*डिजिटल एक्स-रे का सेटअप तैयार, बिजली कनेक्शन के अभाव में लटका संचालन*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही- सरपतहां स्थित सौ शैय्या अस्तपाल में बीते पांच साल से धूल फांक रही डिजिटल एक्स-रे का सेटअप तैयार हो चुका है, लेकिन बिजली कनेक्शन के अभाव में इसका संचालन नहीं हो पा रहा। संचालन न होने से मरीजों को निजी चिकित्सालय का रुख करना होता है। मरीज व तीमारदारों का कहना है कि अगर उच्चाधिकारी सक्रियता दिखाएं तो डिजीटल एक्स-रे मशीन का संचालन जल्द हो सकता है।
बता दें कि शासन से सौ शैय्या अस्तपाल में सन 2017 में ही एक्स-रे मशीन क्रय हो गई थी, लेकिन विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के कारण अब तक इसका लाभ जनपद वासियों को नहीं मिल सका है। पांच साल बीतने के बाद भी बिजली कनेक्शन के अभाव में यह बंद पड़ा है। डिजिटल एक्स-रे करवाने के लिए मरीज निजी सेंटरों का रुख करते हैं। जहां उन्हें 350-400 रुपये का भुगतान करना पड़ता है। एक्सर-रे के संचालन के लिए अलग से बिजली कनेक्शन और ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए शासन की स्वीकृति मिल चुकी है। अस्पताल के लोग एक्सरे मशीन का सेटअप तैयार कर बिजली कनेक्शन की आस लगाए बैठे हैं। सौ शय्या चिकित्सालय में जहां हर दिन 100 से 125 लोगों की ओपीडी होती है। वहीं जिला चिकित्सालय में भी 800 से 900 लोगों की ओपीडी होती है। इसमें लगभग 100 से 150 मरीजों को एक्स-रे कराना होता है। ऐसी स्थिति में डिजिटल एक्स-रे का संचालन न होने से मरीज व तीमारदारों की मुश्किलें बढ़ रही हैं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आठ साल से एक्सरे मशीन आकर रखी गई है। इसका सुध लेने वाला कोई नहीं है। समय-समय पर सीएचसी अधीक्षक एक्सरे के संचालन को लेकर पत्राचार करते रहे हैं। मशीन शुरू होने पर आसपास के चार दर्जन से अधिक गांव के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। बाहर के सेंटरों पर नहीं जाना पड़ेगा।
Aug 28 2023, 15:43