बेगूसराय में अपराधियों की पिटाई से घायल युवक की इलाज के दौरान गई जान, 4 जून की शाम लोहे की रॉड से किया था हमला
बेगूसराय : जिले में अपराधियों की पिटाई से घायल युवक नीतीश कुमार की बीती रात इलाज के क्रम में मौत हो गई। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बासुदेवपुर गांव की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बच्चों के मामूली विवाद में आरोपियों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया था। बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार 4 जून की संध्या दूध लाने के लिए दूध सेंटर पर जा रहा था उसी वक्त आरोपी विपिन कुमार उर्फ कईलू और उसके दोनों बेटों ने लोहे की रॉड से हमला कर पहले बाइक से गिरा दिया और फिर इसकी जमकर पिटाई कर दी।
इतना ही नहीं आरोपियों के द्वारा इसे जान से मारने के लिए ले जाया जा रहा था, लेकिन उसी वक्त कुछ लोगों ने देख लिया और किसी तरह नीतीश कुमार को छुड़ाकर उसके परिजनों को इसकी सूचना दी। परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया था जहां बीती रात उसकी मौत हो गई।
अपराधी प्रवृति का है विपिन कुमार
मृतक के परिजनों के अनुसार आरोपी विपिन कुमार उर्फ कैलू अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है। पहले भी कई घटनाओं में उसकी संलिप्तता सामने आई है। फिलहाल उक्त घटना के बाद जहां परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं परिजनों ने इसकी सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को दी। मौके पर मुफस्सिल थाने की पुलिस ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। साथ ही पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है।
वहीं पुलिस ने तत्परता से पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है। वहीं मुफस्सिल थाना अध्यक्ष राजीव लाल ने बताया है कि मारपीट में घायल युवक इलाज के क्रम में मौत हो गई है। परिजनों के द्वारा आरोपी के खिलाफ आवेदन दिया है पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Jun 15 2023, 20:09