जदयू जिला कार्यालय में अमर शहीद रामफल मण्डल की मनाई गई पुण्यतिथि

जहानाबाद जदयू जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा जी के नेतृत्व में अमर शहीद रामफल मण्डल जी की पुण्यतिथि मनाई गई जिसमें उनके विचारों को आत्मसात कर उनके विचारों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की। सन 1942 में गांधी के आह्वाहन पर अंग्रेज़ों के खिलाफ छेड़े गए भारत छोड़ो आंदोलन का बिहार में काफी प्रभाव था। युवाओं ने इस आंदोलन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और इस आंदोलन को एक क्रन्तिकारी आंदोलन में तब्दील करने में कोई कसर नहीं छोड़ा. जगह-जगह सरकारी दफ्तरों,

थानों पर कब्ज़ा किया गया और उन जगहों को आजाद घोषित किया गया। ये घोषित आज़ादी भले ही कुछ दिन टिकी हो पर अपने पिछे एक क्रान्तिकारी विरासत छोड़ गया है। और उस वक़्त अंग्रेज़ो को यह बता गया कि हिन्दुस्तान में उनके आखिरी दिन चल रहे हैं। इस पुण्य तिथि समारोह को संबोधित करते हुए जिला प्रवक्ता ने अमित कुमार पम्मु कहा की शहीद रामफल मंडल भारत छोड़ो आंदोलन के उन्हीं युवा क्रान्तिकारीयों में से एक थे. उनका जन्म बिहार के सीतामढ़ी जिले में बाज़पट्टी थाने के मधुरापुर गांव में 6 अगस्त 1924 को हुआ था।

उनके पिता का नाम गोखुल मंडल, माता का नाम गरबी मंडल एवं पत्नी का नाम जगपतिया देवी था। रामफल मंडल जी का शादी 16 वर्ष की उम्र में ही हो गया था। 24 अगस्त 1942 को बाज़पट्टी चौक पर रामफल मंडल ने अंग्रेज सरकार के तत्कालीन सीतामढ़ी अनुमंडल अधिकारी हरदीप नारायण सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर राममूर्ति झा, हवलदार श्यामलाल सिंह और चपरासी दरबेशी सिंह की हत्या कर दी. जैसे ही अंग्रेजों आंदोलन पर काबू पाने में थोड़ा सफल हुए रामफल मंडल गिरफ्तार कर लिए गए।

1 सितंबर 1942 को रामफल मंडल को गिरफ्तार कर सीतामढ़ी जेल में रखा गया. 5 सितंबर 1942 को उन्हें भागलपुर केंद्रीय कारागार हस्तांतरित कर दिया गया। अंग्रेज अधिकारीयों कि हत्या के जुल्म में उनपर कांड संख्या 473/42 के तहत भागलपुर न्यायलय में मुकदमा चला और 23 अगस्त 1943 को केंद्रीय कारागार भागलपुर में फाँसी दे।

इस कार्यक्रम में शामिल जहानाबाद विधानसभा प्रभारी रबिंद्र पटेल, घोषी विधानसभा प्रभारी शत्रुधन पासवान,दिलीप कुशवाहा,संगठन प्रभारी महेंद्र कुमार सिंह,अभियान प्रभारी कमलेश कुमार वर्मा,रामभवन सिंह कुशवाहा,उपाध्यक्ष अनुपम कुशवाहा,अवधेश शर्मा,विनय कुमार सिंह,महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रमिला कुशवाहा,

सिया देवी,पंकज शर्मा,मुरारी यादव, श्यामदेव चंद्रवंशी, हरेराम शर्मा, नगरअध्यक्ष चंदन कुमार,प्रखंड अध्यक्ष रणधीर पटेल,सुनील पांडेय,मधेश्वर यादव,शमशाद साई,मनीष शर्मा,रामू कुमार पटेल,चंद्रभानु कुमार,सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

          

