रामगढ़ की चुनाव एनडीए बाय फॉल्ट जीत गई,लेकिन यहां ऐसा नहीं होगा:मिथिलेश ठाकुर

गिरिडीह:पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने डुमरी उपचुनाव में चुनावी प्रचार के क्रम में सोमवार को कहा कि स्वर्गीय जगन्नाथ दा ने जनता के लिए अपनी जान दे दी है, उन्हें श्रद्धांजलि स्वरुप एक-एक वोट देने का जनता काम करेगी, और जिस तरह से जनता ने चौथे टर्म में उन्हें चुनकर विकास के लिए भेजा था, उन कामों को पूरा करने का प्रयास उनकी पत्नी बेबी देवी कर रही है। 

उन्होंने दावा किया कि बेबी देवी एक लाख से अधिक वोटो से विजई होगी। इस सवाल पर कि एनडीए नेता सुदेश महतो कह रहे हैं कि मैं क्षेत्र में यह भी देख रहा हूं कि पिछले साल तीन वर्षों में हेमंत सोरेन की सरकार ने क्या क्या काम किया है, जबकि कुछ भी काम नहीं हुआ है। 

इसके जवाब में उन्होंने कहा कि उनकी आंखों पर चश्मा लगा हुआ है, यह ऐसा चश्मा है जिससे बाहर की चीज नहीं दिखती है। कहा कि सुदेश महतो 19 साल तक सरकार के साथ रहे और अब तिल मिलाए हुए हैं।उनकी बौखलाहट की हमें कोई चिंता नहीं है और उनकी हम चिंता नहीं करते हैं, चिंता हमें जनता की है, इसका जवाब जनता देगी। उन्होंने कहा कि बाय फॉल्ट रामगढ़ के चुनाव वह जीत गए।लेकिन इस बार डुमरी उपचुनाव में ऐसा नहीं होगा,जीत बेबी देवी की ही होगी।

डुमरी उपचुनाव को लेकर सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय गिरिडीह में मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण आयोजित


गिरिडीह:डुमरी विधानसभा उप निर्वाचन के निमित्त आज दिनांक 28.08.2023 को सर जे.सी बोस बालिका उच्च विद्यालय गिरिडीह में मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। 

कुल निर्धारित 241 मतगणना कर्मियों में से 230 कर्मी उपस्थित हुए। तीन प्रकार के मतगणना कर्मियों ,मतगणना सहायक मतगणना पर्यवेक्षक एवं मतगणना ऑब्जर्वर के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया गया।प्रशिक्षण में, काउंटिंग कैज एवम काउंटिंग टेबल की संरचना के बारे में बताया गया। 

चक्रवार टेबल पर कंट्रोल यूनिट एवं प्रपत्र 17 ग प्राप्त होगा। कंट्रोल यूनिट के सील एवम एड्रेस टैग को को काउंटिंग केज के बाहर बैठे काउंटिंग एजेंट को दिखा देना है। सील को हटाकर सी यू के स्विच को ऑन करेंगे। प्रपत्र 17 ग के भाग 1 में दर्ज वोट की संख्या का टोटल बटन से प्रदर्शित मत से मिलान करेंगे।रिजल्ट बटन दबाकर अभ्यर्थी वार सी यू पर प्रदर्शित मतों को प्रपत्र 17 ग के भाग 2 पर प्रविष्ट करेंगे। टेस्ट वोट की विशेष परिस्थिति जिसकी आशंका बहुत कम है ,यदि पाई जाए तो उस अभ्यर्थी को प्राप्त मत में से टेस्ट वोट घटाया जाना है। इसी प्रकार प्रत्येक चक्र के लिए मतगणना की जानी है। 

किसी प्रकार की पृच्छा कक्ष में उपस्थित निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी से की जाएगी। मास्टर ट्रेनर के रूप में आदित्य झा, विजेंद्र सेठ, मनोज राय, रामदेव प्रसाद वर्मा, संजीव कुमार, राजेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित थे।

डुमरी विस उप चुनाव के अभ्यर्थियों व अभिकर्ताओं ने करवाये अपने निर्वाचन व्यय लेखा पंजी की जाँच

गिरिडीह:33-डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के द्वारा निर्वाचन हेतु किए जा रहे व्यय से संबंधित व्यय लेखा पंजी की जॉच हेतु निर्धारित तिथि दिनांक 28.08.2023 को व्यय प्रेक्षक, प्रमोद प्रसन्ना दातार, भा.रा.से., के द्वारा अनुमण्डल कार्यालय, डुमरी स्थित व्यय लेखा कोषांग में किया गया। 

