शहर में लगातार हो रही चोरी की घटना पर अकुंश लगाने के प्रयास में पुलिस को मिली एक सफलता, एक चोर को किया गिरफ्तार
औरंगाबाद : शहर के विभिन्न मुहल्लों में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के बीच पुलिस को अथक प्रयास के बाद बुधवार को एक चोर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। पुलिस गिरफ्तार चोर से शहर में लगातार हो रही चोरी का राज उगलवाने में लगी है। पुलिस को उम्मीद है कि शीघ्र ही चोरों के गिरोह के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा होगा।
नगर थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि शहर के सत्येंद्र नगर, क्षत्रिय नगर और महाराणा प्रताप नगर में हुए करीब एक दर्जन घरों में चोरी की घटनाओं के मामले में पुलिस को पहली सफलता हाथ लगी है। मामले में एक चोर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार चोर की पहचान एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के सुरार गांव निवासी आनंद कुमार के रूप में की गई है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि सत्येंद्र नगर के संजय सिंह के घर हुई चोरी की मामले में गिरफ्तार चोर ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। उसने चोरी की अन्य घटनाओं में भी शामिल रहने की भी जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चोर की निशानदेही एवं सूचना पर अन्य चोरों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न संदिग्ध ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। शीघ्र ही शहर के सभी चोरी की घटनाओं का उद्भेदन कर लिया जाएगा।
गौरतलब है कि शहर में हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार तत्कालीन एसडीपीओ सह एएसपी स्वीटी सहरावत के आवास पहुंच गए थे और एसडीपीओ द्वारा न सिर्फ प्रोटोकाल का उल्लंघन किया गया था बल्कि पूर्व राज्यपाल को कार्यालय में आकर अपनी समस्याओं को रखने की बात कही गई थी।एसडीपीओ के इस व्यवहार पर पूर्व राज्यपाल ने उन्हे पुलिस मैन्युअल का पाठ पढ़ाया था। उस वक्त यह मामला काफी सुर्खियों में रहा था। इसके बाद शहर के महाराणा प्रताप नगर में चोरी की घटना से आहत महिलाओं ने मीटिंग कर पुलिस को 15 दिन में सभी कांडों का उद्भेदन करने का अल्टीमेटम दिया था और 15 दिन में उद्भेदन नही होने पर सड़क पर उतर कर आंदोलन किए जाने की धमकी भी दी थी।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Sep 20 2023, 19:31