जहानाबाद से बरुण कुमार

बिजली की चोरी करते पकड़े गए बारह लोगो पर प्राथमिकी दर्ज

जहानाबाद : बिजली विभाग इन दिनों बिजली चोरी करने वालो के खिलाफ पूरे ज़िले में ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चला रखा है। विभाग के द्वारा वकयादारो के खिलाफ लाइन काटने का अभियान भी निरंतर जारी है। 

मीटर बाइपास कर एवं बिना कनेक्शन लिए हुए चोरी से बिजली का उपयोग करने वाले के खिलाफ बिजली विभाग द्वारा गठित छापेमारी दल ने बारह लोगो को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। 

इस आशय की जानकारी देते हुए विधुत कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि जिले के बरावां, लालमन बिगहा,पोखवा,पटेल नगर एवं सतसंग नगर में मीटर जाँच अभियान चलाया गया। जहाँ बिजली चोरी करते हुए बारह लोगो को पकड़ा गया। 

पकड़े गए लोगो मे शंभू प्रसाद पर 17781 बिरजू प्रसाद पर 21282 बुंदेल प्रसाद पर 31546 सुनील यादव पर 36342 नागेंद्र प्रसाद पर 13940 महेश यादव पर 30703 सहादूर प्रसाद पर 13940 रेणु देवी पर 9598 बाल्मिकी शर्मा पर 32062 संजीव कुमार पर 14854 नीलम देवी पर 54168 एवं नौलेश कुमार पर 20289 रु का आर्थिक जुर्माना लगाते हुए संबंधित थाना में प्राथिमिकी दर्ज करवाया है।

जहानाबाद से बरुण कुमार

अभिजीत बने युवा जदयू के जिलाध्यक्ष, कार्यकर्ताओं ने दिया बधाई

जहानाबाद : बिहार प्रदेश युवा जदयू प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के सहमति से 38 जिला में संगठन को मजबूत करने के लिए युवा जिलाध्यक्ष का मनोनयन किया है। उसी कड़ी में जहानाबाद में पूर्व छात्र नेता अभिजीत आनंद पटेल को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। 

विदित हो कि अभिजीत पूर्व में छात्र जदयू के जिलाध्यक्ष, पार्टी के जहानाबाद नगर अध्यक्ष, युवा जदयू मुख्य प्रवक्ता, जिला उपाध्यक्ष सहित कई पदों पर रह चुके हैं। 

अभिजीत के मनोनयन पर जदयू प्रदेश सचिव दिलीप कुशवाहा, राज्य सलाहकार समिति के सदस्य सह पूर्व प्रदेश सचिव जयप्रकाश चंद्रवंशी ने बधाई देते हुए कहा कि युवा अध्यक्ष को संगठन चलाने का पुराना अनुभव रहा है, इनके मनोनयन से जहानाबाद में जदयू काफी मजबूत होगा। 

जदयू नेताओं ने इनके मनोनयन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, युवा अध्यक्ष नीतीश पटेल सहित सहित प्रदेश नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि युवा अध्यक्ष पार्टी के प्रति वफादार,मेहनती और ईमानदार कार्यकर्ता हैं। 

इनके मनोनयन पर प्रदेश महासचिव राजीव नयन उर्फ राजू सिंह,प्रदेश सचिव डॉ निरंजन कुमार अम्बेडकर, निरंजन केशव प्रिंस, पूर्व प्रदेश सचिव इबरार अहमद, प्रो सुशील कुमार सिन्हा,राज्य सलाहकार समिति के सदस्य संजय कुमार सिंह, अरमान अहमद गुड्डू, फेकन चौधरी, महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश नेत्री सुनीता कुमारी, रिंकी मालाकार, सिया देवी, किसान जिलाध्यक्ष गुड्डू कुशवाहा, महिला जिलाध्यक्ष प्रमिला देवी, नरेन्द्र किशोर शर्मा, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश नेता मनोज चंद्रवंशी, सतीश कुमार सिन्हा, मुकेश कुमार, मेराज अहमद सुद्दु,शकील काकवी, संजय चंद्रवंशी, अरविंद दास,अनुसूचित जाति जिलाध्यक्ष धनंजय दास,राजू निषाद, ओमप्रकाश पटेल,मुरारी यादव, सुनील पाण्डे, मधेश्वर यादव, सहित सैकड़ों जदयू कार्यकर्ताओं ने बधाई दिया।