जिसमें 33-डुमरी विधानसभा उप चुनाव, 2023 लड़ने वाले अभ्यर्थी अथवा उनके निर्वाचन अभिकर्ता उपस्थित होकर अपना निर्वाचन व्यय लेखा पंजी का जाँच करवाया गया।

डुमरी उपचुनाव:रामगढ़ की जनता ने बता दिया कि राज्य में झामुमो की कोई जरूरत नहीं है,अब डुमरी की बारी:बाबूलाल मरांडी

गिरिडीह:डुमरी उपचुनाव में चुनावी प्रचार में आज पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि रामगढ़ की जनता ने बता दिया है कि झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा की कोई जरूरत नहीं है,इस सरकार ने पिछले साढ़े तीन वर्षों में कभी नियोजन नीति तो कभी अन्य बहानों के नाम पर केवल ठगने का काम किया है। 

भाजपा नेता श्री मरांडी डुमरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत निमियाघाट के नगरी में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा को रामगढ़ की जनता ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है, अब डुमरी की जनता की बारी है, आप उन्हें बता दे कि झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा की कोई जरूरत नहीं है।

 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा,राज्य सरकार से लोग अपेक्षा करते हैं कि राज्य में अमन चैन शांति का वातावरण हो कानून का राज हो, लेकिन झारखंड में चोरी, डकैती, लूट, अपहरण और बलात्कार की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं।

 चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार के राज्य में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है,उन्होंने पुलिस को अपराध को रोकने नहीं बल्कि कहीं और लगा दिया है, पुलिस का काम होता है जनता को सुरक्षा देना किंतु इस सरकार ने पुलिस को वसूली के काम में लगा दिया है, जिससे राज्य में अपराध की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।

 

कहा कि वर्तमान समय में पुलिसिया जुल्म के कारण आम जनता त्रस्त है, किसी भी अपराधिक घटना के घट जाने पर जब आम आदमी पुलिस के पास जाता है तो त्वरित कार्यवाही की जगह उससे पैसे की मांग की जाती है, पुलिस अधिकारियों से जब पूछा जाता है तो वह कहते हैं कि ऊपर देना पड़ता है। मौके पर भाजपा के स्थानीय नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे। जबकि इस सभा में महिलाओं एवं ग्रामीण पुरुषों की संख्या अधिक थी।

मौके बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी,आजसू नेता

रोशनलाल चौधर ,बीजेपी जिला अध्यक्ष महादेव दुबे,गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी,पूर्व सांसद रविंद्र राय,रविंद्र पाण्डेय, प्रदीप साहू,जिला महावीर सिंह,सुरेश साव, दिनेश महतो, पाठक,श्याम सुंदर राम,कैलाश पंडित,गिरिडीह पूर्व मेयर सुनील पासवान,कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव,गिरिडीह जिप उपाध्यक्ष छोटे लाल यादव, महिला मोर्चा निमियाघाट मंडल अध्यक्ष गीता पाण्डेय,उषा देवी, सुरेंद्र साहु,जिला मीडिया प्रभारी कामख्या गिरी,यदुनंदन पाठक,भोला साव,कामेश्वर पासवान,जिप सदस्य धनंजय प्रसाद,भाजपा नेत्री आदि मौजूद थे।

डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतगणना कर्मियों को आज मिलेगा प्रशिक्षण


गिरिडीह. डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रशिक्षण कोषांग सोमवार को सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय में 240 मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण देगा. 

इसके लिये समय का निर्धारण कर दिया गया है. सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक प्रशिक्षण चलेगा. प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर मनोज कुमार राय, रामदेव वर्मा, सलीम अंसारी, नवीन कुमार, मुन्ना प्रसाद कुशवाहा आदि देंगे. मतगणना कर्मियों को मतगणना से संबंधित जानकारी दी जायेगी. उक्त जानकारी समग्र शिक्षा अभियान के एपीओ सह प्रशिक्षण कोषांग के पदाधिकारी अभिनव कुमार सिन्हा ने दी.

