलोगो का प्रयास रहता है कि रेलवे स्टेशनों को साफ एवं सुन्दर हर दृष्टिकोण से रखे। जिससे आम आवाम को भी सुविधा प्रदान हो सके। तथा रोग मुक्त तथा दुर्ग॑ध मुक्त स्टेशन तथा परिसर सुन्दर हो। 

पखवारा अभियान में सभी सफाई कर्मी के अलावा सी आर.पी.एफ एवं स्टेशन कर्मी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

जहानाबाद से बरुण कुमार

स्वच्छता समाज और पर्यावरण के लिए फायदेमंद : हरिशंकर

जहानाबाद : आज 1 अक्टूबर 2023 को बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड कार्यालय परिसर जहानाबाद में दो दिवसीय स्वच्छता पखवाड़ा प्लास्टिक वॉरियर्स टीम के जिला समन्वयक राजीव कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला संगठन आयुक्त हरिशंकर कुमार ने बताया कि स्वच्छता का मुख्य उद्देश्य देश के समस्त नागरिकों को इसमें सहभागी बनाकर खुद को रोगों से बचा सके और स्वस्थ रह सकें इसके लिए प्रेरित करना है। 

कहा कि स्वच्छता एक ऐसा महत्वपूर्ण अभियान है जो स्वयं, समाज और पर्यावरण के लिए फायदेमंद है, जिसको अपना कर भावी पीढ़ी के लिए स्वच्छ वातावरण संरक्षित करना है। 

जबकि मौके पर उपस्थित बिगिनर्स कोर्स प्रशिक्षण प्राप्त गायत्री कुमारी ने स्काउट- गाइड को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता के माध्यम से प्राकृतिक संसाधनों को बचाया जा सकता है, ताकि पर्यावरण सुरक्षित हो, इसके लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करना है। 

वहीं गाइड कंपनी कमांडर वैष्णवी केसरी ने स्काउट और गाइड के साथ कार्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छ एवं स्वस्थ रहने का संदेश दिया। 

इस अवसर पर सहयोग करने वाले स्काउट- गाइड को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।

जहानाबाद से बरुण कुमार

विश्वकर्मा इ॑जिनियर वर्क्स में दिनदहाड़े लूटपाट और मारपीट के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग लेकर थाना पहुंचा लोहार समाज

जहानाबाद : जिले के काको थाना क्षेत्र के काको बाजार में बीते 24 सितंबर को अपराधियों द्वारा विश्वकर्मा इ॑जिनियरिग वर्क्स में दिन दहाड़े पिस्टल के बल पर कारखाना मे घुसकर लूटपाट कर प्रोपराइटर के साथ मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी देते अपराधी फरार हो जाने की बात सामने आई है। 

मिली जानकारी के अनुसार काको बाजार में विश्वकर्मा इ॑जिनियरिग वर्क्स के प्रोपराइटर राजकुमार एवं शिवकुमार के साथ मारपीट करने तथा पिस्टल का भय दिखाते लूटपाट कर अपराधी भाग खड़ा हुआ था। वही जाते जाते जान से मारने की धमकी भी दिया था। 

जानकारी के अनुसार काको थाना पुलिस द्वारा मामले को स॑ज्ञान में लेते हुए अपराधियों के विरुध प्राथमिकी भी दर्ज होने की बात सामने आई है। 

वही प्रोपराइटर राजकुमार ने बताया कि चूंकि मामला बीते 24/9 की है, थाना में प्राथमिकी दर्ज होने के करीब एक सप्ताह तक कोई कार्रवाई न होने के उपरांत लोहार समाज के लोगों द्वारा बाजार में अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार करने को लेकर हमलोग थाना पहुंच गिरफ्तारी की मांग थाना अध्यक्ष से किया। 

वही पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज किया जा चुका है। अपराधियों पर कारवाई भी जारी है। 

वही उन्होंने बताया कि विश्वकर्मा समाज को आश्वस्त किया गया है कि जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

जहानाबाद से बरुण कुमार

जहानाबाद: पाक्षिक काव्य गोष्ठी का हुआ आयोजन

जहानाबाद: नागरिक विकास मंच के तत्वावधान में  को-आँपरेटिव बैक परिसर  में मंच के सचिव संतोष श्रीवास्तव कि अध्यक्षता में हुआ । 

कार्यक्रम का उद्घाटन  जिले के प्रसिद्ध समाज सेवी तथा शिक्षाविद डा एस के सुनील  तथा प्रो अजय कुमार इंटर कालेज  ने किया । इस अवसर पर उपस्थित  लोगों ने दिवंगत साहित्यकार ,कवि तथा शायर  को श्रद्धांजलि  दिया गया ।

 जिन लोंगों को श्रद्धांजलि दिया गया ,जिनका जन्म 15 सितम्बर से 30 के बीच जिनका जयंती है या पुण्य तिथि है। इस तिथि के बीच जिन प्रमुख लोगो को श्रद्धांजलि दिया गया । 

उनमें स्व राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर, स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर , साहित्यकार सुमित्रा नंदन पंत , गायिका नूरजहां , हास्य कलाकार महमुद , गायिका सुबा लक्ष्मी , साहित्यकार राम कुमार वर्मा , फिल्म निर्माता स्व यश चोपड़ा। 

आज के पाक्षिक काव्य गोष्ठी में विश्वजीत अलबेला, सुधाकर राजेंद्र शब्दाक्षर के जिला अध्यक्ष सावित्री सुमन तथा महेश कुमार मधुकर ने अपनी प्रस्तुति को लोगों के समक्ष प्रस्तुत किया ।

 कार्यक्रम को लाइव प्रसारण किया गया।आज कवि साहित्यकारों ने भाग लिया उसमें अरविंद कुमार आंजाश, अजय विश्वकर्मा , कांगेस नेता आबीद मजीद ईराकी , पत्रकार बरुण कुमार तथा मुकरम शामिल हुये । 

धन्यवाद ज्ञापन कवि गौतम परासर ने किया । अंत में जहानाबाद के शिक्षा के प्रमुख स्तम्भ  तथा स्वामी सहाजानंद संग्राहलय के सचिव रामवरण शर्मा के एक दिन पूर्व निधन पर एक मिनट का मौन श्रद्धांजलि दिया गया।

जहानाबाद से बरुण कुमार