बेगूसराय में बकाया राशि मांगने पर युवक की पीट-पीटकर मार डाला

बेगूसराय : जिले में मोबाइल एवं डेकोरेशन दुकान के स्टाफ को बदमाशों ने पीट-पीटकर मार डाला। घरवालों ने आरोप लगाया कि युवक अपनी बकाया मजदूरी मांगने गया था। मृतक के घर वाले उसके मालिक और स्टाफ पर हत्या का आरोप लगाया हैं।

घटना जिले के तेघरा थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार की है। मृतक की पहचान तेघड़ा पुरानी बाजार वार्ड संख्या 15 निवासी मोहम्मद मुन्ना के 18 वर्षीय पुत्र मोहम्मद मजहर के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि मोहम्मद मजहर सोमवार की शाम रोज की तरह अपने घर पर खाना खाने के लिए आया था। घर पर खाना अच्छा नहीं बनने के कारण बाजार से अंडा लाने की बात कहकर अपने काम करने वाले गोदाम पर गया था। तभी कुछ देर बाद उधर से तीन चार लोग उसके घर पर आकर बोले कि मजहर ने गोदाम पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जब घर के लोग वहां पहुंचे तो उसके शरीर पर जख्म के निशान देखे

इससे घरवालों ने आरोप लगाया कि उसकी पीट-पीटकर हत्या की गई है। साथ ही इस घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज भी गायब कर दिया गया है।

बताया कि पुलिस जांच में जब पहुंची तो इससे पहले का सीसीटीवी मौजूद है जबकि इस घटनाक्रम का नहीं है पुलिस सीसीटीवी को कब्जे में लेकर जांच में जुटी है।

वह जहां काम करता था वहां एक साल का मजदूरी बकाया था ।लगातार मजदूरी मांगने के कारण मजदूरी भी नहीं दिया जा रहा था और उसकी हत्या कर दी गई है

मृतक युवक मुकेश मोबाइल डेकोरेशन दुकान पर काम करता था। पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी है वहीं शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक युवक के घरवालों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय के इस स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव के लिए ग्रामीणों का जल सत्याग्रह, कहा- मांग पूरी होने तक पानी में ही खड़े रहेंगे

बेगूसराय : जिले के बखरी सलौना स्टेशन पर मेल एक्सप्रेस ट्रेन की ठहराव की मांग को लेकर रेल यात्री संघ के बैनर तले आज दर्जन भर से अधिक आंदोलनकरियों ने आशा पोखर में जल सत्याग्रह शुरू किया।

उनका कहना है कि ट्रेन की ठहराव को लेकर रेल यात्री संघर्ष समिति के द्वारा लगातार मांग की जा रही थी, लेकिन इसके बावजूद भी इसपर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

मांग पूरी होने तक जारी रहेगा प्रदर्शन

यहां एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नहीं है, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि सलौना रेलवे स्टेशन से बरौनी जाने में काफी समय लग जाता है। पैसा भी अधिक खर्च होता है। उन लोगों ने कहा कि अगर सलौना स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन की तरह की सुविधा मिलेगी, तो क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिलेगी।

उन्होंने यह भी कहा कि बखरी की जनता के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है, जिसके कारण से सलौना रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन की ठहराव नहीं है।

आंदोलन कर रहे लोगों ने कहा कि ट्रेन का ठहराव होने तक जल सत्याग्रह जारी रहेगा।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

असैनिक निर्माण कार्य में रूचि नहीं लेने पर 64 एचएम से शो-कॉज

बेगूसराय : असैनिक निमार्ण कार्य में रूचि नहीं लेने और खर्च की गति धीमा रखने के आरोप में डीपीओ एसएसए ने जिले के 64 विद्यालय प्रधान से स्पष्टीकरण पूछा है।

डीपीओ मो. जमाल मुस्तफा ने अपने पत्र में कहा है कि वित्तीय वर्ष 2022-23, 2023-24 में जिले के एसएसए प्रारंभिक और सेकंड्री स्कूल योजना अंतर्गत शौचालय, अतिरिक्त वर्ग कक्ष, नया विद्यालय भवन, रैंप, आर्ट और क्राफ्ट रूम पुस्तकालय कक्ष स्वीकृत है।

