गिरिडीह:तालाब में मिला वृद्ध का शव,बीती रात से थे लापता

गिरिडीह:तिसरी प्रखंड के खटपोंक गांव के 60 वर्षीय सोना राय की मौत तालाब में डूबने से हो गई। शनिवार को एक वृद्ध महिला के शव को जलाने के बाद तालाब में नहाने गए थे। उसके बाद से वे वापस नही लौटे थे। 

घर वालों ने शनिवार की रात को सोना राय के घर नही लौटने पर खोजबीन किया, लेकिन उनका पता नही चला। वहीं रविवार की सुबह ग्रामीणों ने तालाब सोना राय के शव को देखा उसके बाद उसे बाहर निकाला।

इस बाबत बताया जाता है कि खटपोंक गांव में वृद्ध महिला की शव की अंतिम संस्कार करने के बाद सभी लोग शनिवार शाम को नदी नहाने चले गए। सोना राय भी नदी में नहाने के बाद घर आए थे। 

बहु उर्मिला देवी ने बताया कि घर में सरसो को जलाने के बाद पुनः नहाने चले गए। शनिवार देर रात तक घर नही लौटे तो नदी और आस पास में खोजबीन की गई। सुबह को शौच के लिए ग्रामीण तालाब की ओर गए तो देखा कि तालाब किनारे कुल्हाड़ी और कपड़ा रखा हुआ है। ग्रामीणों ने तालाब से सोना राय का शव बरामद कर तालाब से बाहर निकाला।

अपडेट: गिरिडीह:मेरी मिट्टी मेरा देश अभियान के तहत शहीदों के सम्मान में निकाली गई प्रभात फेरी*


गिरिडीह:जिले में बगोदर प्रखण्ड के बेको पूर्वी ग्राम पंचायत में सरकार के निर्देश पर मेरी मट्टी मेरा देश अभियान का शुभारम्भ किया गया।मौके से वीर शहीदो के सम्मान को लेकर प्रभात फेरी निकाल कर पंचायत का भ्रमण किया गया। 

इस दौरान शहीदों के सम्मान में नारे लगाए गए। वहीं पंचायत की मुखिया तारा देवी के नेतृत्व में राष्ट्रीय तिरंगे झण्डे के साथ महिलायें अपने माथे पर अमृत कलश लेकर पंचायत में भ्रमण कर कई स्थानों से मिट्टी संग्रह किया गया। बता दें कि संग्रह किया गया मिट्टी दिल्ली भेजा जायेगा। इस मिट्टी से अमृत वाटिका बनेगा।

इस मौके पर पंचायत समिति सदस्या हेमिया देवी, पूर्व मुखिया टेकलाल चौधरी, वार्ड सदस्या उषा देवी, पूनम प्यारी देवी, कालेश्वर यादव, सहिया बेधनी देवी,हेमन्ती देवी, उषा रानी,दौलत महतो, नारायण महतो,लखन साव, विनोद महतो, सुरेन्द्र महतो, इस्तियाक अंसारी सहित काफी संख्या में महिला पुरुष मौजूद थे।

गिरिडीह:CRPF 154 बटालियन के जवानों ने बाढ़ में फंसी 2 बच्चियों का किया रेस्क्यू,आदिवासी ग्रामीणों में CRPF के प्रति बढ़ी विश्वास


गिरिडीह:गिरिडीह में सीआरपीएफ 154वीं बटालियन के जवानों ने आज देर शाम बाढ़ में फंसी दो बच्चियों का रेस्क्यू किया।

इस संबंध में बता दें कि आज शनिवार की देर शाम करीब 3 घंटा लगातार बारिश के उपरांत पीरटांड़ प्रखण्ड स्थित पर्वतपुर सीआरपीएफ कैंप परिसर से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर मधुबन- पांडेयडीह मार्ग पर सीतानाला है। जहां पर स्कूली बच्चे और बच्चियां आ रही थी, बहाव तेज होने के कारण वे बाढ़ में फंस

