15 जून के आंदोलन की तैयारी पूरी, गुरुवार को विभिन्न प्रखंड मुख्यालय पर महागठबंधन का महाधरना
आज कार्यानंद भवन बेगूसराय में महागठबंधन के नेताओं की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता जनता दल यूनाइटेड के जिला अध्यक्ष रुदल राय ने किया। बैठक में 15 जून,2023 को आहूत महागठबंधन के आह्वान पर सभी प्रखंड मुख्यालयों पर होने वाले धरना-प्रदर्शन की समीक्षा की गई।
बेगूसराय जिले के सभी प्रखंड में महागठबंधन कार्यकर्ताओं की बैठक कर धरना की पूरी तैयारी हो चुकी है। यह धरना केंद्र सरकार की जनविरोधी नीति अफवाह फैला कर समाज को तोड़ने की नीति, सांप्रदायिक विवाद पैदा कर हिंसक माहौल बनाने की बलात्कारियों और अपराधियों को संरक्षण देने की नीति, घोटालेबाजों को मदद करने के नीति के खिलाफ तथा किसानों को फसल की वाजिब कीमत नहीं देने,बेरोजगार नौजवानों को रोजगार नहीं देने शिक्षा की बदहाली सहित अन्य सवालों पर धरना का आयोजन किया जाएगा।
उक्त आंदोलन के द्वारा मांग पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। बैठक में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला मंत्री पूर्व विधायक अवधेश कुमार राय, राजेंद्र चौधरी, एआईएसएफ राज्य अध्यक्ष अमीन हमजा, राजद जिलाध्यक्ष मोहित यादव, सुरेश यादव, जदयू प्रवक्ता अरुण महतो, राम विलास सिंह, रामराज महतो, अमरेश कुमार, मो० मतीन, रविंद्र कुमार निराला अभिराम सिंह इत्यादि महागठबंधन के लोग शामिल थे।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Jun 15 2023, 20:07