*सावन के अंतिम सोमवार को शिवालयों में उमड़ा आस्था का सैलाब, सेमराधधाम में शिवभक्तों की लगी रही कतार*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही- देवों के देव महादेव का प्रिय महीना सावन अब समाप्त होने वाला है। इस साल 4 जुलाई से शुरू हुआ सावन माह 31 अगस्त को समाप्त हो जाएगा। अधिक मास के चलते इस बार सावन दो माह का था, इसलिए इस माह में 8 सोमवार का संयोग भी बना था। वहीं सावन का आठवां सोमवार आज है। सावन मास अंतिम सोमवार को शिवालयों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। शिव भक्तों ने दुग्धाभिषेक एवं जलाभिषेक कर विधि - विधान से पूजन -अर्चन की। जहां एक ओर लंबी कतार में खड़े श्रद्धालु भूतनाथ के एक झलक पाने को बेताब थे वहीं बोल बम के धुन पर कांवरियों को रेला शिवधाम पहुंच रहा था। शिव मंदिरों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। उधर मौसम भी शिव भक्तों के उत्साह एवं जुनून को नहीं रोक पा रहा था।
देवाधिदेव महादेव के अतिप्रिय मास श्रावण के अंतिम सोमवार को भोर से ही जनपद के विभिन्न शिवालयों में शिवभक्तों की लंबी कतार लगी रही। हर- हर महादेव, बोल बम आदि जयकरों से क्या नगर क्या गांव गुंजायमान रहे। स्थानीय हरिहरनाथ मंदिर, दूधनाथ मंदिर पर बाबा के दर्शन- पूजन करने के लिए भोर से ही लंबी कतार लग गई। दोपहर में तो कुछ कम रही लेकिन शाम ढलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भूतनाथ को अर्पित करने के लिए बिल्व पत्र, समी पुष्प, भांग, धतूर का फल आदि थाल में सजा कर महिलाएं शिवधाम पहुंची। इसके अलावा अन्य शिव मंदिरों में भी भक्तों की भारी भीड़ लगी रही। बड़ी संख्या में कांवरिया भी भगवान गंगाधर को जलाभिषेक कर रहे थे। अव्यवस्था का आलम यह है कि शिव मंदिरों में साफ- सफाई की व्यवस्था ध्वस्त रही।
सुरक्षा के मद्देनजर शिव मंदिरों पर कड़ी चौकसी रही। शिव मंदिरों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। पुलिस प्रशासन की टीम लगातार अपने- अपने क्षेत्रों में स्थित शिव मंदिरों पर भ्रमण कर जायजा ले रहे थे।मोक्ष दायिनी के तट पर स्थित बाबा सेमराध नाथ धाम में सावन के अंतिम सोमवार को शिव भक्तों की लंबी कतार लगी रही। भोर में कपाट खुलने के बाद भारी संख्या में कांवरियां जलाभिषेक कर पूजन- अर्चन किया। क्षेत्र के चेरापुर में स्थित टिकेश्वरनाथ, जगापुर में स्थित खांखरनाथ और कौलापुर में स्थित पांडवानाथ मंदिर पर सुबह से ही शिवभक्तों की भीड़ लगी रही। व्रती महिलाओं ने अंतिम सोमवार को देवाधिदेव का विधि पूर्वक पूजन कर सुख- संमृद्धि की कामना की।
Aug 28 2023, 14:46