उन्होंने कहा है कि राज्य परियोजना निर्देश के आदेश पर सभी प्रकार के निर्माण कार्य का प्रारंभ करते हुए 30 जून तक छोटी योजनाओं को पूर्ण करने और बड़ी योजना का निर्माण कार्य 75 प्रतिशत करने का आदेश दिया गया है। लेकिन 19 जून तक जिले के 64 विद्यालय प्रधान ने इस मद में एक रुपए भी खर्च नहीं किया है।

इसमें से कुछ के द्वारा कार्य शुरू करने के बाद भी खर्च की गति अत्यंत धीमी है। जबकि कुछ के द्वारा कार्य में विभागीय निर्देशानुसार अभिरूचि नहीं लिया जा रहा है।

डीपीओ ने कहा है कि उक्त संबंध में कार्यालय द्वारा विभागीय बैठक और पत्र के माध्यम से लगातार निर्देश दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि यह उक्त कार्यशैली ना केवल अनुशासनहीनता, कार्य स्थिरता, लापरवाही और मनमानेपन को बताता है।

डीपीओ ने कहा कि ड्राइंग लिमिट निर्धारण के बाद भी काम शुरू ना कर बिना किसी उचित कारण के बैंक खाता को संचित रखना वित्तीय अनियमितता बताता है।

डीपीओ ने सभी 64 विद्यालय प्रधान को अंतिम अवसर देते हुए 24 घंटे के अंदर जबाव देने का निर्देश दिया है। साथ ही संबंधित विद्यालय प्रधान को प्रखंड के जेई, बीईओ से जल्द से जल्द संपर्क करते हुए कार्य शुरू कर गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने का निर्देश दिया गया।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

विधायक ने तीन योजनाओं का किया उद्घाटन, 50 साल बाद बनी पक्की सड़क


तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह के ऐच्छिक कोष से निर्मित तीन योजनाओं का उद्घाटन विधायक रामरतन सिंह के द्वारा किया गया।

बीहट खेमकरणपुर टोला स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय खेमकरणपुर में 9 लाख 98 हजार 200 की राशि से निर्मित हॉल का उद्घाटन किया गया। वहीं बीहट नगर परिषद वार्ड 29 में दो मोहल्ले की महत्वपूर्ण सड़कों का उद्घाटन किया गया। पहली सड़क जो कि 13 लाख 11 हजार 500 एवं दूसरी सड़क 8 लाख 36 हजार 200 की राशि से निर्मित हुई है। विदित हो कि बीहट वार्ड 29 के गो घर जागीर मुहल्ले जाने वाली इस पगडंडी का 50 वर्षों से अधिक बीत जाने के बाद पक्की सड़क बन पाया है। इसलिए स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है।

इस अवसर पर स्थानीय लोगों की मौजूदगी में विधायक रामरतन सिंह के द्वारा फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर सड़क का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर विधायक रामरतन सिंह ने कहा बीहट के सभी प्रमुख टोले मुहल्ले की सड़कों को एनएच 31 से जोड़ने को लेकर प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने कहा आमलोगों को आगे होकर समाज के सार्वजनिक कार्यों में सहयोग करना चाहिए। इस मौके पर हरेराम सिंह, सियाराम सिंह, सुरेंद्र सिंह, सुनील कुमार, राजा सिंह, विजय झा, कुंदन कुमार, मनु मृणाल, दीपक कुमार, आलोक, सिकंदर, संजीत, छात्रनेता रामकृष्ण, राकेश कुमार, संजय सिंह, सिकंदर महतो आदि मौजूद रहे

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में भीषण अगलगी में 6 घर जले : आग की लपटों को देख मची अफरा-तफरी, दमकल की टीम ने पाया काबू

बेगूसराय : जिले में भीषण गर्मी के बीच अगलगी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को मटिहानी थाना इलाके के सिहमा वार्ड संख्या 6 के एक घर मे अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक आग ने आधा दर्जन घरों को अपनी चपेट में ले लिया। इसका वीडियो भी सामने आया है।

आग इतनी तेज थी कि स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से इस बुझाने की कोशिश की लेकिन वो लोग कामयाब नहीं हो सके। इसके बाद दमकल की टीम को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक आधा दर्जन घरों में रखा सारा सामान और घर पूरी तरह से जलकर राख हो गए।