गई। 

जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा पर्वतपुर कैंप में जाकर सूचना दिया गया और उन बच्चियों को बचाने की गुहार लगाई गई।कहा गया कि जो बच्चियां वहा बाढ़ में फंसी हुई है, उनको निकालने में हमारी मदद किया जाए। जिसके उपरांत कंपनी कमांडर पंकज कुमार (सहा. कमा.) के नेतृत्व में कुछ जवानो ने वहां पहुंचकर दोनो बच्चियों को रस्से और बांस के द्वारा ग्रामीणों की मदद से उनको सीतानाला से निकाला और उनको सकुशल घरवालों को सुपुर्द किया गया।सीआरपीएफ की 154 वीं बटालियन के इस कार्य पर आदिवासी क्षेत्र के ग्रामीणों में खुशी एवं उनसे मदद की आश जगी है।लोग सीआरपीएफ के जवानों की भूरि भूरि प्रशंसा कर रहे थे।

गिरिडीह:डुमरी के भंडारो में हुई फायरिंग में एक व्यक्ति हुआ घायल,आपसी विवाद में चलाई गोली

गिरिडीह:जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के भंडारो में बीते शुक्रवार की शाम कुछ लोगों द्वारा दो व्यक्तियों पर की गयी फायरिंग के दौरान एक राहगीर घायल हो गया।जिसके बाद घायल व्यक्ति का स्थानीय स्तर पर इलाज कराया गया।इस संबंध में जिन दो व्यक्तियों पर गोली चलायी गई वे दोनों और घटना में घायल राहगीर ने डुमरी थाना में अलग-अलग आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।वहीं थाना में दिये गये आवेदन में भंडारो निवासी सुधीर विश्वकर्मा एवं संदीप विश्वकर्मा ने कहा है कि वे दोनों चचेरे भाई हैं।शुक्रवार की शाम लगभग 5 बजे वे दोनों एक बाईक से भंडारो चौक राशन लेने जा रहे थे।

इसी दौरान युगल किशोर विश्वकर्मा,रामानंद विश्वकर्मा और दोनों की पत्नी अपने घर के पास उन दोनों को रोक लिया।इस दौरान युगल और रामानंद अपने घर से रिवाल्वर निकाल कर उन दोनों पर फायरिंग कर दिया।लिखा कि वे दोनों किसी तरह वहां से भागकर जान बचायें लेकिन इस दौरान गोली चलने से वहां से गुजर रहे पुरनी भंडारो ग्राम निवासी युवक टुपलाल मंडल घायल हो गया।टुपलाल ने भी थाना में आवेदन देकर गोली लगने से घायल होने की बात कहकर कार्रवाई की मांग की है।

लिखा है कि शाम 5 बजे वह खरको मोड़ से सामान लेकर घर लौट रहा था।इसी दौरान भंडारो स्थित युगल विश्वकर्मा के घर के सामने अचानक गोली की फायरिंग होने लगी।उसने भागने का प्रयास किया इसी क्रम में उसके बाये पैर के एड़ी में गोली लगने से वह घायल हो गया।

घटना की सूचना

पाते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच की।पूछे जाने पर डुमरी पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर आवेदन मिला है।पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

गिरिडीह:तीव्र रफ्तार से जा रही बाइक की खड़ी बाइक से हुई टक्कर;एक की मौत,दूसरा बाइक सवार भी हुआ घायल


गिरिडीह:गिरिडीह-डुमरी मार्ग पर बंदरकुप्पी में शनिवार की दोपहर को हुए सड़क हादसे में 70 वर्षीय मुबारक अंसारी की मौत घटनास्थल पर हो गई। जबकि इस घटना में मृतक की पत्नी हसीना बीबी गंभीर रूप से घायल हो गई।

 घटना में दूसरे बाइक सवार डुमरी के नागाबाद के की सनी कुमार की हालत भी गंभीर बना हुई थी। जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था। 