झापीपा के केंद्रीय अध्यक्ष सूरज सिंह बेसरा ने किया एआईएमआईएम को समर्थन , चुनाव में इंडिया और एनडीए गठबंधन से अलग हटकर तीसरे विकल्प की बात कही


गिरिडीह:डुमरी यूपी चुनाव में आईएनडीआईए,एनडीए तथा एआइएमआइएम के दिग्गज नेताओं का जोरदार चुनाव प्रचार जारी है। एक दूसरे नेताओं एवं दलों पर आरोप प्रत्यारोप किए जा रहे हैं।इस बार खास बात यह देखने को मिल रही है कि अधिकांश दलों का झुकाव ग्रामीण एवं आदिवासी बहुल इलाकों की ओर अधिक है, जहां जा जाकर बैठके एवं सभाएं के साथ-साथ जनसंपर्क अभियान चलाए जा रहे हैं। कई नेताओं ने तो यहां डेरा डाल रखा है।

इसी क्रम में झारखंड पीपल्स पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सूरज सिंह बेसरा ने डुमरी के विनोद बिहारी चौक में कहा कि क्षेत्र की स्थिति के लिए दोनों ही गठबंधन दोषी हैं,इसलिए उनकी पार्टी ने एआईएमआईएम को तीसरे विकल्प के रूप में समर्थन देने का निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा कि डुमरी क्षेत्र में व्याप्त जन समस्याओं के लिए दोनों गठबंधन के दल जिम्मेदार हैं, हमेशा जनहित की अनदेखी हुई है, जिसके कारण डुमरी विधानसभा क्षेत्र की स्थिति अत्यंत दयनीय है।कहा कि डुमरी को अखाड़ा नहीं बनने देंगे।

बता दें कि इस उप चुनाव में झापीपा के प्रत्याशी बैजनाथ महतो ने अपना नाम वापस ले लिया है।जिसके बाद पार्टी ने इस उप चुनाव में असद्दुदीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के उम्मीदवार अब्दुल मोबिन रिजवी को समर्थन देने का फैसला किया है।

डुमरी उपचुनाव में राज्य सभा सांसद महुआ माजी ने किया जन संपर्क

गिरिडीह:आईएनडीआईए प्रत्याशी झामुमो की बेबी देवी के पक्ष में राज्य सभा सदस्य महुआ माजी ने डुमरी के विभिन्न इलाकों में किया जनसंपर्क।

मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि डुमरी की जनता के लिए स्वर्गीय जगन्नाथ महतो ने दिन रात मेहनत किया है जिसके कारण डुमरी में आज सड़क, बिजली ,कॉलेज सहित जनहित में अनेकों काम हुए हैं,जिसके कारण यहां की जनता ने उन्हें टाइगर नाम का उपाधि दी है।

उन्होंने डुमरी प्रखण्ड के सुइयाडीह पंचायत, जांगीदीरी,नागाबाद, पूर्णाडीह,यादव मोहल्ला,पहाड़िया चौक हरिजन मोहल्ला,खुदीसार पंचायत चुनाव कार्यालय नावाडीह चुनाव कार्यालय डुमरी चुनाव कार्यालय उत्तराखंड आदि का दौरा किया एवं बेबी देवी के पक्ष में मतदान करने की अपील की ।

गिरिडीह:सीलबंद हुए अस्पताल में चोरी छिपे इलाज के दौरान नवजात की हुई मौत,परिजनों ने काटा बवाल

गिरिडीह:जिले में किस तरह निजी अस्पताल एवं नर्सिंग होम्स आम आदमी की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं।इसका एक ताजा मामला सामने आया है।जहां एक नवजात की जान अनभिज्ञ व अप्रशिक्षित कर्मियों के कारण हो जाने की बात कही जा रही है।

जिले के डुमरी प्रखण्ड में कुकुरमुत्ते की तरह संचालित हो रहे निजी नर्सिंग होम एवं प्रसूति केंद्र में कार्यरत नौसिखिए 

स्वास्थ्य कर्मियों एवं तथाकथित स्वयंभू चिकित्सकों की लापरवाही से आये दिन भ्रूणहत्या एवं नवजात की मौत की खबर देखने व सुनने को मिलता रहता है।इसी क्रम में 26 अगस्त शनिवार की संध्या डुमरी पंचायत के घुजाडीह में संचालित बाबा हॉस्पिटल में स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही से एक नवजात की मौत हो गई।

वहीं घटना के बाद नवजात के परिजनों ने तथाकथित अस्पताल में हो हंगामा किया। हालांकि कुछ देर हंगामा करने के बाद अस्पताल संचालक के साथ शोकाकुल परिजनों का फोन पर क्या मैनेजमेंट हुआ कि परिजन मृत नवजात को लेकर चलते बने।