आग किन वजहों से लगी इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अचानक एक घर से लगी और देखते देखते यह फैल गई। इस घटना में मंटून सिंह, श्रीनिवास सिंह, अजय सिंह ,उमेश सिंह, कैलाश सिंह, सहित अन्य लोगों के घर जलकर राख हो गए। मौके पर पहुंचकर स्थानीय प्रशासन के द्वारा क्षति का आकलन किया जा रहा है। आग लगने के बाद मौके पर काफी देर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में युवती ने की आत्महत्या : मॉल में करती थी काम, पिछले 6 महीने से किराए के मकान में रह रही थी

बेगूसराय : जिले में मॉल में काम करने वाली एक युवती ने बीती रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। घटना लोहिया नगर थाना क्षेत्र के बाघा वार्ड नंबर- 29 की है। मृत युवती की पहचान मुंगेर जिले के जगदीशपुर के रहने वाले कैलाश वर्मा की पुत्री वंदना कुमारी के रूप में की गई है। 

बताया जा रहा है कि वंदना कुमारी पिछले 6 महीने से लोहिया नगर थाना क्षेत्र के बाघा स्थित रूपम कुमारी के मकान में किराए पर रहती थी। बीती रात जब उसके रूम का लाइट बंद था तो मकान मालकिन रूपम कुमारी उसे देखने के लिए गई तो अंदर से दरवाजा बंद पाया गया। फिर इसकी सूचना लोहिया नगर थाने की पुलिस को दी गई।

मुंगेर की रहने वाली थी वंदना

मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दरवाजे को तोड़ा और देखा कि वंदना का शव पंखे से लटका हुआ था। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और छानबीन शुरू कर दी है। परिजनों को इसकी सूचना दी गई है। वहीं लोहिया नगर थानाध्यक्ष अमरजीत प्रताप ने बताया है कि एक महिला किराए के मकान में रहकर मॉल में नौकरी करती थी। वह अचानक बीती रात गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। 

उन्होंने बताया कि मुंगेर जिला के रहने वाली वंदना कुमारी है। फिलहाल इस घटना की जानकारी उनके परिजनों को दे दी गई है। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

दुग्ध समिति के 234 सदस्यों को दिए गए 3 लाख 6 हजार बोनस

चलकी दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के वर्ष 2017 से 2021 तक का बोनस वितरण समारोह हुआ। इस कार्यक्रम में दुग्ध समिति के कुल 234 सदस्यों के बीच 3 लाख 6 हजार 327 रुपए नगद बोनस के रूप में वितरित किया गया। इसके अलावे पशु पालकों को दूध केन,पशु पोषक आहार व कृमि नाशक दवा उपलब्ध कराया गया ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बरौनी डेयरी के अध्यक्ष विजय शंकर सिंह ने बरौनी डेयरी द्वारा पशु पालकों के कल्याण के लिए डेयरी प्रबंधन द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।

क्षेत्र प्रभारी उमेश प्रसाद ने पशुओं को मिक्सचर पशु आहार देने की सलाह पशु पालकों को दिया। दूध बढ़ाने के लिए हरा पशु चारा देने की बात उन्होंने कही। उन्होंने बताया कि दुग्ध समिति के किसी सदस्य की आकस्मिक मृत्यु होने की स्थिति में डेयरी प्रबंधन उसके आश्रित को एक माह के अंदर 25 हजार रुपए की सहायता राशि देती है। इसके अलावे किसी सदस्य की दुर्घटना में मौत होने पर बरौनी डेयरी प्रबंधन डेढ़ लाख रुपए की मुआवजा राशि भी प्रदान करती है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में सिविल सर्जन कार्यालय का घेराव:बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने मांगों को लेकर किया हंगामा

बेगूसराय में विभिन्न मांगों को लेकर बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के सदस्यों ने सिविल सर्जन कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान अस्पताल परिसर में हंगामा हुआ। बिहार सरकार खिलाफ नारेबाजी भी की। सिविल सर्जन मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस दौरान बड़ी संख्या में स्वास्थ्य विभाग के जुड़े कर्मचारी और नर्स मौजूद थे।

