*अधर में लटका वृहद नाले का निर्माण*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। डीघ ब्लॉक के चार ग्राम पंचायतों की सीमा से होकर तटवर्ती बाहा में मिलने वाले वृहद नाले का निर्माण दो सालों से अधर में लटका हुआ है। शासन की ओर से नाला निर्माण के लिए 30 लाख रुपये आवंटित किए गए थे, लेकिन अब तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है।
इसके कारण लगभग ढ़ाई किमी सड़क भी जर्जर होती जा रही है।
सूफीनगर-गोधना मोड़ से जंगीगंज रेलवे हाल्ट की सीमा तक जिला पंचायत ने लगभग ढाई किमी सड़क का निर्माण कराया था। जिला पंचायत प्रशासन उस सड़क के रखरखाव की जिम्मेदारी संभाल रहा है।
पांच साल पहले विभाग ने 10 लाख की लागत से सड़क का नवीनीकरण भी कराया। विभाग के पत्र पर सड़क के पूर्वी-पश्चिमी छोर पर स्थित लगभग पांच किमी वृहद नाला को पक्का कराने 30 लाख रुपये आवंटित हुए।
नाला निर्माण की जिम्मेदारी सुधवै, मेलैना, गोधना और दरवांसी गांव को मिली, लेकिन ग्राम पंचायतों ने नाला निर्माण का कार्य शुरू कराकर अधूरा ही छोड़ दिया। जिसके कारण अब थोड़ी भी बारिश होने पर नाले का पानी सड़क पर आ जाता है। बारिश के बाद जलजमाव व कीचड़ के कारण सड़क की हालत भी जर्जर होती जा रही है।
यह मुख्य सड़क चंदापुर, रजमला, कोईरौना, बारीपुर, राजापुर जैसे कई तटवर्ती इलाकों तक जारी है। ऐसे में हर दिन सैकड़ों लोग जलजमाव व कीचड़ से होकर लोग गुजरने को विवश हैं।
नाला निर्माण की स्वीकृति है तो मौके का निरीक्षण कर हकीकत देखी जाएगी। वृहद नाले की शिकायतें आ रही है। निरीक्षण के बाद ग्राम पंचायत वार रिपोर्ट मंगाकर अधूरे निर्माण कार्य को पूरा कराया जाएगा। - धनराज कोटर्य, बीडीओ, डीघ।
Aug 27 2023, 15:29