मिली जानकारी के अनुसार मुबारक अंसारी अपनी पत्नी और बेटे के साथ बाइक से बरमोरियां से बंदरकुप्पी के प्रज्ञा केंद्र पैसे निकालने गया हुआ था। 

मौके पर बंदरकुप्पी प्रज्ञा केंद्र के बाहर ही मृतक मुबारक अपने बाइक के समीप खड़ा था, तभी डुमरी रोड की ओर से आ रहे एक बाइक ने मुबारक के बाइक को काफी स्पीड में टक्कर मारा। जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई। जबकि उसकी पत्नी हसीना बीबी के अलावे दूसरा बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मुफ्फसिल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों का अस्पताल भिजवाया।

गिरिडीह:डुमरी के भंडारो में हुई फायरिंग में एक व्यक्ति हुआ घायल,आपसी विवाद में चलाई गोली


गिरिडीह:जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के भंडारो में बीते शुक्रवार की शाम कुछ लोगों द्वारा दो व्यक्तियों पर की गयी फायरिंग के दौरान एक राहगीर घायल हो गया।जिसके बाद घायल व्यक्ति का स्थानीय स्तर पर इलाज कराया गया।इस संबंध में जिन दो व्यक्तियों पर गोली चलायी गई वे दोनों और घटना में घायल राहगीर ने डुमरी थाना में अलग-अलग आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।वहीं थाना में दिये गये आवेदन में भंडारो निवासी सुधीर विश्वकर्मा एवं संदीप विश्वकर्मा ने कहा है कि वे दोनों चचेरे भाई हैं।शुक्रवार की शाम लगभग 5 बजे वे दोनों एक बाईक से भंडारो चौक राशन लेने जा रहे थे।

इसी दौरान युगल किशोर विश्वकर्मा,रामानंद विश्वकर्मा और दोनों की पत्नी अपने घर के पास उन दोनों को रोक लिया।इस दौरान युगल और रामानंद अपने घर से रिवाल्वर निकाल कर उन दोनों पर फायरिंग कर दिया।लिखा कि वे दोनों किसी तरह वहां से भागकर जान बचायें लेकिन इस दौरान गोली चलने से वहां से गुजर रहे पुरनी भंडारो ग्राम निवासी युवक टुपलाल मंडल घायल हो गया।टुपलाल ने भी थाना में आवेदन देकर गोली लगने से घायल होने की बात कहकर कार्रवाई की मांग की है।

लिखा है कि शाम 5 बजे वह खरको मोड़ से सामान लेकर घर लौट रहा था।इसी दौरान भंडारो स्थित युगल विश्वकर्मा के घर के सामने अचानक गोली की फायरिंग होने लगी।उसने भागने का प्रयास किया इसी क्रम में उसके बाये पैर के एड़ी में गोली लगने से वह घायल हो गया।

घटना की सूचना

पाते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच की।पूछे जाने पर डुमरी पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर आवेदन मिला है।पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

गिरिडीह:सगे भाई के शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा देने से गंभीर रूप से घायल भाई की हुई मौत,आरोपी भाई हुआ गिरफ्तार

गिरिडीह:इन दिनों ग्रामीण इलाकों में किस प्रकार नियमों को ताक पर रखकर लोग चंद रुपयों की खातिर लोगों के जीवन से खेल रहे हैं।गैस सिलेंडर रूल्स को धत्ता बजाते हुए ग्रामीण इलाकों से गैस सिलेंडर का भंडारण कर कारोबार किया जा रहा है।ऐसे ही दो कारोबारी में हुए झगड़े ने सगे भाई की जान ले ली।

सरिया थाना क्षेत्र के कोरीडीह गांव में दस दिन पूर्व एक भाई ने अपने सगे भाई को पेट्रोल छिड़कर आग लगा दिया था। आग लगने से बुरी तरह घायल विजय राम की हालत गंभीर बनी हुई थी। घायल का इलाज बोकारो जेनरल हॉस्पिटल में चल रहा था।जिसकी आज मौत हो गई।