छोटा हो या बड़ा काम बिना संघर्ष के नहीं होता

सदस्यों ने कहा कि पूरे बिहार में संगठन के द्वारा सिविल सर्जन कार्यालय का घेराव किया गया है। स्थानीय और राज्यस्तरीय मुद्दे घेराव का मकसद है। संगठन के नेताओं ने कहा सरकार के द्वारा राज्य केडर घोषित कर दिया। जिसका विरोध कर रहे हैं। संगठन के सदस्यों ने कहा कि स्थानीय स्तर पर छोटा काम हो या बड़ा काम बिना संघर्ष के नहीं होता है। मामूली से मामूली बात के लिए संघर्ष करना पड़ता है। उदाहरण के तौर पर बेगूसराय जिला में कितने कर्मी कार्यरत हैं, विभाग को पता नहीं है। इसको लेकर वरीयता सूची का प्रकाशन नहीं किया गया है। जिसकी मांग चिकित्सा संघ के द्वारा बार-बार की जा रही है।

वरीयता सूची प्रकाशन करने की मांग

प्रदर्शनकारियों ने कहा है कि धरना-प्रदर्शन के माध्यम से कहना चाहते हैं कि बेगूसराय के सीएस जल्द से जल्द वरीयता सूची का प्रकाशन करें। इस मामले में बेगूसराय के सिविल सर्जन प्रमोद सिंह ने कहा कि संगठन के द्वारा 17 तारीख को प्रदर्शन की तारीख निर्धारित थी। इसी सिलसिले में संगठन के द्वारा प्रदर्शन किया गया है। जिसमें मुख्य मांगें सेवा संपुष्टि एसीपी की मांग सहित स्थानांतरण से संबंधित है। उन्होंने बताया की सेवा संपुष्टि का सारा काम निपटा दिया गया है। वहीं, एसीपी का काम तेजी से चल रहा है। इनकी मांगें जायज है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बाल श्रम बच्चों का बचपन, स्वास्थ और शिक्षा से वंचित करता है, बाल श्रम कराते पकड़े जाने पर 5 से 50 हजार का दंड, 2 साल का कैद

बेगूसराय जिला परिसदन हॉल में विभागीय समीक्षात्मक बैठक में बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु द्वारा संबंधित विभागीय पदाधिकारी के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिए गए।

बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने दिशा निर्देश देते हुए कहा की 6 से 14 वर्ष के बच्चे से बाल श्रम कराना एवं 14 से 18 वर्ष तक खतरनाक नियोजन में काम लेना कानूनन दंडनीय अपराध है । प्रभावशाली व्यक्ति ईट भट्ठा मालिक, घर प्रतिष्ठान, दुकान एवं कारखाने में काम करवाते पकड़े गए तो 20 हजार से 50 हजार तक का आर्थिक जुर्माना एवं 2 साल की सजा होती है । श्रमिकों को श्रम संसाधन विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण कराकर सरकार द्वारा मिलने वाली सभी लाभकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।

श्रमिकों की स्थिति जब तक अच्छी नहीं बाल श्रम पर रोक नहीं लगेगा । बाल श्रम एवं खतरनाक नियोजन में लगे बाल श्रमिकों की सूची 3 माह में उपलब्ध कराया जाए । सप्ताह में 2 दिन धावा दल चलाया जाए , विद्यालय एवं आंगनबाड़ी में नामांकित छात्राओं का जांच किया जाए , नामांकित छात्र विद्यालय आंगनबाड़ी केंद्र के अंदर आते हैं या नहीं , अगर नहीं आते हैं इसका सही कारण का पता लगाया जाए ।

उन्होंने कहा कि विमुक्त बाल श्रमिकों के परिवार को राशि, इंदिरा आवास, राशन कार्ड, मिला या नहीं ? बच्चे विद्यालय जाते हैं या नहीं ? बाल श्रम गरीबी ,बढ़ती आबादी एवं अशिक्षा का कारण है । संविधान में सभी बच्चों को अनिवार्य शिक्षा देने का मौलिक अधिकार है जिससे वह शिक्षित नागरिक बन सके ।

गैर खतरनाक नियोजन में लगे बच्चों से 1 दिन में 6 घंटे से अधिक कार्य नहीं लिया जा सकता। बच्चों को 2 घंटे की शिक्षा की व्यवस्था नियोजक के खर्च पर किया जाएगा । बाल श्रम सभ्य समाज के लिए कलंक है । बाल श्रम उन्मूलन हेतु जागरूकता अभियान एवं कार्यशाला, प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभागीय पदाधिकारी स्थानीय जनप्रतिनिधि, त्रिस्तरीय पंचायती राज के प्रतिनिधि राजनीतिक संगठन एवं सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि द्वारा दृढ़ संकल्प के साथ प्रयास किया जाए। राष्ट्रीय मेला, मेला एवं भीड़ वाली जगह में जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्टॉल लगाया जाए