जहानाबाद से बरुण कुमार

इग्नू ने जुलाई सत्र 2023 के लिए बढाई एडमिशन की अंतिम तिथि, जानिए पूरा डिटेल

जहानाबाद : एस.एस.कॉलेज स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र पर नामांकन के इच्छुक अभ्यर्थी इग्नू के आधिकारिक वेबसाईट पर जा कर

 लॉग-इन करके अप्लाई कर सकते हैं। 

उल्लेखनीय है कि इग्नू ने जुलाई सत्र 2023 के लिए एडमिशन की अंतिम तिथि 31अगस्त तक बढ़ा दी है। 

जुलाई सीजन के अन्तर्गत विभिन्न सर्टिफिकेट , डिप्लोमा ,यूजी , एवं पीजी कोर्स के अभ्यर्थी आॉनलाइन आवेदन करने के क्रम में ही अपने इच्छित प्रोग्राम एवं अध्ययन केंद्र का उल्लेख करेंगे। 

अभ्यर्थियों को ध्यान रहे कि एस.एस.काॉलेज स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र पर फिलहाल आठ पाठ्यक्रमों में नामांकन एवंं शिक्षण की व्यवस्था है। 

जिसमें बैचलर ऑफ आर्ट्स (जेनरल ), एम.ए इन रुरल डेवलपमेंट , एम.ए इन हिन्दी ,एम.ए इन फिलोसॉफी , सर्टिफिकेट इन डिसास्टर मैनेजमेंट , एम.ए इन इंग्लिश , एम.ए इन इकोनोमिक्स और मास्टर ऑफ कॉमर्स की पढ़ाई शामिल है।

जहानाबाद से बरुण कुमार

ठाकुरवाड़ी में से ठाकुर जी का मुकुट एवं सोने का चैन चोरी।

 ठाकुरवाड़ी के महंत ने अज्ञात चोरों के खिलाफ दिया आवेदन

जहानाबाद काको प्रखंड के पाली थाना अंतर्गत ग्राम नारायणपुर बड़की मुरारी में विगत रात्रि को गांव के उत्तर छोर पर अवस्थित ठाकुरवाड़ी को निशाना बनाया,

एवं ठाकुरवाड़ी में से राम जी लक्ष्मण जी,एवं जानकी मां का करीब 250-250 ग्राम का चांदी का मुकुट एवं करीब 10-10 ग्राम का सोने का चैन एवं 2 और 100-100 ग्राम का चांदी का मुकुट चुरा लिया साथ ही साथ ठाकुरवाड़ी के पुजारी मनोज दास जी का एक मोबाइल भी चोर ले भागे।

घटना के संबध में ठाकुरवाड़ी के पुजारी मनोज दास जी ने बताया की रात्रि को करीब 11 बजे ठाकुरवाड़ी के सभी दरवाजा बंद करके ठाकुरवाड़ी के प्रांगण में सो गया था सुबह जाग के जब भजन बजाने गया तो एम्प्लीफायर में लगा मेमोरी कार्ड नहीं था उसके बाद जब मैं ठाकुर जी पास गया तो देखा की ठाकुर जी का मुकुट नही है।

जब नजदीक जाकर देखा तो ठाकुर जी साथ सभी मूर्तियों के गले में को सोने का चैन था वो नही है, तब मैं ग्रामीणों इस घटना के बारे में बताया तो ग्रामीणों ने थाना को सूचना दिए जिसके बाद पाली थाना प्रभारी बलबीर सिंह अपने दल बल के साथ पहुंचकर जांच कर रहे है। मनोज दास जी ने बताएं की मेरे द्वारा चोरी के संबध में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है।

