*22 हजार गाेवंश को लगा लंपी वायरस का टीका*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। पशुओं के वायरस जनित बीमारी लंपी रोग को लेकर विभागीय अधिकारी सजग हैं। जिले में अब तक 22 हजार पशुओं को लंपी वायरस का टीका लगाया जा चुका है। शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक पशुपालन विभाग बड़े स्तर पर अभियान चलाकर पशुओं को लंपी वायरस का टीका लगा रहा है। खास बात है कि अब जिले में एक भी पशुओं की मौत लंपी वायरस के कारण नहीं हुई है।
जिले में तकरीबन पौन तीन लाख के आसपास गोवंश है। इनकी निगरानी पशुपालन विभाग के जिम्मे हैं। पश्चिमी प्रदेशों में लंपी वायरस के कहर के बाद शासन स्तर से जिले में अभियान चलाकर पशुओं को लंपी जैसी बीमारी से बचाने के लिए टीका लगाए जाने का निर्देश दिया गया। जिसके बाद विभागीय अधिकारियों ने बड़े स्तर पर अभियान चलाकर पशुओं को लंपी वायरस का टीका लगाया।
पशुपालन विभाग के अनुसार लंपी वायरस को पहचाने का सबसे बड़ा लक्षण है कि गोवंश के शरीर में दाना निकलना। हाथ, पैर में सुजन आना इत्यादि है। विभाग के अनुसार ज्ञानपुर, भिदिऊरा, जोरई, आनापुर, कौलापुर, कांवल, मोढ़, कस्तुरीपुर, देईपुर आदि गांवों की पड़ताल की गयी। यहां पर लंपी वायरस का कोई असर नहीं देखा गया। इसके अलावा जिले के अन्य हिस्सों में जांच-पड़ताल की गई। हालांकि जिले में अब तक लंपी वायरस के पीड़ित पशु काफी कम देखे गए।
प्रभारी सीवीओ डाॅ. राजेश उपाध्याय ने बताया कि 22 हजार गोवंश को लंपी वायरस का टीका लगाया जा चुका है। 4000 टीका अभी शेष है। गोवंश के बांधने के स्थान पर सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखें। इसे कई बीमारियों से उन्हें बचाया जा सकता है।
Aug 30 2023, 14:17