*जिला चिकित्सालय का बदलेगा स्वरूप, जर्जर भवनों की होगी मरम्मत*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही । हर महीने दो से ढाई लाख लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने वाला महाराजा चेत सिंह जिला चिकित्सालय का स्वरूप बदलने की कवायद शुरु हो गई है। जिला चिकित्सालय की सड़कें आरसीसी होंगी और इंटरलॉकिंग कराई जाएगी। साथ ही जर्जर भवनों की मरम्मत होगी। इसको लेकर जिला चिकित्सालय के अवसर अभियंता मालवर सिंह व सीएमएस डाॅ. राजेंद्र कुमार ने चिकित्सालय परिसर का निरीक्षण किया।
जिला चिकित्सालय में हर रोज 800-900 मरीजों को ओपीडी होती है। परिसर में मुख्य गेट के सामने मार्ग काफी खराब है। यहां पर इंटरलॉकिंग कराया जाएगा। इसके साथ ही लेबर कक्ष बगल और दवा काउंटर के सामने खाली जमीन को भी आरसीसी कराया जाएगा। इसके अलावा इमरजेंसी के पीछे और ऑक्सीजन प्लांट के सामने, इमरजेंसी के बगल में पानी टंकी के पास इंटरलॉकिंग का कार्य कराया जाएगा। एक्स-रे कक्ष सामने इंटरलॉकिंग का कार्य होगा। इसके साथ ही एक्स-रे कक्ष भवन और ब्लड बैंक भवन की मरम्मत होगी।
तेज बारिश होने पर ब्लड बैंक के छत से पानी टपकने लगता है।सीएमएस डाॅ. राजेंद्र कुमार ने बताया कि शासन से मिले निर्देश के बाद जिला चिकित्सालय में प्रमुख जगहों को चिह्नित कर वहां सुविधाओं के विस्तार की योजना तैयार की गई है। रिपोर्ट के आधार पर प्राप्त धनराशि से मरम्मत का कार्य कराया जाएगा। बातया कि जेई खुद रिपोर्ट लेकर लखनऊ रवाना हुए हैं। इससे जल्द स्वीकृति मिलने की उम्मीद है।अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें
Aug 31 2023, 12:26