जहानाबाद से बरुण कुमार

एन यू जे पत्रकार संघ ने अररिया के दिवंगत पत्रकार विमल को दी श्रद्धांजलि, पत्रकारों की सुरक्षा की मांग को लेकर डीएम-एसपी को सौंपा ज्ञापन

जहानाबाद : एन यू जे पत्रकार संघ जहानाबाद के जिलाध्यक्ष आभाष रंजन के नेतृत्व में पत्रकारों का एक शिष्टमण्डल जहानाबाद जिलाधिकारी एवं जहानाबाद पुलिस अधीक्षक से मिला।

हाल में ही अररिया जिला में कार्यरत पत्रकार विमल कुमार यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। साथ-ही पिछले कुछेक वर्षों में कई पत्रकारों की हत्या हो चुकी है और कई पत्रकारों पर जानलेवा हमला हो चुका है। ऐसे-में पत्रकारों के बीच अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता बनी हुई है।

जिलाध्यक्ष आभाष रंजन ने बताया कि पत्रकार को लोकतंत्र के चौथा स्तम्भ कहा गया है। इस चौथे स्तम्भ पर लगातार प्रहार किया जा रहा है। जो लोकतंत्र के लिए हानिकारक है और इसी के मद्देनज़र,नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जॉर्नलिस्ट, बिहार की जहानाबाद जिला इकाई ने हत्या के शिकार पत्रकार विमल यादव को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद आक्रोश मार्च निकाल कर विरोध जताया।

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के द्वारा मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन देकर हत्यारों को स्पीडी ट्रायल के जरिये शीघ्र फांसी की सजा दिलाने की मांग की।

ज्ञापन सौंपने में अमरनाथ कुमार, मनोहर सिंह, वरुण कुमार, शिव कुमार, राजीव कुमार विमल, मंटू कुमार, दिनेश कुमार, रितेश कुमार, मौकाररम, संतोष कुमार, अजीत कुमार आदि शामिल थे।

जहानाबाद से बरुण कुमार

परामन पंचायत में आज लगा जदयू का ग्राम संसद, जदयू नेताओं ने गिनाए नीतीश सरकार के कार्य

जहानाबाद : जदयू प्रदेश नेतृत्व के द्वारा 15 अगस्त से 31 अगस्त तक जिला के हर पंचायत में ग्राम संसद का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान आज जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजेश शर्मा जी की अध्यक्षता में परामन पंचायत के आजाद नगर के अनुसूचित टोला उबेर पंचायत के उबेर अनुसूचित जाति टोला में संबोधित करते हुए विधानसभा प्रभारी शत्रुधन पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गांधी,जेपी,लोहिया,बाबा साहेब आंबेडकर और जननायक कर्पूरी ठाकुर की सोच को आगे बढ़ाने का काम किया।

अपने पुरखों के आदर्शो पर चलते हुए समाज सुधार के कार्यों शुरू किया।महिलाओं की मांग पर उन्होंने शराबबंदी लागू की ।साथ ही दहेज प्रथा और बाल विवाह जैसे कोढ़ से समाज को मुक्त करने की मुहिम शुरू हुई।जदयू जिला प्रवक्ता ने कहा कि जीविका कार्यक्रम के तहत 10 लाख से अधिक स्वयं सहायता समूहों का गठन कर महिला सशक्तिकरण की दिशा में अनोखी पहल की गई।मुख्यमंत्री साइकिल योजना ,मुख्यमंत्री पोशाक योजना,लागू कर मिल का पत्थर साबित हुआ।

इस कार्यक्रम को संबोधित करते विधान सभा प्रभारी जुदागी मांझी ने संबोधित करते हुए कहा की मुख्यमंत्री ने सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल,मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना ,स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना ,मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, राज्य के सभी वृद्धों के पेंशन आदि योजना के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गरीब एवं असहाय लोगों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई।

