*महिलाओं को ब्रेसलेट तो बच्चों को भाग रही म्यूजिकल राखी*
31 अगस्त को भाइयों की कलाई में राखी बांधे बहनें
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। बाजार रक्षाबंधन से सज चुके हैं और खरीदारी हो भी रही है। एक से बढ़कर एक राखियां इस बार बाजार में आई है। कुंदन ब्रेसलेट वाली राखियां खूब पसंद की जा रही है। बाजार में 10 रुपए से 300 रुपए तक राखियां उपलब्ध है। कुछ लोग चांदी की राखी भी बनवा रहें हैं। बाजारों में राखी की उमंग शुरू हो गई है। बाजार में राखी की दुकानों पर राखी और आकर्षक डोर आए हैं। भाईयों की कलाई पर बहनें राखी बांधने के लिए बेहतरीन राखियां खरीदने के लिए बाजार में पहुंच रही हैं। विभिन्न प्रकार की राखियों के चलते बाजार गुलजार हो गए है।
लोगों में बढ़ते क्रेज से व्यापारी भी उत्साहित हैं। यही वजह है कि इस बार एक से बढ़कर एक राखियां बाजार में आई है। बाजार में राखियां 10 रुपए में डोरा राखी आई है। डोर की कीमत 100 रुपए तक है। चंदन,सदल आदि खुशबु वाले डोरे उपलब्ध है। बच्चों में म्यूजिकल राखी की मांग की है। इस राठी में बटन दबाते ही गाना बजता है। इसकी कीमत 100 से 150 रुपए तक है। बच्चे इसे काफी पसंद कर रहे हैं। इसके अलावा अलग-अलग वैरायटी को 300 तक की राखियां उपलब्ध है। चांद की राखियां भी महिलाएं खरीद रहीं हैं। इसके अलावा बच्चों में डोरोमान, छोटा भीम,मोगली कार्टून रुपी राखियां आज भी बच्चों का आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
ज्ञानपुर, गोपीगंज, सुरियावां, भदोही, सहित अन्य बाजारों में दुकानें सज चुकी है। आचार्य संतोष महाराज ने बताया कि 31 अगस्त को सिद्धयोग में रक्षाबंधन पर्व मनाना उचित होगा। इस बार सावन पूर्णिमा 30 अगस्त को सुबह 10 बजकर 13 मिनट पर लग रहा है और उसी समय भद्रा भी लग रहा है,जो रात्रि 8 बजकर 58 मिनट तक रहेगी। 30 अगस्त दिन बुधवार को रात्रि 09 से रात्रि 11 बजे तक राखी बांधने का मुहूर्त उत्तम रहेगा और 31 अगस्त को सुबह पांच बजे से सात बजकर 50 मिनट तक राखी बांधने का शुभ मुहूर्त है क्योंकि 31 अगस्त को सुबह 07 बजकर 50 मिनट तक पूर्णिमा है।
उदया तिथि के अनुसार राखी 31 अगस्त को दिनभर बांधी जाती सकती है। सभी पंचांगों में एक मत से भद्रांते रक्षा बंधमन वर्णित हैं। इसलिए सनातन धर्म को मानने वाले 31 अगस्त को सुबह 07 बजकर 45 मिनट तक मनाना श्रेयस्कर होगा। सबको कोशिश करनी चाहिए कि इस मुहूर्त में ही यह पर्व मना लें। सभी बहनें इस मुहूर्त में ही भाई की कलाई पर राखी बांधे।
Aug 30 2023, 14:14