मणिपुर में हिंसा प्रभावितों से मुलाकात के बाद राज्यपाल से मिले राहुल गांधी, बोले-राज्य को शांति की जरूरत, जो भी आवश्यक होगा मैं उसके लिए तैयार
#rahul_gandhi_met_the_governor_anusuiya_uikey
कांगेस नेता राहुल गांधी का मणिपुर दौरे का आज दूसरा दिन है।मणिपुर के दो दिवसीय दौरे के आखिरी दिन शुक्रवार को राहुल गांधी ने राहत शिविरों में रह रहे हिंसा प्रभावित लोगों से मुलाकात की। राहुल गांधी ने राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात कर मणिपुर के हालात पर चर्चा की। भेंट के बाद राहुल गांधी ने कहा, मणिपुर में शांति की सख्त जरूरत है। हिंसा से कुछ नहीं होने वाला। मैं चाहता हूं कि यहां शांति बहाल हो।
राहुल गांधी दो दिन के मणिपुर दौरे पर हैं और आज दूसरे दिन वह मोइरांग में कई राहत शिविरों का दौरा किया।साथ ही हिंसा से प्रभावित लोगों से मुलाकात भी।जिसके बाद राहुल गांधी ने राज्यपाल से मुलाकात की और राज्य के हालात को लेकर चिंता व्यक्त की। बैठक के बाद राजभवन के बाहर संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा कि शांति के लिए जो भी आवश्यक होगा मैं उसके लिए तैयार हूं। मैं सभी से, मणिपुर के प्रत्येक व्यक्ति से राज्य में शांति बनाए रखने की अपील कर रहा हूं, हिंसा कभी भी कोई रास्ता नहीं हो सकती, मणिपुर को अभी शांति चाहिए।
राहुल गांधी ने आगे कहा कि मैं राहत शिविर में गया और हर समुदाय के लोगों से मिला। राहत शिविरों में दवाईयां और खाने की कमी है। जिस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए। वहीं, अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में, पूर्व कांग्रेस सांसद ने कहा, “मणिपुर में हिंसा के कारण जिन लोगों ने अपने प्रियजनों और घरों को खो दिया है, उनकी दुर्दशा को देखना और सुनना दिल दहला देने वाला है। मुझसे मिलने वाले हर भाई, बहन और बच्चे के चेहरे पर मदद की पुकार है।"
बताया जा रहा है कि राहुल हिंसा को रोकने के लिए और लोगों तक राहत पहुंचाने के लिए आज सामाजिक कार्यकर्ताओं से बात कर सकते हैं। इसके बाद राहुल गांधी मणिपुर से ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं। जिसमें वो लोगों से हुई बातचीत की जानकारी दे सकते हैं।
Jun 30 2023, 18:40