इतना ही नहीं सत्ता में आते ही अति पिछड़ा वर्ग आयोग महादलित आयोग का गठन किया जो समाज के कमजोर एवं वंचित तत्वों के लिए मिल का पत्थर साबित हुआ और सामाजिक सद्भाव को विस्तार मिला।

इस ग्राम संसद में सुनील पांडेय,वेंकटेश शर्मा,मुरारी यादव,अरुण शर्मा,शशिकांत दास,छात्र के पूर्व जिला अध्यक्ष चंदन कुमार दांगी,धनंजय साव,सोमदत शर्मा, मुकेश दास सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

जहानाबाद से बरुण कुमार

चर्म रोग तथा गुप्त रोग के निराश रोगियों का जिले में होगा इलाज, बाहर जाने की नहीं पड़ेगी जरुरत

जहानाबाद : जिलेवासियों के लिए एक खुशखबरी है। अब उन्हें चर्म रोग, गुप्त रोग का इलाज कराने कि लिए बाहर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। जिले में अब चर्म रोग, गुप्त रोग एवं सौन्दर्य विशेषज्ञ के लिए रोगियों को हर रविवार ( 10:00 बजे से 02:00 बजे तक) समुचित इलाज हेतु हॉस्पीटल मोड़, हिंदुस्तान मेडिकल के बगल में पटना के मशहूर एवं जाने-माने डॉ. एम. एस.ए. अंसारी अपना समय देने की बात कही है। 

डॉ. एम.एस.ए अंसारी ने बताया कि हॉस्पिटल मोड़ के पास हिंदुस्तान मेडिकल के बगल में अपने निजी क्लीनिक ADVANCE SKIN CLINIC&LASER CENTRE का शुभारंभ किया। जहां चर्म रोग ,गुप्त रोग एवं सौंदर्य को लेकर बेहतर से बेहतर इलाज किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि हमारे पास पुराने से पुराने चर्म रोग एवं गुप्त रोग का बेहतर से बेहतर इलाज किया जाता है। उन्होंने बताया कि अब अच्छे इलाज के लिए पटना जाने की आवश्यकता नहीं अब वह जहानाबाद में भी अपना इलाज कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि हमारे पास अच्छे से अच्छे दवा एवं सुविधा के साथ मरीजों का उपचार किया जाता है जिससे मरीजों को आसानी से बीमारी से छुटकारा मिल सके। वही उन्होंने बताया कि हमारे पास बाल झड़ने जैसी समस्याओं का भी उत्तम इलाज किया जाता है। 

उन्होंने कुछ बीमारियों का लक्षण के बारे में बताया अगर इस प्रकार की कोई भी लक्षण होती है तो आप जल्द से जल्द मुझसे मिल सकते हैं जैसे की चर्मरोग - बार-बार होने वाला फंगस, रेवची, सोरायसीस, शरीर पर काले व सफेद दाग, मस्से, पुरानी खुजली, शरीर पर लाल दाने, चेहरे पर होने वाले कील, मुंहासे, बालों में होने वाली रूसी आदि। गुप्त रोग - कमजोरी, पेशाब में धात जाना, शीघ्रपतन, स्वप्नदोष, वीर्य में शुक्राणुओं की कमी आदि। 

उन्होंने बताया कि अगर इसमें किसी प्रकार की भी लक्षण दिखे तो आप जल्द से जल्द मेरे क्लिनिक में आकर अपना इलाज करा सकते हैं। इन सारी बीमारियों में दवाइयां से इलाज किया जा सकता है।

जहानाबाद से बरुण कुमार

सड़क दुर्घटना और करंट से हुए मृतक के परिजन से मिले सांसद, शोक संतप्त परिजनों का बंधाया ढाँढस

जहानाबाद : स्थानीय सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने काको प्रखंड के घटकन गाँव जाकर मेघु प्रसाद से मिलकर सांत्वना दिया।