वहीं अपुष्ट सूत्रों का कहना है कि लापरवाही से मौत की कीमत डेढ़ लाख रूपये लगायी गई है।आश्चर्य की बात यह है कि इस निजी अस्पताल का संचालन बिना लाइसेंस एवं अन्य वैध कागजात के करने के आरोप में स्थानीय प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा बीते 24 मई 2023 को सील कर दिया गया था। उसके बावजूद हॉस्पिटल का अवैध रूप से संचालन होना अपने आप में कई सवाल खड़े कर रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार पेंक थाना निवासी मो इकलाख ने अपनी गर्भवती पत्नी को 24 अगस्त 2023 की अहले सुबह उक्त अस्पताल में डिलेवरी के लिए भर्ती कराया था।दो दिन अस्पताल में भर्ती रहने के बाद 26 अगस्त को अस्पताल में कार्यरत एक तथाकथित नर्स के द्वारा प्रसूता की नॉर्मल डिलेवरी करा दी गई।

डिलेवरी के बाद जब नवजात शिशु की स्थिति बिगड़ने लगी तब आनन फानन में अस्पताल कर्मियों ने ऑक्सीजन लगा कर नवजात को धनबाद के एक निजी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने बताया कि नवजात की स्थिति बेहद नाजुक है,जैसे ही ऑक्सीजन हटायेंगे वैसे ही नवजात दम तोड़ देगा और हुआ भी ऐसा ही।

इधर नवजात के पिता ने बताया कि धनबाद के चिकित्सक ने बताया कि डिलेवरी कराते वक्त नर्स द्वारा नवजात की सिर में दबाव डाल दिया गया जिससे यह स्थिति बनी।वहीं नवजात के पिता का कहना था कि जब वह अपनी पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराये थे तब नर्स द्वारा बताया गया था कि चिकित्सक आ जायेंगे परंतु कोई भी चिकित्सक नहीं आया और नर्स के द्वारा ही जैसे जैसे प्रसव करा दिया गया जिसके बाद शिशु की स्थिति बिगड़ने लगी।

मो इकलाख ने बताया कि मुझे पता नहीं था कि यह अस्पताल सील है,रात्रि के समय होने के कारण वहां उपस्थित नर्स से पूछा कि डॉक्टर कब आएंगे तो उन्होंने कहा कि सुबह डॉक्टर आएंगे लेकिन कोई भी डॉक्टर अस्पताल नहीं पहुंचा और झोलाछाप नर्स के द्वारा प्रसव करवा दिया गया। प्रसव के दौरान नर्स द्वारा इलाज में लापरवाही की गई जिससे बच्चे की मौत हो गई।वहीं पीड़ित परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है।बार-बार परिजनों का यही आरोप था कि अस्पताल के खराब सिस्टम से उनके बच्चे की मौत हुई।

डुमरीउपचुनाव:राज्यसभा सांसद आदित्य साहू के कमरे की तलाशी ,पहुंची 3 थानों की पुलिस


बीजेपी जिलाध्यक्ष ने राज्य सरकार पर बोला हमला

गिरिडीह:डुमरी उपचुनाव को लेकर प्रतिद्वंदी दलों एवं गठबंधनों द्वारा एक दूसरे पर ताबड़ तोड़ वैचारिक हमले तेज हो गए हैं।जहां एक ओर इस सीट के लिए विभिन्न दलों के दिग्गज नेताओं ने डेरा जमा रखा है।वहीं सुबह होते ही दूर दराज गांवों की ओर पलटन निकल पड़ती है।

ऐसे में डुमरी,मधुबन और निमियाघाट थानों की पुलिस ने बीती रात यहां ठहरे भाजपा नेता राज्यसभा सांसद आदित्य साहू के कमरे की तलाशी ली।

जिले में डुमरी प्रखण्ड अंतर्गत इसरी बाज़ार के स्टेशन रोड में अवस्थित तृषा होटल में ठहरे राज्यसभा सांसद आदित्य साहू के कमरे की तीन थानों की पुलिस द्वारा 26 अगस्त की देर शाम तलाशी पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने आज राज्य सरकार पर करारा हमला बोला है।