 

इस संबंध में बताया जाता है कि आपसी विवाद को लेकर सरिया के कोरीडीह गांव में अजय राम का अपने सगे भाई विजय राम के साथ झगड़ा हुआ था। इसके बाद गुस्साए अजय राम ने विजय राम पर पेट्रोल छिड़क दिया,और माचिस मार दिया था।घटना 20 सितंबर को घटी थी।

गंभीर रूप से घायल का ईलाज बीजीएच में चल रहा था। जिसकी ईलाज के दौरान आज मौत हो गई।

वे अपने पीछे एक 2 वर्ष का छोटा बच्चा और पत्नी को छोड़ गए।इधर लोगों का कहना है कि हंसता खेलता परिवार उजड़ गया।इस घटना ने सदियों से चली आ रही भ्रातृ प्रेम की परंपरा को तार तार करके रख दिया।

 

बताया जाता है कि दोनों सगे भाईयों की कोयरीडीह में एक ही जैसी दुकानें थी। ग्रामीणों के अनुसार बीते बुधवार की सुबह एक ग्राहक छोटे गैस सिलेंडर में गैस भरवाने पहुंचा था। दोनों भाई उक्त ग्राहक को अपना पुराना ग्राहक बताकर आपस मे उलझ गये। इसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि घटना मारपीट के बाद आगजनी में बदल गई। अजय ने बिजय पर पेट्रोल उड़ेल कर आग लगा दिया था। जिसमे विजय बुरी तरह झुलस गया था।

लोगों ने काफी मशक्कत से विजय के शरीर मे लगे आग पर काबू पाया था। हालांकि इस दौरान बिजय बुरी तरह से झुलस चुका था। वहां मौजूद ग्रामीणों ने घटना की निंदा करते हुए बताया कि यह संयोग ही था कि ग्रामीणों की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया। क्योंकि जिस समय अजय ने बिजय पर पेट्रोल छिड़क कर माचीस मार दिया था उस वक्त दोनों भाइयों के दुकान में कई भरे हुए गैस सिलेंडर थे। अगर उक्त गैस सिलेंडरों में आग पकड़ लेती तो एक बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता।वहीं मृतक की पत्नी द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने अजय राम को गिरफ्तार कर लिया।

गिरिडीह:शहर में पचम्बा थाना समीप चलाया गया सघन वाहन चेकिंग अभियान,50 से ज्यादा वाहनों के कटे चालान


गिरिडीह:शुक्रवार की देर शाम गिरिडीह पुलिस उपाधीक्षक एवं उपायुक्त के निर्देशानुसार पचम्बा थाना समीप डीटीओ राहुल सिंह के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।चेकिंग के दौरान दो पहिया,तीन पहिया वाहनो को रोका गया और सभी वाहनों के कागजात की जांच की गई।जांच के दौरान बिना कागजात वाहनों के ऑनलाइन चालान काटे गए।

साथ ही बिना हेलमेट पहने चालकों को भी रोका गया,और उनलोगों के भी चालान काटे गए।मौके पर डीटीओ राहुल सिंह ने बताया कि गिरिडीह शहर में लगातार ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ती जा रही है,छोटे-छोटे बच्चे अपने जान की प्रवाह किए बगैर अधिक रफ्तार में टोटो चलाते हैं,ऐसे चालकों के भी चालान काटे गए। 

जानकारी देते हुए कहा कि जांच के दौरान 50 से 60 दो पहिया वाहन एवं 10 से 15 तीन पहिया वाहनो को पकड़ा गया है, एवं चालान काटे जा रहे हैं, वाहन चेकिंग के दौरान यातायात प्रभारी कृष्णकांत झा,पचम्बा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह,सहित यातायात तथा पचम्बा थाना के जवान मौजूद रहे।

गिरिडीह:विशेष स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सीआरपीएफ154 द्वारा खुखरा में साफ सफाई अभियान


