*वक्त से पहले भाइयों तक डाक से पहुंच रही रक्षा की डोर*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही- भाई व बहन के अटूट प्रेम के महापर्व रक्षाबंधन को लेकर डाक विभाग ने इस साल तैयारियां की है। रिश्तों को डोर को मजबूत करने के लिए विभाग ने राखियों को समय पर पहुंचाने का काम किया है। उधर ,पर्व को लेकर बाजार में रंग बिरंगी राखियों की दुकानें सज गई है।
शहर के स्टेशन रोड स्थित भदोही डाक के मास्टर मुकेश श्रीवास्तव ने बताया कि भाई व बहन के अनन्य प्रेम के पर्व को लेकर विभाग की ओर से करीब एक माह पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी गई थी। गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा,गोवा समेत देश के समस्त प्रांतों में रहने वाले कालीन नगरी के भईयों की कलाई सुनी न रह जाए, ऐसे में समय पर राखी को भेजने का काम किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि अब तक देश में छह सौ से अधिक राखियां बहनों भाईयों को भेजने को काम डाक के जरिए किया है। इसके अलावा अमेरिका, जर्मनी, इंग्लैंड आदि मुल्कों में 20 से अधिक राखी भेजी है। दावा किया कि हर हाल में 30 अगस्त के पहले राखियों को पहुंचाने का काम करेंगे।
Aug 29 2023, 13:37