बताया जाता है कि डुमरी उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी के चुनाव अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे और सोमवार को डुमरी में होने वाले भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री लक्ष्मीकांत वाजपेई के कार्यक्रम को लेकर राज्यसभा सांसद और भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू के होटल तृषा के कमरे की 26 अगस्त की देर रात छापेमारी को लेकर भाजपाईयों का गुस्सा सातवें आसमान पर है।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह कार्रवाई राज्य सरकार की बौखलाहट को दर्शाता है,क्योंकि राज्य सरकार के इशारे पर उड़न दस्ता टीम के अधिकारी डुमरी के होटल तृषा में पैसे का भंडार जब्त करने के लिए रेड मारने गए थे, लेकिन मिला कुछ नही। जबकि भाजपा के राज्य सभा सांसद श्री साहू ने रेड करने आए अधिकारियों से पूछा भी कि वे किनके निर्देश पर आए है और क्या उनके पास चुनाव आयोग का कोई पत्र है। लेकिन रेड करने आए अधिकारियों ने लेटर होने की बात से हाथ खड़ा कर दिया। वहीं रेड में कुछ हासिल नही होने के बाद भी सारे अधिकारी और पुलिस जवानों के साथ निकल गए।

भाजपा के गिरिडीह जिला अध्यक्ष महादेव दुबे ने हेमंत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि डुमरी उप चुनाव हारने के भय से राज्य सरकार जिला प्रशासन का सहयोग लेकर अब एनडीए को भयभीत करना चाहती है। लेकिन डुमरी की जनता समझ चुकी है कि झामुमो और पूरा आईएनडीआई गठबंधन की हार तय है तो अधिकारियों का सहारा लेकर भाजपा नेताओं पर ऐसे छापेमारी करा रही हैं। उन्होंने कहा कि अब ऐसे कार्रवाई से भाजपा नेता डरने वाले नही हैं।उन्होंने जिला प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि प्रशासन किसी सरकार के दबाव पर काम नही करेL।

गिरिडीह:चार दिन से लापता युवक की बाइक लावारिस हालत में मिली;परिजनों में विलाप,जांच की गति धीमी


गिरिडीह:एक युवक अपने मित्र के पास जाने को कह कर बाइक पर सवार होकर घर से निकला,जिसका चार दिनों से कुछ पता नहीं चल पाया है।

बीते गुरुवार 24 अगस्त को राजधनवार थाना क्षेत्र स्थित लालबाजार निवासी युवक आजाद अंसारी अपने दोस्त से मिलने अपनी बुलेट बाइक से बगोदर के बरमसिया गया था। उसके बाद से उक्त युवक लापता बताया जा रहा है।

इधर रहस्मयी ढंग से उक्त लापता युवक की बुलेट बाइक जेएच 24 एच 2824 घटना के तीसरे दिन शनिवार को जिले में बगोदर थाना क्षेत्र के हेसला स्थित कब्रिस्तान के पास एनएच 19 से लगे लावारिस स्थिति में पाई गई है। बुलेट पाए जाने की सूचना पर राजधनवार पुलिस और लापता युवक के परिजन बगोदर पहुचे और उन्होंने बाइक की पहचान की है।जिसके बाद लापता युवक के परिजन किसी अनहोनी की आशंका के मद्देनजर काफी परेशान हो रहे हैं।इस बाबत लापता युवक की बहन ने आज इस संवाददाता से पूछा कि मेरे भैया का पता नहीं चलेगा क्या, आप लोग कुछ करें।  

वहीं लापता आजाद अंसारी के पिता अनवर अंसारी ने बताया कि 24 अगस्त को उनका पुत्र अपने एक दोस्त को बरमसिया से लाने जाने की बात कहकर घर से निकला था। जिसके कुछ घण्टे बाद फोन पर बताया कि उक्त दोस्त सरिया गया हुआ है, वहाँ से मिलकर आता हूँ। बाद में युवक की माँ ने जब बेटे के फोन पर कॉल किया तो किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा कॉल रिसीव किया गया और कहा गया कि थोड़ी देर में आजाद से बात करवाता हूँ,मोबाइल की बैटरी कम है,हमलोग धनबाद जा रहे हैं।इसके बाद फोन ऑफ कर दिया गया।

घटना को लेकर परिजन सहमे हुए हैं और किसी अनिष्ट की आशंका से भयभीत हैं, परिजनों ने बताया कि मामले को लेकर राजधनवार थाने में लिखित सूचना दी गई है जिसके बाद पुलिस आजाद को तलाश कर रही है, वहीं परिजन भी अपने स्तर से खोजबीन कर रहे हैं,मामले के तीन दिन बाद लापता युवक की बाइक लावारिस स्थिति में मिलने से परिजन काफी डरे व सहमे हुए हैं।वहीं परिजनों के मुताबिक लापता युवक की मोबाइल की लोकेशन हजारीबाग में मिलने की बात कही गई है।