विदित हो कि कुछ दिन पूर्व मेघु प्रसाद की पत्नी का हृदयाघात से और पुत्र का एस० एस० कॉलेज के पास सड़क दुर्घटना में देहांत हो गया था। 

सांसद श्री चंद्रवंशी ने अनुमंडल पदाधिकारी से बातकर तुरंत इन्हें नियमानुकूल सरकारी लाभ अविलंब देने का निर्देश दिया। 

वहीं सांसद ने मखदुमपुर प्रखंड के धनुकी में विगत दिनों बिजली के तार टूटकर गिर जाने से लवकुश कुमार के निधन पर उनके परिजनों से मिलकर ढाँढस बँधाया 

साथ ही सांसद ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता से बातकर अविलंब उचित मुआवजा देने एवं ग्रामीणों के माँग पर धनुकी गाँव में जहानाबाद जिला से विधुत आपुर्ति करने का निर्देश दिया। 

वहीं सांसद श्री चंद्रवंशी ने जगपुरा गाँव जाकर हृदयाघात से मृत मुन्ना महतो के परिजनों से मिलकर शोक व्यक्त किया।  

सांसद ने धनुकी में जगपुरा पंचायत के विभिन्न गाँव से आये लोगों की जनसमस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इनकी समस्याओं का निराकरण अविलंब करें । 

इस मौके पर जदयू राज्य सलाहकार समिति के सदस्य जयप्रकाश नारायण, प्रदेश सचिव दिलीप कुशवाहा, अनुज प्रसाद निराला, किसान जिलाध्यक्ष गुड्डू कुशवाहा, मुरारी यादव, सुनील कुमार पाण्डे, सुनील कुमार , प्रखंड अध्यक्ष प्रेम कुमार पप्पू,अजित कुमार, सत्येंद्र कुमार भारती, पंचायत समिति मुकेश कुशवाहा मौजूद थे।

जहानाबाद से बरुण कुमार

जहानाबाद: सर्वे कार्यालय में घुसकर अपराधियों ने सर्वे अमीन पर तानी रिवाल्वर, विडियो हुआ वायरल

जहानाबाद: रतनी प्रखंड में अपराधियो॑ का दिन पर दिन मनोवल बढ़ता जा रहा है।दिन दहाड़े जहां चाह रहा है, वहां रिवाल्वर तान देना,किसी को गोली मार देना आम बात हो गई है।अब बीते शुक्रवार को अहले सुबह अररिया में एक पत्रकार की गोली सुबह सुबह मारकर मौत के घाट उतार दिया। 

इसी कड़ी में आज शनिवार को दिन के उजाले में शकूराबाद थाना क्षेत्र के क॑सुआ पंचायत भवन के सर्वे कार्यालय में घुसकर सर्वे का काम कर रहे सर्वे अमीन पर अपराधियों ने रिवाल्वर तान कर भयभीत करते हुए मारपीट करने का विडियो वायरल हुआ।वायरल विडियो के आधार पर पुलिस अधीक्षक जहानाबाद ने स्वत संज्ञान लेते हुए थाना अध्यक्ष शकूराबाद को अपराधियों को धर पकड़ करने का आदेश निर्गत किया। 

वही घायल सर्वे सर्वेक्षण अमीन बालमुकुंद कुमार ने बताया कि खैरुचक निवासी बाढ़ु यादव ने पिस्टल तान कर र॑गदारी की मांग किया तथा उसके साथ और भी चार पांच अपराधी ने मेरे साथ मारपीट किया। वही उन्होंने बताया की पी एच सी रतनी में इलाज उपरांत शकूराबाद थाना में लिखित आवेदन दिया हूं।

वही थाना अध्यक्ष दिपक कुमार ने बताया कि मामले को स॑ज्ञान में लिया गया है। और अपराधियों के बिरुध विडियो वायरल होते ही सम्भावित ठिकानों पर छापामारी जारी है। जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

जहानाबाद से बरुण कुमार