*बसें ही नहीं तो रक्षाबंधन पर कैसे होगी मुक्त यात्रा*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। रक्षाबंधन पर्व पर प्रदेश सरकार ने इस वर्ष भी बहनों को तोहफा दिया है।
बहनें रोडवेज बसों में 30 अगस्त की रात 12 बजे से 31 अगस्त की रात 12 बजे तक निःशुल्क यात्रा का लाभ उठा सकेंगी। जिले में बसों की कमी के कारण शासन स्तर से मिलने वाली इस सुविधा का कम ही बहनें लाभ उठा पाएंगी। जिले में वाराणसी, भदोही, मिर्जापुर के केवल एक बस चलती है,जो त्योहार की भीड़ को देखते हुए नाकाफी है।
इस बार रक्षाबंधन का पर्व 30 व 31 अगस्त के बीच पड़ रहा है। इसे लेकर बहनों व भाईयों की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है। इस पर्व पर सरकार ने भी बहनों को त्योहार के दिन निशुल्क बस यात्रा का तोहफा दिया है।
ऐसे में जिले में वाराणसी - प्रयागराज हाईवे पर औराई बस स्टेशन से वाराणसी, प्रयागराज, मिर्जापुर, जौनपुर, कौशांबी चंदौली,महेवा,घाट,आगरा, सोनभद्र भदोही स्टेशन से जौनपुर विंध्याचल, भदोही वाया लखनऊ, कानपुर तक बसों का आवागमन होता है।
हालांकि जिले में रोडवेज की दुर्दशा के कारण महिलाओं या बहनों को इसका लाभ कम ही देखने को मिलता है। ज्ञानपुर के दुर्गागंज रोड तिराहा स्थित करोड़ा का स्टेशन डग्गामार वाहनों की चपेट आ चुका है। जहां बमुश्किल एक से दो बसों दिन में आती होगी। यही हाल भदोही रोडवेज स्टेशन का भी है।
जहां से मिर्जापुर, प्रयागराज, जौनपुर, जैसे जिलों के लिए बसों को जोड़ा गया था, लेकिन स्थित यह है कि यहां आने वाले रोडवेज पांच मिनट खड़ी होकर आगे बढ़ जाती है।
हालांकि हाईवे पर होने के कारण औराई रोडवेज स्टेशन पर रोडवेज का ठहराव होता है। एआरएम वाराणसी परिक्षेत्र गौतम कुमार ने बताया कि वाराणसी - भदोही वाया मिर्जापुर एटा बस चलाया जाता है। वहीं हाईवे पर कैट डिपो की 40 रोडवेज बस चलती है।
Aug 29 2023, 16:19