गिरिडीह:विशेष स्वच्छता पखवाड़ा के तहत पीरटांड़ प्रखण्ड के खुखरा में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

भारत सरकार द्वारा 15 सितम्बर से 30 सितम्बर तक देश में चलाये जा रहे विशेष स्वच्छता पखवाड़ा” को मद्दे नजर रखते हुये श्री अच्युता नन्द

कमाण्डेन्ट-154 वाहिनी के निर्देशानुसार ई / 154 सीआरपीएफ खुखरा समवाय,सीआर में दिनांक 29/09/2023 को एक विशेष अभियान के तहत कैम्प एवं गाँव की गालियों, नुक्कड, शौचालयों वॉशरुम व रिहायशी इलाकों में मुहिम चलाकर सफाई की गई। इस मुहिम के अनुसार ही ई /154 समवाय कैम्प के मुख्याद्वार पर बैनर लगाकर श्री विजय सिंह मीना (सहा कमा) ने गुटखा, खैनी, पान मसाला के बारे में जवानों एवं स्थानीय लोगों को उनके दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें उनका उपयोग नहीं करने की सलाह दी ।

श्री विजय सिंह मीना (सहा कमा) ने स्थानीय लोगों से भी अपील किया कि भारत सरकार के द्वारा 15 सितम्बर से 30 सितम्बर तक देश में चलाये जा रहे विशेष स्वच्छता पखवाड़ा” में अपने आसपास के लोगों को अधिक से अधिक जोडकर अपने गाँव को स्वच्छ बनाने का प्रयास करे। साथ ही गुटखा, खैनी, पान मसाला के प्रति बच्चों एवं व्यस्कों को इनके दुष्प्रभाव से बचाने के प्रयास पर जोर दिया। ताकि देश को स्वच्छ एवं सुदृढ़ बनाया जा सके ।

इस अवसर पर श्री विजय सिंह मीना,सहायक कमांडेंट ई / 154 ई,केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के साथ गाँव के अन्य गणमान्य बुजुर्ग एवं नौजवान भी उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया। जिसके लिये गाँव के सभी लोगों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के प्रयासों की भूरी-भूरी सराहना की।

गिरिडीह:मदरसा अहले सुन्नत मखदूमिया मिल्लत नगर बिशनपुर की ओर से दीनी बेदारी कॉन्फ्रेंस का किया गया आयोजन

गिरिडीह:गुरुवार को बारह रबीअऊव्वल के मौके पर एक ओर जहां चारों तरफ मुस्लिम समुदाय द्वारा जुलुशे मुहम्मदी निकाली गई,जगह -जगह खजूर,सरबत इत्यादि का इन्तिजाम किया गया, तो वहीं देर शाम मदरसा अहले सुन्नत मखदूमिया मिल्लत नगर बिशनपुर की ओर से दीनी बेदारी कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।

इस आयोजन में मुख्य रूप से बच्चियों और महिलाओं को दीन इस्लाम के प्रति जागरूक करने को लेकर यह प्रोग्राम रखा गया था।

इस प्रोग्राम में बच्चियों ने नबी की शान में नात शरीफ,तकरीर इत्यादि पेश किए। मौके पर झामुमो युवा मोर्चा के गिरिडीह उपाध्यक्ष फरदीन इम्तियाज ने कहा मुस्लिम औरतें दीन इस्लाम से काफी पीछे हैं,जिन्हें अधिक से अधिक आगे आकर इस्लाम की जानकारी रखने की जरूरत है।

मौके पर बच्चियों का उत्साह बढ़ाने के लिए कुरआन, उर्दू किताब इत्यादि देकर सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम के दौरान डॉ रियाज अहमद,फरदीन इम्तियाज अहमद,सदर हारून रशीद, सेक्रेटरी तारिक सिद्दीकी, हाफिज मकबूल,हाफिज शोहराब,हाजी मो सिराज अंसारी,वार्ड पार्षद सहिदा खातून वगैरह मौजूद रहे।