सरकारी कर्मचारी बाल श्रम करवाते पकड़े गए तो होगी विभागीय कार्रवाई के साथ ही उन्होंने एक माह में एक पंचायत, 3 माह में प्रखंड, 6 माह में अनुमंडल, एवं 1 साल में जिला को बाल श्रम विमुक्त करने का निर्देश दिया। ईट भट्ठा, प्रतिष्ठान, दुकान एवं घर में बाल श्रम करा रहे नियोजक के खिलाफ विशेष धावा दल गठन कर छापामारी अभियान चलाया जाए । जागरूकता अभियान को गांव-गांव तक ले जाया जाए।

सही मायने में स्वयं को बाल मित्रता की संस्कृति में ढालने, बाल श्रम और अशिक्षा के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश, वैचारिक मजबूती, उद्देश्य प्राप्ति के लिए पूरी प्रतिबद्धता और अपनी बात को सही ढंग से प्रस्तुत करने का कौशल प्रत्येक व्यक्ति में जरूरी है।

बैठक मे उप श्रमआयुक्त श्रीमती अपर्णा, श्रम अधीक्षक श्री ऋतुराज, डॉक्टर सुशांत रंजन (जिला स्वास्थ्य पदाधिकारी), मोहम्मद जमाल मुस्तफा (जिला शिक्षा पदाधिकारी), राजेश कुमार मधुकर (जिला कल्याण पदाधिकारी), रंजन कुमार, निलेश कुमार, अविनाश कुमार, संदीप कुमार, सोनू कुमार, मनदीप कुमार, श्रेया सलोनी, दिनेश कुमार केसरी, राकेश कुमार, दिवाकर कुमार (सभी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारीगन), राहुल कुमार (नियोजन विभाग), खुशबू कुमारी (प्रोग्राम ऑफिसर), रोशन कुमार (कौशल्या फाउंडेशन), गीतांजलि प्रसाद, पार्थेश्वर एवं अन्य श्रम संसाधन विभाग के कर्मी उपस्थित थे।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

शिक्षक ने ट्यूशन पढ़ने गई बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को दिया अंजाम,शिक्षक गिरफ्तार

 

घटना गढ़पूरा थाना क्षेत्र के कनौसी गावं की है। इस संबंध में परिजनों ने बताया कि आरोपी शिक्षक पिछले 1 साल से बच्ची को ट्यूशन पढ़ाने का काम कर रहा था। इसी सिलसिले में आज जब बच्ची प्राइवेट टीचर विक्की कुमार के घर पढ़ने गई हुई थी।तभी शिक्षक बच्ची को कमरे मे ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इस बात का पता घर वालो को तब लगी जब बच्ची अपने घर पहुंच कर दर्द से छट पट करने लगी।

जिसके बाद घर वालो ने बच्ची से पूछ ताछ करने लगे तों सच्चाई सामने आई। जिसके बाद गुस्साये घर वाले शिक्षक के घर पहुंचे तों शिक्षक ने बताया की उससे गलती हो गई है। जिसके बाद घर वाले न्याय पाने और आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए थाने पहुंचे। 

मामला को बिगड़ता देख आरोपी शिक्षक भी पीछे पीछे थाना पहुंच कर अपनी गलती स्वीकार की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया और दोनों को मेडिकल जाँच के लिए सदर अस्पताल भेज कर आगे की कारवाई मे जुट गई है। परिजनों ने बताया कि एक साथ कई बच्चियां को ट्यूशन पढ़ा रहे थे। उन्होंने बताया कि सभी बच्ची को छोड़ दिया। और इसको अकेले रोक लिया और बहला-फुसलाकर एक कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।

वही इस मामले मे प्रोबेसनर डीएसपी चांदनी कुमारी ने बताया की शिक्षक द्वारा बच्ची के साथ दुष्कर्म के प्रयास करने का मामला सामने आया है। इस घटना मे पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। और आगे की कारवाई मे जुट गई है।

 बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट